जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया में मिल रहा देखने को बिजली विभाग के घोर लापरवाही
लकमद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया के घाट टोला प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के दक्षिण सड़क के किनारे बिजली के पोल से करंट आ गया करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गया सत्यम यादव प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर से लड़का का उम्र 7 साल से 8 साल तक कक्षा एक में पढ़ता था पढ़ कर घर जा रहा एक दिन पहले बिजली विभाग 11000 वोल्टेज के सूचना दिया गया था कुछ लोगों का कहना है। कि यहां पर एक दिन एक मोर जल के मर गया था बताते चलें परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल यह घटना लगभग तीन बजकर बीस मीनट के करीब की है।
Comments
Post a Comment