ट्रक से हुआ बड़ा हादसा रामपुर में
डा0 अलाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: दिनांक 17 जुलाई 2022 को रामपुर में बड़ा हादसा ट्रांसपोर्टबस जिला रामपुर के पास बड़े ट्रक से हुआ बड़ादर्दनाक हादसा शाहजहांपुर गोल्डी ट्रांसपोर्ट बस शाहजहांपुर सेदिल्ली जारही थीं रामपुर में कोसी निकट हुआ बड़ा हादसा सूत्रों से ज्ञात हुआ की मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 45 लोग घायल हो गए कुछ लोग चोटिल हैं। जिसमें इदगाह रोड मामुरी व बारादरी के ज्यादा लोग जख्मों हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच कर बचाव कर्मियों ने सम्बुलेंस सेचिकित्सालय भेजवाया अब यह देखना है। कि गरीब को प्रसासन क्या मदद कर रही है।
Comments
Post a Comment