3 नंबर की ईंट से हो रहे खडंजा

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट 
ग्राम सचीव व ग्राम प्रधान को कोई गम नहीं 
कुशीनगर जिले के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मन्सा छपरा में हो रहे तीन नंबर की ईंट से खड़ंजा ग्राम प्रधान का कहना है। किस निधि से हो रहा है। हमे नही मालूम
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। कि कुशीनगर जिले के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मैं ग्राम सभा मन्सा छपरा में हो रहा है। तीन नंबर के ईट से हो रहा है खड़ंजा मेन रोड से राम दवन के खेत तक लगभग 200 मीटर लम्बा व 4 मीटर चौड़ा है। मजदूर काम करते हुए इसरायल, बिश्वनाथ प्रजापति, जीतन ,व सहीद श्रवन ,राम सकल, गुलाब ,ललन, श्रीनिवास, ओमप्रकाश ,रामशंकर रामप्रवेश, जीतन इस विषय मे सहायक पंचायत से नेबुआ नौरंगिया
मोहन सिंह ने संज्ञान में लेते हुए हो रहे इंटरलॉकिंग की तुरन्त रोकवाये और अग्रिम कार्य हेतु परिक्रिया शुरु कर दिए लेकिन यहाँ सबसे बङी सवाल यह उठता है। कि मेल का खेल कबतक चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन