विशाल धरने को सफल बनाने के लिये 9 अक्टूबर को पहुंचेंगे शिक्षा मित्र लखनऊ
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
9 अक्टूर को धरने में चलने के लिए शिक्षा मित्रों ने एक आवश्यक बैठक किया पडरौना कुशीनगर मेंकुशीनगर: दिनाक 20 सितम्बर 2023 को शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर एक आवश्यक बैठक बीआरसी पडरौना पर आयोजित की गई,जिसमे 9 अक्टूबर को लखनऊ के विशाल धरने को सफल बनाने का रणनीति पर चर्चा हुआ,मनोज द्विवेदी ने कहा कि जुल्म सहना भी पाप के श्रेणी में आता है,वही रीता विश्वकर्मा ने कहा कि हम लखनऊ से या अपना सम्मान लेकर लौटेंगे या मिट जायेगे,उसी क्रम में पूनम मिश्रा खड्डा ने कही की बहुत बिनती और प्रार्थना हुआ,अब हम सबसे पहले मैं आत्मदाह करुगी इसी कड़ी में सहायक अध्यापक जो पहले sm थे श्री अजय सिंह, कमलेश कुशवाहा, जटाशंकर सिंह, शोभी लाल गुप्ता, नियाज़ अहमद, सुरेंद्र कुशवाहा ने 9अक्तूबर के धरने को सफल बनाने का आह्वान किया गया,जिला अध्यक्ष कैलाश जैसवाल जी ने संघठन में कार्यकारणी गठित किए, अंत में मनोज कुमार द्विवेदी,प्रदेश प्रवक्ता उत्थान समिति ने सबसे 9अक्तूबर को लखानऊ में होने वाले कार्यक्रम को सफल करने का आह्वान किया, हमारे अतिथि अजय रावण विधान सभा अध्यक्ष आई टी सेल भाजपा ने संबोधित किया।
Comments
Post a Comment