खाद उर्वरक विक्रेता कर रहा है कालाबाजारी ग्रामीणों ने किया रोड जाम

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: रामगढ़वा थाना पूर्वी चंपारण दिनांक 28 जुलाई 2022 को रामगढ़वा थाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में खाद उर्वरक विक्रेता अरुण सिंह एवं सुनील सिंह के द्वारा यूरिया खाद सरकारी मूल्य ₹266 में मिलने वाला यूरिया खाद को ₹500 ब्लैक में बेचा जा रहा है और नेपाल में भी महंगे दामों में यूरिया को बेचा जा रहा है जिससे नाराज हो होकर ग्रामीणों ने रामगढ़वा से रक्सौल जाने वाले मुख्य हाईवे को जाम किया तथा चल रही इस मनमानी के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश दिखा अभी तक प्रशासन वहां नहीं पहुंची है पता कोई भी जनप्रतिनिधि का पता नहीं है इस मौके पर मौजूद मुख्य ग्रामीण में अजय शाह महेश राम धुरी महतो उमेश यादव कृष्णा पासवान परम यादव रामजीवन दास मोला दिन हवारी आदि थे हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना आक्रोश दिखाया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार