आज- कल सुर्खियों में है,रामकोला सीचसी


लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 

सीएचसी पोषित प्राइवेट लड़को पर पुलिसिया करवाई भड़के जिलापंचायत सदस्य 

सीएम ओ ने विभागीय तहरीर वापस लेने का दिया, निर्देश

कुशीनगर ज़िले का रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विगत एक माह से सुर्खियों में है। अस्पताल परिसर में हुए विवाद के बाद एम वाई सी के द्वारा स्थानीय थाना में आधा दर्जन नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है।जिसमे रामकोला पुलिस चौबीस घंटे में तीन को गिरफ्तार कर ले गई।मामला तब भड़का जब एम वाई सी ने एक को थाने जाकर छुड़ा दिया मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव रामकोला सी एच सी पर पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए सीएचसी पर व्याप्त भ्रष्टाचार के तत्काल जांच की मांग पर अड़ गए आखिरकार मौके पर पहुंचे जांच के दौरान दंग रह गए सीएमओ विगत एक माह से नौकरी के नाम पर लाखों की वसूली के मामले में हुए विवाद के बाद रामकोला सरकारी अस्पताल चर्चा में बना हुआ है। बवाल के दौरान अस्पताल के प्रभारी डा विश्वकर्मा ने अस्पताल में अपने संरक्षण में रखे उन प्राइवेट कर्मियों के छः नामजद व कुछ अज्ञात के नाम से अवैध प्रैक्टिस और जनता से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए रामकोला थाने में तहरीर दे दी।प्रभारी के द्वारा दी गई तहरीर में गंभीर आरोप के आधार पर  पुलिस सोमवार को दो व मंगलवार की सुबह एक को गिरफ्तार कर ले गई ऐसे में उन प्राइवेट कर्मियों के परिजन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव से मिले तो श्री राव फोन से जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से बात किए लेकिन बात नही बनी तो वे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए ,और सी एच सी पर व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता की जांच की मांग पर अड़े रहे।कुछ ही देर में ए सीएमओ व सीएमओ पहुंच गए।परिसर में मौजूद बीमार व तीमारदार की जांच कर रहे अधिकारियों से आप बीती अनियमितताएं जुबानी हो गईं ऐसे में तैनात प्रभारी व सहयोगी डॉक्टर्स को जवाब देते नही बन रहे थे। जांचोपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी डाक्टर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर्मियों के विरुद्ध दी गई तहरीर वापस लेने व और दोषी डाक्टर के विरुद्ध करवाई का आश्वासन दिया है। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन