एक बाइक ने दूसरे भाई को पीछे से मारा जबरजस्त ठोकर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने एक बाइक ने दूसरे बाइक को पीछे से मारा ठोकर पीछे से मारने वाला बाइक UP57AW0805का चालक सजीवन यादव पुत्र कमलेश यादव साकिन कोटवा बाजार का रहने वाला दूसरा बाइक UP56H5382जो महराजगंज जिले के घुघली बाजार के बिरैची ग्राम सभा के नौका टोला निवासी मुजाहिद पुत्र अमीर के परिवार व बच्चों को चोटे आई हुई है 108 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से व मड़ार बिंदवालिया के चौकी के दीवान अब्दुल अलीम खान के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया को भिजवाए इनकी अहम भूमिका व सहयोग रही।
Comments
Post a Comment