अज्ञात लोगों द्वारा पोखरी में डाला गया जहर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के नौगांवा में भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिन्दू व हिंदू युवा वाहिनी के बरिष्ठ कार्य कर्ता श्री उदय भान सिंह के पोखरी में अज्ञात ब्क्तियो द्धारा जहर डाल दिया गया है जिससे उनका ज्यादा मछली मर गयी है उनके द्धारा थाना स्थानीय में तहरीर दे कर न्याय की गो हार लगायी गई है जिससे स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच होने के बाद जैसा रिपोर्ट मिलता है उस हिसाब से कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।
Comments
Post a Comment