सोलर पम्प की बुकिंग करने वाले- कृषक अंश की राशि 23 तक कराएं जमा

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 21 09 2024 को उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिन कृषको के द्वारा विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर की गयी थी ऐसे सभी कृषको की बुकिंग कन्फर्म दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म किया जायेगा एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज पूर्व की भांति सम्बन्धित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेगें।
       उन्होंने जिन कृषको के द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है उनसे अनुरोध किया है कि किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से चालान जनरेट कर कृषक अशं की अवशेष धनराशि दिनांक 23.09.2024 को ऑनलाइन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि तक कृषक अशं की धनराशि न जमा करने पर टोकन मनी जब्त कर ली जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक हरका चौक, रामपुर फार्म कुशीनगर पर सम्पर्क करें।

सोलर पम्प की बुकिंग करने वाले- कृषक अंश की राशि 23 तक कराएं जमा*

        उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिन कृषको के द्वारा विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर की गयी थी ऐसे सभी कृषको की बुकिंग कन्फर्म दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म किया जायेगा एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज पूर्व की भांति सम्बन्धित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेगें।
       उन्होंने जिन कृषको के द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है उनसे अनुरोध किया है कि किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से चालान जनरेट कर कृषक अशं की अवशेष धनराशि दिनांक 23.09.2024 को ऑनलाइन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि तक कृषक अशं की धनराशि न जमा करने पर टोकन मनी जब्त कर ली जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक हरका चौक, रामपुर फार्म कुशीनगर पर सम्पर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन