जी.एफ. काॅलेज प्राचार्य द्वारा प्रवेश न दिया जाने का आरोप कार्यवाही नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

एम. ए. हक
शाहजहांपुर: दिनांक 27 अगस्त 2025 को
जी.एफ. काॅलेज के खिलाफ आरोपों में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। आरोप है कि एडमिशन तक प्राचार्य प्रो० मोहसिन हसन अपनी मर्जी से देते हैं, जिसको मन होगा एडमिशन देंगे अन्यथा नहीं हाल ही में छात्र रजत मिश्रा ने कालेज प्राचार्य पर  भेदभाव करने आरोप लगा के बताया की‌ वह उनका एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं। प्राचार्य आफिस मे जाके बात करने पर लास्ट तिथि पर टाला जा रहा इसी बात को लेकर छात्र रजत ने प्रशानिक अधिकारियों से शिकायत की तो प्राचार्य द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकीयां वा चीफ प्रॉक्टर की मिली भगत से तमाम झूठे आरोपों अभद्रता  व कुछ खास छात्र छात्रों अपने करीबी संबध बनाकर छेड़ खानी वा sc/st से झूठे प्राथर्ना पत्र या ज्ञापन दिलवाकर फसवाने की धमकी दी जाती है। छात्राओं का प्राचार्य आफिस में पूर्णतः प्रवेश वर्जित है। प्राचार्य द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया कि खुद ब्रह्मा भी उतर आये तब भी मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते कुछ ही दिनों पहले एक छात्र द्वारा कालेज परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जा चुका है। जिसकी वजह कालेज प्रशासन द्वारा शोषण था छात्र नेता आये दिन कालेज के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा फर्जी धाराओं में उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। जिला प्रशासन में इस प्राचार्य का प्रभाव ऐसा है। कि बार बार प्रशासन को अवगत कराने पर भी छात्र रजत मिश्रा का एडमिशन नहीं हुआ छात्र रजत मिश्रा ने कहा भ्रष्ट प्राचार्य मोहसिन हसन‌‌ खां सर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो कालेज गेट पर धरनाप्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कालेज प्रशासन और प्रो. प्राचार्य मोहसिन हसन‌‌ खां सर की होगी।
विभाग के हर उच अधिकारी को अवगत कराने के तत्पश्चात में अभी तक प्रवेश नहीं हुआ कल अंतिम तिथि है कॉलेज में सभी फॉर्म रजिस्ट्रेशन कागज जमा होने के उपरांत भी प्रवेश नहीं लिया जा रहा व पूर्व में ज्ञापन भी दिया जा चुका।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार