मिस्टर छोटे अंसारी ने कोरोना देश से जल्द समाप्त होने के लिए 786 रोजा रखा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया बड़वा टोला निवासी मिस्टर छोटे अंसारी पुत्र मुहम्मद यासीन अंसारी के छोटे पुत्र ने कोरोना कॉल बीमारी हमारे देश से जल्द समाप्त हो जाए इसके लिए इन्होंने 786 रोजा रखकर अल्लाह से दुआ फरमाया की या अल्लाह इसके लिए हम रोजा रख रहे हैं हमारे रोजा को आप कबूल फरमाए 786 का मतलब दो साल एक माह 26 दिन का रोजा इन्होंने रखा है मिस्टर छोटे अंसारी द्वारा इसको कोरोना काल को लेकर कितना त्याग और तपस्या किया है जो सराहनीय है हमारे देश में ऐसे लोगों की आवश्यकता है यह एक बहुत बड़ी तपस्या है जो सबके बस की बात नहीं है अल्लाह ने इनको इतना जोश और जज्बा दिया है की कोरोना बिमारी को जल्द समाप्त करने के लिए मिस्टर छोटे अंसारी ने एक बेमिसाल इतिहास कायम किया है इसकी जितना ही तारीफ की जा उतना ही कम है।
Comments
Post a Comment