मृत्यु बेटी के शव को ठीकाने ले जाते वक़्त पकड़ा गया पिता

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आलम मठिया की घटना 
नेबुआ नौरंगिया के आलम मठिया 
अपनी बेटी के शव को पीठ पर बांध कर ठिकाने लगाने जा रहा पिता को पुलिस ने पकडा आंनर किलिंग कि जताईं जा रही है आशंका से सनसनी फैली हुई है पुलिस ने शव से बदबू के बाद जांच कर रह गई हैरान पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पिता से पुछताछ मे जुटी आगे की जांच में जुटी पुलिस मृतक की पहचान.18. वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा के रूप में हुईं आलम मठिया थाना नेबुआ नौरंगिया की रहने वाली है। रामकोला थाना क्षेत्र के चिल वान के पास की घटना है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन