कागज में चल रहा मस्टरोल 30 लोगों का मौके पर एक भी नहीं
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लौकरिया का है।
जनपद कुशीनगर जिले के अंतर्गत में मनरेगा से हुए भ्रष्टाचार प्रकाश में सामने आया है, की मौके पर एक भी मजदूर नहीं मस्टरोल 30 लोगों को जारी इस संबंध में एपीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, अगर ऐसा है ,तो जांचों प्रांत कार्रवाई की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी सवाल यहां यह उठ रहा है, कि आखिर यह मेल का खेल कब तक चलेगा गांव के मुखिया से दूरभाष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मौके पर मजदूर हैं, लेकिन जहां मस्टरोल जारी चल रहा था, वहां मीडिया कर्मियों जब गए तो देखे की एक भी मजदूर नहीं दिखे इतना ही नहीं उस गांव के अगल-बगल खेत में काम करने वाले ग्रामीणों से बयान लेने पर उन्होंने बताया कि यह सड़क आज से पूर्व कई दिन पहले भर दी गई है, और आज मजदूर यहां नहीं दिख रहे हैं, आखिरी इसका जिम्मेदार कौन जब की यह जांच का विषय
Comments
Post a Comment