Posts

Showing posts from November, 2024

जयनाथ राव इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जयनाथ राव इंटरमीडिएट कॉलेज बरवारतनपुर खड्डा कुशीनगर में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक संजय राव प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद  उपप्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता जयप्रकाश सिंह रामदास शर्मा सर्वेश कुमार मालवीय रणजीत सिंह अमरिश सिंह शिशुपाल यादव शब्बीर अली राहत अली गोलू तिवारी त्रिलोकी नाथ पासवान अरुण सिंह रामनाथ चौधरी संजय कुमार शाही हरिशंकर साहनी नीतिका तिवारी सबीबुन नेशा शिवानी कुशवाहा जितेंद्र कुमार इमारत , सुशील कुमार श्रीवास्तव, पुनीता गुप्ता सुभाष प्रसाद शैलेंद्र कुमार मिश्रा सभी अध्यापक एवं छात्र /छात्रा उपस्थित रहें।

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के घुघली से नौरंगिया मार्ग पर ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के समीप लगड़ी टोला निवासी हीरा चौहान पुत्र कमलेश चौहान जो साईकिल से अपने साईड से जार हा था कोट स्थान के समीप मारुती ने उस 12 बर्षिय लड़के का एक्सिडेंट हो गया तथा मारूती इतनी रफ्तार मे थी की मारूती भी छती ग्रस्त हो गयी लड़के को घुघली हास्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी है उस लड़के को पोस्ट मातम हेतू पंचनामा बनवाकर दिया गया है मारूती कुशीनगर के जिले की है मारूती नम्बरUP 57AZ 8474 है गाड़ी मालिक का नाम गजेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी है।

शादी समारोह में कई दोस्तों को एक साथ मिलना हुआ नसीब

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद के पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना जटहाँ मार्ग पर ग्राम सभा सोनवल में हम सबका अजीज दोस्त मौलाना सज्जाद ईशाती साहब के दिनांक 13 नवंबर 2024 को शादी थी बरात बहुत ही धूम धाम से रवानगी हुआ था जो आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को दावते वलीमा के मौके पर हम सभी दोस्तों को एक साथ खाना खाने का मौका मिला उपस्थित रहे मौलाना सज्जाद ईशाती, मौलाना ईरशाद ईशाती, मौलाना ईमरान ईशाती, मौलाना शाहबाज अशरफी, हाफिज बिलाल अहमद, मौलाना खुसमुहम्मद, राष्ट्रीय समाचार पत्र राजभूमि मेल के ( सम्पादक ) एम. ए. हक,   मदरसा रहमानिया इस्लामिया स्कूल के प्रधानाचार्य सदरे आलम, व अन्य  दोस्त उपस्थित रहे।

मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी कार्यों को कराए जा रहे व श्रमिकों की उपस्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीएम

Image
एम. ए. हक चकराेडों पर मिट्टी कार्यों को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता परक श्रमिकों से कार्य कराने के डीएम ने दिए निर्देश कुशीनगर: दिनांक 14 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विकासखंड दुदही के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया माफी में मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता, श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ मानव सृजन व उनके भुगतान की स्थिति के सापेक्ष श्रमिकों की उपलब्धता एवं मानक के अनुरूप कराया जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया ग्राम सभा मठिया माफी में कुल 2 स्थानों पर मनरेगा श्रमिकों द्वारा रोड भराई व मिट्टी कार्य कराई जा रहे थे, दोनों कार्य कल दिनांक 13 की तिथि से प्रारंभ हुई थी। 76 मीटर कार्य संपन्न पाए गए। दोनों मिट्टी कार्य 400 मीटर तक प्रस्तावित थी प्रथम स्थान पर कल 32 लोग उपस्थित मिले तथा द्वितीय स्थान पर 24 श्रमिक कार्य करते पाए गए जिलाधिकारी ने कल से लेकर आज तक कराए गए मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता की जांच कुदाल से मिट्टी हटवाकर कराई तकनीकी सहायक से प्रत्येक श्रमिक द्वारा किए गए कार्यों के विवरण, चकरोड की चौड़ाई के बारे म...

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को रहमानिया स्कूल में किया गया याद

Image
     हेड मास्टर सदरे आलम साहब एम. ए. हक  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना दुदही रोड के समीप सेमरा हर्दो में मदरसा रहमानिया इस्लामिया स्कूल में भारत के पहले शिक्षा मंत्री तथा भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन के मौके पर दुआ किया गया इस प्रोग्राम का आगाज़ बेहद खूबसूरत अन्दाज में कक्षा-1 के लड़के असारीफ़ मुजफ्फर हुसैन ने तेलावते कलाम पाक से शुरू किया , उसके बाद स्कूल के हेड मास्टर सदरे आलम ने बच्चों को मौलाना आजाद के बारे में बताते हुये कहाँ कि मौलाना आज़ाद बेहद सादगी के साथ अपना जीवन व्यापन किया, उनका जन्म मक्का शहर सऊदी अरब में 11 नवम्बर सन 1888 को हुआ था उनकी माँ भारत की रहने वाली थी और मौलाना को भी हिन्दुस्तान से बेहद बेपनाह मुहब्बत थी उस समय भारत अंग्रेजों का ग़ुलाम था उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, इत्यादि लोगो के साथ मिलकर देश को आज़ादी दिलायी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनुरोध पर देश के पहले शिक्षा मंत्री का कार्य भार सम्भाला मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाया जात...

बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों पर किया गया चर्चा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के तहसील खड्डा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहरौना के प्राथमिक विद्यालय जंगी टोला पर बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों पर चर्चा किया गया बताते चले कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चौधरी द्वारा बच्चों को बताया कि बाल विवाह के खिलाफ बच्चों को शपथ दिलाई गई नीरज चौधरी प्रधानाचार्य ने कहा कि बाल विवाह समाज में बहुत तेजी बढ़ रही है। कम उम्र में बच्चों को शादी कर देना यह समाज में काफी बड़ी समस्या है। और इसकी रोकथाम के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। तथा बच्चों को खेल प्रतियोगिता भी कराया गया और जो बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लिए थे उन बच्चों  को पुरस्कार भी दिया गया प्रधानाचार्य नीरज चौधरी सहायक पवन कुमार सहायक रणवीर त्रिवेदी व आंगनबाड़ी रंजू शर्मा और रसोईया व प्राथमिक विद्यालय जंगी टोला के बच्चे मौजूद रहे।

पीड़ित महिला पांचवां दिन भी धरने पर बैठी लगा रही न्याय की गुहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया  क्षेत्र के अंतर्गत सौरहा खुर्द गांव की एक महिला अपने सह-खातेदारों पर उसके दरवाजे पर दीवार बनाने और खेत में जबरन बाउंड्री बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग को लेकर पांचवां दिनों से अपने दरवाजे पर धरने पर बैठी है। भुंगी देवी का आरोप है कि उसके सह-खातेदारों ने उसके दरवाजे पर दीवार बना दी है। उसके खेत में भी बाउंड्री बना दी है। शिकायत के बाद मामला सुलझाने पहुंचे लेखपाल के सामने ही उसके पति गुलाब को मारपीट कर घायल कर दिया गया। कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उसने आरोप लगाया है कि बिना किसी आधार के दबंगई के बल पर उसके मकान और खेत पर कब्जा कर लिया गया है, जबकि सभी भू अभिलेखों में उसका नाम दर्ज है। पीड़िता दरवाजे पर बनी दीवार और खेत में बनी बाउंड्री को गिराने की मांग कर रही है। बुधवार को लेखपाल शीतल सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन महिला अपनी मांगों पर अड़ी हुई है। लेखपाल ने बताया कि उन्होंने मामले की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

उत्तर प्रदेश शासन से ग्राम्य विकास विभाग मे पदोन्नति मे जनपद के दो बीडीओ का हुआ पदोन्नति

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: उ०प्र० प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग में कार्यरत सुशील कुमार अग्रहरि, खण्ड विकास अधिकारी पडरौना, और प्रवीण कुमार शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज का जनपद कुशीनगर को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक/उपायुक्त (श्रम रोजगार) / उपायुक्त (स्वतः रोजगार) / उपायुक्त (मुख्यालय) के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हो गया दोनों खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने वर्तमान पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

मिस चनीटा कल्यान मित्रा ने किया विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट थाई श्रद्धालुओं ने राम नगर मन्दिर में महादेव का पूजन कुशीनगर: जनपद के कसया नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर सीकरी) स्थित शिव मंदिर पहुंचे थाई दल में शामिल मिस चनीटा कल्यान मित्रा ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट किया मंगलवार को रामनगर शिव मंदिर पहुंचे थाई दल में शामिल चनीटा संग चारीरात, अमोरण्डी, रत्नापान, वारी, पाकिनी, पामोर्नवास, अमोर्न, प्रसिट, कुन्चोन, चितपोल, आररी, बंग ओन, पियानुच ने देवाधिदेव महादेव का हर हर महादेव के साथ पूजन अर्चन किया मिस चनीता कल्यान मित्रा ने कहा कि पिछले दौरे पर जब मैं यहां आया था तो मन्नत मांगी थी मनोकामना पूरी होने पर गनेश की मूर्ति भेंट किया इससे पूर्व मन्दिर के प्रबन्धक मनोज कुमार प्रजापति, अभिषेक, संजय, मुकेश, अनुष्का, अंकुर, सत्यम ने माल्यार्पण कर थाई दल का स्वागत किया।

कुमारी प्रिया उम्र लगभग 16 वर्ष को गले पर गंभीर चोट पहुँचा कर जान से मार दिया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौका टोला की बड़ी खबर कुशीनगर: दिनांक 09 नवंबर 2024 की रात्रि में कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौरंगिया नौका टोला के जयनारायण सिंह द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री प्रिया उम्र लगभग 16 वर्ष को गले पर चोट पहुँचा कर मार दिया गया है। व जयनारायण सिंह को भी चोट पहुँचायी गयी है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फोरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया मेंअभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहनता से जांच कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

एक दिवसीय अजीमुश्शान जलसा हाटा में 13 नवम्बर को होगा आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जलसे का प्रोग्राम 13 नवंबर बरोज बुधवार बाद नमाजे इशा रहमत नगर वार्ड नंबर 23 बाजार खास हाटा कुशीनगर (यूपी) में इस्लाही कमेटी रहमतनगर वार्ड नं.- 23 हाटा, कुशीनगर व जमीयत उलमा हिन्द हाटा की मुआमिनीन व अराकिन के मिनजानिब से मुनकिद किया गया है। जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा का मुख्य उद्देश्य होगा कि मुल्क में भाईचारगी कायम रहे व इन्सानियत से मोहब्बत हो, लोग मजलूमों वह बेबसों के मददगार बनें सदर जमीयत उलेमा हिन्द तहसील हाटा कारी ख़ैरुज्जमा नोमानी साहब ने बताया कि जलसा 13 नवंबर दिन बुधवार को इशा नमाज के बाद होगा जिसमें मुल्क के मशहूर व मारूफ उलमा व सोहरा तशरीफ ला रहे हैं इसमें नबी ए रहमत स.व. की सिरते तय्यबा आपका एखलाक़ व इंसानियत से मोहब्बत करना, मजलूम व बेबस का सहारा बनना, बच्चियों के लिए निसवां कायम करना, लोगों को इरतेदाद से बचाना, हर एक को जमीयत उलेमा से जोड़ना, जगह-जगह मकातिब कायम करना, दहेज के खिलाफ मुहिम चलाना इस प्रोग्राम का मुख्य मजमून है। इस प्रोग्राम में मौलाना अमीन साहब बहराइची, मौलाना रहमतुल्लाह मदनी साहब सरपरस्त जमीयत उलेमा हिन्द...

पहलवानों ने दिखाया दमखम दर्शकों ने खूब सराहा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुश्ती प्रतियोगिता प्राचीन धरोहर है - बंटी राव  भठही राजा के राम-जानकी मंदिर परिसर में  कुशीनगर: जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के गांव भठही राजा में छठ पर्व के अवसर पर राम-जानकी मंदिर परिसर पर लगने वाले प्राचीन मेला के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बिहार नेपाल पंजाब गोरखपुर बनारस देवरिया कुशीनगर महाराजगंज के पहलवानों ने अपना कला कौशल दिखाया जिसको देखकर दर्शकों ने खूब सराहा दंगल के मुख्य अतिथि सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भैय्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य शमशाद उर्फ सोनू,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि सतवंत यादव व कसया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव ने पहलवानों का जोड़ का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहलवानों को ज़ोर आजमाइश में जो पहलवान आसमान दिखाता है वह सफल होता है। कुश्ती प्रतियोगिता एक प्राचीन कला है इसको जीवंत करना हम सभी का दावित्य बनता है। दंगल में राजेश पडरौना ने मनोज अडरौना को दिया पटकनी राजेंद्र गोरखपुर ने मुन्ना यादव गोरखपुर को पटकनी दिया अभिषेक नेपाल ने छोटू दे्...

अज्ञात लोगों द्वारा पोखरी में डाला गया जहर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के नौगांवा में भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिन्दू व हिंदू युवा वाहिनी के बरिष्ठ कार्य कर्ता श्री उदय भान सिंह के पोखरी में अज्ञात ब्क्तियो द्धारा जहर डाल दिया गया है जिससे उनका ज्यादा मछली मर गयी है उनके द्धारा थाना स्थानीय में तहरीर दे कर न्याय की गो हार लगायी गई है जिससे स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच होने के बाद जैसा रिपोर्ट मिलता है उस हिसाब से कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।