Posts

Showing posts from March, 2023

जनपद न्यायालय में दुकानों की नीलामी 29 मार्च को

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 23 मार्च 2023 को माननीय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट/अध्यक्ष नीलामी कमिटी कुशीनगर, स्थान पडरौना विजय कुमार हिमांशु ने अवगत कराया  कि जनपद न्यायालय कुशीनगर स्थान- पडरौना रविंद्र नगर धूस दीवानी न्यायालय परिसर में बने  कैंटीन जलपान गृह हेतु दुकान संख्या 01, फ्रूट जूस कोल्ड ड्रिंक हेतु दुकान संख्या 02,  कंप्यूटर टाइपिंग फॉर फोटोग्राफी हेतु दुकान संख्या 03, स्टेशनरी /फोटोस्टेट/ फोटोग्राफी हेतु दुकान संख्या05,  पान की दुकान हेतु दुकान संख्या-06, व  सायकिल स्टैंड की वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नीलामी किया जाना है। अध्यक्ष नीलामी कमेटी ने बताया कि उक्त दुकानों व साइकिल स्टैंड की होने वाली नीलामी दिनांक 22 मार्च के स्थान पर अब 29 मार्च को शाम 4:30 बजे नजारत के सामने स्थित हाल में बोली के आधार पर अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु नीलामी कमेटी द्वारा नीलामी की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त प्रयोजन हेतु संबंधित दुकानों की नीलामी के लिए शर्तों के अधीन भाग ले सकते हैं। मुख्य शर्तों में नीलामी समिति को अधिकार होगा कि...

रोजगार परक योजनाओं की जानकारी हेतु विशेष शिविर 24 मार्च को

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 मार्च 2023 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 सिंह ने बताया कि स्व-रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन, स्व रोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा दिनांक 24.03.2023 दिन शुक्रवार को अपरान्ह 12.30 बजे डी एम एकेडमी कालेज बलुचहां रोड पडरौना जनपद कुशीनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां उपस्थित होकर भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। स्वरोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता की प्रति के साथ उपस्थित होकर सरकार की रोजगार परक योजना से विग्य होकर लाभ उठा सकते है।

स्व-रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 मार्च 2023 को जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार स्थापना में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा दिनांक 24.03 2023 दिन शुक्रवार को अपराह्न 12.30 बजे डी एम एकेडमी कालेज बलुचहा रोड पडरौना जनपद कुशीनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के बेरोजगार युवा उपस्थित होकर भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। स्वरोजगार स्थापना में रुचि रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता की प्रति के साथ उपस्थित होकर सरकार की रोजगार परक योजना से अवगत होकर लाभ उठा सकते है।

थाना बथुवरिया के समीप भीषण अगलगी से पांच घर जलकर स्वाहा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के दमकल की गाड़ी जले हुए घरो के आग पर बुझाने पर हो रही मशक्कत बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 21 मार्च 2023 को बगहा पुलिस जिला के बथुवरीय थाना के समीप अचानक फुस के घर मे आग लग गई देखते ही देखते आग इतना बिकराल रूप ले लिया जो अपने लपेटे में आसपास के पांच घरो को आग के हवाले कर दिया आग इतना बिकराल था कि उसपर काबू पाना मुश्किल था मगर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह काबू पा लिया गया लेकिन इन सभी घरो में रखा सभी सामग्री बुरी तरह जल कर बिनिष्टि हो गया बता दे कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है जहा सूचना पाकर पहुची बगहा फायर ब्रिगेड के दमकल की गाड़ी जले हुए पर आग बुझाने में मस्कत कर रही हैं। आज दुपहर को लगी भीषण आग के हवाले हुवा जिनका घर उनका नाम सिगसन यादव, कन्हिया यादव, भग्रशन यादव, छोटेलाल यादव इत्यादि नाम उलेखनीय है।

पकड़ियार बाजार में कासमी मैरेज ब्यूरो सेन्टर का हुआ उद्धघाटन जिसमे उत्तम ब्यवस्था

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 19 मार्च 2023 रविवार को पकड़ियार बाजार में कासमी ब्यूरो सेन्टर का हुआ उद्धघाटन। जोकि शादी सम्बन्धित यह पहल काफी हुआ आसान आप को बतादें कि पकड़ियार बाजार के निवासी हाफिज मंजुर अहमद कासमी ने सभी धर्म के लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मैरेज ब्यूरो सेन्टर खोलकर एक नई पहल की है। जोकि शादी से सम्बंधित किसी भी धर्म तथा जाति में अविवाहित, विधवा, विधुर, तलाक शुदा आदि हर तरह के मनपसन्द  रिश्ते को जोड़ने के लिए आसान तरीके को अपनाया है। तथा लड़का व लड़की का देखा देखाई का भी ब्यवस्था पर्याप्त है। मंजुर अहमद कासमी ने बताया कि यहां पर शादी से सम्बंधित सभी काम एक सिस्टम से किया जाएगा जिसमे शादी के रिश्ते  को दोनों पक्ष रजामंदी से अपना रिश्ता निभा सकें उक्त मौके पर उद्धघाटन के समय तमाम लोग मौजूद रहे।

सिसवा क्षेत्र के दो पक्षों में खूनी संघर्ष 2 लोगों की मौत

Image
गणेश बर्मा की रिपोर्ट  महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला टोला बन्नी मैं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें मेडिकल कॉलेज में दोनों पक्षों की तरफ से एक एक लोगो की मौत हो गई घटना के बाद गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव में कई थानों की फोर्स लगा दिया गया आज सोमवार 20 मार्च को पुलिस अधीक्षक मौके का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के समय जो भी दोषी होगा उसपर मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई किया जायेगा इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया कुछ दिनों से थाना प्रभारी कोठीभार का रवैया ठीक नहीं पाए जाने पर नए थानेदार अजीत प्रताप सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

पानी की जगह ज़हर पीने को मजबूर खड्डावासी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नगर पंचायत खड्डा में ओवरहेड टैंक द्वारा पिछले सात वर्षों से जलापूर्ति न होने से नगरवासियों को मजबूरन हैंडपंपों से निकलने वाले दूषित पानी पीना पड़ रहा है, परिणाम स्वरूप नगरवासी काफी परेशान हैं। लोगों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते नगरवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के पानी के कैंपर खरीदने को मजबूर है। नगर वासियों का कहना है कि हैंडपंपों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है और पानी का कलर देखने में इतना गंदा है कि वह फिटकरी डालने पर भी साफ नहीं हो रहा। ऐसे में इसे इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता गंदे और बदबूदार पानी की के चलते हमारे घरों में बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है। इस बाबत आज तहसील दिवस पर भाजपा नेता रोशनलाल भारती के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने तहसील कार्यालय पर नारेबाज़ी करते हुए एस डी एम भावना सिंह को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नगर पंचायत परिसर में बने वाटर हेड टैंक को तत्काल चलवाने की मांग की। इनका कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही के...

ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान का किया गया आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर विकाश खण्ड बिशुनपुरा के ग्राम सभा चिरगोड़ा में शासन द्वारा गांव की समस्या गांव में समाधान के उद्देश्य से ग्राम चौपाल आयोजित किया गया खण्ड विकाश अधिकारी सुशील कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव के अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई विकास खण्ड अधिकारी सुशील कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान का कार्यक्रम छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील  ब्लाक या अन्य विभागों के कार्यालयों में दौड़ न लगानी पड़े इसके उद्देश्य से आयोजित हो रही है इस ग्राम चौपाल में ग्राम पंचायत में लगाई गई लाइट सामुदायिक सौचालय पंचायत भवन जल निकासी नाली सड़क सम्पर्क मार्ग स्कूल भवन आंगनबाड़ी सेंटर एएनएम सेंटर आयुष्मान कार्ड पेंशन श्रम कार्ड आवास स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं पर चर्चा की गई इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी अधिकारियों ने समस्याओं को सुनते हुए समाधान हेतु सभी को अश्वस्त किया इस मौके पर ग्राम ...

राजस्व विभाग के मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
एम. ए. हक  राजस्व वसूली में  कमी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई: एडीएम फील्ड में भ्रमण कर अधिकारी राजस्व वसूली को दें प्राथमिकता कुशीनगर: दिनांक 16 मार्च 2023 को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय की उपस्थिति  आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम ने राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी अपर जिलाधिकारी ने माह फरवरी में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाए जाने पर सभी सम्बन्धितों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वसूली कार्य मे लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों में तैनात सभी नायब तहसीलदार राजस्व वसूली हेतु फील्ड में नियमित रूप से जाए और बड़ी आरसी की वसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें अपर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के बड़े-बड़े राजस्व बकायेदारों से अभियान चलाकर वसूली करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि बड़...

लक्ष्मीपुर में धूमधाम से मनाया गया कांशीराम का 89वां जयंती

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर में स्थित पंचायत भवन पर बुधवार देर शाम को जननायक सामाजिक समरसता के प्रतीक मान्यवर कांशीराम का 89वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जिसका मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव और भुजौली खुर्द गांव के ग्राम प्रधान सुभाष गौतम और विशिष्ट अतिथि पूर्व रामकोला विधानसभा अध्यक्ष समरेन्द्र सिंह सैथवार रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण करके स्वागत करने के बाद मान्यवर कांशीराम के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से कैंडल जलाकर फूल माला अर्पण किया। बसपा जिला सचिव सुभाष गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के इस दौर में जहां जनमानस जाति बिरादरी धर्म में बट रहा है ऐसे में मान्यवर कांशीराम की नीति सार्थक सिद्ध होती है। समाज में समरसता आज के दौर में नितांत आवश्यक है। मान्यवर कांशीराम ने समाज के दलित शोषित वंचित पीड़ित अल्पसंख्यक एवं बहुजन समाज को सर उठा कर जीना सिखाया। उन्हें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की निधन के बाद बहुजन आंदोलन में पैदा हुए शून्य को खत्म किया ...

इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस जश्ने रदाए फजिंलत व करात

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत बंजारा पट्टी में आज 16 मार्च बरोज़ जुमेरात  दिन में औरतों का प्रोग्राम 10 बज़े से नमाजे जोहर तक रखा गया है बाद नमाज़ मगरिब इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस का इनकाद किया गया है जिसमें जेरे सरपरस्ती पिरे तरिकत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद हिदायतुल्लाह शमशी जेरे सदारत हजरत मौलाना फखरुद्दीन निजामी बंजारा पट्टी कुशीनगर यह सूचना हजरत अल्लामा मौलाना आलमगीर निजामी बंजारा पट्टी ने दी है।

नगर पंचायत घुघली में सुदखोरो व्यापारियों का आतंक

Image
गणेश बर्मा की रिपोर्ट  महराजगंज: बताते चलें कि घुघली उपनगर में कुछ स्वर्ण व्यवसाई किसान एक छोटे व्यापारियों को इस तरह अपने मकड़जाल में तथा रखे हैं कि उसका जीना दुश्वार हो गया है छोटे किसान व्यापारी अपनी जरूरत को न कर पाने पर अपने घर की अचल संपत्ति जो जेवर होता है उसको स्वर्ण व्यवसाई के यहां रख कर अपने जरूरत को पूरा करता फिर शुरू होता स्वर्ण व्यवसायियों का खेल उसके समस्याओं को अपनी जागीर समझने लगते हैं और छोटे किसानों को अपना गुलाम समझे भी क्यों ना जो पुलिस इनके साथ है जोकि सरकार ने गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में योजना चला रखी है इसके बाद नगर पंचायत gugli maharajganj के स्वर्ण व्यवसाई सरकार को हर महीने लाखों रुपए का सरकार को चुना लगा रहे हैं अब देखना यह है कि सरकार इस काले धंधे को बंद कराने के लिए कितना कोशिश करती है और जनता को निजात दिला पाती है या सरकार जनता को मरने के लिए छोड़ देती है। ईडी एवं परिवर्तन निदेशालय का ध्यान अपने नगर पंचायत के घुगली महाराजगंज के आकर्षक करना चाहता हूं जो कि यहां पर स्वर्ण व्यवसाई कैसे सरकार की मंशा को चूना लगाकर अपनी दिन दुगनी रात चौगुनी कर...

बिना कागजात के वाहन चालकों शराब कारोबारियों एवं नशेडियोंकी खैर नहीं – थानाध्यक्ष

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट  बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 12 मार्च 2023 को जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना पुलिस ने चौतरवा – धनहा मुख्य मार्ग के नैनाहा ढाला के समीप पुलिस चेक पोस्ट पर रविवार को घंटों वाहन जांच अभियान चलाई। नदी थाना के थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारु रुप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाजों व असमाजिक तत्वों की खैर नहीं, वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सअनि नंदलाल पासवान के नेतृत्व में हवलदार बरसा मरांडी, सिपाही संतोष कुमार, सदानंद सिंह समेत पुलिस जवानों ने असमाजिक तत्वों, शराब धंधेबाजों एवं बीना कागजात के वाहन चालकों के विरुद्ध सघन वाहन जांच अभियान चलाया उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान असमाजिक तत्वों एवं शराब कारोबारियों को चिन्हित करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के क्रम में हेलमेट, लाईसेंस, इन्श्योरेंस समेत विभिन्न प्रकार के कागजातों की जांच की गई। तथा बीना कागजात के वाहन चालकों से राजस्व के रुप में ज...

नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक के तहत मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि पन्ना समिति जाति समीकरण पार्टी के लिए महत्वपूर्ण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: देर रात पडरौना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पडरौना के वॉर्ड संख्या 09 महाराजा अग्रसेन नगर के बूथ संख्या 34(कन्या प्राथमिक विद्यालय साहिबगंज उतरी) 35 (साहबगंज मोहल्ला) 36(बाल्मीकि समाज साहबगंज  में वार्ड नंबर 09 की प्रभारी भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरा बाजार महेश रौनियार बैठक को संबोधित किया। उक्त अवसर पर नगर में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट एक पन्ने समिति का एक प्रमुख होना चाहिए तथा एक पन्ना प्रमुख के पांच समिति और होना चाहिए जो उसी पेज पर नाम अंकित हो।जाति सामाजिक समीकरण अवश्य बना ले जिससे आसानी से संपर्क हो सके व आप ने जिस तरह से आपसभी ने विधान सभा चुनाव मे प्रचण्ड बहुमत से प्रदेश मे माननीय योगी जी, की सरकार दोबारा बनाया है, ठीक उसी तर्ज पर पर विकास की गति को तेज रफ्तार देने के लिए नगर पालिकाओं के होने वाले चुनाव मे पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाए उन्होंने कहा कि योगी मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाए, केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सैकड़ो जन कल्याण...

परसौनी के राधे श्याम बाबा उच्च विद्यालय के प्रांगण में टी 20 क्रिकेट लीग बसवरिया पंचायत का फाइनल मैच सप्पु 11 मझौवा ने जीता

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 12 मार्च 2023 को चौतरवा बगहा अनुमंडल अंर्तगत प्रखंड बगहा एक के परसौनी में टी 20 क्रिकेट बसवरिया पंचायत का फाइनल मुकाबला रविवार को रूद्र 11 बसवरिया और सप्पू 11 मझौवा के बीच खेला गया।वही इस फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि राज्यसभा  सांसद सतीश चन्द्र दुबे व बगहा विधायक राम सिंह रहे।खेल की शुरुआत रूद्र 11 बसवरिया व सप्पू 11 मझौवा टीम के बीच टॉस खेला गया।जिसमें रूद्र 11 बसवरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तथा सप्पू 11 मझौवा टीम को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया ।वही पहले सप्पू 11 मझौवा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 257 रन का लक्ष्य दिया जिसके ज़बाब में रूद्र 11 बसवरिया टीम ने ऑल आउट होकर मात्र 198 रन बनाए।वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सप्पू 11 मझौवा टीम के रमेश कुमार को मोबाईल और सीरीज कप  दिया गया।वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी के द्वारा प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही विजेता टीम को बसवरि...

पडरौना के लोगों की हर सुख दुख में खड़ा हूं और आगे भी रहूंगा – जाहिद अली

Image
        लोगो के बीच हाल चाल लेते हुए           नाली निर्माण कार्य को कराते हुए  एम. ए. हक कुशीनगर: जनपद के नगर पालिका परिषद पडरौना के समाज सेवी जाहिद अली सभी सम्मानित मोहल्ला वासियों के लिए सुख दुख में अपना पूरा वक्त देते है। जिससे हर कोई के दिलो में छाए हुए है। लोगो के लिए अपना कीमती समय निकालते हुए सड़क और नाली का कार्य  को पूर्ण कराते हुए पडरौना के लोगों को धन्यवाद दिए और कहा कि सभी सम्मानित जनता हमारे साथ मौजूद रहे जिसके लिए मैं तहे दिल से सभी का शुक्रिया अदा करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। 

जामिया अरबिया दारुस्सलाम नन्दन छपरा जलसा में 19 बच्चों को दस्तारबंदी का सर पर ताज रखा गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट जिस तरह दिनी तालीम ज़रूरी है उसी तरह दुनियावी तालीम भी ज़रूरी है। मुफ़्ती वसी अहमद कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 10 मार्च 2023 शुक्रवार की शाम ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के (नन्दन छपरा) मे जलसा ए दस्तार बंदी का प्रोग्राम हुआ। जिसमे बाहर से आए ईमारते शरिया पटना बिहार के क़ाज़ी मुफ़्ती वसी अहमद, व मुल्क के मशहूर ख़तिब मौलाना शिब्ली बहराइची के द्वारा 19 हफीजे कुरआन को दस्तारबंदी का सर पे ताज रखा गया व फूल मालाओं से उन्हें नवाजा गया। कुछ लोगों ने उन्हें तोहफा देकर सम्मानित किया वहीं पर मुफ़्ती वसी अहमद ने अपना बयान करते हुए कहा कि हम सभी लोग एक इंसान हैं। जबकि हम लोग अपने अपने धर्मों के तौर तरीके पर  चलते हैं। जबकि हम सभी इंसानों का मालिक एक है। जिसे हम लोगों में से कोई खुदा कहकर पुकारता है। तो कोई भगवान कहकर पुकारता है। जबकि इस्लाम धर्म के मुताबिक किसी को भी तकलीफ देना एक पाप है। इस लिए हमारा मजहब आपस मे भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस ज़माने के अंदर जितना ज़रूरी क़ुरआन और हदीस...

अनियंत्रित मारुति ने बाइक में मारा ठोकर हुआ क्षतिग्रस्त

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास एक तेज गति से आ रही मारुति कार ने बाइक को ठोकर मारकर एक गड्ढे में जाकर फस गयी। बाइक चालक और मारुति कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे गुरुवार दिन के दो बजे के करीब पडरौना से खड्डा के तरफ जा रही तेज गति से मारुति कार UP57BJ 8384 ने स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौराहे पर स्थित दीपनारायण चौधरी के दुकान के सामने स्पलेंडर प्लस बाइक UP57AR 2260 को ठोकर मारकर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जाकर बुरी तरह से फंस गई ये इसे एक संयोग ही कहां जाएगा कि बाइक चालक स्थानीय क्षेत्र के खैरी गांव के निर्मल पट्टी टोला निवासी शिवशंकर पुत्र नरसिंह गुप्त और मारुति कार में सवार 5महिलाये और 3बच्चों को कुछ नही हुवा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था और बाइक में पिछे से ठोकर मारने के बाद वाहन को गड्ढे में लेकर चला गया।

ब्रेकिंग न्यूज

Image
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट  कुशीनगर: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का आरोप दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी बसडीला खुर्द निवासी केशव मिश्र पुत्र केदार मिश्र से हुई थी शादी आशानन्द पांडेय निवासी खुदरा की पुत्री पूर्णिमा की हुई थी शादी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा तमकुहीराज थाने के गांव बसडीला खुर्द की घटना मृतिका के भाई उज्ज्वल पाण्डेय का आरोप बहन के पति, सास, ससुर और दो ननदों ने की हत्या

सड़क के किनारे बन रहे नाली व नाली के ऊपर स्लेप टूट रहा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा मोड़ से घुघली तक बनी सड़क के किनारे नाली और नाली के ऊपर बने स्लेप टूटता हुआ दिखाई दे रहा है सरकार द्वारा लाख कितना हू कोशिश किया जाए लेकिन ठेकेदार द्वारा धन का बंदर बाट कर दिया जाता है अभी सड़क तैयार हुई और नाली बन रही है एक तरफ नाली बन रही है एक तरफ टूट रहा है इस नाली और से बनने का मतलब क्या रहा नाली कुछ ही दिन में टूटकर खत्म हो जाएगी क्योंकि जब से बन रहा है आज तक उस नाली की सिंचाई नहीं हुई एक दिन हम पत्रकारों से बात हुई थी उन्होंने बताया नाली की सिंचाई होनी आवश्यक है लेकिन ठेकेदार के द्वारा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया गया है अब देख रहा है की समाचार चलने के बाद ठेकेदार के ऊपर अधिकारियों के द्वारा कौन सी कानूनी कार्रवाई की जाती है।

मड़ार बिन्दवलिया में ग्राम प्रधान के द्वारा सदस्यों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में आज दिनांक 07 मार्च 2023 को 15 सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया सभी सदस्यों को ग्राम प्रधान रविंद्र यादव द्वारा अबीर लगाकर और गले मिलकर समारोह को सफल बनाया गया 15 सदस्यों में वार्ड नंबर 1 में अखिलेश मद्धेशिया वार्ड नंबर 2 में विष्णु प्रतिनिधि वार्ड नंबर 3 में राम अद्यया विश्वकर्मा वार्ड नंबर 4 में विकास दुबे वार्ड नंबर 5 में मदन मोहन वार्ड नंबर 6 में गिरधारी प्रतिनिधि वार्ड नंबर 7 में साबिर अहमद वार्ड नंबर 8 में शैलेंद्र सिंह वार्ड नंबर 9 में राम छबीला साहनी प्रतिनिधि वार्ड नंबर 10 में वासुदेव वार्ड नंबर 11 में श्रीमती चान मती देवी वार्ड नंबर 12 वीरेंद्र यादव वार्ड नंबर 13 में सुंदर सागर प्रतिनिधि वार्ड नंबर 14 में लालमन कुशवाहा वार्ड नंबर 15 में अर्जुन साहनी और साथ में सहायक पंचायत मिथिलेश गुप्ता पंचायत मित्र द्वारिका सिंह उपस्थित रहे साथ में राहुल जयसवाल भी उपस्थित रहे इसी के साथ होली मिलन समारोह खुशियों से मनाया गया।

एस0 आई0 देवेंद्र कुमार मिश्र व अरविंद कुमार सिंह गस्त के समय सिब्बन ने किया मार पीट

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ज कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत पुलिस चौकी मड़ार बिन्दवलिया के एसआई देवेंद्र कुमार मिश्र व अरविंद कुमार सिंह के साथ सिब्बन पुत्र भगवान द्वारा लक्ष्मीपुर उर्फ़ कुर्मी पट्टी चौराहे पर समय लगभग शाम 6:30 बजे दिनांक 06 मार्च 2023 को होलिका दहन के विषय में लोगों से बात कर रहे थे कि सिब्बन ने आकर यस0 आई0 देवेंद्र कुमार मिश्रा का कालर पकड़ लिया और मारा पीटा साथ में अरविंद सिंह कांस्टेबल को भी मारा वीडियो देखने से स्पष्ट होता है। की सिब्बन एक मनबढ किस्म का आदमी है। जब की प्रशासन के साथ मारपीट कर रहा है। तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करता होगा इससे यह स्पष्ट होता है। कि यह आदमी बदमाश है। इसके ऊपर निम्न धाराएं दर्ज किया गया है। धारा 353, 332, 186, 504, 506, 427 आई0 पी0 सी0 की धारा दर्ज़ है।

अवैध बालू खनन जोरों पर

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  आदत से मजबूर नहीं आ रहे बाज खनन माफिया जनपद कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहे है। इतने निर्भीक व निडर होकर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली व डीसी पर लाद कर धंधा कर रहे है। आखिर में इनको इतनी हिम्मत कहा से आई है। जब की प्रशासन हर एक किलोमीटर पर मुस्तैद रहती हैं। क्या प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे हैं खनन माफिया। या देखने के बावजूद भी प्रशासन चुप है। ऐसा ही मामला मलाही पट्टी घाट की है। आए दिन बालू खनन जोरों पर चल रही है। जबकि पूर्व में ही जिला खनन अधिकारी के द्वारा इसी क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी उसके बाद, बालू माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन कुछ ऐसे बालू माफिया है उन्हे प्रशासन के कार्यवाही का कोई डर नहीं है। जबकि आए दिन लगातार अवैध बालू खनन जोरों पर चल रही है और शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं लगातार छोटी गंडक नदियों से बालू खनन होने से आस पास के ग्रामीण इलाकों में डर बना हुआ है की कही बाढ़ की पानी गाओ को न समेट ले आखिर में सवाल यह उठता है की इन बालू माफियाओं का हौसला कौन बढ़ाया है। क्या...

शब ए बरात इबादत की रात हो ती है मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: शब-ए-बरात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वों में से एक है। यह इबादत की रात होती है। इस साल देश भर में शब-ए-बारात का त्योहार 7 मार्च को मनाया जाएगा यह त्योहार चांद के दिखने पर निर्भर होता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शब-ए-बरात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है। इस्लाम धर्म में माह-ए-शाबान बहुत मुबारक महीना माना जाता है। यह दीन-ए-इस्लाम का आठवां महीना होता है। कहा जाता है कि शब-ए-बारात में इबादत करने वाले लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में लोग रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। शब-ए-बारात...इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-बारात की रात हर साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। शब-ए-बारात का अर्थ है शब यानी रात और बारात यानी बरी होना। शब-ए-बारात के दिन इस दुनिया को छोड़कर जा चुके पूर्वजों की कब्रों पर उनके प्रियजनों द्वारा रोशनी की जाती है और दुआ मांगी जाती है  उस रात में जो भी सच्चे मन से अल्लाह से अ...