Posts

Showing posts from June, 2023

महासंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी पिपरा बाजार मंडल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पिपरा बाजार मंडल द्वारा जनसंपर्क आज दिन बुधवार को शक्ति केंद्र खजुरिया शक्ति केंद्र माघी मठिया में बूथ संख्या 111बूथ112बूथ 113बूथ 114बूथ 115 बूथ142बूथ 147बूथ149 संपर्क किया यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम अंर्तगत भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष महेश  रौनियार ने सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम में स्थानीय प्रबुद्धजन से भेंट कर टोल फ्री नंबर 90-90-90 2024 पर मिस कॉल कराया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियाँ साझा की साथ हीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः 2024 में सरकार बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ में संयोजक महासम्पर्क अभियान के जिला महामंत्री सुदर्शन पाल वरिष्ठ भाजपा नेता दीपू राय , शक्ति केंद्र के संयोजक सूर्याभान मिश्रा हरीश पांडे रितेश कुमार पार्टी पदाधिकारी गण सत्यप्रकाश मिश्रा रामाज्ञा चौहान  दिनेश गुप्ता ओम प्रकाश दुबे सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

पिपराही अंबा कला बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा में बैंक लुटेरों ने लुटे 20 लाख रुपए

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट  बिहार: दिनांक 22/6/2023 को शिवहर जिला के अंतर्गत पिपराही में बैंक लुटेरे ने लूटे 20 लाख रूपये लुटे बाइक सवार बदमाशो ने पिस्टल के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला शाखा से लूटे करीब 20 लाख कैश, मुख्य गेट के पास की फायरिंग बाइक सवार 5 की संख्या में हथियार से लैस थे अपराधी, किया खोखा बरामद, पिपराही के अम्बा कला हाई स्कूल में संचालित है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मौके पर पहुंचे एसपी अनंत कुमार राय ने मामले की शुरू की मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार गंगासती प्रभारी अमरेंश कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया का किया गया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 22.06.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का आरम्भ पुलिस गार्द द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई, तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना के विभिन्न अभिलेखों (परिवार परामर्श केंद्र) रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, नियुक्ति/ड्यूटी रजिस्टर व जनशिकायत रजिस्टर का सूक्ष्मता एवं गहनता से निरीक्षण किया गया तदोपरांत महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई उच्च कोटि का रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 पर कार्यरत महिला आरक्षियों से सी0सी0टी0एन0एस0 पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ग...

पिपरा बर सिवान में सरकारी राशन कोटा का हुआ चुनाव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बर सिवान में आज दिनांक 20-06-2023को सरकारी राशन की दुकान का चुनाव हुआ चुनाव में तीन प्रत्याशी सामिल थे जैसे प्रतिभा देवी, सोगरा खातून, जानकी देवी थे समय जब नजदीक देख कर जानकी देवी ने प्रतिभा देवी को सपोट कर दी इस तरह प्रतिभा देवी को 1026 मत मिले तथा सोगरा खातून को 527मत मिले प्रतिभा देवी ने सोगरा खातून को 499 मतो से विजयी घोषित किया गया इस चुनाव में ब्लॉक के ऐड़ियों पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा रामकोला थाने की महिला कांस्टेबल व पुलिस बल उपस्थित रहे व गांव के ग्राम प्रधान व प्रति निधी वह संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

घटिया सामग्री से हो रहा नाली का निर्माण, जिम्मेदार मौन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया टोला में अनजाने की अस्पष्टता और भ्रष्टाचार का दृश्य देखने के लिए किसी चीज की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए बस जिले की ब्लॉक नेबुआं नोरांगिया ग्राम पंचायत के मड़ार बिंदवलिया में ही जाना जाएगा। जहां टोला बिंदवलिया मे बन रहे नाली में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं खुलेआम थर्ड कवाल्टी सामग्रियों का प्रयोग कर के  निर्माण हो रहा है। जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण में नियम कानून को ताख पर रख कर मानक विहीन और घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है ऐसे में यह नाली कितने दिनों तक टिकी रहती है वह बहुत ही जल्द सामने ही आ जायेगा अब यह सवाल उठता है कि सरकार बड़े पैमाने पर दावे करती है कि हम अच्छे बजट से गावों का विकास कर रहे हैं। लेकिन वहीं अधिकारी सरकार के मंसूबो को पानी में डुबो रहे हैं। मजे की बात यह भी है कि निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जबकि...

ब्रेकिंग न्यूज़

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी कुशीनगर थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर के दर्जी टोला के समीप खजुरिया माइनर में एक अज्ञात महिला का लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस

छात्र नेता रजत मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन

Image
एम. ए. हक छात्रो से अवैध वसूली करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए निन्दा का विषय है: छात्र नेता रजत मिश्रा,  आज़ादी के 75 वर्ष होने पर हमने इस बार भले ही आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया हो परंतु शिक्षा के क्षेत्र मे कल्याणकारी राज्य की स्थापना हम अभी भी बहुत पिछड़े हुए हैं। छात्र जिनको भारत का भाग्य विधाता कहा जाता है वहीं इन्ही भाग्यविधाताओ के साथ कई प्रकार का शोषण भी सदियों से देखा जा रहा है। इन दिनों महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली मण्डल की जो एक समय प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी थी, आज सवालो के घेरे मे आरोपित हो रही है। ताज़ा मामला जिले के छात्र नेता रजत मिश्रा ने उठाया व देश के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जिसमें कुछ समस्याओं को मुख्य रूप से वर्णित करा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों मे परीक्षा करवाने की व्यवस्था पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है जिससे छात्रों की कक्षाएं संचालित नहीं हो पाती। छात्रों से संकलित सर्वे के हिसाब से छ: महीने के सेमेस्टर में केवल ठीक से 2 महीने की शिक्षण कार्य हो पाता है। महाविद्या...

अज्ञात कारणों से लगी झोपड़ी में आग जलकर हुआ खाक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  आग के लपेटे में आने से महिला भी झुलसी जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में कैलाश पुत्र दसई नरेश पुत्र दसई के झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें झोपड़ी में रखे अनाज बर्तन कपड़ा व दो बकरी व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक से आग लग गई घर में आग अपने रुद्र रूप में आ गई जिसमे कैलाश की बहु आग के लपेटे में आने से झुलस गई ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपट इतनी तेजी से उठ रही थी कोई भी उसके समीप जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाया। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में झोपड़ी तथा उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया खबर लिखे जाने तक झुलसी हुई महिला का इलाज चल रहा था।

बाल साहित्य सम्मान हेतु 24 जुलाई तक आवेदन

Image
एम. ए. हक कुशिनगर: दिनांक 15 जून 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के नति वर्ष 2022 के लिए दिये जाने वाले दस बाल साहित्य सम्मानों यथा- सुभद्रा -री चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, कार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य कारिता सम्मान, डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं कान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों / साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाँ आमंत्रित हैं। संस्तुतिकर्ता का स्पष्ट नाम-पता, दूरभाष सहित जिसके नाम की संस्तुति की जा रही है, उसका जीवनवृत्त संस्तुति प्रपत्र के साथ संलग्न होना अनिवार्य है। प्रत्येक सम्मान की धनराशि इक्यावन हजार होगी उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ बाल साहित्य सम्मानों हेतु संस्तुति प्रपत्र- वर्ष 2022 हेतु सम्मान का नाम जिसके लिए स...

ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट  - संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग - एक ही परिवार के 6 लोग जिन्दा जले - महिला और 5 बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत - आधी रात को हुई घटना से इलाके में सनसनी - सोते समय लगी थी आग - आग में घिर गया था पूरा परिवार - लोगों ने आग बुझाने का किया था प्रयास - आग में जिन्दा जल गया पूरा परिवार - प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे - रामकोला थाने के उर्दहा बापू नगर की घटना

हिन्दूसतानी हाजियों की बिल्डिंग में लगी आग मगर ख़ुदा ने बचाई जान

Image
वकील अहमद नदवी की रिपोर्ट  सुबह सुबह जब पूरी दुनिया नींद के आगोश में थी कि अचानक हिन्दुस्तानी हाजियों की 32 नम्बर  अजीजिया बिल्डिंग में आग लग गई मक्का शरीफ में अजीजिया बिल्डिंग हरम से करीब बहुत मशहूर बिल्डिंग है। जिसमें हज कमेटी इंडिया ने हिन्दुस्तानी हाजियों को ठहराया था अल्लाह का शुक्र है। कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ख़बरों कि माने तो हाजियों को उस बिल्डिंग में बंधकों जैसे रक्खा गया है। क्योंकि वहां हाजियों के मुताबिक न कमरों में पानी है। न फिरिज है न वाशिंग मशीन है। और न ही शौचालय में पानी है। न सफाई है। तथा लिफ्ट ख़राब है। जिससे दो आदमी गिर चुके हैं। एक आदमी उस में फंस भी गया है। इन तमाम की शिकायत बार बार हज कमेटी इंडिया में की गई मगर मौके के अधिकारी सुनते ही नही और जब सुबह आग लगी तो पूरी बिल्डिंग में कोहराम मच गया बिल्डिंग छोड़ छोड़ कर हाजी भागने लगे बिल्डिंग में पूरी तरह अंधेरा छा गया मदद हेतु इंडियन अमबेसी से जब सम्पर्क किया गया तो अली मोहम्मद नामी एच यू अधिकारी घंटों बाद आए और फरमाया में देख रहा हूं आखिर इन हाजियों की सुरक्षा तथा उत्तम बेवसता की जिम्मेदारी ...

नवीन परती की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा हटाया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा चखनी भोज छपरा में  ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया लेखपाल रामचंद्र प्रसाद की अगुवाई में राजस्व पुलिस प्रशासन की टीम  गांव में पहुंची और नवीन परती की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया ग्राम सभा में नवीन परती की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया गया था जिसके बाद गांव के ही लोगों के द्वारा कब्जा हटाने को कहा गया लेकिन कब्जाधारियों के द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा था उसके बाद गांव के कुछ लोगों के द्वारा समाधान दिवस अधिकारी नेबुआ नौरंगिया को प्रार्थना पत्र दिया गया था कि ग्राम सभा के नवीन परती की जमीन को कब्जा धारियों से मुक्त कराया जाए उसके बाद मौके पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर अतिक्रमण को खाली कराया।

दबंगों द्वारा दी जा रही घुड़की धमकी ‍‌थाने पर दिया तहरीर

Image
वकील अहमद नदवी कुशीनगर: योगी सरकार में एक तरफ तो गुंडे    मारे डर के धड़ा धड़ सेरेंडर कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ कुछ शातिर बदमाश अभी भी गुंडा गर्दी और दबंगई दिखाते फिर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कि कुलसूम नेसा पत्नी औरंगजेब अंसारी ने स्थानीय थाना नेबुआ नौरगिया जिला कुशीनगर में प्रार्थना पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिते 01 जुन 2023 को आलमगीर पुत्र शहीद मरहूम ग्राम पोस्ट पिपरा बाजार जिला कुशीनगर ने शराब पी कर नशे में चूर हो कर कुलसूम नेसा के दरवाजे पर पहुंच कर कुलसूम नेसा को उनके पति औरंगजेब अंसारी को उनके बच्चों और बच्चीयों तथा उनके किराएदार इंताफ को गन्दी गन्दी और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दुकान खाली कर ने को कहा और न खाली कर ने पर जान से मारने कि धमकी दे रहा था उसी दौरान शोर गुल सुनकर कुछ लोग जमा हो गए तब जाकर वह भागा इस घटिया धटना से भैभित होकर पीड़ित महिला ने जान माल की सुरक्षा तथा दोषी शख्स पर कानूनी कार्रवाई कराने हेतु थाना में प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना है। यह है। की थाने द्वारा कब होता है। कार्यवाही।

मड़ार बिन्दवलिया में भीषण एक्सीडेंट

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत एक हीरो कम्पनी की बाइक UP57 BD 3215 से महिला को बैठाये चालक घुघली के तरफ जा रहा था तब तक अचानक ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया टोला श्रीनगर के तरफ से एक मारुती N0 – UP 57 BH 1084 आ रही थी जिससे ऐसा ठोकर मारा बाइक चालक और उसके साथ महिला को गंभीर चोट लग गयी जिससे काफी समय तक बेहोश रही ग्रामीणों के सहयोग से फोन करने पर 108 नंबर एंबुलेंस आया जिससे नेबुआ नौरंगिया स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया ग्रामीणों ने बताया की मारुति के गलती से ही दुर्घटना हुआ है।

क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री से समाजिक कुंभ स्थल पर सुविधाओं की किया मांग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग की है। कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग की है। लिखित पत्र में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है। कि धार्मिक महत्व की ऐतिहासिक नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या, कार्तिक पूर्णिमा व चैत्र वरिणी पर्व पर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। छितौनी- बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर प्रत्येक वर्ष मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले माँ नारायणी सामाजिक कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए घाट, सीढ़ी, श्रद्धालु विश्राम...