मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा से दो घरों से पाइप की मोटर हुई चोरी
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहा पर मुन्ना मोदनवाल व रामकेश कुशवाहा के मकान से 15 दिन के अंदर में दो मोटर व 80किलो छड़ चोरी हो गई जबकि चौराहे पर बराबर लोग रहते हैं पुलिस चौकी के पुलिस रात्रि गश्त करती है लेकिन चोरों ने अपना करामात दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है इसे साबित होता है कि किसी के घर चोरों ने समय देखते हुए हाथ साफ कर लेंगी और लोग देखते रह जाएंगे चोरों का हौसला बुलंद है क्योंकि क्रांति चौराहे पर पुलिस चौकी है इसे इसमें क्या कहा जाए कि इस तरह का वारदात होना नहीं चाहिए जब की पुलिस रात्रि गश्त करते हुए चोरी हो जाती है तो यह एक पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है अब देखना है की पुलिस चुनौती का सामना कर पाती है। की नही अगर सामना कर लेती है तो चोरी का मनोबल डाउन होगा अगर नहीं कर पाती है तो पुलिस का भी सामान चोरी हो सकती है।
Comments
Post a Comment