इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस जश्ने रदाए फजिंलत व करात

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत बंजारा पट्टी में आज 16 मार्च बरोज़ जुमेरात  दिन में औरतों का प्रोग्राम 10 बज़े से नमाजे जोहर तक रखा गया है बाद नमाज़ मगरिब इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस का इनकाद किया गया है जिसमें जेरे सरपरस्ती पिरे तरिकत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद हिदायतुल्लाह शमशी जेरे सदारत हजरत मौलाना फखरुद्दीन निजामी बंजारा पट्टी कुशीनगर यह सूचना हजरत अल्लामा मौलाना आलमगीर निजामी बंजारा पट्टी ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन