रामनगर: पत्रकार के दरवाजे पर लोगों ने लाठी डंडे,एव हरवा हथियार के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
पीड़ित पत्रकार ने थाने में दर्ज कराया, एफआईआर
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जून 2022 को
बेतिया जिले के रामनगर प्रखंड के सोनखर राज़ पंचायत के मुजरा गांव के ग्रामीण क्षेंत्र के अंतर्गत का मामला सामने आया हैं, कि आपको बताते चलें जहां सुबह 6:10 में स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद पत्रकार जेत्त्रा प्रताप ओबेरॉय के यहां पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों एवं हरवा हथियार के साथ पत्रकार के ऊपर किया जानलेवा हमला असामाजिक तत्व लोगों के द्वारा हमलावरों ने घर में घुसकर किया प्रहार इस हमला में पत्रकार साहब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े यह सब देखते ही,उनकी बीमार मां उन्हें बचाने का किया प्रयास जहां हमलावरों ने उनके ऊपर भी किया,प्रहार तभी अगल-बगल के लोगों के आ जाने की वजह से मामला हुआ शांत उक्त आधे दर्जन सभी हमलावर लोगों के द्वारा घर में पढ़ें सामान तितर-बितर कर दिया। औंर कुछ सामान को घर से बाहर फेंक दिया औंर मेन गेट को तोड़ दिया। आरोपी दुर्गेश कुमार स्वर्गीय हरिंदर साह के लड़के ने कहा कि गैस सिलेंडर में आग लगा घर को उड़ा दो वही इस मामले के संदर्भ में चिन्हित औंर अज्ञात उक्त आरोपियों व्यक्तियों के ऊपर स्थानीय थाना में पीड़ित पत्रकार साहब ने दर्ज कराया प्राथमिकता। वहीं इस मामले के संदर्भ में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पत्रकार साहब के ऊपर हुआ जानलेवा हमला यह काफी निंदनीय अभद्र घटना हैं,ऐसे में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर भेजा जाएगा,जेल साथ ही साथ ऐसी घटना आए दिन आ रहा हैं जहां पत्रकारों को ऊपर हो रहा हैं जानलेवा हमला ऐसे में इस मामले के संदर्भ में राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट करना चाहिए औंर पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार लोगों के लिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जहां पत्रकार के ऊपर हमला होने के तुरंत बाद गिरफ्तारी होना चाहिए औंर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर जेल होना चाहिए। अनुमडलीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोषियों को बक्सा नही जाएगा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर भेजा जाएगा जेल।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन