Posts

Showing posts from May, 2025

लाइब्रेरी गए अनिल और विदेश गए कृष्ण को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बना दिया अभियुक्त

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: बेहतरीन भविष्य के सपने संजोकर लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे अनिल और रोजगार के सिलसिले में तीन माह पूर्व विदेश गए एक कृष्ण को पुलिस के द्वारा जमीनी विवाद में अभियुक्त बना देना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामप्यारे पुत्र बुद्धू के द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को एक शिकायती पत्र देकर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मीयो पर जमीनी विवाद में उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुवे बताया है कि उनका 25 वर्षीय पुत्र अनिल और 20 वर्षीय कृष्ण कुमार को भी अभियुक्त बना दिया गया है। जबकि कार्यवाही वाले दिन अनिल नौरंगिया स्थित एक लाईब्रेरी में नित्य की भांति तैयारी करने गया था और कृष्ण कुमार रोजगार के सिलसिले में विगत तीन माह पूर्व ओमान के मस्कट शहर में कार्यरत है। ओमप्रकाश पुत्र जगरनाथ से इनका जमीनी विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। 24 मई दिन शनिवार को ओमप्रकाश के द्वारा स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया गया था जिसमे पुलिसकर्मियों के द्वारा बुलाने पर रामप्यारे पुत्र बुद्धू , रामधनी और लक्ष्मण प...

जल निकासी के लिए गांव के लोगों ने एडीओ पंचायत से गांव में कराया सर्वे

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर: जिले के अंतर्गत विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा के टोला एकड़ंगा में विगत कई वर्षों से बरसात के समय जलजमाव होता है जिसका मुख्य कारण होता है गांव में मुख्य नाली का न बनाना गांव के युवा समाज सेवी गंगासागर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सन्तोष राय, राजकिशोर पाल, बुद्धेश मल्ल, रमाकांत यादव, हरि प्रजापति, आदि लोगों ने बताया कि गांव में जब बरसात होती है तो गांव के मुख्य मार्ग पर धार्मिक स्थानों पर कई दिनों तक जलजमाव रहता है जिससे गांव के लोगों का दिनचर्या बाजार आना जाना व धार्मिक स्थानों पर पूजा पाठ करना दुश्वार हो जाता है जहां जहां जलजमाव होता उसके अगल बगल के घरों में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है। कई बार जलजमाव में बाइक से गिरे लोगों को गम्भीर छोटे भी आई थी उपरोक्त मामले में विकास खण्ड अधिकारी नेबुआ नौरंगिया व उपजिलाधिकारी खड्डा को विगत कई दिनों पहले गांव के लोगों ने लिखित तहरीर दिया था जिसके नवे दिन बाद आज विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के एडीओ पंचायत ने गांव में पहुंचकर जलनिकासी के लिए सर्वे किया गांव के लोगों ने बताया जल्द ही इस प्रकरण को...

ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर युवक का मौत

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर: सोमवार की दोपहर में कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र ने एक हृदय विदारक हादसा देखा, जिसने एक परिवार की खुशियों को सदा के लिए छीन लिया। खैरटिया पुल के पास, नौरंगिया–कप्तानगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार रसीद खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुशीनगर: रसीद खान, रामकोला नगर के वार्ड संख्या 5 (धुवाटीकर) के रहने वाले थे। परिवार के लोग उन्हें सुबह रोज़ की तरह घर से जाते देख मुस्कुरा रहे थे, किसे पता था कि ये उनकी अंतिम मुस्कान थी। हादसे की सूचना मिलते ही जैसे पूरे मोहल्ले पर सन्नाटा छा गया घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कोटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी उसका इलाज जारी है। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर खून से सनी सड़क और टूटी हुई बाइक की तस्वीरें इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रही थीं। रसीद खान के घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध है...

शौचालय के टंकी में गिरने से 4वर्षीय बच्चे की मृत्यु

Image
गंगासागर सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर माफी टोला शोभा छपरा में बुधवार के दोपहर में शौचालय के टंकी में एक किशोर की गिरने से गंभीर रूप से धायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई बताया जा रहा है। कि शोभा छपरा के अमेरिका खटिक के छोटे पुत्र 4 वर्षिय आर्यन की शौच करने जाते समय शौचालय के टंकी में गिरने से मृत्यु हो गई शौचालय के टंकी का स्लेप अंदर ही अंदर जर्जर हो गया था जिसके उपर से जा रहा आर्यन निचे गिरकर अचेत हो गया, आनन फानन में स्वजन ने सीएचसी रामकोला ले गए जहां डाक्टरों ने आर्यन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान हरिचंद पासवान समेत ग्रामीणों ने दुःखी परिवार को ढांढस बंधाया घटना से मृतक की माता सोना का बिलख बिलख कर बुरा हाल हो गया है।

बेमौसम हुई बरसात ने खोली जल निकासी की पोल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से आवागमन बांधित कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के गुलरिहा गांव के एकड़ंगा टोला के मुख्य मार्ग एवं ब्रह्म स्थान सहित लक्ष्मण पाल और विजय यादव के घर के सामने जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन और पूजा पाठ करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय गांव के निवासी और समाजसेवी गंगासागर सिंह, संतोष राय, इंद्रजीत सिंह, बुद्धेश मल, राजकिशोर पाल और विजय यादव आदि लोगों ने बताया कि वर्ष 2012 में नाली के निर्माण के लिए धन आवंटन कराया गया था लेकिन नाली का निर्माण न हो सका। इस समस्या के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। यदि 15 जून के पूर्व जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं हुआ तो ग्रामवासी धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने पर बाध्य हो होंगे इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी आरके सेठ ने बताया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में नही है। पर इस समस्या का अतिशीघ्र ही समाधान करा दिया जायेगा।

विकास मंत्री ने संचालित महन्थ अवेद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालय का किया निरीक्षण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: भाजपा द्वारा पूरे देश मे आयोजित तिंरगा यात्रा की कड़ी में पडरौना दौरे पर आए सूबे के नगरविकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा संचालित महन्थ अवेद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालय का निरीक्षण किया इस दौरान पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने सभी विद्यार्थियों से परिचय कराते हुए पुस्तकालय में दी जा रही सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया मीडिया द्वारा बातचीत के क्रम में मंत्री नगरविकास श्री शर्मा ने बताया कि पूर्वांचल की छोटी सी जगह में इतनी उन्नत लाइब्रेरी की उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी उन्होंने बताया कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को शिक्षा की क्रांति से जोड़कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास नगरपालिका पडरौना द्वारा एक क्रांतिकारी परिवर्तन है। अपने गृह जनपद मऊ में भी ऐसी ही लाइब्रेरी खुलवाने की बात उन्होंने मीडिया के सामने रखी नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाद धनाभाव में जब बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे थे तब नपा बोर्ड ने 20 वर्ष से बंद पड़ी लाइब्रेरी का पुनरुद्धार कर उसे एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी के रूप म...

प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ एक जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली समेत एक डंपर जब्त

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रली समेत एक डंपर जब्त कुशीनगर: अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार कप्तानगंज मथौली एकता त्रिपाठी, नायब तहसीलदार की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालो में मचा हड़कंप कसया गुरुवार को अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कप्तानगंज तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन सख्त है। मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील क्षेत्र के ग्राम पागार में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार कप्तानगंज मथौली एकता त्रिपाठी ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर समेत एक डंपर को मौके पर पकड़ा और उक्त वाहनों को जब्त कर रामकोला थाना परिसर में सुपुर्द किया गया मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी ने  कार्यवाही की नायब तहसीलदार की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है। उक्त नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी अपने तेजतर्रार कार्यशैली और अवैध कार्यों पर तत्काल कार्रवाई के लिए प्रसिद्ध है।  इस बाबत नायब तहस...

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर लगाया न्याय की गुहार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट मामला कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत का है। कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत के प्रार्थी दिनेश पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ ग्राम सभा खैरी थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर का स्थाई निवासी है, प्रार्थी के गांव के निवासी विष्णु प्रताप पुत्र हरिंदर तिवारी ने अपने जीवन काल में अपनी संपूर्ण अचल व अचल संपत्ति का पंजीकृत वसीयतनामा दिनांक 20, 4, 2010 को प्रार्थी के पक्ष में कर दिया विष्णु प्रताप की मृत्यु के बाद उनके चल व अचल संपत्ति पर प्रार्थी काबीज दाखिल चला आ रहा है ,प्राकृतिक वसिहयत नामा दिनांक 20, 4 ,2010 के आधार पर विष्णु प्रताप की आबादी ,डीह, की भूमि व मकान पर भी प्राथी वाद मृत्यु विष्णु प्रताप काबीज दाखिल व अत्यसित है ,किंतु विदवेसवस विष्णु प्रताप के सगे भाई ओम प्रकाश पुत्र हरेंद्र तरह तरह से प्रार्थी के कब्जा शुदा आबादी की भूमि व मकान में हस्तक्षेप किया जाता रहा है ,जिस कारण प्रार्थी द्वारा मुकदमा वाद संख्या 570/ 2019 दिनेश बनाम ओमप्रकाश माननीय सिविल जज जू0डी0  कुशीनगर स्थान पडरौना न्यायालय में विष्णु प्रताप के 1/2 के...

26वीं अंतरवाहिनी पीएसी बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह आयोजित

Image
एम. ए. हक  26वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: उत्तर प्रदेश आज दिनांक 07.05.2025 को पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ की मेज़बानी में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक 05.05.2025 से 07.05.2025 तक आयोजित तीन दिवसीय 26वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य ज़ोन बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी अयोध्या अनुभाग, अयोध्या श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रतियोगिता में बैटमिंटन के टीम चैंपियनशिप इवेंट, सिंगल इंडिविजुअल, ओपन डबल और टेबल टेनिस के विभिन्न इवेंट शामिल हैं तथा विभिन्न इवेंट में 09 निम्नलिखित टीमों से कुल 107 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया - 1- 02वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 2-10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी 3-11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 4-25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली 5-26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर 6-27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर 7-30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा 8-32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ 9-35वीं वाहिनी प...

रेलवे स्टेशन घुघली से मोटरसाइकिल की चोरी

Image
रेलवे स्टेशन घुघली से मोटरसाइकिल की चोरी लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट महराजगंज: जनपद के घुघली रेलवे स्टेशन से 10 मिनट के अन्दर यूपी 56एच 6145 मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर गाड़ी चोरी हो गयी चोरी गयी मोटरसाइकिल मालिक कुद्दूश पुत्र मैनुद्दीन अंसारी ग्राम विरैचा नौका टोला का रहने वाले है। स्टेशन के पीछे अपने पिता जी को सान्य देने गये उसी वक्त मोटरसाइकिल गायब हो गयी घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज घुघली तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गये बताते चले की  इसी रेलवे स्टेशन पर एक पत्रकार की हेलमेट भी चुरा ले गये रेलवे विभाग की बहुत बड़ी कमी है। यहां रेलवे स्टेशन पर कही भी किसी जगह सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। न पुलिस रहती है। चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। रेलवे पर किसी प्रकार का कोई सुविधा नहीं है। इसपे पुलिस प्रशासन को सक्रिय रहना चाहिए अब देखना यह है। की पुलिस प्रशासन क्या करती है कहाँ तक सफलता मिलती है।

दारुल उलूम मोहम्मदीया कप्तानगंज मे आज दस्तारबंदी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर। कप्तानगंज कस्बा नगर पंचायत के अंतर्गत मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदीया में 3 मई बरोज़ शनिवार बाद नमाज़ ईशा जलसए  दस्तारबंदी का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मौलाना महबूब आलम साहब अशरफी प्रिंसिपल, संस्थान करेंगे ।और नक़ीब ए अहले सुन्नत हाफिज व कारी मसरूर आलम रज़वी खड्डा, कुशीनगर इसकी संचालन नक़ाबत करेंगे (मुख्य वक्ता) हरदिल अज़ीज़ हज़रत मौलाना मुफ्ती अमीरुल्लाह साहब मिसबाही उस्ताद, संस्थान ख़तीब-ए-बेमिसाल हज़रत अल्लामा हाफिज व कारी मोहम्मद तनवीर रज़ा साहब अजहरी इशाअतुल इस्लाम पर्तावल बाज़ार, महराजगंज मुफक्किर-ए-इस्लाम, शहंशाह-ए-ख़िताबत हज़रत मौलाना सैफुल्लाह अलीमी साहब कोलकाता, बंगाल। (नात-ओ-मुनक़बत) जनाब मोहम्मद आज़म साहब गोरखपुर अपने लाजवाब तरन्नुम में नात व मनक़बत पेश करेंगे।