मास्टर रोल में आज दिनांक 20-07-2024 को देवता बाली ग्राम सभा में फर्जी तरीके से काम चल रह है
नित्या नन्द की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा देवता बाली में आज दिनांक 20-07-2024 को पौधा रोपण व चक रोड भराई का काम चल रहा है जब की मीडिया की टीम हकीकत की जानकारी लेने पहुची तो उस जगह पर कोई मजदूर नहीं मिले न काम हुआ मिला एक चक रोड पर कुछ काम हुआ मिला 32 कदम उस जगह मास्टर रोल में 35 मजदूर दिखाया गया है और पौधा रोपण का कुछ नहीं पता चला, कागज में काम दिखाया जा रहा है कुछ और, लेकिन हकीकत में मौके पर कुछ और मिल रहा है जो जांच का बिषय बन रहा है।
Comments
Post a Comment