ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
👉 कुशीनगर के शूटरों ने की थी बिहार के जदयू नेता विभव राय की हत्या।
👉 सुपारी लेकर कुशीनगर के अपराधियों ने मारी थी विभव राय को गोली।
👉  जदयू नेता की हत्या के मामले में बगहा पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शेष 2 की तलाश जारी।
👉 बिहार की बगहा पुलिस ने विभव राय हत्या मामले में रवि प्रकाश पुत्र गिरिजा शंकर यादव नौका टोला, थाना - कोतवाली पडरौना, विजय यादव उर्फ टाइगर पुत्र रामसेवक यादव, जानकीनगर सोहनरिया, थाना - रविंद्रनगर धुस, विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह, रामकोला वार्ड नं 9, थाना - रामकोला तथा नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह, खैराटोला, थाना - भितहा, जनपद - पश्चिमी चंपारण को गिरफ्तार किया है।
👉 बगहा पुलिस को अभी फरार चल रहे अभियुक्तों मंटू सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह, खैरवा टोला, थाना - भितहा तथा गौरव, जानकीनगर सोहनरिया, थाना - रविंद्रनगर धुस, जनपद - कुशीनगर की तलाश जारी है।
👉 ग्राम खैरवा के वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह ने वर्चस्व को लेकर करायी थी विभव राय की हत्या।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार