मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी में एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट 
बिहार: बेटिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31/7/2023 को मझौलिया पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान में थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों से एक पास्को एक्ट अभियुक्त सहित 10 लीटर चुलाई शराब पियक्कड़ तथा न्यायालय के वारंटी सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जानकारी सह इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने दी बलरामपुर से राजू नट,लालु नट, राजा नट खुटिया से संतोष कुमार यादव न्यायालय के वारंटी महेश महतो रामा महतो मझौलिया नारायण प्रसाद तथा होरिल महतो अरनहवा से शमशुल होदा बढैया टोला से विजय चौधरी चनपटिया से आलमगीर कुरेशी सरिस्वा से योगेंद्र पासी आदि शामिल है छापेमारी दल में विपिन कुमार देव शरण महतो अनुज कुमार संजय कुमार बसंत कुमार मोहम्मद औरंगजेब पप्पू दुबे लाल साहब प्रसाद आदि पुलिस अधिकारी सहित पुरुष और महिला आरक्षी बल शामिल था इस छापेमारी से शराब कारोबारी तथा पियक्कड़ो में काफी अफरातफरी का माहौल हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन