थाना नेबुआ नौरगिया के पुलिस चौकी क्रांति चौराहा मडा़र बिन्दवालिया किया गया पीस कमेटी के बैठक
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को थाना नेबुआ नौरगिया के चौकी क्रांति चौराहा मडा़र बिन्दवालिया पंचायत भवन पर बताते चलें सभी लोगों से बताया गया या सुझाव दिया गया की जो भी लोग लक्ष्मी पूजा छठ पूजा में कमेटी बनाई हुए हैं सभी लोगों शांतिपूर्वक भाईचारा बनाकर त्योहार को किसी भी प्रकार का आप लोग अगर कोई गलती करते हैं तुरंत अस्थनीय थाना अंतर्गत क्रांति चौराहा चौकी पर जो भी स्टाफ के लोग हैं बताने का काम करें चौकी प्रभारी अशोक शर्मा दीवान अलीम खान अखिलेश दीवान कांस्टेबल अरविंद सिंह अजय चौहान आदि लोग कांस्टेबल मौजूद रहे इसी क्रम में स्थानीय लोग शारदा नंद मिश्रा ,बिकाऊ राइनी, तूफानी प्रसाद जिला पंचायत ,मयंक मालवीय मुलुकद्दीन अंसारी, सिकंदर राइनी, आशुतोष पांडे, रवि शर्मा, गिरधारी गुप्ता।
Comments
Post a Comment