पकड़ियार बाजार में कासमी मैरेज ब्यूरो सेन्टर का हुआ उद्धघाटन जिसमे उत्तम ब्यवस्था
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 19 मार्च 2023 रविवार को पकड़ियार बाजार में कासमी ब्यूरो सेन्टर का हुआ उद्धघाटन। जोकि शादी सम्बन्धित यह पहल काफी हुआ आसान आप को बतादें कि पकड़ियार बाजार के निवासी हाफिज मंजुर अहमद कासमी ने सभी धर्म के लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मैरेज ब्यूरो सेन्टर खोलकर एक नई पहल की है। जोकि शादी से सम्बंधित किसी भी धर्म तथा जाति में अविवाहित, विधवा, विधुर, तलाक शुदा आदि हर तरह के मनपसन्द रिश्ते को जोड़ने के लिए आसान तरीके को अपनाया है। तथा लड़का व लड़की का देखा देखाई का भी ब्यवस्था पर्याप्त है। मंजुर अहमद कासमी ने बताया कि यहां पर शादी से सम्बंधित सभी काम एक सिस्टम से किया जाएगा जिसमे शादी के रिश्ते को दोनों पक्ष रजामंदी से अपना रिश्ता निभा सकें उक्त मौके पर उद्धघाटन के समय तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment