Posts

Showing posts from April, 2023

सार्वजनिक अवकाश मतदान दिन को किया गया घोषित

Image
एम. ए. हक 04 मई 2023 को कोषागार एवं उप कोषागार भी रहेगा बंद कुशीनगर: दिनांक 27 अप्रैल 2023 को अपर जिला मजिस्ट्रेट देवीदयाल वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस 04 मई 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तथा उस दिन जनपद के कोषागार एवं उप कोषागार भी बंद रहेंगे।

मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंड्री/सीनियर सेकेंड्री,कामिल एवं फ़ाज़िल परीक्षा की समय सारणी घोषित

Image
एम. ए. हक दिनांक 17-05-2023 से 24-05-2023 के मध्य सम्पन्न होगी परीक्षा कुशीनगर: दिनांक 26 अप्रैल 2023 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि उoप्रo मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा दिनांक-17.05.2023 से दिनांक - 24.05.2023 के मध्य सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार सेकेण्ड्री की परीक्षायें प्रथम पाली पूर्वान्ह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा सीनियर सेकेण्ड्री की परीक्षायें द्वितीय पाली अपरान्ह् 02:00 बजे से 05:00 बजे के मध्य होगी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रबंधक/ प्रधानाचार्य, आलिया एवं उच्च आलिया स्तर के समस्त राज्यानुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसे, को निर्देशित किया है। कि कृपया अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए परीक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम से परीक्षार्थियों को सूचित करना सुनिश्चित करें मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उक्त समय सारणी परिषद के मदरसा पोर्टल/वेबसाइट  https://madarsaboard.upsdc. gov.in/  पर भी उपलब्ध है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई के स्थान पर अब 21 मई 2023 को स्थापित

Image
एम. ए. हक पूर्व की नियत तिथि में नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर किया गया बदलाव कुशीनगर: दिनांक 26 अप्रैल 2023 को अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्द दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना था, परन्तु उ०प्र० के नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त, पंचायत एवं नगरीय निकाय उ०प्र० द्वारा दिनांक 09.04.2023 को जारी की गई है। उक्त के परिपेक्ष्य में दिनांक 13.05.2023 के स्थान पर दिनांक 21.05.2023 (दिन रविवार) को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का निर्णय माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदया, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा लिया गया है। उक्त के परिपेक्ष्य में माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार आम जन को यह सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.05.2023 के स्थान पर 21.05.2023 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ...

नौ दिन रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाली 501कलश यात्रा, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 अप्रैल 2023 को बथवरिया प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज बसवरिया के बंगला टोला गांव में रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही महिला-पुरुष पारंपरिक भेशभूषा में भगवान भोलेनाथ का नारा लगा रहे थे।कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल कलश यात्रा में शामिल रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शाही ने बताया कि धनहा के समीप नारायणी नदी  स्थित नदी से गंगाजल भरकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बंगला टोला गांव पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि बंगला टोला गांव में भगवान शंकर का मंदिर बनाया गया है। कार्यक्रम को देखते हुए नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें आस-पास के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। आगामी 9 दिनों तक राम लीला का कार्यक्रम चलेगा. वही खेल तमाशा भी रहेगा।इसके लिए बनारस, अयोध्या से साधु-संतों की टोली आई है। वहीं, कई प्रवचन करता भी पहुंचे हैं। जिनके द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम लगा...

न्यायलय से पत्रावली गायब होने के सम्बन्ध मे शिकायत

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: उच्च न्यायालय प्रयागराज इलाहाबाद रजिस्ट्रार महोदय के समक्ष आशीष मणि त्रिपाठी  पुत्र स्वर्गीय मंगल तिवारी ग्रामसभा सिन्हा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर का निवासी ने बताया की हम प्रार्थी को प्रतिपक्षी विमल कुमार चौबे द्वारा भद्दी भद्दी गाली गुप्ता व जान माल की घुड़की धमकी देते हुए मेरे गले में हाथ लगाकर अपने ऑफिस से धक्का देकर निकाल दिए जिससे छुब्ध होकर हम प्रार्थी ने एक परिवाद उपरोक्त तथ्यों के विषय में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर पडरौना के न्यायालय में दिनांक 23-06-22014 को प्रस्तुत किया था जिसका मुकदमा नंबर 796 /2014 आशीष मणि त्रिपाठी बनाम विमल कुमार चौबे थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर है उक्त मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय ने हम प्रार्थी व साक्षी गण का साक्ष्य लेने के पश्चात विमल कुमार चौबे को धारा 323 ,504 ,506 आईपीसी में तलब किया जिस पर विमल कुमार चौबे ने उक्त आदेश के विरूद्ध जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर के न्यायालय में निगरानी प्रस्तुत किया था विमल कुमार चौबे की निगरानी खारिज हो गया पुनः पत्रावली मुख्य न्...

रविंद्र गोविन्द राव के द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत खाद्य सामग्री व राशि का किया गया वितरण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी के टोला भरपटिया में अग्नि पीड़ितों में रविंद्र गोविन्द राव के द्वारा राहत खाद्य सामग्री व राशि उपलब्ध कराया गया गांव में लगी आग से कई दर्जन घर जलकर पूरी तरह राख हो गये थे आग की चपेट में आने से उक्त गांव के गोरख रामबेलाश शिवधर बुचिया दहांरी कन्हैया मुन्ना बैजनाथ  मनोज गुडु नागू उमेश अंगद दुर्गा पप्पू शिव प्रसाद लालू गुवाल श्याम बदन राजेश रामबल्ली सहित कई घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया वही श्याम बदन व भुवाल के पुत्री का शादी होनी थी लेकिन इस आग लगी में सब कुछ जल जाने से कोई आशा अब नही दिख रही थी रविंद्र गोविन्द राव ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही बिटिया की शादी ना रुके इसके लिए  परिजन को बर्तन सेट चावल दाल सब्जी राशि भी उपलब्ध कराई उन्होंने बताया कि किसी भी बिटिया की शादी पैसे के कारण ना रुके इसके लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत है। इस क्रम में दीपक गोविंद राव बिनोद गोविन्द राव देवेंद्र प्रताप सिंह बृजराज यादव जंगी निषाद रामजीत साहनी चौथी सिंह विजय गोविं...

पुर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबिता देवी अग्निपीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी टोला भरपटिया में दरअसल, बीते दिनों आगलगी की दुखद घटना घट गई थी जिसमें कई दर्जन झोपड़ी जल कर खाक हो गए थे झोपड़ी में आश्रय लिए आर्थिक रूप से बेहद हीं कमज़ोर वर्ग के इन लोगों का सब कुछ जल कर राख हो गया था घटना के बाद पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबिता देवी  के द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में 6 किलो चावल 2 किलो आलू 1 किलो नमक तथा प्रत्येक परिवार को एक नई साड़ी दिया गया गया इस मौक़े पर हरिकेश साहनी राजेश्वर सिंह चौथी सिंह शिब्बन साहनी हरी लाल साहनी लक्ष्मण साहनी होरिल साहनी बाबूराम साहनी खूब लाल साहनी गणेश जुम्मन अली मुकेश राजभर अवधेश पाल विकास राजभर भोला यादव चंपा देवी कोहली देवी राजपति देवी आदि लोग उपस्थित रहे

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम जीयावन मौर्य द्वारा जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक समय में परिवर्तन कर दिया गया है सुबह 7:30 से 12:30 तक विद्यालय चलाने का आदेश दिया गया है। मौसम परिवर्तन को देखते हुए यह आदेश शासन द्वारा निर्गत किया गया है इसको सभी विद्यालयों को स्वीकार करना है।

अज्ञात कारणों से झोंपड़ी में लगी आग मासूम की जलकर हुई मौत साथ मे सारा सामान जलकर हुआ खाक

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्रामसभा सौरहां बुजुर्ग के टोला पिपरपाती 19 /04 / 2023 बुधवार सुबह लगभग 10 बजे रामआसरे साहनी के घर पर अज्ञात कारणों से  आग लग गयी जिससे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग झोंपड़ी को अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया रामआसरे अपनी पुत्री कविता की शादी पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में किये थे जो विगत दिनों अपने  तीन बच्चों साथ मायके आयी थी जिसका 5 वर्षीय बालक चन्दन पुत्र दीपक की झुलस कर मौत हो गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा तो लिया पर जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था सुचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मयफोर्स के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथ ही खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने मौके पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया सुचना पाकर मौके पर पहुचे एसडीएम पड़रौना नायब तहसीलदार पड़रौना, नायब तहसीलदार कोटवा, हल्का लेखपाल पंकज शाहा, उस्मान गनी तथा अन्य विभागीय अधिका...

जिस्म व रूह को पाक कर देता है रोज़ा : मौलाना सलामत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  ईद से पहले अदा करें सदक़ा-फ़ितरा व ज़कात कुशीनगर: रोज़ा जिस्म व रूह दोनों को पाक पवित्र कर देता है। रोजेदार सिर्फ खाने पीने के मामले ही में नहीं बल्कि सभी प्रकार के मामलात में रोज़े से ही होता है। उसका सोना जागना चलना फिरना अर्थात सारा वजूद इबादत ए इलाही में होता है। यह बात मौलाना सलामत साहब मदरसा खड्डा ने   बताया उन्होंने कई रियासत हुसैन के साथ ही क़ुरआन और हदीस की ओर से दलाइल पेश करते हुए कहा कि हक़ीक़त में रोज़ेदार सच्चा मोमिन होता है। क्यूँकि उसके हाथ, पैर, आँखें, नज़रे, ज़बान, कलाम, कान और दिल ओ दिमाग़ सभी हर प्रकार की गंदगी और बुराई से पाक होते है। कहा कि रमज़ान का महीना लोगों को पारसा बना देता है। उन्होंने कहा कि लोगों को रोज़ा इफ़्तार कराने का जो सवाब है, उसको लोग समझ लें तो फिर लोगों को ढूंढ ढूंढ कर इफ़्तार कराएँगे उन्होंने सदक़ा ए फितर और ज़कात पर भी चर्चा करते हुए मज़हबी फायदे के साथ ही इसके समाजी फायदे पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हक़ीक़त में रमज़ान के रोज़े इंसान को इंसान बना देते है जिस्म और रूह की प...

डीएम ने कोविड-19 को लेकर जारी किया गाइडलाइन

Image
एम. ए. हक  कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालयों सहित आमजन हेतु दिए आवश्यक निर्देश गाइडलाइन का हो कड़ाई से अनुपालन-डीएम कुशीनगर: दिनांक 18 अप्रैल 2023 को जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि कोविड-19 के केसेज में वृद्धि के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलो में कोविड़ के मामलो की संख्या में वृद्धि हुयी है। जिसमें जनपद कुशीनगर भी सम्मिलित है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कोविड- 19 के संक्रमण से 'बचाव एवं रोकथाम हेतु सचिव चिकित्सा अनुभाग उ0प्र0 शासन के माध्यम से कोविड सैम्पलिंग सर्विलांस तथा संवेदीकरण गतिविधियां, रैपिड रिस्पांस टीम की क्रियाशीलता चिकित्सालयों, हवाई अड्डों आदि पर समुचित व्यवस्थायें सहित निम्न सावधानियां एवं कोविड प्रोटोकल का अनुपालन कराया जाना आवश्यक है। सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों हेतु दिशा-निर्देश कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाय। कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोसलडिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।कार्यालयों में साफ-सफाई सुदृढ रखी जाय साथ ही नियमित रूप से सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय बिना मास्क (नो मास्क...

पतिलार मे हुई आगलगी की घटना में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डा0अभिषेक मिश्र एवं सक्रिय लोगों ने पाया आग पर काबू

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट  बिहर: दिनांक 17 अप्रेल 2023 प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर तीन के महादलित बस्ती में करीब 1 बजे दिन में आग लग गई जिसको स्थानीय सक्रिय लोगो ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने दी उन्होंने बताया कि पतिलार गांव के दीनानाथ राम के मकान में अचानक आग लग गई जिससे पूरे पंचायत में भय का माहौल कायम हो गया। बताते चलें कि दीनानाथ राम का मकान फूस के होने और घनी आबादी होने के कारण बहुत बड़ी घटना होने की संभावना थी। आस पास के सभी मकान कच्चे होने के कारण आग तेजी से फैलने का डर था लेकिन जैसे ही अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र को मिली उन्होंने तुरत बिजली कनेक्शन को बंद करवाने का कार्य किया और अग्निशामक को सूचना दी और खुद स्थानीय लोगों के साथ मिलजुल कर आग बुझाने का कार्य किया। वही वार्ड नम्बर 3 के वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि दीनानाथ राम अपने पूरे परिवार के साथ परदेश में है मेहनत मजदूरी करने के लिए गए हुए है घर में शॉर्ट सर्किट हो जा...

अचानक आग लगाने से दो घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पक्षिमी चंपारण बगहा दिनांक 16 अप्रैल 2023 को बगहा एक प्रखंड के बसवरिया पंचायत के पूर्वी लगुनाहा (बंगला टोला) हुई आगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया है। घटना रविवार की संध्या करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुची अग्निशमन की टीम आग बुझाने में जुट गई है। वही खबर लिखे जाने तक आगलगी में दो घर जलने की खबर है। घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी एव पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद साह ने की है। उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 में हुई है जिसमे जमुना पासवान के घर मे रखें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। वही आगलगी की सूचना बगहा एक सीओ को दे दी गई है। मौके पर अग्निशमन की टीम पहुँच कर आग बुझाने में जुट गई है।

जनपद में 14 जून 2023 तक धारा 144 लागू

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 16 अप्रैल 2023 को  जिलाधिकारी  रमेश रंजन ने बताया कि आगामी त्योहारों जमात-उल-विदा/रमजान, परशुराम जयंती, ईद- उल- फितर, बुद्ध पूर्णिमा, लोकनायक महाराणा प्रताप जयंती, व नगरीय निकाय चुनाव 2023 विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं/ आगामी त्यौहारों के  दृष्टिगत लगने वाले भीड़ से शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था तथा लोक शान्ति भंग होने व परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी धारा-144 विस्तारित कर दी जायेगी जिला मजिस्ट्रेट ने  जनपद में लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एतद् संबंध में निम्न प्रतिबन्धात्मक आदेश / निषेधाज्ञा पारित किये हैं 1. कोई भी व्यक्ति राजमार्ग सडक जाम नही करेगा तथा जनपद सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान / सार्वजनिक परिवहन / दुकानों / रिक्शा / टैक्सी आदि सामान्य परिवहन को नही रोकेगा और न ही बन्द कराने का प्रयास करेगा  2. किसी भी स्थान पर पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नह...

बी0आर0पी0 पैनल का साक्षात्कार अग्रिम आदेश तक स्थगित-डीडीओ

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2023 को जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने बताया कि  निदेशक सोशल आडिट निदेशालय, ग्राम्य विकास विभाग, उ०प्र0 द्वारा बी०आर०पी० पैनल हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने का दिनांक 01-03-2023 निर्धारित किया गया था जिसके क्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 15-04-2023 को दोपहर 12:00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होना सुनिश्चित किया गया था उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता जनपद में लागू है, के अनुसार जनपद में 04.05.2023 को मतदान तथा 13.05.2023 को मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाना है, ऐसी परिस्थिति में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 15.04.2023 को बी०आर०पी० साक्षात्कार कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय से पुनः साक्षात्कार हेतु नियत तिथि प्राप्त होने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जायेगा। उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 को

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2023 को अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्याम मोहन जायसवाल ने आमजन को अवगत कराया है कि दिनांक 13.05.2023 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं वाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 13.05.2023 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावें साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये है, उनको भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावें राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

14 अप्रैल को सुचारू रूप से जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2023 को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) व्यास नारायण ने बताया की नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत चल रही नामांकन प्रक्रिया 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्धारित ड्यूटी के अनुसार अपने तैनाती स्थल पर निर्वाचन से जुड़े निर्धारित कार्य दायित्वों के निर्वह्न के लिए उपस्थित रहेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 से 17 अप्रैल के मध्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक नामांकन पत्र खरीदा व जमा किया जा सकता है। 11 से 17 अप्रैल के बीच पड़ने वाली छुट्टियों  के दिन भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी।

