आईजीआरएस संख्या 40018923007719के गलत निस्तारण के संबंध में

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विकास खंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा दिउलिया मनिया छापर में बन रहे कूड़ा दान निस्तारण केंद्र में लग रहे घटिया ईट व सामग्री को खंड विकास अधिकारी को आईजीआर एस का निस्तारण करना था खंड विकास अधिकारी स्वयं न जाकर विनोद कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी को जांच करने के लिए लगाई गई थी जिसमें इतने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जांच कर आख्या प्रस्तुत किया गया है। जो विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का खुलेआम दिखाई दे रहा है। क्या ऐसे अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाए दे रहा हैं। तो ग्राम सभा का विकास कैसे होगा ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय की भविष्य में ऐसी गलती ना हो सके ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी रहेंगे तो सरकार का पूरा धन दुरुपयोग करके हजम कर जाएंगे जब की अस्पष्ट दिखाई दे रहा है। कि कुड़ा दान निस्तारण केंद्र की किस क्वालिटी का ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इस जांच उपरांत में गांव के लोग क्या बताएंगे जब अधिकारी ही उसी ईट व सामग्रयो का जांच नहीं कर पाते हैं। तो आपको जांच अधिकारी ही नहीं नियुक्त किया जाना  था ऐसे अधिकारी व खुद गलत कर्मचारियों को जांच करने के लिए कहा है। ऐसे कुड़ा दान निस्तारण की जांच होना अतिआवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन