17 सितंबर से 16अक्टूबर 2025से शुरू राष्ट्रीय पोषण अभियान का चल रहा है पखवाड़ा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया में माननीय मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर राष्ट्रीय पोषण अभियान का चल रहा है कार्यक्रम इसमें ब्लाक श्रेत्र के आंगनबाडियों द्वारा कार्यक्रम रहा आगाज ब्लाक परिसर से कार्य क्रम का रहा आगाज स्वास्थ मीशन देश रोशन का रहा आगाज कार्य क्रम का शुभारंभ प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती सुमित्रा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में तमाम आंगनबाडियों द्वारा संचालित किया गया कार्यक्रम सफ़ल रहा।