पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर लगाया न्याय की गुहार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
मामला कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत का है।
कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत के प्रार्थी दिनेश पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ ग्राम सभा खैरी थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर का स्थाई निवासी है, प्रार्थी के गांव के निवासी विष्णु प्रताप पुत्र हरिंदर तिवारी ने अपने जीवन काल में अपनी संपूर्ण अचल व अचल संपत्ति का पंजीकृत वसीयतनामा दिनांक 20, 4, 2010 को प्रार्थी के पक्ष में कर दिया विष्णु प्रताप की मृत्यु के बाद उनके चल व अचल संपत्ति पर प्रार्थी काबीज दाखिल चला आ रहा है ,प्राकृतिक वसिहयत नामा दिनांक 20, 4 ,2010 के आधार पर विष्णु प्रताप की आबादी ,डीह, की भूमि व मकान पर भी प्राथी वाद मृत्यु विष्णु प्रताप काबीज दाखिल व अत्यसित है ,किंतु विदवेसवस विष्णु प्रताप के सगे भाई ओम प्रकाश पुत्र हरेंद्र तरह तरह से प्रार्थी के कब्जा शुदा आबादी की भूमि व मकान में हस्तक्षेप किया जाता रहा है ,जिस कारण प्रार्थी द्वारा मुकदमा वाद संख्या 570/ 2019 दिनेश बनाम ओमप्रकाश माननीय सिविल जज जू0डी0  कुशीनगर स्थान पडरौना न्यायालय में विष्णु प्रताप के 1/2 के अंश हक व हिस्से की आबादी डीह की भूमि में स्थित मकान व सहन के बावद अस्थाई निषेधाज्ञा  हेतु वाद दाखिल किया गया जिसमें माननीय न्यायालय के आदेश दिनांक 3,4, 2025 द्वारा विवादित भूमि हास्व नक्शा नजरी जैल बाद पत्र अक्षरकित अबसद स्थित मौजा खैरी तपा बटेशरा परगना शिधुआ जोबना तहसील खड्डा जिला कुशीनगर वादी के शांति पूर्ण अध्यासन कब्जा दखल उपयोग में हस्तक्षेप न करें न उसमें स्थित स्थाई को खुर्द बुरद व बर्बाद करे न उसमें अबैद कब्जा व निमार्ण करने का ववाद प्रतिवादी ओम प्रकाश को प्रार्थना पत्र 6 ग़ के निस्तारण तक निषेधित किया जाता है ,का आदेश पारित है, किंतु इसके बावजूद भी प्रतिवादी की भूमि मकान में जबरियन कब्जा करने व निर्माण करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है ,प्रार्थी द्वारा मना किया जाने पर ओम प्रकाश द्वारा गली गुप्ता  व जान माल की घुड़की की धमकी  दी जा रही है उक्त घटना के संबंध में 
प्रार्थी ने दिनांक 6 ,5 ,2025 को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दिया जिस पर ओमप्रकाश व उनके परिवार के लोग और अधिक उग्र हो गए तथा दिनांक 7,5.2025 को समय करीब 9:00 बजे सुबह प्रार्थी को जाति सूचक शब्द गोंडकट चमरिया एवं नीच जात का कर अपमानित करते हुए जबरिया प्रताप की उक्त भूमि को कब्जा कर निर्माण करने लगे जाति का  अपमानित करते हुए जबरियन प्रार्थी की उक्त भूमि को कब्जा कर निर्माण करने लगे जब प्रार्थी ने मना किया तो उसे मार पीट 112 नंबर पर प्राथमिक तत्काल सूचना दिया ,तो मौके पर पुलिस आई और व दोनों पक्षों को थाने चलने को कहा किंतु ओम प्रकाश व उनके परिवार के लोग थाने नहीं गए ,केवल प्रार्थी  ही थाने पर गया और मौके पर निर्माण कार्य माननीय सिविल न्यायालय के आदेश दिनांक 3 ,4, 2025 के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रार्थी की आबादी की भूमि मकान को अवैध अतिक्रमण  होने से सुरक्षित किया जाना एवं ओमप्रकाश के विरुद्ध आवश्यक कानूनी करवाई किया जाना न्याय संगत होगा, पीड़िता ने स्थानीय थाने में तहरीर देने के बाद भी सुनवाई ना होने से पुलिस अधीक्षक को तहरीर देखकर लगाया न्याय की गुहार उसके बाद भी यह प्रकरण जू0डी0 पडरौना  न्यायालय में मुकदमा बिचारा दिन है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार