धोखा धड़ी कर 80 लाख की सम्पति बेच कर बिदेश भागने की साजिस नाकाम

अरुण शर्मा की रिपोर्ट
योगी सरकार के पड़ोसी जिला मे बड़ा फ्राड ग्रामीणों को है। बुल्डोजर का इन्तजार
यह धोखा धड़ी मामले मे बहुत बड़ा गिरोह है।
सहादत ने बताया की हमारी जान का खतरा है।
गांव के जलसाजो और अज्ञात लोगो ने समझावता करने की दबाव दे रहे है। समझावता नही करने पर जान से खत्म करने की मिल रही है धमकियां
:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार -:
सुरेन्दर सिंह उर्फ दारा पुत्र रामदरस 
 सिंह ने क्रेतागण को दिखलवाया जमीन
मकसूदन पुत्र रामजनक के सहज जन सेवा से बनाया गया आधार कार्ड 
1:- अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू ने फर्जी आईडी बनवाकर बेचा सहादत की तिन जमीन।
2:- असरफ खान पुत्र कैमुद्दीन खान ने तिन जमीन मे बना गवाह।
3:- सुरेन्दर सिंह उर्फ दारा पुत्र रामदरस सिंह ने दिखलवाया जमीन।
4:- मकसूदन पुत्र रमजनक के सहज जन सेवा से बनाया गया आईडी।
5:- सुयेब पूत गनी हैदर ने हर जगह रहे शरिक।
6:- राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से मिली भगत कर किया गया फ्राड।
कुशीनगर: जनपद मे बड़ा फ्राड फर्जी आईडी बनाकर 80 लाख का बेचा जमीन
धोखा धड़ी मे गांव के कुछ व्यक्ति सहित बाहरी भी है। शामिल
कुशीनगर: जनपद के तहसील हाटा के अंतर्गत ग्राम सभा डुमरी स्वांगी पट्टी मे बहुत बड़ा फ्राड का मामला सामने आया है।
👉 क्या है। पुरा मामला पुरी खबर पढ़े
सहादत सिद्दीकी पुत्र उस्मान सा० स्थाई पता - डुमरी स्वांगी पट्टी थाना कोतवाली हाटा तहसील हाटा जनपद कुशीनगर हा० मु० 151 ब्लॉक j - 2 - 141 गली न० - 3 गुप्ता कालोनी संगम विहार देवली दक्षिणी दिल्ली थाना संगम विहार दिल्ली मे रहते हैं। सहादत के नाम से अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू ने फर्जी आईडी / आधार कार्ड, पेन कार्ड व पासपोर्ट बनवाकर लगभग 80 लाख के सम्पति को बेच दिया है। गावं के साथ साथ आज्ञात व्यक्ति भी इस जालसाजी मे शामिल है। 
:- सूत्रों से ज्ञात हुआ है। की गांव के अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू व असरफ खान पुत्र कैमुद्दीन खान, सुयेब पुत्र गनी हैदर व सुरेन्दर सिंह उर्फ दारा पुत्र रामदरस सिंह, मकसूदन पुत्र रामजनक व कुछ अज्ञात मिली भगत कर यह सड्यंत्र रचे है। सहादत की तहरीर 
बताते चले की सहादत पुत्र उस्मान  सऊदी दुतावास मे कार्यरत थे जहां 62 वर्ष पर सेवानिवृत होकर अपने बच्चो के साथ हाल मुकाम दिल्ली मे जीवन यापन करते है। पिछले 06 वर्षो से अपना खेत बटाईदारो को दे रक्खा है। गांव के अरशद पुत्र अमीन उर्फ़ राजू तथा अशरफ खान पुत्र कैमुद्दीन खान तथा कुछ गावं के मनबड़ व्यक्ति व बाहरी लोग सहित तहसील के अधिकारी / कर्मचारी से मिलकर अरशद पुत्र अमीन उर्फ़ राजू फर्जी सहादत बनकर एक पुख्ता दस्तावेज आधार व पैन कार्ड बनवाकर बैंक अकाउन्ट खोलवा कर सहदत के नाम से पासपोर्ट भी बनवा लिया तथा एक बड़ी जालसाजी कर अपना फोटो व पैन कार्ड लगाकर सहादत की जमीन (1) आवेदन संख्या - 202200956004015 बैनामा क्रमांक 3298 दिनांक 30 जुलाई 2022 मे सम्पूर्ण अंश का दूना (2) आवेदन संख्या - 202300956001469 बैनामा क्रमांक 1098 दिनांक 03 अप्रैल 2023 का सम्पूर्ण अंश व (3) आवेदन संख्या - 202300956003589 बैनामा क्रमांक 2804 दिनांक 21 जुलाई 2023 का सम्पूर्ण अंश को रजेस्ट्री बैनामा कर दिया तथा बैंक से कर्ज लेकर विदेश भागने की तैयारी करने के लिये आवेदन किया तो बैंक के अधिकारी को शक हुआ और वह पुलिस को सूचना देकर अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू को सूचित किया धीरे धीरे गावं के लोग जान गये जब सहदत को जरिये मोबाईल द्वारा सूचना मिली तो नेट के जरिये अपने सम्पति का मुआइना कराया तो जानकारी हुई कि मेरा खेत अरशद नामक व्यक्ति ने मेरा नाम व पिता के नाम का दुरूपयोग करके अपना फोटो लगाकर सहादत सिद्दीकी पुत्र उस्मान के जमीन को बेच दिया गया है। व ख़ारिज दाखिल भी क्रेतागण करा चुके है। इस सदमे से सहदत का हार्ट अटैक आ गया जड़ा सोचिये जिसके साथ इस तरह से वारदात हो तो उसके दिल पर क्या गुजर रहा होगा जिससे मरते मरते बचा व अपने पुत्र व रिश्तदार के साथ गावं पहुंच कर पुरा जमीन के दस्तावेज निकलवाया तो पता चला कि तिन जगह की जमीन क्षेत्र के बड़े - बड़े भु - माफियाओं से बेच चुका है। जिनकी पहुंच बहुत ऊंचे ऊंचे पदों के अधिकारियों से है व प्रभावशाली व बदमाश किस्म के व्यक्ति है जिसका पुख्ता प्रमाण है। कि आवेदन संख्या - 202200956004015 मे सहादत की जमीन के दुगुना भु - भाग को भी कागज मे ख़ारिज दाखिल करा लिया गया है। जिसमे हाटा कोतवाली में दिनांक 06 अगस्त 2023 को एफ० आई० आर० न0- 0523 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमे अरसद पुत्र अमीन उर्फ राजू को पुलिस जेल भेज दिया है। बाकी लोगो को खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नही हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन