जलती हुई चिता से उठा अजीत कुमार का शव
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा सिरसिया बुजुर्ग में पुराने प्रधान के लड़के अजीत कुमार पुत्र बांकेलाल के लड़के पारिवारिक कलह से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को पो वाईजन खाने की सूचना मिली है जिससे घरवाले ने कोटवा सरकारी हास्पिटल से जिला अस्पताल पहुंचे वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अजीत कुमार का शव अपने घर लाए और घर से मड़ारबिन्दवलिया के छोटी गंडक के किनारे बहरी माई के स्थान श्मशान घाट बना है उसी में अजीत कुमार का दाह संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त ससुराल वालों ने 112 नंबर को फोन करके श्मशान घाट पर बुला लिया लाश जलती हुई श्मशान घाट पर चीता को इधर-उधर करके लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला पर भेज दिया तथा पुलिस बल के साथ हल्का एसआई उमेश यादव,एस आई देवेंद्र मिश्र, का0 आशुतोष मिश्रा, का0 राकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्या आदि लोग सामिल थे।
Comments
Post a Comment