भारतीय सैफ़ी समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए जावेद अख्तर

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 09 जनवरी 2024 को भारतीय सैफ़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफी व सरपरस्त हाजी यास्मीन सैफी तथा निजामुद्दीन सैफी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के माध्यम से कुशीनगर जनपद के ग्राम पंचायत करमैनी, पोस्ट चन्द्रौटा थाना पटहेरवा तहसील तमकुही राज के निवासी व एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार जावेद अख्तर सैफी( राजू,) को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 
पत्र में लिखा गया है कि आपकी मेहनत, लग्न और फिक्र को देखते हुए भारतीय सैफ़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. इरशाद सैफी जी की सहमति से भारतीय सैफ़ी समाज के द्वार आपको भारतीय सैफ़ी का जिला अध्यक्ष कुशीनगर मनोनीत किया जाता है। और उम्मीद है कि आप इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे व भारतीय सैफ़ी समाज को मजबूत कर सैफी समाज का नाम रोशन करेंगे। जावेद अख्तर सैफी के इस मनोनयन पर मुबारक अंसारी, कौसर नियाज, शमशाद अंसारी, अख्लाक हुसैन,यूनूस अली,सुरज सिंह, महन्थ सिंह,सफीक आलम, पिंस सिंह,रामाआशिष सिंह केदार सिंह, रोहित यादव, विजय गोंड, श्रीकृष्ण मुरारी पांडे , अमरनाथ पांडे, धनंजय मिश्रा,निरज लाल श्रीवास्तव,मुस्ताक अहमद सैफी, नूर ऐन अली सैफी, आसीफ सैफी, शहादत हुसैन सैफी, सरफराज सैफी, मुबारक सैफी, सलाउद्दीन अहमद सैफी, रमजान सैफी, आबिद अली सैफी, रियासुद्दीन सैफी, सैफी,वशीम अख्तर सैफी,मेराज अहमद सैफी, अहमद सैफी, मुस्तकीम सैफी,अजीज सैफी, इमरान अली सैफी, नसीरूद्दीन हैदर सैफी, मैनुद्दीन सैफी, मुन्ना सैफी,जाकीर अली सैफी, मुहम्मद कैश सैफी, सलमान अख्तर सैफी,सेराज सैफी, सत्तार सैफी,एजजुल्लाह सैफी, इरशाद सैफी, मौलाना हाशीम सैफी,नसीम अख्तर सैफी, याकूब सैफी, सद्दाम सैफी, हसनैन सैफी , मदीना सैफी, जाहिद सैफी,असलम सैफी, मुर्तुजा सैफी,बशीर अहमद सैफी, वकील सैफी,मीरहसन सैफी, अलीमुद्दीन सैफी , फारूक सैफी,इशहाक सैफी, अनवर सैफी,नेक मुहम्मद सैफी, मुहम्मद कैफ सैफी, इब्राहीम सैफी,इबरार सैफी, इस्तखार सैफी, सुहेल अहमद सैफी, सैयद अली सैफी, दिलशाद सैफी, मुन्ना सैफी,खुश मुहम्मद सैफी, मुस्लिम सैफी, मुमताज सैफी, खुर्शीद सैफी, मुख्तार सैफी, अब्बास सैफी, मेराज अहमद सैफी नूरलैन सैफी, जावेद अख्तर सैफी, नूर आलम  मंसूरी नौशाद अहमद, रफीक अहमद,राजूअली, आदि ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन