एस0 माई0 ने0 नौ0 के वहां से राशन में 51 किलो का घोटाला

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के एस0 माई0 गोदाम से मड़ारबिंदवालिया के कोटेदार यंत्री यादव के वहां आगनबाडी के बच्चों का राशन में 51 किलो का घोटाला किया गया है जिसमें डीशु से बात करने पर उन्होंने माकूल जवाब नहीं दिया डीशु द्वारा बताया गया की 19 बोरी और आधा कटा बोरा दिया गया है। जबकि बोरा माकूल पड़ा हुआ है लेकिन उस बोरे में राशन कम है डीशु द्वारा फोन काट दिया गया जबकि एस0माई0 नेबुआ नौरंगिया का दूरभाष फोन मिलाने पर उनका फोन व्यस्त जा रहा था जिससे उनके मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया, देखते हैं। इस समाचार को अधिकारी संज्ञान में लेकर कौन सी कार्रवाई करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन