Posts

Showing posts from September, 2025

17 सितंबर से 16अक्टूबर 2025से शुरू राष्ट्रीय पोषण अभियान का चल रहा है पखवाड़ा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया में माननीय मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर राष्ट्रीय पोषण अभियान का चल रहा है कार्यक्रम इसमें ब्लाक श्रेत्र के आंगनबाडियों द्वारा कार्यक्रम  रहा आगाज ब्लाक परिसर से कार्य क्रम का रहा आगाज स्वास्थ मीशन देश रोशन का रहा आगाज कार्य क्रम का शुभारंभ प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती सुमित्रा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में तमाम आंगनबाडियों द्वारा संचालित किया गया कार्यक्रम सफ़ल रहा।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 29 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की सम्पन्न बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक दौरान कुल 304बी० 05 एवं पाक्सो एक्ट के 02 मामले अर्थात कुल 07 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें समिति द्वारा 304 बी० के कुल 05 एवं पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामले में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामलो को शासनादेश में निर्धारित मानको के अनुपालन में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु अपात्र पाया गया तथा 06 मामलो में एफ०एस०एल० प्राप्त नहीं होने के कारण सम्बन्धित को एफ०एस०एल० रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है। समिति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पाक्सो एक्ट के मामलो में पीड़िताओ को मेडिकल जांच में सहयोग करें, ताकि उनकी वास्तविक स्थिति को देखते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय ...

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 29 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की सम्पन्न बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक दौरान कुल 304बी० 05 एवं पाक्सो एक्ट के 02 मामले अर्थात कुल 07 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें समिति द्वारा 304 बी० के कुल 05 एवं पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामले में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामलो को शासनादेश में निर्धारित मानको के अनुपालन में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु अपात्र पाया गया तथा 06 मामलो में एफ०एस०एल० प्राप्त नहीं होने के कारण सम्बन्धित को एफ०एस०एल० रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है। समिति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पाक्सो एक्ट के मामलो में पीड़िताओ को मेडिकल जांच में सहयोग करें, ताकि उनकी वास्तविक स्थिति को देखते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय ...

उप जिलाधिकारी खड्डा के नेतृत्व में समाधान दिवस हुआ संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर जिले के आज खड्डा तहसील सभागार में कुल ,मामले आए हुए थे जिसमें,, का निस्तारण हुआ बाकियों से संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द किया गया  इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा रामवीर सिंह तहसीलदार महेश कुमार नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार राजस्व कर्मी बीएन नारायण सिंह एडीसीओ अभिनव खड्डा कानूगो ओम प्रकाश पांडे व खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान व खड्डा एडीओ व एडीओ नौरंगिया व खड्डा सुपरवाइजर व जिला कृषि अधिकारी दो मेनका देवी जिवेन्द्र सिंह सहायकअभियंता लोक सिंचाई कुशीनगर हनुमानगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार जाटहां बाजार के ऐसा ई आशुतोष जायसवाल थाना नेबुआ नौरंगिया ऐसाई विकास मौर्य खड्डा के एडीओ आई एस बी क्षेत्र के जनता जनार्दन मौजूद रहे इसी क्रम में यह पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता शोभा देवी पत्नी राधेश्याम निवासी ग्राम सभा कोहर गद्दी में हल्का दरोगा द्वारा एक पक्षी कार्रवाई कर विपक्षी का दीवार चलवाने का लगाई आरोप इसी उपरांत एक और पीड़िता ने मुसमात गृजा ‍देवी पत्नी गोधन निवासी बोधी छापर इन्होंने स...

ड्रीम यूथ द्वारा की गईं साफ सफाई व काली स्थान का जीर्णोद्धार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर:  कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भैंसही में ड्रीम यूथ क्लब  के सदस्यों द्वारा समाज सेवी विशाल जायसवाल की अध्यक्षता में  ब्रह्मस्थान की साफ सफाई व निर्माण कार्य कराया गया  इसके साथ ही पंचायत भवन, खेल मैदान पर साफ- सफाई करा कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इसी क्रम में क्लब द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी छात्रों को शिक्षण सामग्री देकर छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया इसके अलावा ज्ञानेश उर्फ पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में मां काली स्थान मन्दिर का जिर्णोद्धार भी कराया गया गन्दगी भरे जगहों,सड़क, नहर की पटरी,ईदगाह आदि जगहों पर भी क्लब ने जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराया गया समाजसेवी विशाल जायसवाल ने बताया कि  इस अभियान में ड्रीम यूथ क्लब के सदस्यों, समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा।ड्रीम यूथ क्लब  टीम द्वारा ग्राम सभाओ में साफ सफाई का कार्य जोर शोर से कराया जा रहा है। समाज के विकास में एक अच्छा पहल करते हुए  ग्रामवासियों के सहयोग से  सफाई का विशेष ध्...

तमकुहीरोड -पड़रौना- थावे को मिली नई अमृत भारत एक्सप्रेस, अब दिल्ली पहुँचना होगा आसान

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट रेल मंत्रालय ने 15133 / 15134 छपरा–आनंद विहार (टी) अमृत भारत एक्सप्रेस को मंज़ूरी दे दी है और इसमें थावे स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव स्वीकृत किया गया है। इसका सीधा लाभ थावे और आसपास के यात्रियों को मिलेगा। ट्रेन संचालन के दिन  • छपरा से: सोमवार, गुरुवार  • आनंद विहार (टी) से: बुधवार, शनिवार मुख्य ठहराव (Commercial stoppages)  • सीवान  • थावे  • तमकुही रोड  • पडरौना  • कप्तानगंज  • गोरखपुर  • खलीलाबाद  • बस्ती  • बभनान  • मनकापुर  • गोंडा  • बाराबंकी  • बादशाहनगर  • ऐशबाग़  • कानपुर सेंट्रल  • इटावा समय सारिणी (प्रमुख स्टेशन)  • छपरा से प्रस्थान: 22:00 बजे  • गोरखपुर कैंट: 03:00 बजे (रुकावट)  • गोरखपुर आगमन/प्रस्थान: 03:15/03:25 बजे  • मल्हौर: 09:22 बजे  • मनक नगर: 10:50 बजे  • कानपुर सेंट्रल आगमन/प्रस्थान: 13:35/13:45 बजे  • चिपियाना बुजुर्ग: 21:20 बजे  • आनंद विहार (टी) आगमन: 22:10 बजे वापसी में  • आनंद विहार (टी)...

नंबर की जमीन के सामने दबंगई के बल पर पक्का निर्माण किया जा रहा है।

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 👉 प्रार्थी के काश्तकारी भूमि से मेंन रोड तक जाने का एक ही रास्ता जो दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। 👉  मामला कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग का है। कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत में ग्राम सभा विशुनपुरा मे जवाहीर पुत्र उदई निवासी विशुनपुरा बुजुर्ग का है। इन्होंने खड्डा तहसील दिवस पर लिखित तहरीर दिया है। की प्रार्थी की भूमिहारी की भूमि मौजा बिशनपुरा बुजुर्ग तपा बतेसरा नंबर की जमीन के सामने दबंगई के बल पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। मामला कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग का है। कुशीनगर जिले के जवाहर पुत्र उदई निवासी बिशनपुरा बुजुर्ग का है। इन्होंने तहसील दिवस पर लिखित तहरीर दिया है। कि प्रार्थी की भूमिहारी की भूमि मौजा विशुनपुरा बुजुर्ग तहसील खड्डा जनपद कुशीनगर में स्थित है। जिनका गाटा संख्या 1543 और रकबा 0.239 हेक्टेयर है। जिस पर आने-जाने का एक मात्र रास्ता ग्राम सभा की भूमि से है। जिसमें जबरदस्ती बिना किसी अधिकार के कुंती देवी पत्नी र...

थाना कोतवाली पडरौना में किया गया पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पडरौना कोतवाली मे रविवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली पडरौना पर आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दृष्टिगत एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों एवं आयोजनकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में क्षेत्राधिकारी द्वारा आयोजनकर्ताओं से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना गया इस दौरान संबंधित क्षेत्र के हल्का प्रभारी भी उपस्थित रहे साथ ही थाना पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों से त्यौहारों के दौरान आपसी सौहार्द,शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसे को दावत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी नहर के रास्ते से क्रांति चौराहा जाने वाली सड़क पे गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है लोग हादसों का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों को कहना है। कि इस गड्ढे से कई बार लोग बच चुके है। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते है। लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को मिट्टी और पत्थरों से भर दिया जाता हैं। लेकिन जैसे ही बरसात आती है। तो गड्ढे मे मिट्टी ईट पत्थर धंस जाती है। और फिर यहां गड्ढा बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है। कि गहरे गड्ढों के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं। जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है।

लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि दिनांक 13.09.2025 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर, वाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर एवं जनपद के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त अधिवक्ता एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें। साथ ही ऐसे वाद जो न्यायालय में दाखिल नही किये गये है, उनको प्री-लिटीगेशन स्तर पर निस्तारित करावें राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकरी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में किसी भी कार्य  दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों,प्रबुद्ध जनों के साथ डीएम व एसपी ने पीस कमेटी की बैठक

Image
मुसैयद अली कि रिपोर्ट कुशीनगर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर त्यौहार को सकुशल सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु डीएम ने जनपदवासियों को संदेश दिया कि पूर्व की भांति आगामी त्योहारों में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल को कायम रखें जबकि 05 सितंबर को  ईद मिलादुन्नबी  सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिलाधिकारी ने कहा की अब तक हम लोगों ने सभी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाए हैं इस परम्परा को आगे भी बरकरार रखना है। विगत त्योहारों में पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों एवं कार्यों को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि  हमारा देश विविधताओं का देश है विभिन्न प्रकार की संस्कृति, रंग, वर्ग, जाति के लोग रहते हैं।जिससे साल भर त्योहारों का माहौल रहता है,...

नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत 30 सितंबर तक विशेष अभियान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर: जिले के डीएम ने समस्त पेट्रोल पम्प प्रबंधकों को दिए प्रभावी कार्यवाही का निर्देश कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शासन के निर्देश के क्रम में बताया कि  No Helmet, No Fuel  को दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक अभियान के रूप में लेकर जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रोपराइटर्स एवं प्रबन्धकों के सहयोग से संचालित कराये जाने के निर्देश दिए गये हैं उन्होंने बताया कि  कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 120 द्वारा दोपहिया वाहन चालक एवं पिलियन हेतु हेलमेट अनिवार्य है तथा धारा 194D इसके उल्लंघन पर दण्ड का प्रावधान करती है। सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा. समिति (SCCORS) द्वारा भी हेलमेट अनुपालन को प्राथमिकता देने हेतु राज्यों को निर्देशित किया गया है। No Helmet, No Fuel पहल विधि-सम्मत, जनहितकारी तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु गंभीर चोटों को घटाने के उद्देश्य से पूर्णतः औचित्यपूर्ण है   जिलाधिकारी ने उक्त के अनुक्रम में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों के प्रोपराइटर्स एवं प्रबन्धकों को निर्देशित किया  है कि व...

मड़ार बिन्दवलिया में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न शान्ति पूर्वक मनाया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मड़ार बिन्दवलिया में  ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोगों ने नातिया कलाम पेश किया और यह जुलूस नौका टोला से क्रांति चौराहा मलाही पट्टी होते हुए श्याम नरायन टोला, छावनी टोला, बड़वा टोला होते हुए मदरसा पर जाके खत्म हुआ यह त्योहार इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उनके जीवन और संदेशों को याद किया जाता है इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव मैनेजर निजामुद्दीन अंसारी ख़ंज़ाती मुबीन अंसारी पूर्व मैनेजर ईशरहीम अंसारी सहित गाँव के सम्मानित लोग तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे इस जलुस में किसी प्रकार का कोई शिकायत नही था जलुस शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।

चेन्नई मे गलत मैसेज पोस्ट किये जाने को लेकर दो पक्षो में बना था तनाव

Image
अजय कुमार गौड़ की रिपोर्ट आजम खान को साजिश के तहत फ़साने की जा रही थी रणनीति चेन्नई मे गलत मैसेज पोस्ट किये जाने को लेकर दो पक्षो में बना था तनाव कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली मे दो पक्षो में बना था काफी तनाव लेकिन थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गांव के संभ्रान्त लोगो को समझा बुझाकर दोनों पक्षो के बिच तनाव को खत्म किया क्या है पुरा मामला पढ़े बिस्तार से आजम पुत्र साबीर चेन्नई मे एक कंपनी में कार्य करता है। वही कुछ दूरी पर गांव के संदीप यादव पुत्र शंकर यादव भी कार्य करता है गलत मैसेज मोबाइल पर किये जाने को लेकर आजम ने 21 अगस्त 2025 को एक प्रार्थना पत्र मंगला नगर चेन्नई मे दिया था चेन्नई पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने बुलाकर संदीप यादव की मोबाईल थाना मे रख कर जांच करने लगे उसी दौरान संदीप यादव मौका पाकर थाने से निकल गया दूसरे दिन गांव से 22 अगस्त 2025 को संदीप यादव की पत्नी नीलम देवी थाना नेबुआ नौरंगिया मे प्रार्थना पत्र देकर आजम पुत्र साबीर खान के उपर पति संदीप यादव को अपहरण करने की आरोप लगाकर कार्यवाही का मांग की थी थाना नेबु...