Posts

Showing posts from March, 2024

रज़ा जामा मस्जिद में मुकम्मल हुआ क़ुरआन पाक, मिला मुबारकबाद

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: रमज़ान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चालू है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमज़ान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफ़ा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं। जनपद के तहसील कप्तानगंज तहसील केअंतर्गत मंसूर गंज (रज़ा जामा मस्जिद) में हाफ़िज़ साहिल रज़ा ने 20 दिन में तरावीह सुना कर लोगों को फैजियाब होने का मौक़ा दिया है। लोगों ने खत्मुल कुरआन का इनेकाद किया जिसमें इमाम ने रमज़ान व क़ुरान की फजी़लत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ की। और बादहू हाफ़िज़ साहब को फूल माला पहना मुबारकबाद पेश किया। इस दौरान हाफिज व कारी साहिल रजा खान, मौलाना मुहम्मद आजम कादरी, जनाब नियाजउद्दीन अली वारसी, जनाब आमीर हाशमी, मिर्जा  संजेब बेग, अलीशेर मंसूरी, इसरार शाह, जफर बेग,  सज्जाद कुरैशी, वसीम मिर्जा, एकबाल खान, जनाब नसीम हाशमी, इसराइल कुरैशी व तमाम नमाज़ी मौजूद रहे।

गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: रामकोला थाने के ग्राम सभा सिंगहा में वृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे पांच लोगों की झोपड़ी जलकर खाक हो गया। परिजनों के शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने से सफल रहे। जानकारी के मुताबिक श्रवण गोंड के घर के सभी सदस्य बाहर थे। श्रवण अपने दरवाजे पर थे कि इसी दौरान अचानक उनके घर के अंदर विस्फोट हुआ और आग फैल गई। सिलेंडर फटने की आवाज तथा उठता हुआ आग का लपट देखकर गांव के लोग दौड़े तथा आग बुझाने लगे। ग्रामीणों के बहुत परिश्रम के बाद आग बुझाया जा सका। इससे पहले श्रवण, राजेश, रमाकांत, फूलबदन तथा शिवनाथ गुप्ता के घर जलकर राख हो गये। श्रवण ने कहा कि अप्रैल में नतीनी की शादी है। जो भी सामान जुटाए थे सब कुछ जल गया। खेत भी नहीं है। परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके किया जाता है। इस दौरान कानूनगो अवधेश मिश्र लेखपाल मनोज चौरसिया, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय टीम के साथ मौजूद रहे।

आयकर विभाग द्वारा स्थापित किया गया टोल फ्री नंबर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत नकदी एवं काले धन संबंधी की जा सकती है शिकायत कुशीनगर: दिनांक 27 मार्च 2024 को उप जिलाधिकारी/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के क्रम में बताया कि आयकर विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1800 - 180 - 7540 तथा व्हाट्सएप नंबर 6388736373 है उक्त नंबरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन संबंधी शिकायत की जा सकती है उक्त के अतिरिक्त फैक्स नंबर 0522 2233 306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।

हुज़ूर का फरमान, क़ुरआन पढ़ना व पढ़ाना सबसे बेहतरीन काम: मौलाना निसार अमजदी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: मुस्लिम समुदाय का सबसे मुबारक (पवित्र) महीना रमज़ान शुरू है और पुरी दुनिया में जहां भी मुसलमान हैं वो रोज़ा (उपवास) रख कर ख़ुदा को राज़ी (खुश) करने में लगे हैं। रोज़ा के साथ - साथ नमाज़ और ज़कात/फितरा भी अदा करते हैं ताकि कोई भी ग़रीब इंसान इस मुबारक महीना में भूख या कपड़े की कमी महसूस न करे। रमज़ान की ख़ास इबादत रोज़ा व तरावीह है और तरावीह में कहीं 10/15 तो कहीं 21/27 दिन में क़ुरआन पाक मुकम्मल सुना जाता है। विधानसभा कुशीनगर के अंतर्गत अहिरौली राय (नूरी जामा मस्जिद) में कुछ सालों से ख़तमुल क़ुरआन का एहतेमाम किया जा रहा है और इस साल भी हाफ़िज़ रज़ा हुसैन क़ादरी के द्वारा तरावीह के दौरान 15 दिन में क़ुरआन पाक मुकम्मल कर लोगों को क़ुरआन व रमज़ान के फुयूज़ व बरकात हासिल करने का मौक़ा मिला जो कि बड़ी बात है। मौजूदा इमाम (धर्म गुरु) मौलाना निसार अहमद अमजदी ने मंगल को देर रात आयोजित प्रोग्राम में हदीस का मफहूम बयान करते हुए कहा कि हुज़ूर ने फ़रमाया कि हम में वो लोग सबसे बेहतर हैं जो कुर‌आन सीखते व सिखाते हैं यानि जो क़ुरआन का इल्म (शिक्षा...

अज्ञात अपराधी ने पिकप चालक व उप चालक को मारी गोली कार्यवाही मे जुटी चौतरवा पुलिस

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 मार्च 2024 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी फार्म के समीप दोपहर की है। समाचार के मुताबिक एन एच 727 लोरिया एवं बगहा मुख्य मार्ग के बीच परसौनी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने पिकप चालक व उप चालक पर चार राउंड गोलियां चलाई जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया आनन फानन में गोली के आवाज सुन परसौनी चौक के लोगो ने घटना स्थल पर भीड़ उमड़ गई त्वरित 112 नम्बर की गाड़ी को सूचना दिया गया वही भीड़ देख अपराधियों ने लोरिया के तरफ रफू चक्कर हो गया वही घटना स्थल पर कुछ देर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया पिकप चालक को त्वरित उपचार के लिए बेतिया हॉस्पिटल भेजा गया जहा आधा घण्टे के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची वही चौतरवा थाना की पुलिस ने जांच में जुटी।

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के पूर्व ग्राम प्रधान विद्यावती देवी पत्नी मोती लाल मद्धेशिया के बड़े लड़के विजय कुमार मद्धेशिया ज्यादा दिनों से विमार चल रहे थे उनका गुर्दा व फेफड़ा डैमेज हो चुका था कल दिनांक 19-03-2024 लगभग सांम के समय पी0 जी0 आई0 लखनऊ में अन्तिम सांस ली वह बहुत सुशील व अच्छे स्वभाव का था उसके मृत्यु से पूरे ग्राम सभा में शोक मनाया जा रहा है। उनका आज दिनांक 20-03-2024को अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। उनके घर व नात रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल है।

अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 मार्च 2024 को बगहा प्रखंड एक अंतर्गत मेहुड़ा पंचायत के मसहवा टोला वार्ड संख्या 8 में बुधवार को खाना बनाने के कारण अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया आग लगने से लाखों रुपया मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई घटना की पुष्टि भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने की है। आग लगने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता तुरंत पहुंचे पहुंचते ही उन्होंने अग्निशमन को फोन कर बुलाया जो आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि मसहवा टोला वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया आग लगने से शंभू चौधरी का घर जलकर राख हो गया साथ ही आग ने सुनील चौधरी के भी घर को अपने चपेट में ले लिया शंभू चौधरी और सुनील चौधरी मजदूरी करते हैं। वही भाजपा नेता ने बताया कि स्थानीय लोगों और अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

रमजान में जहां बड़े‌ बुजुर्ग लोग रोज़ा व नमाज़ के लिए संपूर्ण रूप से तैयार नजर आते हैं वहीं छोटे छोटे बच्चे भी नजर आते हैं।

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  महराजगंज: रमजान में जहां बड़े बुजुर्ग लोग रोज़ा व नमाज़ के लिए सम्पूर्ण रूप से तैयार नजर आते हैं वहीं छोटे बच्चों की भावना भी देखने के लायक़ होता है भले ही अल्लाह ने बच्चों, बुजुर्गों, यात्रियों, बीमारों पर रोज़ा रखना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन बच्चों के मुंह से रोज़ा रखने की बात सुनना ही माता -पिता के लिए एक बड़ी खुशी की बात है। रमजान के इस पवित्र महीने में मोहम्मद फ़ज़ले हक़ पुत्र मोहम्मद रमजान अमजदी 10 वर्ष  निवासी ग्राम डुमर भार खुशनसीब पुत्र मकसूद 10 वर्ष  निवासी ग्राम जगदीश पुर हस्सान रजा पुत्र अतिकुल्लाह 9 वर्ष हस्सान खान पुत्र रमजान अली 10 वर्ष निवासी ग्राम मुड़ीला तिवारी नूर आलम  पुत्र एहसन अली  8 सबा नूरी  पुत्री मौलाना इमामुद्दीन 7 वर्ष निवासी ग्राम पकड़ी खुर्द महराज गंज असजद राजा साहिल रजा मुस्तफा रजा पुत्र मुफ्ती अमजद अली निजामी जामिया रिजविया नुरुलुम सिविल लाइन महाराजगंज गौसिया परवीन पुत्री मुफ्ती अमजद अली निजामी और हसन राजा पुत्र मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम अमजदी खजुरिया नंदा भार ने रमजान का रोज़ा रख करके...

रमजान का आगाज, मस्जिदें नमाजियों से हुई गुलजार मौलाना महबूब आलम

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  रोज़े का मकसद केवल भूके वह प्यासा रहना नहीं है मौलाना महबूब आलम कुशीनगर: माहे रमजान का चांद नजर आते ही रमजान की तैयारियों को लेकर जहां बाजारों में रौनक बढ़ने लगी,वहीं मस्जिदों में भी नमाजियों की तादाद में इजाफा हो गया।मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान की तैयारियों को लेकर बाजारों में सेवइयां,डबल रोटी तथा अन्य खाने-पीने की जरुरी चीजों की जमकर खरीदारी की रात्रि में रमजान शरीफ में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज (तरावीह) मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की मस्जिद प्रथम दिन नमाजियों से खचाखच भरी हुई थी जामा मुहम्मदी मस्जिद के इमाम मौलाना महबूब आलम मदरसा मोहम्मदिया कस्बा कप्तानगंज ने तरावीह की नमाज के बाद अपने संबोधन में रमजान की अहमियत बयान करते हुए कहा कि रमजान (रोजे) का मकसद केवल भूखे वह प्यासा रहना नहीं है,बल्कि उसका असली अर्थ यह है कि हम अपने पड़ोसियों की,गरीबों की भूख और प्यास का भी ख्याल रखें,अगर आपके पड़ोस में कोई गरीब या कोई व्यक्ति भूखा है और उसके घर में भोजन नहीं है,उसका एहसास करें उसको खाना पहुंचाएं।रमजान के पहले अशरा में यानी...

पड़रौना नगर स्थित महाराणाप्रताप नगर, चौरिया में आर. के. पब्लिक स्कूल का सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया भव्य उदघाटन

Image
मा0 सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल जी उद्घाटन करते हुए  एम. ए. हक  कुशीनगर: आज दिनांक 10 मार्च 2024 को पड़रौना नगर स्थित महाराणाप्रताप नगर, चौरिया में आर. के. पब्लिक स्कूल का भव्य उदघाटन मा श्री.मनीष जायसवाल मा.सदर विधायक ने किया और कहा कि एक स्कूल का खुलना कई जेलों को बंद करता है ।इस पुनीत कार्य को करने वाले इस स्कूल के प्रबन्धक जनाब नियाजुद्दीन अंसारी जी आगे भी शिक्षा की ज्योति जलाते रहें हम सदैव उनके सहयोग हेतु मौजूद रहेंगें विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री विक्रमा यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा रूपी दूध पीने के लिए हम सभी को बेटियों को आगे करना होगा साथ ही साथ शिक्षा के कार्य करने वालो का मनोबल बढ़ाना होगा और इस तरह के स्कूलों को खोलकर नौनिहालों को शिक्षित करने वालो गुरुजनों को सम्मानित करना होगा कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डॉ अनवर ,श्री अरविंद गुप्ता ,श्री अमित शर्मा आदि ने सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज विश्वकर्मा ने व संचालन अख्तर जी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप ज्वलन से हुई नन्हें मुन्ने बच्चों...

प्रथम दीक्षांत समारोह मनु लाॅ कालेज निचलौल महराजगंज में किया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट महराजगंज: दिनांक 10/03/2024, दिन रविवार को मनु लॉ कालेज, निचलौल, जनपद महराजगंज के प्रथम दीक्षान्त समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय श्री नीरज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महराजगंज एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री विनय कुमार सिंह, माननीय श्री कमलेश्वर पाण्डेय, माननीय श्री कमल सिंह, माननीय श्री असगर अली, सुश्री सोनल सिंह, सुश्री विभा एवं सुश्री नेहा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ० दिनेश कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्वत परियात्रा से हुआ, तत्पश्चात् माननीय मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कलश स्थापना एवं दीप प्रज्जवलित किया गया इस कार्यक्रम में सत्र 2021-2022 तथा 2022- 2023 के विधि स्नातक उत्तीर्ण 149 छात्र/छात्राओं के उपाधि का वितरण माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया माननीय मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को स्वतन्त्र कराने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहाँ उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के ऊपर यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि ...

भागीदारी पार्टी पी, कार्यालय की बैठक रविन्द्र नगर धूस पर पदाधिकारी की गयी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 7 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार को स्थान रविंद्र नगर धूस पर भागीदारी पार्टी (पी) कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के बैठक है हुआ जिसमें भागीदारी पार्टी (पी) की तरफ से पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर श्याम बिहारी प्रजापति जी को  2024 के लोकसभा सदस्य के चुनाव हेतु टिकट मिलने  पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया सभी पदाधिकारी ने एकमत से पूरे ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरकर सहयोग करने और चुनाव प्रचार करने पर सहमत हुए इस अवसर पर निम्नलिखित को उपस्थित है पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर श्याम बिहारी प्रजापति, जिला अध्यक्ष भागीदारी पार्टी कुशीनगर महेश से प्रजापति जिला महासचिव राम भवन प्रजापति, जिला प्रभारी डॉक्टर हीरालाल प्रजापति , शिवपूजन प्रजापति, डॉक्टर राजेश प्रजापति श्रीमती संगीता प्रजापति इत्यादि अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सालमान अंसारी एड० को इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जनपद मे स्वागत

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: जनपद के सालमान अंसारी एडवोकेट को इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी उ0 प्र0 का अध्यक्ष बनाये जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया श्री सालमान अंसारी ने मीडिया से रूबरू होने पर बताया की मैं इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में मजबूती के साथ स्थापित करुंगा इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय फरीद अहमद गाज़ी साहब को तहेदिल से शुक्रिया आभार व्यक्त किये।

अंजुमन इस्लामिया पडरौना में जलस-ए दस्तारबंदी आज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के पडरौना तहसील के अंतर्गत अजीम दिनी दर्सगाह मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया (जामा मस्जिद पडरौना)  कुशीनगर का सालाना जलसा 7 मार्च बरोज़े जुमेरात बाद नमाज ईशा मुनकिद होगा इलाक़ा के नाज़िमे आला इंजीनियर शाकीरूल्लाह अंसारी और एदारा के हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती रजा़उल मुस्तफा बरकाती साहब ने बताया कि इमसाल 17 बच्चों को हिफ्ज़ व क़ेरात और मौलवियत की दस्तारबंदी होगी और उन्हें सनद प्रमाण भी दी जाएगी जलसे की सर परस्ती हजरत सैयद लईक साहब किबला संडीला शरीफ, जेरे सदारत हजरत मौलाना शाह अहमद रज़ा बनारसी फरमाएंगे। खुसूसी खेताब हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अब्दुर्रब साहब उर्फ चांद बाबू का इंतखाब अमल में आया है।मज़ीद खेताब‌ हज़रत मौलाना ‌कमाल अहमद अलीमी साहब और हजरत मौलाना कमरुद्दीन साहब किब्ला का होगा। शायरे इस्लाम शमशाद रजा नूरी नेपाली, शायरे हिंदुस्तान डॉक्टर रिज़वान रजा लखनऊ, शायरे नेपाल‌ जनाब सादिक रजा नेपाली साहब किबला की तशरीफ़ आवरी हो रही है। एदारा के प्रिंसिपल जनाब मास्टर मोहम्मद अकरम नक्शबंदी साहब ने लोगों से कसीर तादाद में शिरकत...

संधिग्धअवस्था में झोपड़ी के घर में फंदे से लटकता हुआ मृत मिला महिला का शव

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवलिया के खपर धिक्का में घर के बगल में झोपड़ी में फंदे से लटकता हुआ मिला मृत्यु महिला का शव महिला का नाम सुनीता पत्नी राजू राजभर है महिला का उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है महिला 2 मार्च शनिवार के दिन से लापता बताइ जा रही है उनका लड़का श्रीनिवास 18 वर्ष की उम्र है बता रहा है मेरी मां घर से पांच दिन से गायब है और चारों तरफ ढूंढ कर घर वापस आ गए हैं उनका कहना है कि घर के बगल में झोपड़ी का घर है मंगलवार को हम और दो औरतों के साथ उस घर का निगरानी किए लेकिन उसे घर में मेरी मां का पता नहीं था लेकिन बुधवार के दिन 2:00 बजे उसे घर से गन्ध की महक आने लगे तब गांव के लोग इकट्ठा होकर उसे घर में देखा तो संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ महिला का दिखाई दिया लड़के के ब्यान से यह पता चल रहा है कि मंगलवार के दिन बताने के हिसाब से पता चल रहा है कि उस घर में कुछ नहीं था और उसके एक दिन बाद उस घर से दो जे दिन में बदबु आने लगा लड़के ने देखकर चौकी मडा़र बिन्दवलिया पर तहरीर दिया आज दिनांक 07-03-2024दिन वृ...

पुलिस जिला बगहा के तीन ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 03 मार्च 2024 को बगहा पुलिस जिला के तीन ओपी को रविवार को थाना में अपग्रेड कर दिया  गया, जिसमें बथवरिया, भैरोगंज और चिउटांहा ओपी पूर्ण थाना में उत्क्रमित हो गया। भैरोगंज ओपी का उदघाटन सहायक थाना में अपग्रेड करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कुमार देवेन्द्र ने की, जबकि बथवरिया ओपी को पुलिस निरीक्षण रामनगर राजेश कुमार ने अपग्रेड कर थाना का उदघाटन किया। ओपी को थाना में उत्क्रमित करते हुए समारोह पूर्वक इसका उद्घाटन किया गया एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि ओपी से थाना में अपग्रेड होने पर अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण मिलेगी तथा विधि व्यवस्था संधारण की मजबुती मिलेगी। सुरक्षा को लेकर जिला के इन तीन ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित किया गया है।इससे न केवल आपराधिक वारदातों को रोकने में सहूलियत होगी,बल्कि मामलों के निष्पादन में भी गति आएगी। गौरतलब हो कि लगभग चार दशकों से उक्त तीनों ओपी का संचालन होते आ रहा था किन्तु अब थाना में अपग्रेड हो जाने से पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी काफी सहुलियत ...

जश्ने दस्तार आलमियत व रदा ए मौलवियत व हिफज़ मदरसा अशरफिया राजा़ बाजा़र खड्डा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  आज 4 मार्च को जश्ने दस्तारबंदी दिन में कुशीनगर: जनपद के खड्डा तहसील के अंतर्गत मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल  उलूम राजा बाजार खड्डा कुशीनगर में 4 मार्च बरोजे़ सोमवार सुबह 10: बजे से 1:00 तक जलसे का इनकाद किया गया है और 1:00बजे़ से 5:00बजे़ तक औरतों का जलसे का इनकाद किया गया है जेंरे सर परस्ती हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज गुलाम मोहम्मद साहब किबला साबिक प्रिंसिपल मदरसा हाजां, जे़रे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना हाफिज व कांरी मुसाहब अली रशीदी साहब इंचार्ज सदरुल मदरसा हाजा़ मेहमाने खुशीसी सिराजुल फुकहा हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद निजामुद्दीन रज़वी साहब किबला  सदर इफ्ता शेखूल  हदीस जामिया अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ खतिबा पूर्वांचल माहीरे ईलमो फन आलिमा फा़जिला  मोहतरमा कनीज़ फातमा सदर मोअलिमात मदरसा रज़विया अनवारुल उलुम निसवा मिसरौलीया बैठवलीया महराजगंज । नोट मुकम्मल प्रोग्राम दिन में होगा खास कर औरतों का प्रोग्राम 1:00 के बाद होगा मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलुम राज़ा बाज़ार खड्डा कुशीनगर उ0 प्र0।

बारात जाते समय रास्ते में बाइक सवार चालक की दुर्घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के रहने वाले बाइक चालक भोला राजभर पुत्र गनेश राजभर मड़ारबिन्दवलिया छावनी टोला निवासी लगभग उम्र 25बर्ष बारात महराजगंज के निचलौल के तरफ जा रही थी बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्गवलिया गांव के रोड के सामने बिजली के खम्भे में जा टकराई उस बाइक पे तीन लोग सवार थे रोहित पुत्र रामप्रीत उम्र 35 का हाथ व पैर टूट गया है तथा तीसरा व्यक्ति मिथुन पुत्र मंसेदू शर्मा उम्र लगभग 20बर्ष का भी चोटें आई है यह दोनों लोग गोरखपुर निजी अस्पताल में भर्ती है। बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी कोठी भार पुलिस द्वारा मृतक को व चोटिल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के माध्यम से महराजगंज पहुंचाया गया बाइक चालक का दाह संस्कार आज दिनांक 01-03-2024शाम को कर दिया गया है।