नगर पंचायत घुघली में सुदखोरो व्यापारियों का आतंक

गणेश बर्मा की रिपोर्ट 
महराजगंज: बताते चलें कि घुघली उपनगर में कुछ स्वर्ण व्यवसाई किसान एक छोटे व्यापारियों को इस तरह अपने मकड़जाल में तथा रखे हैं कि उसका जीना दुश्वार हो गया है छोटे किसान व्यापारी अपनी जरूरत को न कर पाने पर अपने घर की अचल संपत्ति जो जेवर होता है उसको स्वर्ण व्यवसाई के यहां रख कर अपने जरूरत को पूरा करता फिर शुरू होता स्वर्ण व्यवसायियों का खेल उसके समस्याओं को अपनी जागीर समझने लगते हैं और छोटे किसानों को अपना गुलाम समझे भी क्यों ना जो पुलिस इनके साथ है जोकि सरकार ने गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में योजना चला रखी है इसके बाद नगर पंचायत gugli maharajganj के स्वर्ण व्यवसाई सरकार को हर महीने लाखों रुपए का सरकार को चुना लगा रहे हैं अब देखना यह है कि सरकार इस काले धंधे को बंद कराने के लिए कितना कोशिश करती है और जनता को निजात दिला पाती है या सरकार जनता को मरने के लिए छोड़ देती है।
ईडी एवं परिवर्तन निदेशालय का ध्यान अपने नगर पंचायत के घुगली महाराजगंज के आकर्षक करना चाहता हूं जो कि यहां पर स्वर्ण व्यवसाई कैसे सरकार की मंशा को चूना लगाकर अपनी दिन दुगनी रात चौगुनी कर रहे हैं ऐसे में सरकार के विभाग के अधिकारी कर्मचारी कितना संज्ञान ले रहे हैं यह तो वक ही बताएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन