एस0 आई0 देवेंद्र कुमार मिश्र व अरविंद कुमार सिंह गस्त के समय सिब्बन ने किया मार पीट

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ज
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत पुलिस चौकी मड़ार बिन्दवलिया के एसआई देवेंद्र कुमार मिश्र व अरविंद कुमार सिंह के साथ सिब्बन पुत्र भगवान द्वारा लक्ष्मीपुर उर्फ़ कुर्मी पट्टी चौराहे पर समय लगभग शाम 6:30 बजे दिनांक 06 मार्च 2023 को होलिका दहन के विषय में लोगों से बात कर रहे थे कि सिब्बन ने आकर यस0 आई0 देवेंद्र कुमार मिश्रा का कालर पकड़ लिया और मारा पीटा साथ में अरविंद सिंह कांस्टेबल को भी मारा वीडियो देखने से स्पष्ट होता है। की सिब्बन एक मनबढ किस्म का आदमी है। जब की प्रशासन के साथ मारपीट कर रहा है। तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करता होगा इससे यह स्पष्ट होता है। कि यह आदमी बदमाश है। इसके ऊपर निम्न धाराएं दर्ज किया गया है। धारा 353, 332, 186, 504, 506, 427 आई0 पी0 सी0 की धारा दर्ज़ है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार