Posts

Showing posts from January, 2022

भाजपा ने सपा पर बोला हमला, तो पीस पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना

Image
एम. ए. हक लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब डेढ़ सप्ताह का ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे अब उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में सिर्फ उत्तर प्रदेश को ठगने का ही काम किया था तब यूपी मे माफियाओं और अपराधियों का बोल बाला था उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गन्ना की बात करती है। और अखिलेश सिर्फ जिन्ना की बात करते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर पोस्ट किया,  “सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपाई गुंडों ने चुनाव तक के लिए सर पर लाल टोपी,  जेब में जालीदार टोपी,  2022 में सपा हो साफ़ जायेगी। #मोदीजी_की_चौपाल” सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और सपाई गुंडों ने चुनाव तक के लिए सर पर लाल टोपी, जेब में जालीदार टोपी, 2022 में सपा हो जायेगी साफ़,   #मोदीजी की चौपाल पीस पार्टी का भाजपा पर निशाना पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इ. शादाब चौहान ने सोशल मीडिया ऐप कू पर पोस्ट कर कहा कि ...

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे की सपा में एंट्री

Image
एम. ए. हक लखनऊ: कैंट सीट से उम्मीदवारी का विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी में दर्जन भर उम्मीदवार इसी सीट से दावेदारी कर रहे हैं। वर्ष 2017 में यह सीट कांग्रेस से भाजपा के पाले में आई थी और इसकी वजह डॉ. रीता बहुगुणा जोशी का पंजा छोड़कर कमल का साथ देना था, जिससे इस महत्वपूर्ण सीट का गणित भी बदल गया उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में रीता बहुगुणा ने अपने बेटे मयंक के लिए इस सीट की खूब लॉबिंग की, लेकिन उन्हें सफलता मिलती नहीं दिख रही है। माना जा रहा था कि अब मयंक जोशी, भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे लेकिन जहां, भाजपा ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को अपने पाले में लाने में सफलता पाई वहीं, अब समाजवादी पार्टी भी मयंक जोशी को अपने पाले में लाकर जवाब देने के मूड में दिखाई दे रही है। सपा प्रवक्ता फखरुल चांद हसन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप से जानकारी देते हुए कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं क...

पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

Image
नियाजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: आज दिनांक 31 जनवरी 2022, दिन सोमवार को पड़रौना नगर में सुभाष चौक स्तिथ डाक बंगला में पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष माननीय मनोज विश्वकर्मा जी और अन्य पदाधिकारियो द्वारा निम्न समस्याओ के ऊपर विचार व्यक्त किया गया और  ये सुनिश्चित किया गया कि अगर ये माँगे शासन प्रसाशन द्वारा स्वीकार नही की गई तो आगे उग्र आन्दोलन आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी 1) सभी विद्यालयो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोला जाना सुनिश्चित किया जाए। 2) कोरोना काल के दौरान बन्द निजी विद्यालयो के सभी कर्मचारियों को एक न्यूनतम मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। 3) कोरोना काल मे  विद्यालय संबंधित सभी लोन का ब्याज माफ किया जाये। 4)कोरोना काल मे सभी निजी विद्यालयों का बिजली बिल माफ किया जाए। 5) सभी निजी विद्यालय बन्द होने के कारण तथा गाड़ी संबंधित सभी कागजो की वैधता समाप्त हो जाने के कारण चुनाव में गाड़ी भेजने का दबाव संबंधित अधिकारियों द्वारा ना बनाया जाए। उपर्युक्त मांगो को लेकर ये बैठक आहूत की गई थी।इस...

बाजार करने गए युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी युवक ने दी थाने को तहरीर

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के थाना खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा बरवा रतनपुर में बाजार करने गए एक ब्यक्ति की मोटर साइकिल गयी चोरी आप को बतादें कि बरवा रतनपुर खां टोला निवासी रहमतुल्लाह पुत्र सद्दी ने खड्डा थाने को तहरीर देकर अवगत कराया कि प्रार्थी का पुत्र इरशाद दिनांक 27 जनवरी 2022 को शाम 5: 30 बजे बरवा रतनपुर बाजार में मोटर साइकिल से बाजार करने गया था कि अपनी मोटर साइकिल मिट कटर दुकान के सामने खड़ी कर बाजार करने लगा बाजार कर वापस आने पर देखा कि मोटर साइकिल वहां पर मौजूद नहीं है। जबकि मौके  पर काफी छान बिन की गयी लेकिन मोटर साइकिल नहीं मिली जबकि यह मोटर साइकिल हीरो डिलक्स U P 56 , AA 8011 जिसका रजिस्ट्रेशन पुत्र बंधु सबाना खातून पुत्री मुख्तार अंसारी के नाम है। जो आरिफ अंसारी की पत्नी के नाम से है। जब मोटर साइकिल काफी ढुँढने के बावजूद नहीं मिला तो प्रार्थी ने थाना खड्डा पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। खबर लिखे जाने तक  कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

गन्ना मिल के सेंटरों पर घटतौली का पर्दाफाश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नैरंगिया के ग्राम सभा रायपुर ख़ास बजार के समीप पिपराइच मील के सेंटर कोड 454 रायपुर B में काटा मुंशी व कुछ व्यक्तियों के मिली भगत से किसानों के उनके गन्ने में 3 कुतंल 80 किलो घटतौली का बड़ा घोटाला सामने आया तो किसानों में हड़कंप मच गई किसानों ने बताया कि 26 जनवरी 2022 के तड़के सुबह काटा मुंशी द्वारा गन्ने में घटतौली का संदेह हुआ तो काटे की जांच करना शुरू किया तो काटा के निचे से दस और पांच के सिक्के एक गठ्ठर मिला तो सारे किसान दंग रह गए उसी दिन से किसानों ने मुंशी का विरोध करने लगे 30 जनवरी के तड़के सुबह 15-20 किसान गन्ना न तौल की विरोध करते हुए उन लोगे कहा कि जबतक हम किसानों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक गन्ना तौल नहीं होगा ब्रिंदा सिंह, रामलाल, संतराज, रामप्रवेश, इन्नर, विजय, भरोसा आदि किसानों ने विरोध करते हुए अपने नुकसान के मुआवजे के लिए पिपराइच मील के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम- '6 फरवरी तक खोलें स्कूल, नहीं तो 7 से राज्यव्यापी आंदोलन

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने बिहार सरकार को स्कूल खोलने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि स्कूल नहीं खुला तो शिक्षा आंदोलन किया जाएगा अगर 6 फरवरी तक दिशा निर्देश पारित नहीं होगा तो 7 फरवरी से राज्य में इस आंदोलन की शुरुआत कर दी जाएगी. यह घोषणा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करके सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्कूल को खोलने की मांग को लेकर एसोसिएशन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि कोरोना के कारण विद्यालयों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। महाराष्ट्र जैसे राज्य जहां संक्रमण का सबसे ज्यादा असर है। और मामले हैं, वहां राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय खुल चुके हैं. लेकिन बिहार में विद्यालय क्यों नहीं खुल रहे हैं, यह सरकार से जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बंद होने के बावजूद सरकार उनसे ट्रांसपोर्ट टैक्स बिजली बिल और अन्य प्रकार...

पीआर 24x7 की अवॉर्ड्स लिस्ट में अब टेकबहीमोथ्स अवॉर्ड्स 2021 का नाम शुमार

Image
एम. ए. हक इंदौर: जनवरी 2022: भारत की प्रसिद्ध पीआर फर्म, पीआर 24x7 ने 2021 में अपनी सेवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित टेकबहीमोथ्स अवॉर्ड अपने नाम किया। अपनी साख में एक और आकर्षण जोड़ते हुए, पीआर 24x7 ने भारतवर्ष से यह अवॉर्ड अपने नाम करने वाली 20 विशिष्ट कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। 1507 अवॉर्ड्स जीतने वाली ये कम्पनियाँ दुनियाभर के 32 देशों से आती हैं। यह पहली बार है जब पीआर 24x7 ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड प्राप्त किया है। टेकबहीमोथ्स अवॉर्ड्स 2021, बिज़नेस प्रोफाइल के साथ ही सर्विस, ब्रांड वैल्यू, रिव्यु, इंटरेक्शन तथा विश्वसनीयता के आधार पर दिए जाते हैं। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विश्वसनीय कंपनियों को नियुक्त किया जाता है। पीआर 24x7 ने यह अवॉर्ड दुनियाभर की 19 अन्य भारतीय कंपनियों के साथ एडवर्टाइज़िंग कैटेगरी में प्राप्त किया है। विजेताओं को अर्जेंटीना, आर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेलारूस, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इज़राइल, इटली, केन्या, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड...

वापसी का विश्वास दिलाने के लिए विश्वास यात्रा कर रही है भाजपा: सतीश चंद्र मिश्र

Image
एम. ए. हक विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आते-आते पार्टियों के एक-दूसरों के प्रति सियासी खंजर की काट दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर यह घमासान अपनी चरम सीमा पर पहुँचता दिखाई दे रहा है। सत्ता में वर्षों से अपनी साख बरकरार रखने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते दिनों की गई जन विश्वास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने एक सभा में पार्टी की वापसी की घोषणा की। इस वीडियो का एक क्लिप मिश्र ने अपने ऑफिशियल कू हैंडल पर हाल ही में जारी किया है। इस पोस्ट में वीडियो से पहले मिश्र कहते हैं: जनता समझ चुकी है कि भाजपा केवल वोट की राजनीति करती है। उत्तर प्रदेश की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली, क्योंकि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से बसपा की सरकार बन रही है।" इसके साथ ही, वीडियो के माध्यम से उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है: भारतीय जनता पार्टी को यह लग रहा है कि उत्तर प्रदेश से अब उनकी जमीन खसक गई है और अब उत्तर प्रदेश में उनकी सत्ता वापसी नहीं हो रही है। उन्हें इसका विश्वास हो चुका है और इसी...

नन्दनालोक जनसेवा संस्था का होगा शुभारम्भ, नन्दना मिश्रा अध्यक्ष व आलोक कुमार मिश्र बनेंगे कार्यकारिणी सचिव

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: समाज में पनप रही कुरितियों व असहाय जरूरतमंदों कि निस्वार्थ भाव से सेवा हेतु पंजिकृत समाजिक संस्था नन्दनालोक जनसेवा संस्था का उद्घाटन दिनांक 1 फरवरी दिन मंगलवार माघ मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संस्था के प्रधान कार्यालय विशुनपुरवां झारखण्डी मंदिर रोड कूड़ाघाट में सम्पन्न होगा संस्था के सचिव आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि जन सेवार्थ हेतु निर्मित नन्दनालोक जनसेवा संस्था समाजिक कुरितियों व असहाय जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी. संस्था कि मुख्य कार्यकारिणी में नन्दना मिश्रा अध्यक्ष, अष्टभुजा मिश्रा उपाध्यक्ष, आलोक कुमार मिश्र सचिव, सरिता पासवान उपसचिव,अर्चना मिश्रा कोषाध्यक्ष, कुलदीप पाण्डेय सलाहकार तथा दुर्गा देवी व सुधा देवी कार्यकारिणी सदस्य रहेंगी। संस्था के मुख्य उद्देश्यों में नारी सशक्तिकरण,नारियों का सम्मान, रोजगार व अधिकार के लिए कदम,स्वास्थ्य,चिकित्सा, शिक्षा व पर्यावरण,जल संरक्षण तथा भुखमरी के क्षेत्र में सामर्थ अनुसार संस्था के कार्यों द्वारा समय समय पर सहयोग प्रदान करना है.साथ ही समयानुसार स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, ...

73 वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व जिले में गरिमापूर्ण, हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया

Image
एम. ए. हक मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परेड की ली गयी सलामी कुशीनगर: दिनांक 26 जनवरी 2022 को जनपद  में 73वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व  गरिमापूर्ण ढ़ंग से, कोविड गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया, जिसमें ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8:30बजे ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान संकल्पना की शपथ वहां मौजूद अधिकारीगणो व कर्मचारियों को दिलाई गई फिर रविन्द्र नगर धूस के विभिन्न चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उपजिलाधिकारी व्यास नारायण, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण व कर्मचारियों की उपस्थिति रही जिलाधिकारी ने इस अवसर पर...

31 जनवरी, 2022 तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे-निर्वाचन आयोग

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 27 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा पांच राज्यों जहां पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया गतिमान है, उन राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के साथ  वर्चुअल बैठक के दौरान कोविड की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति, वैक्सीनेशन आदि बिंदुओं पर विचारोपरांत निर्देशित किया गया है कि आगामी 31 जनवरी, 2022 तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 22 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी अतः 28 जनवरी से 08 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति की गई है। द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी। अतः 01 से 12 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड...

मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में निम्न वैकल्पिक दस्तावेज मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा

Image
एम. ए. हक ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा कुशीनगर: दिनांक 27 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा7 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दस्तावेजों में प्रमुख रूप से आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट...

वेड इपार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर ने कई ग्राम सभाओं में गणतंत्र दिवस के मौके पर जल योजना की दिया जानकारी

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद में आज कई जगहों पर 26 जनवरी 2022 को 73 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जल जीवन मिशन नमामि गंगे हर घर नल हर घर जल योजना अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत वेड इपार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर के टीम लीडर V N पाठक समन्यक दीनदयाल पांडेय, धनंजय सिंह, मन्नान, सहजादे, आदि के द्वारा ग्राम पंचायत नहर छपरा सहित कई ग्राम सभाओं में झण्डा रोहन के अवसर पे जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल का महत्व एवम रख रखाव बेकार पानी की उचित निकासी जल जनित बीमारियों के बारे में कोविट गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान एवं सभी पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर युवा जनकल्याण समिति ने होनहार बच्चों में किया तिरंगा झंडा व मिठाईयों का वितरण

Image
एम. ए. हक देश कि आजादी में महापुरुषों का रहा अमूल्यनीय योगदान: पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य गोरखपुर:  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा संचालित विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला के होनहार बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थित बच्चों ने मास्क लगाकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया इस दौरान मुख्य अतिथि युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण राय उत्तर प्रदेश पुलिस एवं श्री अंगद तिवारी ने मां सरस्वती जी व भारत माता जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये कार्यक्रम का संचालन पाठशाला कि संचालिका अंकिता तिवारी द्वारा किया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाते हुए उपस्थित अतिथियों ने  ध्वजारोहण कर बच्चों के साथ एक स्वर में राष्ट्रगान का उच्चारण किये तथा देश के वीर शहीदों व महापुरुष...

चिवरहि पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया झंडा रोहण

Image
सरताज अंसारी की रिपोर्ट बिहार: प0 चंपारण क्षेत्र के अंतर्गत चिउरहि पंचायत के मुखिया विजय यादव जी द्वारा झंड़ा समारोह का आयोजित किया गया झंडा रोहण के दौरान मुखिया जी ने बच्चों के भविष्य के सम्बंधित चर्चा किये और स्वच्छ भारत मिशन की दी जानकारी देते हुए बताया कि यह पंचायत काफी बिकास में पिछड़ा हुआ है। पंचायत के लोगो की आशीर्वाद से पांच साल में हर कार्यो को पूरा करेंगे झंडा रोहण में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी गण, उप प्रमुख, समिति के पदाधिकारी गण व पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

चिवरहि पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया झंडा रोहण

Image
सरताज अंसारी की रिपोर्ट बिहार: प0 चंपारण क्षेत्र के अंतर्गत चिउरहि पंचायत के मुखिया विजय यादव जी द्वारा झंड़ा समारोह का आयोजित किया गया झंडा रोहण के दौरान मुखिया जी ने बच्चों के भविष्य के सम्बंधित चर्चा किये और स्वच्छ भारत मिशन की दी जानकारी देते हुए बताया कि यह पंचायत काफी बिकास में पिछड़ा हुआ है। पंचायत के लोगो की आशीर्वाद से पांच साल में हर कार्यो को पूरा करेंगे झंडा रोहण में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी गण, उप प्रमुख, समिति के पदाधिकारी गण व पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक मुटठी आसमां लोक अदालत, समावेशी न्याय व्यवस्था

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 25 जनवरी 2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर अमन कुमार श्रीवास्तव  ने बताया कि' *एक मुटठी आसमां* थीम, गरीबों तथा समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए भरोसा, दृढ निश्चय तथा आशा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए. ताकि आर्थिक या किसी भी अन्य  कारणों से कोई भी नागरिक न्याय पाने से वंचित न रहे तथा लोक अदालत का आयोजन करने के लिए किया गया है, जिससे कि न्यायिक प्रणाली समान अवसर के आधार पर सबके लिये न्याय सुगम बना सके लोक अदालत क़ानूनी विवादों का, सुलह की भावना से न्यायालय से बाहर समाधान करने का वैकल्पिक विवाद निष्पादन का अभिनव तथा सर्वाधिक लोकप्रिय माध्यम है, जहाँ आपकी समझ-बुझ से विवादों का समाधान किया जाता है। लोक अदालत सरल एवम् अनौपचारिक प्रक्रिया को अपनाती है तथा विवादों का अविलम्ब निपटारा करती है। इसमें पक्षकारों को कोई शुल्क भी नहीं लगता है। लोक अदालत से न्यायालय में लंबित मामले का निष्पादन होने पर पहले से भुगतान किये गये अदा...

कल राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा

Image
एम. ए. हक गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों दौरान कोविड के नियमो का पालन  करना होगा आवश्यक-एडीएम कुशीनगर: दिनांक 25 जनवरी 2022 को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों में कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 06 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी सभी सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा, तत पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा, प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10.00 बजे किया जायेगा, जो कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए विद्यालयों पर कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। 11.00 बजे जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके आश्रितों को उनके घर जाकर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया जाएगा । अपरान्ह 2.00 बजे जनपद के सभी शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा किया जाएगा, तथा साफ सफाई व प्र...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: सोशल मीडिया पर लोगों ने की अपील, जानिए मतदान का अधिकार

Image
एम. ए. हक नई दिल्ली: देशभर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है। यह देश के वोटरों का त्योहार है। क्योंकि वे अपने वोट द्वारा देश की सरकार चुनते हैं। इस त्योहार को 25 जनवरी को मनाने के पीछे एक खास वजह भी है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी दिन को याद रखने और चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए नेशनल वोटर डे मनाया जाने लगा इस दिन चुनाव आयोग जनता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता है। और 18 साल के युवाओं को वोटर आईडी सौंपता है। यहां ये बात भी खास है। कि हर साल वोटर डे पर एक थीम रखी जाती है। इस बार की थीम है। चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना इस मौके पर लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने के साथ बधाई दे रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऍप पर पोस्ट कर कहा कि समस्त सम्मानित मतदाताओं को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की हार्दिक बधाई। जीवंत व सहभागी लोकतंत्र का आधार है- मतदान यह कर्तव्य है। अधिकार है। और 'राष्ट्रधर्म' का पालन भी ह...

आम आदमी पार्टी का बुलंदशहर में डोर टू डोर जनसंपर्क

Image
एम. ए. हक उत्तर प्रदेश में अपनी साख जमाने को सभी पार्टियाँ हर दिन नए पैतरे आज़मा रही हैं। तमाम पार्टियों के साथ ही आम आदमी पार्टी भी जनता का दिल जीतने में कोई कमी-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी शहरों में जाकर जनसंपर्क करती नज़र आ रही है। हाल ही में प्रदेश के बुंदेलशहर में आप प्रत्याशी विकाश शर्मा के समर्थन में सांसद संजय सिंह जी ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया, जिसके बारे में पार्टी ने देसी माइक्रोब्लॉगिंग के अपने ऑफिशियल हैंडल, कू पर पोस्ट के माध्यम से बताया है। बुलंदशहर में AAP प्रत्याशी विकाश शर्मा जी के समर्थन में सांसद संजय सिंह जी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क। लोगों का मिल रहा भरपूर प्यार उत्तर प्रदेश बदलाव को है तैयार बुलंदशहर में AAP प्रत्याशी विकाश शर्मा जी के समर्थन में सांसद संजय सिंह जी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क लोगों का मिल रहा भरपूर प्यार उत्तर प्रदेश बदलाव को है तैयार उक्त कू से यही बात सामने आती है, आम आदमी पार्टी का मानना है कि उसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। और जनता अब बदलाव चाहती है। विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की हाल ही मे...

योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला, कहा- करें न धरें, तरकस पहने फिरें

Image
एम. ए. हक लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। भाजपा, सपा और बसपा सबने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। अब विपक्ष की पुरानी नीतियों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फर्क साफ है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक कहावत है, 'करें न धरें, तरकस पहने फिरें पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब 'तरकस' पहने फिर रहे हैं। एक कहावत है।”करें न धरें, तरकस पहने फिरें पूरे विपक्ष का यही हाल है। सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ’तरकस’ पहने फिर रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा 300 प्लस के साथ एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए समाजवादी पार्टी 100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर पाएगी सपा, बसपा कांग्रेस और निर्दलीय (इंडिपेंडेंट) सौ के नीचे ही रहेंगे उन्होंने कहा कि 2014 स...

मतदान से पहले Koo App का बड़ा कदम, फर्स्ट टाइम वोटर्स के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर बहुभाषी गाइड पेश

Image
एम. ए. हक कू वोटर गाइड का उद्देश्य लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मतदाता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक जनता का विश्वास पैदा करना है। राष्ट्रीय, 24 जनवरी 2022: राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने बड़ा कदम उठाते हुए मतदाता अधिकारों और जिम्मेदारियों पर एक बहुभाषी गाइड जारी की है। इसका मकसद पहली बार मतदाता बने लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सजग फैसला लेने में सशक्त बनाना है। यह कू वोटर गाइड भारत के संविधान में निहित मतदाता के मूल अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करती है और उन जिम्मेदारियों को सामने लाती है जिनके बारे में मतदाताओं को वोट डालने से पहले और बाद में विचार करने की जरूरत होती है। यह एक पारदर्शी, निष्पक्ष और विश्वसनीय सोशल मीडिया मध्यस्थ के रूप में Koo App के प्रयासों को दर्शाता है, जो मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में अधिक विश्वास बनाने से जुड़े हैं। मूल भाषा में अभिव्यक्ति को सक्षम बनाने वाले सबसे बड़े मंच के रूप में सभी चुनावी राज्यों में पह...

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं में मास्क व चाकलेट वितरण किये

Image
एम. ए. हक बेटे भाग्य से लेकिन बेटियां सौभाग्य से प्राप्त होती है: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर व भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजेन्द्र नगर पश्चिमी तुरहाबारी मोहल्ले मे होनहार बेटियों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य परक राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान होनहार बालिकाओं मे कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क वितरण किये तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कि बधाई देते हुए सभी बच्चियों को चाकलेट भेंट किये राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमानस में चेतना हेतु उपस्थित बालिकाओं ने युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ बेटियों के अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पचाओ,बेटी-बेटा एक-समान, कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो आदि का पोस्टर लेकर जन-जागरूकता संदेश देते हुए नारा लगाये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मात्र याद करने व मनाने से ही हमारी समाज के प्रति जिम्मेदारी समाप्त नहीं जाती है, इसका उद्देश्य बालिकाओं को उन...

चुनावी सभाओं हेतु चयनित स्थल में हुआ परिवर्तन

Image
एम. ए. हक विधान सभा कुशीनगर के बरवा फॉर्म के स्थान पर बुद्ध इंटर कॉलेज का क्रीडांगन हुआ चयनित कुशीनगर: दिनांक 24 जनवरी 2022 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि विधान सभा 333 कुशीनगर के पूर्व निर्धारित चुनावी सभा स्थल जो बरवा फॉर्म, बरवा जंगल था उसे आंशिक संशोधन करते हुए अब क्रीङागन बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त दो सभा स्थल दु0ज0कु0टेकुआटार नया बाजार ) खेल का मैदान, व उ0 प्र0 संस्कृति विभाग भूमि (मैत्रेय परियोजना स्थल अनरुद्धवा पूर्व से निर्धारित स्थल पर ही होंगे।

अमित शाह के प्रचार में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, आप ने पूछा-क्या इनके लिए नियम अलग है।

Image
एम. ए. हक लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रचार के लिए रैलियों या सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लिहाजा नेता घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं। शनिवार को देश के गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कैराना पहुंचे थे जहां उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन किया। उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं कई तस्वीरें ऐसी सामने आईं, जिसमें कोरोना के नियम भी टूटते नजर आए इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी उप्र की ओर सोशल मीडिया एप कू पर अमित शाह की रैली की वीडियो शेयर कर पोस्ट किया गया है। कि ये हैं भारत सरकार के गृह मंत्री, क्या इनके लिए नियम अलग से बनाए गए है। या इनको नियम तोड़ने की आदत है। सोचिए और फैसला कीजिए ये हैं। भारत सरकार के गृह मंत्री, क्या इनके लिए नियम अलग से बनाए ग...

हरदिया गांव के एक बगीचे में बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे ने की फायरिंग, कई लोग हुए घायल

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिम चंपारण क्षेत्र अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बगीचे में गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे तो मंत्री के पुत्र एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए, लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी फायरिंग में कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये सूत्रों के मुताबिक उक्त घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो ग्रामीण भड़क उठे फिर वही हुआ जो नहीं होना चाहिए था क्रोधित ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री के पुत्र और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर से था कि पिटाई के बाद मंत्री के गाड़ी को लोगों ने तोड़फोड़ कर दी मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। हालंकि अभी तक मंत्री नारायण प्रसाद साह की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है। जिस लड़के को चोट लगी है, उसकी मां ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था, मेरा बगीच...

सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर नमन करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पैडलेगंज चौराहा स्थित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,महान सेना आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक युवाओं में स्वाधीनता के लिए जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि 125 वीं जयंती के शुभअवसर पर माल्यार्पण कर स्मरण किये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या मे पैडलेगंज बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित किये नेता जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द जय भारत तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने सुभाष चन्द बोस जी को स्मरण करते हुए कहा कि भारत देश कि आजादी के अनेकों महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दे दिया जिनमे से महान स्वतंन्त्रता सेनानी नेता जी भी थे,जिनका देश के प्रति योगदान सदैव ही याद रखा जायेगा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व्यक्ति बोस जी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आजाद हिन्द भौज कि स्थापना कि तथा इन...

अमित शाह के चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन, सपा ने की कार्रवाई की मांग

Image
एम. ए. हक लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शनिवार को उस वक्त सियासी पारा चढ़ता नजर आया जब गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट किया कि अमित शाह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, कहां है। चुनाव आयोग जो अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ऑफिस में भीड़ होने पर मुकदमा लिखा, पुलिस सुबह से शाम तक कार्यलय  पर रहती है। चार दिन पहले एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पर मुकदमा लिखा था, आज ये भीड़ ले कर गली गली घूम रहे है। चुनाव आयोग मुकदमा लिखें सख्त करवाई करें अमित शाह खुलेआम आचारसाहिता का उलघन करते हुए कहाँ है चुनाव आयोग जो अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ऑफिस पे भीड़ होने पे मुकदमा लिखा, पुल...

मतदान व कोरोना नियम का पालन करने के लिए समाज को जागरूक करते समाजसेवी: कुलदीप पाण्डेय

Image
एम. ए. हक मतदाता स्वयं के निर्णय से करें अपने मतों का प्रयोग-कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: सामाजिक,धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 मे मतदान करने हेतु जनमानस को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेसवार्ता के माध्यम से जन जागरुकता संदेश दिये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें. साथ ही कोरोना जैसे भयावह ओमिक्रोन वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें,मतदान के दिन मास्क व सेनेटाइजर के साथ जाये दो गज दूरी बनाये रखें चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी जन अपनी सहभागिता अवश्य दिखायें समाज व देश कि दशा-दिशा लोकतंत्र के कंधों पर निर्भर है,मतदाता गण अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अपने समाज के सुधारकों को देने के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो,जाति धर्म के नाम पर नकारात्मक नेतृत्...

जनता की दरकार, उत्तर प्रदेश को चाहिए भय मुक्त सरकार

Image
एम. ए. हक विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान अपने चरम पर है. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को घेरने का सिलसिला लगातार जारी है. पार्टियों के सोशल मीडिया कमांडर कुछ इस तरह एक्टिव हैं कि राजनीतिक विश्लेषक भी सटीक अंदाजा लगा पाने में असफल हैं. जहां एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, वर्तमान सरकार को भेदभाव और रोजगार के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर, जनता की पहली पसंद बनने का दावा कर रही हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ व बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक, विगत 5 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए, सपा के गुंडाराज से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं.  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने स्वदेसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू के जरिये विरोधियों पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो शेयर करते हुए कू किया "फर्क साफ है. अखिलेश सरकार में व्याप्त भय और योगी सरकार में स्थापित शांति व्यवस्था से उत्तर प्रदेश की जनता भली-भांति परिचित है." इस वीडियो में एक न्यूज़ चैनल द्वारा आम लोगों से उनकी राय ली गई ...

आजाद समाज पार्टी ने हर तबके के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए 22 वादे

Image
एम. ए. हक सर्दी में गर्माते चुनावी माहौल को देखते हुए आजाद समाज पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार की रफ्तार तेज कर ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद अपनी पार्टी को सबसे ऊपर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अपनी पार्टी की जीत के बाद जनता की भलाई के लिए वह किन क्षेत्रों में काम करेंगे, इसकी जानकारी हाल ही में उन्होंने देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App के माध्यम से दी है। इस पोस्ट में कहा गया है। माँ-बहन-बेटियों का सम्मान पत्र, युवाओं का रोजगार अधिकार पत्र, पुत्र-भाई-ताऊ-पिता के सशक्तिकरण का पत्र, अगली सत्ता में आने वाले किसानों-मजदूरों और दलित-पिछड़े-आदिवासी-अल्पसंख् यकों के लिए प्रगति पत्र, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प पत्र। इसके साथ ही उन्होंने चार पन्नों की सूची पोस्ट की है, जिसमें भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कामों का विवरण है, जो इस प्रकार है। 1. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सबके लिए फ्री होगी पुरानी पेंशन योजनाएं लागू की जाएंगी। 2. सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ खाद और बीज सभी किसानों ...

डीएम एवं राजनीतिक दलो की उपस्थिति में किया गया ई0वी0एम0 का प्रथम रेंडमाइजेशन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 20 जनवरी 2022 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम  द्वारा राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एन0आई0सी0 कुशीनगर में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिलाधिकारी ने ईवीएम रेंडमाइजेशन सहित रख-रखाव आदि कार्याे को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिया यह भी कहा गया कि आज राजनीतिक दलो की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन विधानसभा के निर्वाचन कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये किया गया विधानसभा निर्वाचन के लिए बीयू 3609 एवं  सीयू 3609 जो आवश्यकता की 120 प्रतिशत एवं वीवीपैट  3910 की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। वीवीपैट की 130 प्रतिशत की व्यवस्था रखी गयी है, जिनका आज रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रत्याशियों द्वारा कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होगा, उन्होंने सभी पार्टी प्रतिनिधियों से कहा कि यदि किसी बूथ को लेकर किसी प्रकार की कोई चिं...

बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था का चतुर्थ वार्षिकोत्सव संपन्न

Image
एम. ए. हक अनवरत निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु अग्रसर रहेगा बाबा रैनाथ संस्था:रजत मिश्रा गोरखपुर: उपेक्षित एवं असहाय नौनिहालों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में सतत् प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था का चतुर्थ वार्षिकोत्सव दिनांक20 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को स्कालर पब्लिक स्कूल जागेश्वर पासी चौक हुमायूंपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, संस्था कि संरक्षक डा. रेखा रानी मिश्रा, संस्था संचालक रजत मिश्र, युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय तथा स्कालर्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती व बाबा रैनाथ जी कि प्रतिमा समक्ष धूप द्वीप प्रज्जविलत व पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किये कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कि गयीं और बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्था की संरक्षक डा.रेखा रानी मिश्रा ने कहा की मानव जीवन का सर्वोच्च पुण्य ...

जो परिवार का नहीं हुआ वो प्रदेश का क्या होगा? भाजपा का समाजवादी पार्टी पर तंज

Image
एम. ए. हक लखनऊ: मुलायम सिंह यादव के कुनबे से एक के बाद एक कई सदस्य भाजपा में शामिल हो रहे है। मुलायम के समधी के बाद बहू अपर्णा यादव और अब साढ़ू प्रमोद गुप्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिए है। इसे सपा के पारिवारिक कुनबे में भगवा पार्टी की बड़ी सेंध मानी जा रही है। अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने पर भाजपा ने कहा कि  घर, परिवार और समाज को जोड़ने के लिए सम्मान सबसे बड़ी चीज है। अगर आप किसी को सम्मान देंगे तो वह न केवल आपको सम्मान देगा बल्कि आपका होकर भी रहेगा। लगता है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संस्कार में यह है ही नहीं सम्मान देना तो दूर की बात, अपने हित में वह अपने लोगों को अपमानित करने से भी नहीं बाज आते यही वजह है कि उनके घर के ही लोग एक-एक कर उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया भारतीय जनता पार्टी उप्र की ओर से सोशल मीडिया एप कू पर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव व प्रमोद गुप्ता की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि जो परिवार का नहीं हुआ वो प्रदेश का क्या होगा बता दें क...