नगर निकायों के अध्यक्ष पद तथा वार्ड सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन का विवरण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 13 अप्रैल 2023 को नगर पंचायत अध्यक्ष पदों हेतु कुल 104 पर्चे क्रय किये गए, आज तक कुल 260 पर्चे बिके।  वार्ड सदस्य पद हेतु आज 607 पर्चे बिके आज तक कुल 2236 पर्चे क्रय किये गए अध्यक्ष पद हेतु कुल 05 नामांकन दाखिल हुए सदस्य पद हेतु कुल 59 नामांकन दाखिल हुए आज तक सदस्य पद हेतु कुल 61 नामांकन दाखिल हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु शून्य नामांकन हुए। इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 11(कुल 22) कुशीनगर से 12( कुल27) हाटा से 06 (कुल 13),  दुदही से 09 (कुल 25), सेवरही से 05 (कुल 19) तमकुहीराज से 07 (कुल 26),  छितौनी से 12(कुल 20),  सुकरौली - 05 (कुल 12), फाजिलनगर से 03 (कुल 22) रामकोला से 14(कुल 24),  मथौली से 12(कुल 16), कप्तानगंज से 08 (कुल 24) और खड्डा से 0 (कुल 10) कुल 104 (कुल 260)पर्चे क्रय किये गए। वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 59 (कुल 380), कुशीनगर से 70 (कुल 302),  हाटा से 87 कुल (208),  दुदही से 48(कुल 131) सेवरही से 35 (कुल 195) तमकुहीराज से 29 (कुल138), छितौनी से 55 (कुल 95), सुकरौली से 36 ...

दिनेश कुमार राय ने किया पदभार ग्रहण कर नये जिलाधिकारी बोले विकास मेरी पहली प्राथमिकता

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट मेरी पहचान अप्रैल 11, 2023 बिहार: पश्चिम चंपारण दिनांक 11 अप्रैल 2023 को नए डीएम दिनेश कुमार राय ने आज मंगलवार की शाम बेतिया समाहरणालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित जिलाधिकारी को निवर्तमान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण कराया जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानादारी एवं तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा ताकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा जो भी विकास के कार्य किये गये हैं उनको तीव्र गति से लक्ष्य तक पहुंचाया जाय...

दवाओं की विक्री करने वाली दुकानों के अंदर व बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 12 अप्रैल 2023 को औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में बच्चों में ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों के व्यसन एवं उनकी विक्री तथा अवैध ट्रैफिकिंग रोकने के लिये सी.आर.पी.सी. की धारा-133 के तहत् अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी कुशीगर के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त मेडिकल / फार्मेसी दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं Schedule X&H औषधियों का नियमानुसार अभिलेख सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के नियम 1945 के अनुसार Schedule X&H दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अन्दर तथा बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य है। सी.सी.टी.वी. फुटेज की जॉच जिला औषधि नियंत्रण प्राधिकरण / औषधि निरीक्षक / बालसंरक्षण पुलिस अधिकारी द्वारा औचक किया जा सकता है। यदि कोई मेडिकल / फार्मेसी दुकान द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया...

नगर निकायों के अध्यक्ष पद तथा वार्ड सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री का विवरण

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 12 अप्रैल 2023 को नगर पंचायत अध्यक्ष पदों हेतु कुल 93 पर्चे क्रय किये गए, वहीं वार्ड सदस्य पद हेतु 994 पर्चे क्रय किये गए इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 08 कुशीनगर से 07 हाटा से 07,  दुदही से 10, सेवरही से 05, तमकुहीराज से 07,  छितौनी - 08,  सुकरौली - 07, फाजिलनगर से 12 रामकोला से 10,  मथौली 04, कप्तानगंज से 06 और खड्डा से 02 कुल 93 पर्चे क्रय किये गए वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 114, कुशीनगर से 162,  हाटा से 110,  दुदही से 63, सेवरही से 72, तमकुहीराज से 45, छितौनी से 33, सुकरौली से 62, फाजिलनगर से 80, रामकोला से 108, मथौली से 33, कप्तानगंज से 57 तथा खड्डा से 55 इस प्रकार कुल  994 पर्चे खरीदे गए।

आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 15 अप्रैल को

Image
एम. ए. हक कुशिनगर्: दिनन्क् 07 अप्रैल 2023 को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर श्याम मोहन जायसवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 15.04.2023 दिन शनिवार को दोपहर 02:00 बजे से सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि जिस किसी का आर्बीट्रेशन से संबंधित वाद लम्बित है वे अपने वाद उक्त विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनावे।