बड़गांव कैनाल नहर के पुल पर दो गाड़ियों मे जोडदार टक्कर में कार हुआ चकनाचूर
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 17 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना के अंतर्गत बड़गांव कैनाल नहर जो एन एच 727 के जो बगहा चौतरवा मुख्य मार्ग के छोटकी पट्टी चखनी के बीच बड़गांव कैनाल नहर के पुल पर दो गाड़ियों की आपस मे भीषण टक्कर हो गई है। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गई है। माने तो यह घटना बीती रात 11:00 बजे की बताई जा रही है। जिन्होंने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई थी वहा पर एक पिक अप भी पलटी हुई थी हो सकता है कि यह घटना पिक अप और कार की टक्कर में हुई है। मौके पर पिक अप गाड़ी नही है जो घटना को देख गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहे हैं सूत्रों की माने तो कार मे सवार व्यक्तियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया है मामले की जानाकारी पाकर बगहा नगर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक दुर्धटना हुई कार व पिक अप किसका था कहा जा रहा था इसका कोई पता नही चल पाया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने बताया कि दुर्धटना हुई है कार छतिग्रस्त होने के कारण छोड़ कर फरार हो गया है बहुत जल्द ही इसका अतापता लगा लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment