Posts

Showing posts from November, 2021

भगवान श्रीराम, विवाह महोत्सव की तैयारि के लिए खाकी बाबा के आश्रम परिसर में की गई बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2021 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनहा – चौतरवा पंचायत के लगुनहा गांव स्थित श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर में विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी परंपरागत श्री राम विवाह उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर किया जा रहा है। श्री राम विवाह उत्सव की सफलता के लिए खाकी बाबा आश्रम परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुनील कुमार जयसवाल ने की संचालन जीतेंद्र जयसवाल ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि परंपरागत तरीके से श्री राम विवाह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष 8 दिसंबर को विवाह उत्सव मनाया जाएगा तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी की बरात हाथी घोड़ा ऊंट गाजे-बाजे के साथ परंपरागत तरीके से निकाला जाएगा उन्होंने बताया कि लगुनहा में 52 वर्षो से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात जुलूस खाकी बाबा आश्रम से निकालकर जनकपुर रूपी बड़ा लगुनहा काली माता मंदिर में ले जाया जाता है।श्री राम विवाह महोत्...

शराब बंदी को सफल बनाने के लिए चौतरवा पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए तमात तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। तथा शराबबंदी के मद्देनजर कई कड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं। वही मुख्यमंत्री द्वारा शराबबन्दी पर सख्त कदम उठाए जाने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गई है।शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर प्रशासन अब पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले रही है।बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता के निर्देश के आलोक में मंगलवार को थाना के एस आई भरत कुमार ने पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा के आवास पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।जिसमें पंचायत के मुखिया, सरपंच तथा बीडीसी समेत सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया एस आई ने सभी जनप्रतिनिधियों को शराबबंदी कानून के सम्बंध में जानकारी देते हुए शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत किया और प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया।एस आई ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शरा...

शिक्षा मंत्री का विधानसभा में बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. वहीं सदन के अंदर विपक्ष की ओर से सवाल और सत्तापक्ष की ओर से जवाब दिए जा रहे हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी सदन में बड़ा ऐलान कर दिया है। सदन में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने शिक्षकों की कमी का सवाल उठाया था. जिसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की कमी है सरकार भी मानती है लेकिन पंचायत चुनाव के बाद बहाली होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर होगी.इससे पहले, विधानसभा परिसर में अचानक बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र आपस में ही भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक की आ गयी थी. लेकिन, बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं, दोनों विधायक ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी तक दे डाली. लेकिन, वहां ...

बाढ़ में सिसवा व बरखा के बीच टूटा पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से किसानों को गन्ना ढुलाई में हो रही परेशानी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा व बरवा गांव के बीच पुल विगत बरसात में मसान नदी के बाद के पानी में बह गया जिससे सिसवा वसंतपुर पंचायत के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के लोग आज भी अपनी सवारी चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर गांव में पहुंचते हैं। इस बाबत उक्त पंचायत के राकेश कुमार साह, सुनिल कुमार जायसवाल, दिनेश प्रसाद,मोहम्मद इमरान आदि ने बताया कि पता नहीं कि पिछले बरसात के महीना में मसान नदी की बाढ़ की त्रासदी झेल चुके उक्त पंचायत के पुल पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है। अब तो गन्ना किसानों के लिए बड़ी मुसीबत गन्ना ढुलाई का बन गया है। इस बाबत पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया डॉली देवी ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद अधिकार मिलते ही प्रधानता के तौर पर उक्त पुल का निर्माण कराया जाएगा।

धरनीपटटी में वर्तमान सरकार पर जम कर बरसे ओमप्रकाश राजभर

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के गरीबों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज ,सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर का गठन, सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में एक पाठ्यक्रम, स्नातक तक फ्री शिक्षा, पुलिस को सप्ताहिक छुट्टी तथा 8 घंटे की ड्यूटी, 5 साल के बिजली बिल माफ, राशन फ्री, पत्रकार आयोग, पुरानी पेंशन बहाली नहीं करा लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। मैंने हमेशा गरीबों के हक और हितों की लड़ाई लड़ी है। उसी उद्देश्य को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महापंचायत रैली आयोजन करने का उद्देश्य है। उक्त बातें खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनी पट्टी खेल के मैदान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में महापंचायत रैली में कहीं उन्होंने कहा कि तीन काला कृषि कानून बिल को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की सरकार अपने कार्यकाल के अंत में वापस ले लेगी उनकी राजनैतिक अनुभव सच साबित हुआ उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत काफी खराब है। लागत से अधिक आय नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा...

प्रियंका गाँधी का राजस्थान दौरा

Image
एम. ए. हक बीजेपी ने प्रदेश में बेरोज़गारी को लेकर खोला मोर्चा बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी अपने अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथम्बोर पहुची जहा उन्होंने टाइगर सफारी का आनंद उठाया. प्रियंका रणथम्बोर अपने परिवार क साथ पारिवारिक दौरे पर आयी थी और उन्होंने इस बीच कोई राजनितिक बैठके नहीं की.वह कुछ देर के लिए दौसा जिले के लालसोट में रुकीं प्रियंका के जयपुर और दौसा होते हुए सवाईमाधोपुर पहुंचने की सूचना मिलने पर लालसोट के पास कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। कार्यकर्ताओं को देखते हुए प्रियंका ने अपनी गाड़ी रुकवाई और पूछा कि यह कौन सी जगह है। गाड़ी में बैठीं प्रियंका का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें लालसोट का नाम बताया गया बीजेपी ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर साधा निशाना दरअसल प्रदेश में युवा अपनी मांगों को लोकर आंदोलन कर रहे हैं। अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले दिए जा रहे इस महापड़ाव की शुरुआत अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हो चुकी है. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बीती रात लखनऊ स...

रणवीर सिंह ने शेयर किया अपनी फिल्म '83' नया पोस्टर, सोशल मीडिया क्रिकेट जगत से लोग भी कर रहे है खूब हो रही तारीफ

Image
एम. ए. हक कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' के पोस्टर और टीजर के बाद अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। नई दिल्ली: कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' के पोस्टर और टीजर के बाद फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच निर्माताओं ने '83' का एक नया पोस्टर उनके साथ किया है. इस नए पोस्टर में रणवीर सिंह उनकी टीम के साथियों के साथ जर्सी पहने जबरदस्त मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाएंगे. साथ ही एमी विर्क को बलविंदर सिंह संधू के रूप में, साहिल खट्टर को सैयद किरमानी के रूप में और ताहिर भसीन को फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। पर्दे पर कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आएंगी पिछले हफ्ते ही इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था, जिसमें कपिल देव के प्रतिष्ठित कैच को दिखाया गय...

सीएम योगी ने कहा- खुद टीका लगवाएं और दूसरों को प्रेरित करें, Koo पोस्ट करके विपक्ष पर साधा निशाना

Image
एम. ए. हक लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश ने कोरोना पर सफल नियंत्रण पा लिया है, फिर भी दुनिया मे संक्रमण के नए दौर को लेकर हमें सतर्कता पर जरूर ध्यान रखना होगा. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के मंत्र का अनुसरण करने के साथ ही जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीन लगवाने को प्रेरित  करें. वैक्सीन के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo पर पोस्ट कर कहा कि दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा. ये लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली. जनता से अपील है कि सभी पात्र लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी के बहकावे में न आएं दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा ये लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली।      जनता से...

चोट से उबर रहे हैं केएल राहुल, जल्द हो सकती है वापसी, सोशल मीडिया कू पर शेयर की एक्सरसाइज की तस्वीर

Image
नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट मैदान में वापसी को बेकरार है। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग एप कू पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं।  इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'बेबी स्टेप्स'। अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में T20 सीरिज के केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए थे। बता दें राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया था। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बताया था कि केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।  आईपीएल 2022 लखनऊ फ्रेंचा...

छापेमरी के दौरान मे शराब का आरोपी कारोबारी पकडा गया

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत समीप चैनपुर गांव में सोमवार की सुबह चौतरवा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में शराब का एक आरोपी धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया इस बाबत चौतरवा थाना अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी संख्या 337 / 2021 का आरोपी उक्त गांव निवासी रामनाथ साह को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।

शराब बंदी अभियान को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2021 को बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि बीडीसी वार्ड सदस्य गणयमन लोगों के साथ बैठक। की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चौतरवा थाना के एसआई भरत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने लोगों के हित में शराबबंदी कानूनी वर्ष 2018 में लागू किया जिसकी सफलता के लिए प्रशासन स्तर से कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए बावजूद हमें पूर्ण सफलता नहीं मिली समय-समय पर तमाम कोशिशों के बाद इस समाज के कतीपय लोगों अपने निजी लाभ भेजता की खातिर व्यवधान उत्पन्न पर है जो समाज के दुश्मन बने हुए हैं इसकी पहचान केवल पुलिसकर्मी के बस में नहीं है इस अभियान में समाज के जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम बन सकती है पंचायतों के मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्यों की भी सहयोग अति आवश्यक है सब का प्रयास एक साथ हो तो शराब बंदी पूर्ण रूप से सफलता हो जाएगा कहा कि यदि किसी वार्ड से शराब बरामद होगी तो इसके लिए संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य और मुखिया भी दोषी माने जाएंगे वहीं पंचायत के प्रतिनिधि अभिषे...

योगी बोले- 'एक महीने के अंदर दोबारा होगी निशुल्क परीक्षा

Image
एम. ए. हक चंद्र शेखर आज़ाद ने साधा निशाना नकलविहीन परीक्षा कराने के दावे करने वाले बताएं परीक्षा के दिन क्यों पेपर आउट हुआ- चंद्रशेखर आज़ाद उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित की जाने वाली UPTET 2021 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। रविवार को परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसको रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद प्रदेश में सियासत गर्मा हो गई पहले तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि एक महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित होगी इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए उन्होंने मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है। सीएम योगी ने ये भी कहा कि किसी भी उम्मीदवार से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। 01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी फिर साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत प...

मानक के विपरीत हुआ इंटरलॉकिंग का कार्य शील्ट की जगह हुआ मिट्टी का प्रयोग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा विजयपुर दर्जी टोला में मानक के विपरीत हुआ है। इंटरलॉकिंग का कार्य शील्ट की जगह पड़े हैं। मिट्टी जब वहां न्यूज़ टीम ने जायजा लिया तो दिखाने के दांत कुछ और खाने के कुछ और दांत हकीकत में पता चला कि उस इंटरलॉकिंग में कई जगहों पर छोटे-छोटे गिट्टी व कई जगहों पर बिल्कुल नहीं दिखाई दिया अधूरे इंटरलॉकिंग कार्य में शील्ट की जगह केवल मिट्टी ही दिखे इससे साफ पता चलता है। कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की सीमा दिन पर दिन प्रधानों के द्वारा बढ़ाई जा रही है। जबकि यह सारी बातें उच्च अधिकारियों को पता रहते हुए भी इन सब बातों को अनसुनी कर दी जाती है। जब इस विषय में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान से पता किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कार्य में गलती नहीं हुई है लेकिन जबकि साफ वीडियो में दिख रहा है कि कई जगह छोटे-छोटे गिट्टी के टुकड़े हैं। तो कई जगह बिल्कुल साफ ही नहीं है और शील्ट की जगह चारों तरफ केवल मिट्टी ही दिख रही है मजे की बात तो यह है। इंटरलाकिंग के दोनों तरफ जो ठेहा बाधा जाता है। वह पुराने ईट से व नये ईट ...

नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य की की गई बैठक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2021 को बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज रायबारि महुआ मे  साना ईट उद्योग के प्रांगण में नवनिवार्चीत बी ,डी ,सी, का एक आगनी जलाकर साक्षी मान कर शपथ ली गई की हम लोग एक जूट रहेगे और पाँच साल के अंदर जो वलॉक में काम आयेगा उस काम को पंचायत समिति अपने अपने पंचायत मे काम करायेगे हम सब एक साथ उपस्थित लक्ष्मण यादव ,संतोष केसरी ,प्रमोद साह, नंदलाल साह, संजय जी, बिनोद जी,संतोष राम, दिलशाद जी, मदन जी, जितेन्र्द जी, खोभार जी, साम्मी जी, जनार्धन जी, आनंद जी, धुरेन्र्द जी, शिव पूजन जी, सुरेश  जी, और पंचायत समिति मौजूद रहे।

अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2021 को बगहा प्रखंड एक के  पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 1 बहुआरावा गांव में शनिवार के करीब दोपहर  2: 00 बजे अचानक आग लग गया आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घर में रखे चावल दाल कपड़ा समेत लाखो रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गया वही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी भी तरह से आग पर काबू पाया गया वही अग्नि पीड़ित महंत चौधरी, सुभाष चौधरी ,विक्रम चौधरी ,मुन्नी हजरा ,दर्शन पासवान, आदि लोगो ने बताया की घर के बगल में हरिनगर शुगर मिल के फार्म खेत में खेत का खर पतवार जलाया जा रहा था इसी क्रम में हम लोगों के घर में आग लग गया।

पंचायत चुनाव को लेकर जोर सोर से हो रही है तैयारियां

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के मझौलिया प्रखंड में दसवें चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोर सोर से चल रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय मोतीलाल उच्च विद्यालय में पोलिंग पार्टी योगदान करेंगे तथा पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों पर जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी वही स्थानीय कन्या मध्य विधालय को इ वी एम कोषांग बनाया गया है। जहाँ पर पीठासीन पदाधिकारी इ वी एम लेकर निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाएंगे उनके लिए वाहन की सुविधा गंडक कॉलोनी परिसर से उपलब्ध कराई जाएगी निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में कुल 382 मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां पर मतदाताओं द्वारा अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा जहाँ पर निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासन का पुरा इंतजाम रहेगा किसी भी समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर दिया जाएगा तथा किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को लेकर सूचना मिलते ही तुरंत निष्पादन कर दिया जाएगा इस मौके पर बी पी आर ओ रंजन कुमार सिंह जेएसएस अभय कुमार अभिनव कुम...

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू हुई घरेलू उडान

Image
एम. ए. हक वाटर केनन से पानी की बाैछार कर पहली फ्लाइट  का हुआ स्वागत स्पाइसजेट द्वारा दिल्ली से कुशीनगर की पहली फ्लाइट सेवा की शुरुआत              कुशीनगर: दिनांक 26 नवम्बर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से शुक्रवार काे घरेलू उडान सेवा शुरू हाे गई, इसका समूचे कुशीनगर की जनता काे बेसब्री से इन्तजार रहा विमान के लैंड करने  पर  वाटर केनन से पानी की बाैछार कर अद्भुत नजारे के बीच स्वागत किया गया इस एेतिहासिक पल के साक्षी बने कुशीनगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, व एयरपोर्ट के अधिकारी एवं स्पाइस जेट के अधिकारिगण उन्होंने पहली फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों का अभिनंदन किया इससे पूर्व मा0 सांसद कुशीनगर व मा0 विधायक कसया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित/ केक काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया कुशीनगर एयरपाेर्ट पर  स्पाइस जेट की फ्लाइट सीधे दिल्ली से 2 बजकर 18 मिनट पर पहुंची एयरपाेर्ट पर  यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां की गईं थीं एयरपाेर्ट पर मा0 सांसद विजय कुमार दूबे, मा0 विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, एयरपाेर्ट निदेशक ए के द...

प्रधान शिक्षक ने नशा मुक्ति दिवस पर शपथ लेने के बावजूद भी शराब का किया सेवन-पिपरासी पुलिस ने दबोचा

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिले के गण्डक पार स्थित पिपरासी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को यूपी से शराब पीकर मजे में झूमते आ रहे एक प्रधान शिक्षक शराबी को गिरफ्तार कर लिया दरअसल मामला उस दिन का है। जहां पूरा बिहार नशा मुक्ति दिवस पर आजीवन शराब नही पीने की शपत ले रहा था वही प्रधान शिक्षक ने भी खुद अपने अन्य शिक्षकों और छात्रों के साथ आजीवन शराब नही पीने की शपथ ली और सबकोशपथ दिलाई किन्तु एक जिम्मेदार और सम्मानित सरकारी शिक्षक जिसने अपने पद की गरिमा का ख्याल नही करते हुए सरकार के आदेशों की अवहेलना कर नशा मुक्ति दिवस पर शराब का सेवन किया थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार शराबी प्रधान शिक्षक कुंदन कुमार गोंड़ पिपरासी प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपतनगर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। जो शपत लेने के बाद यूपी चला गया और वहां से शराब पीकर आने के क्रम में शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को बिहार मद्ध निषेध एवं अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को ...

मोदी जी के कारण लैंगिक समानता की दृष्टि से बेटियों की संख्या बढ़ी- स्मृति ईरानी

Image
एम. ए. हक स्मृति बोलीं- बेटी बचाने में थपथपाई पीठ, सतीश चंद्र मिश्रा बोले सच्चाई तो हर दिन जनता देख रही है। अमेठी से सांसद औऱ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल हीं में आई रिपोर्ट, जिसमें लैंगिक  आधार पर भारत में बेटियों की संख्या बढ़ी है। पर खुशी व्यक्त की स्मृति ईरानी ने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया औऱ कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के कारण सकारात्मक बदलाव आया है. केंद्रीय मंत्री ईरानी का कहना है कि मोदी सरकार में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घट रही है. उनका मानना है कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महिला उद्यमियों को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू भी की हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “PM Narendra Modi जी के नेतृत्व में ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के कारण सकारात्मक बदलाव आया है। आज लैंगिक समानता के दृष्टि से बेटियों की ...

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' ने बढ़ाई चिंता, जानें- सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं। लोग

Image
एम. ए. हक नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसे अब तक का सबसे ज्यादा म्यूटेशन वाला वेरिएंट बताया जा रहा है। इसके सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि ये नया वेरिएंट कितना संक्रामक है, वैक्सीन के बावजूद भी ये कितनी तेजी से फैल सकता है और इसे लेकर क्या करना चाहिए? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है। उसने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) बताते हुए इसका नाम ओमीक्रोन (Omicron) रखा है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह काफी तेजी से और बड़ी संख्या में म्यूटेट होने वाला वेरिएंट है। उसने बताया है कि इस वेरिएंट के कई म्यूटेशन चिंता पैदा करने वाले हैं। इसलिए शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस म्यूटेशन के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि डब्ल्यूएचओ को इस वेरिएंट के पहले मामले की जानकारी 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से मिली थी। इसके अलावा बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इसराइल में भी इस वेरिएंट की पहचान हुई है। इस वेरिएंट के सामने आने के बाद ...

अधिकारियों एवं कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री ने दिलायी शपथ

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होने का लिया शपथ। नशामुक्ति दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम। जन जागृति फैलाने के उदेश्य से कला जत्था की टीम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पेटिंग, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित। जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी, रैली, संगोष्ठी आदि का हुआ आयोजन। बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 26 नवम्बर 2021 को बेतिया नशामुक्ति दिवस 16 नवंबर 2021 के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने तथा दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होने का शपथ लिया। साथ ही शपथ पत्र हस्ताक्षरित भी किया।नशामुक्ति दिवस मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन, पटना में आयोजित किया गया माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श...

पिपरासी थाना में पश्चिम चम्पारण नशा मुक्ति दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पाण दिनांक 26 नवम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिले के गंडक पार के पिपरासी थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नही पीने की शपथ ली थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश में 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस पर सभी पुलिस कर्मियों की शपथ दिलाई गई उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पंचायत के जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में शराबियों और शराब कारोबारियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय उन्होंने कहा कि शराबबन्दी को सफल बनाने को लेकर प्रशासन पूरी सख्ती के साथ पेश आएगी किसी भी हाल में शराबी तथा शराब कारोबारी पुलिस की पैनी नजर से बच नही पायेगा।

भारतीय स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के लिए तैयार सबसे साहसी और निडर परिवार की कहानी 'हीकप्स एंड हुकअप्स' से राव की झलक; ट्रेलर हुआ रिलीज़

Image
एम. ए. हक एक भाई स्वेच्छा से डेटिंग ऐप पर अपनी बड़ी बहन की प्रोफाइल बनाता हुआ और बड़ी बहन अपने छोटे भाई के साथ अपने सेक्स-कैपेड्स पर चर्चा करती नज़र आ रही है। 'हीकप्स एंड हुकअप्स' का ट्रेलर जो कि हाल ही में रिलीज़ हुआ है, स्पष्ट रूप परिवार की गतिशीलता को एक नया रुख प्रदान करता नज़र आ रहा है। हालाँकि, कहानी नए ज़माने के विचारों का बखान करती है। तो, जीवन के हीकप्स तथा हुकअप्स के माध्यम से उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए। लॉयंसगेट प्ले का नया शो वसुधा, अखिल और कावन्या के जीवन पर बिना वर्जित धारणा के बोल्ड और अंतरंग कहानी बताता है, जो एक ही छत के नीचे रहते हैं और एक-दूसरे का हर स्थिति में साथ देते हैं। हालाँकि, जब जीवन जीने की बात आती है, तो ये पहाड़ को सिर पर उठाने में भी पीछे नहीं हटते हैं। लारा दत्ता द्वारा अभिनीत किरदार वसुधा, 40 साल की उम्र में अलगाव के बाद के जीवन को फिर से खोज रही है। इस उम्र में एक महिला के रूप में डेटिंग की कठिन राहों से गुजरते हुए, वह अपने जीवन में पहली बार सेक्स एडवेंचरस होने की कोशिश कर रही है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए...

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे श्रद्धांजलि

Image
एम. ए. हक नई दिल्ली 26/11  Mumbai Attack: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी है। इस हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है। वर्ष 2008 में 26 नवंबर के दिन 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोग मारे गए थे। साथ ही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माइक्रो-ब्लागिंग ऐप Koo पर पोस्ट कर कहा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि। हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। आइए, एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों। मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व माँ भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।    ...

देह व्यापार करने वालों को होगी कड़ी से कड़ी सज़ा: नरोत्तम मिश्रा

Image
एम. ए. हक मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अवैध घुसपैठियों, देह व्यापार और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे संवेदशील कार्यों में लिप्त लोगों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से दी है। इस पोस्ट के माध्यम से वे कहते हैं। Indore में पकड़े गए सेक्स रैकेट में देश में अवैध घुसपैठ, देह व्यापार और फर्जी दस्तावेज बनवाने जैसी बेहद संवेदनशील जानकारियां सामने आ रही हैं। इस मामले में मेंने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध घुसपैठ का पता लगाने के लिए प्रदेश के सभी थानों को अलर्ट भी किया जा रहा है।" इस पोस्ट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है, जिसमें वे कहते हैं। बहुत गंभीर विषय है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ समय से बांग्लादेश का एक व्यक्ति अपना नाम परिवर्तित करके रह रहा था। मुवीन खान नाम के इस शख्स ने अपना नाम विजय दत्त रख लिया वह सेक्स रैकेट चलाता था और बांग्लादेश से उसने हमारी सैकड़ों बेटियों को इस संगीन क्षेत्र में उतार दिया।  जिन लोगों के कान बजते थे और पाकिस्तान जिंदाबाद को कारिसाब जिंदाबाद कहत...

वो 3 दिन का खुनी खेल चलते रहे और लोगों के चीथड़े उड़ते रहे

Image
एम. ए. हक सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पे बयां हो रहा है। आम आदमी का दर्द, हैश टैग ट्रेंड हो रहा है  MumbaiTerrorAttack #KooPekaho अपना सचअपनी ज़ुबानी नेशनल 26 नवंबर 2008 की खौफनाक और दर्दनाक रात थी मुंबई के गिरगाम चौपाटी इलाके में पुलिस की एक टीम को नाकेबंदी का आदेश मिला था रात करीब 12.30-1 बजे उन्हें एक संदिग्ध स्कोडा गाडी नजर आई थी जैसे ही पुलिस के जवान उसकी तरफ बढ़े, गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ चलने लगी लगी दोनों तरफ से एक दम से फायरिंगहोना शुरू  हुई और इसमें स्कोडा गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गयी थी गाड़ी में आतंवादी ड्राइवरइस्माइल खान था कार की दूसरी तरफ से कसाब बैठा था जिसके पास AK -47 के साथ बहार निकला जैसे ही कसाब ने AK -47 का   ट्रिगर दबायाअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले ने दबोच लिया और उसकी बंदूक का बैरल पकड़ लिया। ओंबले के सीने में 6 -7 गोलियां के साथ हमला हुआ और उनकी वारदात में मौत हो गयी इस मंज़र के बाद तब तक पुलिस टीम पहुंच गई और कसाब पर लाठी-डंडों से हमला कर पकड़ लिया था और पूरा मुंबई दहशत...

श्रद्धा कपूर का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बताया कि महिलाएं आज भी रोज़मर्रा घरेलु अपमान को Its OK बोल टाल देती है।

Image
एम. ए. हक श्रद्धा कपूर ने UN वीमेन के रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ बात कर  कई ऐसे बड़े मुद्दों पर बात की थी श्रद्धा कपूर पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। फैंस उनकी न सिर्फ एक्टिंग  के दीवाने है बल्कि उनके फैशन स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर उनके गाये हुए गानों की धुन में आज भी थिरकते है।  बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर  अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर जो आज राज कर रही है। वो सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि उनका ज़िन्दगी को देखना का तरीका है। और इस बात को उन्होंने आज एक वीडियो शेयर कर बता दिया हाल ही में श्रद्धा ने UN Women रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ एक हुई बात चीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo  पर शेयर किया जिसमें वे औरतों को लेकर रोज़ चलने वाली घरेलु हिंसा के बारे में बात कर रही थी पूरी इस बात चीत में  वे थोड़ी इमोशनल भी हो गयी और उन्होंने कहा आज  की औरत भी घरेलु हिंसा को नहीं समझती है। और उनका हर रोज़ हो रहा अपमान को सही जाती है। इस पूरी  बात चीत में उन्...

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ लेवल बीएलओ की 27 नवम्बर 2021 को होगी बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट     जनपद कुशीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है। कि चौथे चरण का बूथ लेवल की बैठक 27 नवम्बर 2021 दिन शनिवार को होनी है। जिसमें 01 जनवरी 2022 को जिनके जन्म तिथि 18 वर्ष हो गई है। और उससे ऊपर के लोग छुटे हुए हैं। उनका फार्म 6 भर के अपने-अपने विधान सभा के जिससे फार्म 7 फार्म 8 भर कर अपने-अपने तहसील में जमा करना है। और इस अभियान को सफल बनाना है। कोई भी वोटर छूट न जाए।

अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की सम्पति जल कर भस्म

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 नवम्बर 2021 को चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव में मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे वार्ड नं 14 निवासी दुलैश मियां के घर में अचानक आग लग जाने से एक फुस का घर जलकर खाक हो गया वही आग लगने की घटना के बाद हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया तबतक घर पूरी तरह से जल चुका था अग्नि पीड़ित दुलैश मियां ने बताया कि रात में खाना खाकर पूरा परिवार घर में सो रहा था कि अचानक करीब 10 बजे रात्रि में आग लग गई, जिसकी तेज लपटें देख पूरा परिवार घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और हल्ला मचाया तो स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े पीड़ित ने बताया कि आग लगने से घर में रखा चावल, धान, गेहूं के साथ साथ कपड़े, फर्नीचर एक पेटी जिसमें जरूरी कागजात कुछ चांदी के गहने तथा 12 हजार रुपये नगद रखा हुआ था सबकुछ जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वही पंचायत के मुखिया नितेश राव ने घटना पर गहरा दुःख जताया और पीड़ित को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया घटना स्थल पर चौतरवा थाना के दफादार गगनदेव राव पंचायत के सरपंच दिवाक...

पतिलार होस्पिटल की ब्यवस्था में सुधार को देख स्थानीय ग्रामीणो में हर्ष

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 नवम्बर 2021 को बगहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पतिलार की व्यवस्था दिन-ब-दिन सुधरने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों में हर्ष का माहौल कायम है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एन महतो ने बताया कि पतिलार अस्पताल का नया रूप सामने आया है। सूबे के मुख्यमंत्री जी ने 20 जनवरी वर्ष 2009 को पतिलार के अस्पताल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि अब इसका कायाल्प होगा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी सो उसका कायाकल्प हो रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री महतो ने बताया कि फिलहाल चार चिकित्सक कार्यरत हैं। व्यवस्था तेजी से बदल रही है। पहले माह में एक दिन यहां टीकाकरण किया जाता था परंतु अब यहां नित्य टीकाकरण किया जा रहा है। व्यवस्था बदलने में समय लगता है। जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। अब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अहाता में मिट्टीकरण व चहारदीवारी के लिए अधिकारियों को सूचित किया गया है। जिसके बाद अहाता का सौंन्दर्यीकरण कराया जाएगा। बगहा एक प्रखण्ड के ग्रामीण क्ष...

नशामुक्ति दिवस 26नवम्बर कार्यक्रम का आयोजन

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 25 नवम्बर 2021 जिला बेतिया 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंड स्तर पर सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलायी जायेगी मद्यनिषेध की शपथ पश्चिमी चंपारण बेतिया आज 26 नवंबर 2021 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर समूचे जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दिन जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर के सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मियों सहित संविदाकर्मियों को मद्य निषेध की शपथ दिलायी जायेगी इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 11.00 बजे सभी पदाधिकारी, कर्मी मद्य निषेध का शपथ लेंगे साथ ही पटना में 11.30 बजे से आहूत मुख्य समारोह का लाइव वेबकास्टिंग भी जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर पर किया जाना है। इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय।उन्होंने निदेश दिया कि मद्य निषेध शपथ कार्यक्रम की निर्बाध वीडियोग्राफी करायी जाय साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्र...

अनुचित कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही जल्द ही उचित नीति बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी - डॉ नरोत्तम मिश्रा

Image
एम. ए. हक भिंड जिले में पिछले दिनों पकड़ी गई ऑनलाइन गांजा तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है कि  जहर मंगाकर आत्महत्या करने के मामले में FIR दर्ज करने और कंपनी के अधिकारियों को तलब करने के निर्देश दिए गए है। इसी के साथ साथ ई-कॉमर्स कंपनियों के इस तरह के अनुचित कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही उचित नीति बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी। पिछले दिनों पकड़ी गई ऑनलाइन गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी एएसएसएल अमेजन को भी आरोपी बना लिया था कंपनी से पुलिस ने कई सवाल किए थे लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कंपनी को आरोपी बनाया गया है। भिंड पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।  गिरफ्तार आरोपियों की अमेजन के साथ सांठगांठ सामने आई ई - कॉमर्स कंपनी द्वारा मेरिजुआना की ऑनलाइन तस्करी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस गांजे की सप्लाई और तस्करी ई- कॉमर्स कंपनी अमेजन की मदद से करने की बात कबूल की थी जिसके आर्डर और ट्रांजेक्शन भी मिले थे इस मामले में पुलिस द्वारा की गई है। पूछताछ और ...

पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, जाने इस एयरपोर्ट की खासियत

Image
एम. ए. हक प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के पांचवें और दुनिया के चौथे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आप सभी को, देश के सभी लोगों को, उत्तर प्रदेश के भाई-बहनों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा। जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा इस एयरपोर्ट के विकास के करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पहले इस आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र...

विभिन्न राजनैतिक दलों के एक साथ बैठक हुई सम्पन्न

Image
एम. ए. हक सभी दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का किया गया अनुरोध कुशीनगर: दिनांक 22 नवम्बर 2021 को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक दौरान अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वह मतदाता सूची में फार्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई जो व्यक्ति सामान्य रूप से जनपद में 6 माह से अधिक समय से निवास कर रहे है। वह व्यक्ति भी अपना नाम दर्ज करा सकता है। परंतु पूर्व के निवास स्थान से मतदाता सूची से नाम कटवा कर ही दर्ज करा पाएंगे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अगला विशेष अभियान तिथि 27 नवंबर 2021 को निर्धारित है। उन्होंने उक्त तिथि में राजनीतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति कर सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया बैठक दौरान  युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को नाम बढ़ाने पर जोर ...

बीकानेर के तुलछाराम सियाग 15 हजार फीट ऊंचे सिचाचिन गलेशियर पर हुए शहीदकेंद्रीय मंत्री सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
एम. ए. हक राजस्थान के बीकानेर ज़िले के नोखा के केड़ली गांव के सुबेदार तुलछाराम सियाग का सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र को सेवा करते हुए शहीद हो गए पार्थिव शरीर सेना के ट्रक में आज बीकानेर पहुंचा बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नम आँखों से उनको विदाई दी। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया भारत माता जिंदाबाद नारो से गूंज उठा इसके बाद बीकानेर में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनको श्रद्धांजलि दी जानकारी के अनुसार नोखा तहसील के खेड़ली निवासी सेना में नायब सूबेदार तुलछाराम करीब 15 हाजर फीट ऊंचाई पर परतापुर सैन्य बेस एरिया में सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात थे। 21 नवंबर को ड्यूटी के दौरन तुलछाराम को दोपहर में हार्ट अटैक आया। इस दौरान तुलछाराम को तत्काल बेस आर्मी के अस्पताल लाया गया डॉक्टर की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूबेदार तुलछाराम 2 महीने बेस पर बिताने के बाद हाल ही में ग्लेशियर पर ऑन ड्यूटी हुए थे बर्फीली दुर्गम पहाड़ियों पर देश की रक्षा करते प्राण गंवाने के कारण उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया आज उनकी पार्थिव देह को विशेष विमान से दिल्ली के रास्ते बीकानेर लाया ...