मार्ग दुर्घटना में युवती की दर्दनाक मौत

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र  के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी निवासी हीरा कुशवाहा के पुत्री एवं उनके पुत्र कहीं रिश्तेदारी में गए थे जहां से वह वापस के दौरान नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर खानू छपरा में आमने-सामने अज्ञात वाहन की भिड़ंत से मौके पर युवती का मौत हो गया तथा बाइक सवार लड़के को कप्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है जिसका इलाज चल रहा है लड़की का नाम सरिता बताया जा रहा है सरिता के उम्र 18 वर्ष है यह अपने जीजा के घर से  आ रहे थे जीजा के साथ ही बाइक पर आते समय खानू छपरा में पिकअप वाले ने ठोकर मार दिया जिससे बुरी तरह से घायल होने के बाद मौके पर ही सरिता का मौत हो गया एवं उसके जीजा को कप्तान में सीएससी में भर्ती कराया गया है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार