Posts

Showing posts from February, 2023

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई 3 बच्चे की मां, ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट  बिहार: बेतिया मझौलिया में मानवता को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है जहां वासना की भूखी तीन बच्चों की मां को एक अविवाहित युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अविवाहित युवक अपनी प्रेमिका 3 बच्चे की मां से मिलने देर रात्रि उसके घर में जा घुसा फिर क्या था उस समय महंगा पड़ गया जब उसके ससुर ने देख लिया ससुर ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में घर से बाहर निकाला ग्रामीणों ने इस दौरान पतोहू और उसके आशिक की जमकर धुनाई की तथा पतोहू का बाल काट दिया। इस संदर्भ में पतोहू के ससुर जौकटिया वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय नत्थू महतो के पुत्र अनुराग महतो ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि बीती रात्रि वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तो 9:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति उसके पतोहू के घर में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया गया। यह देख कर उसने ग्रामीणों को बुलाया और धक्का देकर दरवाजा खोला तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। घर में घुसे आशिक की पहचान जौकटिया चौक निवासी के रूप में की गई है। बताते...

तीन सारण स्नातक 3 सारण शिक्षक निर्वाचन हेतु 31 मार्च को मतदान तथा 5 अप्रैल को होगी मतों की गणना

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट  बिहार: बेतिया जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट द्वारा बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गयी है। सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन के अवसर पर 31 मार्च को मतदान तथा 05 अप्रैल को मतो की गणना होगी। मतदान का समय प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने कहा कि 06 मार्च को अधिसूचना जारी होगी नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच करने की तिथि 14 मार्च तथा 16 मार्च को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि 03-सारण स्नातक हेतु कुल मतदाताओं की कुल संख्या-13622 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-10593 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-3029 है। इसी तरह 03-सारण शिक्षक हेतु कुल मतदाताओं की संख्या-1538 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-1349 तथा...

चौतरवा में आरोग्यम हेल्थ केयर को नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 28 फरवरी 2023 को बगहा प्रखंड एक के चौतरवा मेन चौक के बगल में मंगलवार को आरोग्यम हेल्थ केयर का उद्घाटन नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया गया।वही इस मौके पर चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।उद्घाटन के बाद मौजूद डॉक्टरों द्वारा दूर दूर से आये दर्जनों मरीजों का निशुल्क जांच किया गया है।बता दें कि आरोग्यम हेल्थ केयर चौतरवा में अलग अलग बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सप्ताहिक बैठेंगे,जिनमें हड्डी एवं नस रोग,फालिस के स्पेसलिस्ट,तथा किसी भी प्रकार के पेट व गाइनी सम्बंधी बीमारी के स्पेसलिस्ट शामिल हैं।डॉक्टर एडी दुबे ने बताया कि चौतरवा जैसे सुदूर जगह पर इस प्रकार के हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा,खासकर गरीब तबके के लोग जो पैसे की अभाव में अपना इलाज बाहर नही करा पाते हैं उनके लिए यह आरोग्यम हेल्थ केयर वरदान साबित होगा।नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा व संस्थापक सह महासचिव ठाकुर संजय कुमार...

जामिया अल मुमिनात ढोलहा मुसहरी के छात्रा नाजिया ने कुल 76 दिन मे पुरा क़ुरआन हिफ़्ज़ कर के रचा इतिहास

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: मदरसा जामिया अल मोमिनात अल इस्लामिया बशीर नगर ढोलहाँ मुसहरी में पढ़ने वाली एक लड़की ने सिर्फ 76 दिन में पूरा कुरान पाक हिफ़्ज़ करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मदरसे के नाज़िमे आला मुफ़्ती सईद अहमद क़ासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाजिया खातून पुत्री शफ़ीक़ अली पिछ्ले वर्ष 2022 मे इसी मदरसे से आलीमा कोर्स पुरा कि फिर उसको क़ुरआन का हिफ़्ज़ का शौक़ हुआ तो उसने ईद के बाद हिफ़्ज़ में दाखिला लिया और सिर्फ 76 दिनों में पुरा कुराने पाक हिफ़्ज़ करके सुना दिया। इतना ही नहीं मुफ्ती साहब ने बताया कि लड़की को हिफ़्ज़ कराने वाली ओस्तानी हाफ़िज़ा तरन्नुम आरा के द्वारा बताया गया कि नाज़िया खातून तीन पारे का एक बैठे दौर सुनाती है, मुफ्ती सईद अहमद कासमी ने बताया कि मदरसा जामिया अल मोमिनात  अल इस्लामिया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल मे कुशीनगर जिले का पहला मदरसा है जहाँ पर मुकम्मल तौर पर लड़कियों के लिए 5 साल पर आधारित आलीमा कोर्स दारुल उलूम देवबंद के निसाब के हिसाब से पढ़ाया जाता है। मुफ्ती साहब ने बताया कि मदरसे की बुनियाद सन 2000 ईस्वी में पड़ी मगर बाक़ायदा आलीमा क...

प्रधानमंत्री के मन की बात 26 फरवरी को पिपरा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल के सभी बूथ पर कार्यक्रम को सुना

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पिपरा बाजार मण्डल के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के जरिये विभन्न संचार माध्यमो से सुना गया पिपरा बाजार में पंचायत भवन बूथ संख्या 114 पर मन की बात कार्यक्रम में  मंडल प्रभारी दीप लाल भारती व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार व भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, मंडल के पदाधिकारी, सभी बूथ अध्यक्ष सुबह 11 बजे अपने-अपने बूथों पर बूथ समिति के साथ मन की बात सुने इसके पूर्व उक्त सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीप प्रज्वलन तथा चित्र पर पुष्प अर्पित किया इसी कड़ी में भाजपा नेता धनंजय तिवारी मंडल पदाधिकारी गण मंडल उपाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय, लल्लन जायसवाल ,संजय राय , अतुल कुमार पाण्डेय, मंडल मंत्री महेश मद्धेशिया ,धर्मेंद्र चौबे बालदीश शर्मा ,जयकिशन रौनियार ,शक्ति केंद्र संयोजक ओम प्रकाश दुबे, राजकुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार गुप्ता ,राणा प्रताप कुशवाहा, अनिरुद्ध सिंह, रितेश दुबे शैलेंद्र त्रिपाठी ,हरीश पां...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत को लेकर युवाओं ने जय श्री राम के नारों से गुंजा इलाका

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिम चम्पारण बेतिया दिनांक 25 फरवरी 2023 को बेतिया जिले अंतर्गत लोरिया मे केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के चम्पारण की धरती पर आगमन को लेकर बगहा के लोगो में गज़ब का उत्साह है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ता की टोली सुबह से ही अपने घरों से निकल रही है और लोग नए भारत के निर्माता अमीत शाह का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार व बेताब हैं।दरअसल मिशन 2024 को लेकर आज वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में अमीत शाह एक ओर जनसभा को संबोधित कर केंद्र की मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाएंगे तो वहीं दूसरी ओर कोर कमेटी की बैठक कर कार्यकर्ताओं को ज़रूरी टिप्स देंगें लिहाजा लोग उन्हें देखने व सुनने के लिए आतुर हैं और यहीं वज़ह है कि भारी संख्या में मेरा देश, मेरा स्वाभिमान के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में गाड़ियों के काफ़िले में जय श्री राम के नारों के साथ पहुँचे गए हैं।

सूचना प्रदान करने की 30 दिनों की अवधि है, लक्ष्मण रेखा

Image
एम. ए. हक माननीय राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई सुनवाई सूचना से इंकार की सूचना भी एक सूचना है। सूचना अधिकार कानून का उद्देश्य सद्भावनापूर्वक व सकारात्मक सोच के साथ सूचना प्रदान करना है। धारित सूचना ससमय देना चाहिए कुशीनगर: दिनांक 25 फरवरी 2023 को मा0 राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में सूचना के अधिकार के तहत आये प्रकरणों की सुनवाई की गई आज आये कुल 156 मामलों में 100 मामलों निस्तारित किये गए, 10 में अर्थदंड अधिरोपित किये गए व शेष की सुनवाई की अगली तारीख दी गयी आर टी आई मामलों की सुनवाई के बाद अधिकारीगणों को संबोधित करते हुए मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने उनकी सूचना के अधिकार के संबंध में जिज्ञासाओं को शांत किया तथा इस क्रम में सूचना अधिकार के विधिक पहलुओं से उन्होनें अधिकारीगणों को अवगत कराया मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना देने में अनावश्यक विलंब नहीं करनी चाहिए व निर्धारित तय अवधि 30 दिनों के अंदर सूचना प्रदान की जानी चाहिए। 30 दिनों की अवधि को उन्होनें लक्ष्मण रेखा बताते हुए कहा कि ससमय सूचना प्रदान की ...

विशुनपुरा विकास खंड के ग्राम शुक्ल भुजौली व भूईसोहरा में ग्राम की समस्या गाँव में समाधान के तहत आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के शुक्ल भुजौली ग्राम सभा में ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संबोधित किया ग्रामीणों की माँग पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भुजौली में मंदिर का जीर्णोद्वार के साथ ही जिम निर्माण करने का भरोसा दिया इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से ब्लाक प्रमुख व बीडीओ को अवगत कराया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत में नव निर्मित अमृत सरोवर के परिसर के पास प्राथमिक विद्यालय में भुजौली चौपाल आयोजित हुआ जिसमें लोगों ने वृद्धा,विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा बीडीओ ने तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने सरकार की उपलब्धियां विस्तार पूर्वक बताया भुजौली प्रधान विनय शुक्ला ने पिच रोड सुधार करने  की बात कही कई लोगों ने अमृत सरोवर के पास प्रयाप्त जमीन होने से यहाँ जिम आदि की माँग किया ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कहा कि पिच रोड के लिए पूरा प्...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा, बैठक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 24 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता होनी चाहिये, सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान के सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी लेने पश्चात मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदन करने वाले पट्टा धारकों की कुल 12 बिंदुओं पर स्थलीय जांचोपरांत ही बैठक कराए जाएं जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत ग्राम सभा के तालाबों के पट्टाधारकों व मछुआरों को लाभ पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त संख्या में तालाब-पोखरे मौजूद हैं। यहाँ मछली की खपत भी है। भौगोलिक रूप से मत्स्यपालन की अनुकूल दशा होने के बावजूद मछली की मांग को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से आपूर्ति की जा रही है। मत्स्यपालन से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि...

क्रांति चौराहे से राम बाग सड़क का लोकार्पण करते हुए सांसद विजय कुमार दुबेल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत  ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहा रामबाग जाने वाली सड़क का लोकार्पण सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे द्वारा किया गया उन्होंने मठिया आलम से बराई पट्टी सड़क का भी लोकार्पण किया तथा सरकार की कराई गई उपलब्धियों के बारे में बताया पंचायत भवन पर संभ्रांत लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा पुलिस बल क्रांति चौराहे पर उनके स्वागत में मौजूद खड़ी रही संभ्रांत लोगों में जैसे इंद्र कुमार दुबे, शैलेश दुबे ,अटल दुबे ,रविंद्र नाथ दुबे, विजेंद्र तिवारी, संतोष मणि त्रिपाठी ,रामानुज मिश्रा, अजय मिश्रा ,संजय मिश्रा, विनोद सिंह ,छोटे लाल यादव, ग्राम प्रधान रविंदर यादव, शेष नाथ यादव, बृजेश मिश्रा, हरिगोबिन्द रौनियार, शिशु गोबिंद राव, मोतीलाल मद्धेशिया, विवेक मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

विभिन्न सड़कों का लोकार्पण करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जिले में लोकसभा क्षेत्र के विशुनपुरा विकास खण्ड में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग कुशीनगर द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत खड्डा पड़रौना रोड से सेमरा बाबुराम एवं बलकुड़िया पिच रोड चिरगोणा हिरनहीं सम्पर्क मार्ग का पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासनी, मण्डल अध्यक्ष विशुनपुरा  राधेश्याम गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष पिपरा महेश रौनियार जी, जनप्रतिनिधि गण, मण्डल अध्यक्ष गण,अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंता विभाग कुशीनगर, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पार्टी पदाधिकारी गण,सहित कार्यकर्ता व स्थानीय देवतुल्य जनता जनार्दन सुनील राय, राजाज्ञा चौहान, सुर्यभान मिश्रा, धर्मेंद्र चौबे, रितेश दुबे ,संदीप मिश्रा सदाशिव मणि त्रिपाठी बबलू कुशवाहा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

Image
एम. ए. हक सैनिक बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा-एडीएम सैनिक बन्धु अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन बैठक से पूर्व उपलब्ध कराएं-आलोक सक्सेना कुशीनगर: दिनांक 23 फरवरी 2023 को अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक  सम्पन्न की गई, जिसमे भूत पूर्व/सेवारत सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की विधवाओं तथा आश्रितों की समस्याओं से अवगत होने पश्चात सभी को निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक की कार्यवृत्ति अवश्य बनाई जाय, ताकि एक ही मामले बार-बार न आये तथा कार्यवृत्ति की कॉपी सभी सम्बंधित को आवश्यक रूप से भेजी जाय बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि  सैनिक बंधु अपनी समस्या ( न्यायालय में लंबित प्रकरणों को छोड़कर) हो तो बताएं, जिससे प्रशासन व पुलिस विभाग के स्तर से निस्तारण शत प्रतिशत कराई जाय। आज की बैठक में कुल 5 शिकायतें संज्ञान में लाई गई बैठक में भूत पूर्व सैनिक आनंद मोहन मिश्र द्वारा पे कमीशन का एरियर अभी तक न मिलने की शिकायत की जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित लेखाधिकारी के ...

परीक्षा देने जा रहा छात्र सड़क दुर्घटना में घायल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: नौरंगिया कप्तान गंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक बाइक पर सवार अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने जा रहा छात्र सहित उसके दोनों दोस्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सिरसिया कला गांव निवासी दयानन्द चौहान पुत्र राजेश चौहान (19वर्ष) जनता इंटर कालेज कोटवा कला में दसवीं कक्षा का छात्र था जिसका बोर्ड नौरंगिया तिराहे पर स्थित राजेशमणि इंटर कालेज में गया था। वो अपने ही गांव के निवासी रिजवान अंसारी पुत्र मोबिन अंसारी (18वर्ष) और नौसाद अंसारी पुत्र विस्मिल्लाह (17वर्ष) के साथ बजाज प्लेटिना बाइक नम्बर UP57BD 4670 पर तीनो सवार होकर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे परीक्षा देने जा रहे थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगिया के तरफ जा रही टाला को नौरंगिया गांव के छितवनिया टोला के समीप ओवरटेक करते समय उसकी चपेट में आकर तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद टाला को चालक भागने में लेकर सफल रहा स्थानीय गांव के ग्रामीणों के द्वारा दिये गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उन्हें...

विकास खण्ड फाजिलनगर परिसर में 23 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला की आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में विकास खण्ड, फाजिलनगर, कुशीनगर के परिसर में दिनांक 23 फरवरी 2023 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, पिपल ट्री ऑनलाइन रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा०लि०, इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प...

विधायक व थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस चौकी का किया गया भूमि पूजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में आज पुलिस चौकी का विधायक श्री विवेकानंद पांडेय व थाना अध्यक्ष श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एवं अपराधियों को संभालने के लिए एवं रोकने के लिए पुलिस चौकी का भूमि पूजन पुलिस अधीक्षक श्रीमान धवल जायसवाल के आदेशानुसार किया गया क्योंकि चौकी का निर्माण इसलिए किया जाता है थाने की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की  है अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए फोर्स की आवश्यकता पड़ती है इसलिए थाने की दूरी ज्यादा होने के कारण चौकी का निर्माण कराना कानून के लिए अति आवश्यक है इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी का आज दिनांक 18- 02-2023को हुआ है चौकी नजदीक होने के कारण सभी समस्याएं अल्प समय में पूर्ण किया जा सकता है भूमि पूजन में निम्न संभ्रांत लोग उपस्थित रहे जैसे ग्राम प्रधान रविंदर यादव, शारदा नन्द मिश्र, योगेंद्र तिवारी, गंगा विष्णु यादव, विनोद कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा,बदास दूबे,शैलेष मिश्रा, विजेन्द्र तिवारी, रविन्द्र नाथ दूबे, मोतीलाल मद...

बगहा के चंद्राहा रुपवालिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अग्नि पीडित परिवारों के सहयोग में बढाया हाथ

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 18 फरवरी 2023 को चावल चिउडा दाल सब्जी समेत आर्थिक रुप से किया सहयोग - बीडीसी  प्रखंड बगहा एक के चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के गरीबशाही वार्ड नं 8 बीनटोली गांव के अग्नि पीडित परिवार के सहयोग में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपना हाथ बढाया है। पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल ने शनिवार की सुबह अपने स्तर से चावल दाल सब्जी समेत आर्थिक सहायता की है। उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग से उक्त गांव के  ठग मुखिया,असर्फी मुखिया ,सुरेश मुखिया ,विहारी मुखिया ,प्रभु मुखिया ,घुटन मुखिया नगीना मुखिया समेत कई लोगों का घर जल गया था उन्होंने बताया कि वे आठ अग्नि पीडित परिवारों के बीच आर्थिक सहयोग करते हुए अंचलाधिकारी बगहा एक से सरकारी स्तर से सहयोग करने की मांग की है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल साह ने अग्नि पीडित परिवारों में चिउडा गुण वितरण किया है। तथा हरसंभव सहयोग करने की आश्वासन अग्नि पीडितों को दी। अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज कर सुची तैयार करा ली गई है। तथा अ...

हज 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: हज पर जाने वालों को एक माह पूर्व कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना होगा अनिवार्य दिनांक 17 फरवरी 2023 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि सचिव / कार्यपालक उ०प्र० राज्य हज समिति लखनऊ के द्वारा हज-2023 पर जाने वाले हज यात्रियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि हज 2023 हेतु आनलाईन आवेदन दिनांक 10 फरवरी 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि दिनांक - 10 मार्च 2023 तक जारी रहेगा हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व हज-2023 के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ा जाय आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि से भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता 03 फरवरी 2024 से कम न हो आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना है। एक कवर में एक परिवार से अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी यदि इस में पता भिन्न है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र-जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र ...

विशुनपुरा विकास खंड के ग्राम सभा बहोरा रामनगर में ग्राम सभा की समस्या गाँव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम किया गया आयोजित

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: बहोरा रामनगर ग्राम सभा में ब्लाक प्रमुख बिशनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की माँग पर ब्लाक प्रमुख ने कहा बहोरा रामनगर में विवाह भवन के साथ ही जिम का निर्माण करने का भरोसा दिया इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से ब्लाक प्रमुख व बीडीओ को अवगत कराया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बहोरा रामनगर में नव निर्मित पंचायत भवन के सामने में चौपाल आयोजित हुआ जिसमे लोगों ने वृद्धा, विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा बीडीओ ने तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया इस दौरान बीडीओ बिशनपुरा सुशील कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने संबोधित किया कई लोगों ने विवाह भवन की मांग की ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कहा युवाओं के तैयारी के लिए जिम के साथ ही यहाँ विवाह भवन का निर्माण के लिए पूरा प्रयास होगा चौपाल में मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य सुविधा, स्वरोजगार आदि की जानकारी दी गई इस अवसर पर एपीओ प्रवीण कुमार, सचिव किशन व...

प्रसुता के मृत्यु के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया खंडन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  सोशल मीडिया पर ग्राम सभा रामनगर तहसील खड्डा में हुई प्रसूता की मौत के संबंध में वायरल हो रही खबर के संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया द्वारा बताया गया कि प्रकरण की स्थलीय जांच उनके (मुख्य चिकित्साधिकारी) और उप जिलाधिकारी खड्डा द्वारा मौके पर की गई। जिसमें यह पाया गया कि प्रसूता नाम सुनीता देवी पत्नी गुड्डू भारती उम्र 33 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र दरगौली में प्रसव हेतु ले जाया गया जहां पर एएनएम की देखरेख में दिनांक 12 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता को समुचित उपचार के उपरांत व जच्चा बच्चा की स्थिति सामान्य होने पर दिन में 11:00 बजे परिजनों के अनुरोध पर ए एन एम द्वारा घर भेज दिया गया घर पर दिन के करीब 1:00-1:30 बजे प्रसूता की स्थिति बिगड़ने के उपरांत परिजनों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा लाया गया जहां सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार द्वारा जांच करने पर प्रसूता को मृत पाया गया उक्त प्रकरण के संदर्भ में किसी भी प्रकार की ल...

मझौलिया चीनी मिल से लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो व्यक्ति की घटनास्थल पर हुई मौत

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर घर वापस जा रहे ट्रैक्टर ट्राली मझौलिया धोकराहा मुख्य मार्ग में पलटने से ट्रैक्टर मालिक व गन्ना मालिक की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया । थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान ओझा मठिया गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक शंभू साह तथा धनकुटवा गांव निवासी गन्ना मालिक सुरेश महतो के रूप में हुई है। बताते चलें कि ट्रैक्टर मालिक शंभू साह के बेटे की शादी 22 फरवरी को होने वाली है ।इस घटना से शादी का उत्सव मातम में बदल  गया है। दोनों मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सुरेश महतो के पुत्र अनूप महतो ने बताया कि मेरे पापा और ट्रैक्टर मालिक दोनों मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने गए थे। गन्ना गिरा कर वापस घर लौटने के समय यह हादसा हुआ है।

विभिन्न योजनाओं की गई बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, राशन कार्ड व पी एम स्वनिधि योजना लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, पात्र लाभार्थियों का चयन आयुष्मान कार्ड, एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन प्राप्ति के लिए जनपद में विभिन्न तिथियों को नगर पंचायत वार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विवरण है। 1. नगर पालिका परिषद कुशीनगर हेतु मल्लू डीह में 13-14 फरवरी, सपहा बाजार- 15-16 फरवरी, पकवा इनार- 20-21 फरवरी, बाडी पुल- 22-23 फरवरी और प्रेमवलिया  में 24- 25 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा। 2. नगर पालिका पडरौना में नगर पालिका कार्यालय पडरौना- 13-14 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय बेलवा मिश्र -15 -16 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय भटवालिया खुर्द- 20- 21 फरवरी, राजदरबार रामलीला मैदान- 22-23 फरवरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी में 24-25 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा। 3. नगर पालिका हाटा हेतु नगरपालिका कार्यालय हाटा में दिनांक 13-14 फरवरी, वार्ड नंबर 07 सामुदायिक भवन में 15- 16 फरवरी, रामलीला मैदान ...

आधार लिंक से सम्बंधित बी0एल0ओ0 की मीटिंग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को  तहसील सभागार कक्ष खड्डा में उपजिलाधिकारी महोदय व तहसीलदार महोदय की अध्यक्षता में विधानसभा संबंधित भाग 329 खड्डा के निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त समस्त बीएलओ/ सुपरवाइजर की आधार लिंक से संबंधित निर्वाचन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया इसमें बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही समय नहीं है और आधार लिंक से संबंधित कार्यों को संभवत रहते हुए पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है इस कार्य में लापरवाही के प्रति किसी भी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लापरवाही बरतने पर तथा अपने कार्यों दायित्वों का निर्वहन न करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है अतः समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर निर्वाचन कार्ड में आधार लिंक से संबंधित कार्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएंगे इस प्रकार आज की बैठक दो पारियों में की गई जिसमें विधानसभा में नियुक्त 354 बीएलओ प्रतिभा किए तथा सभी को बताया गया की इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है इसमे उपजिलाधिकारी महोदय खड्डा ,तहसीलदार खड्डा आर0...

विशुनपुरा विकास खंड के ग्राम बलकुड़िया व बसडीला में ग्राम सभा की समस्या गाँव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम किया गया आयोजित

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: बसडीला ग्राम सभा में सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने संबोधित किया  ग्रामसभा बलकुड़िया में ब्लॉक प्रमुख बिशनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की माँग पर ब्लाक प्रमुख ने कहा बलकुड़िया में मिनी स्टेडियम के साथ ही जिम का निर्माण करने का भरोसा दिया इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से ब्लाक प्रमुख व बीडीओ को अवगत कराया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बलकुड़िया में नव निर्मित अमृत सरोवर के परिसर में चौपाल आयोजित हुआ जिसमे लोगों ने वृद्धा, विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा बीडीओ ने तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार और गाँव के बुधई चौहान ने पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण फसल बर्बाद होने की बात कहा उसने पुल निर्माण की माँग किया कई लोगों ने बलकुड़िया अमृत सरोवर के पास प्रयाप्त जमीन होने से यहाँ जिम, स्टेडियम आदि की माँग किया ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कहा युवाओं के त...

जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अदालत कल

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 10 फरवरी 2023 को अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्याम मोहन जायसवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि दिनांक 11 फरवरी 2023 को दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना व बाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त प्रकार के शमनीय, अपराधिक मामले, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन आई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित वाद, राजस्व वाद, आर्बिट्रेशन से संबंधित वाद, पारिवारिक वाद, मोटर चलानी, टेलीफोन बिल से संबंधित वाद आदि का निस्तारण किया जाएगा अतः समस्त जनमानस व अधिवक्ता गण से अनुरोध है कि इस लोक अदालत में अपने-अपने वाद अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराएं एवं लोक अदालत को सफल बनाएं।

सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु पेंशन अदालत 22 फरवरी को आयोजित

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक10 फरवरी 2023 को वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल ने बताया कि अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद कुशीनगर के अधीनस्थ समस्त कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियो/समूह ख एवं ग के अधिकारियों / कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा आपत्ति निस्तारण हेतु लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा कृत्य कार्यवाही का विवरण दिनांक 16-02-2023 तक संयोजक पेंशन अदालत (कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर) को उपलब्ध कराते हुए दिनांक 22-02-2023 को आयोजित पेंशन अदालत में पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन के मंशा के अनुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण को निस्तारण किया जा सकें।

लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में महा राणा प्रताप मिनी स्टेडियम का किया गया उद्धघाटन

Image
लकमुद्दीन अंसा की रिपोर्ट                                    जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में आज दिनांक 08-02-2023को ग्राम पंचायत सचिव हृदय नारायन व ग्राम प्रधान श्रीमती गायत्री देवी पत्नी रवि कुशवाहा व पंडित जी द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ ईट रखे महाराणा प्रताप मिनी  स्टेडियम खेल कुद का उद्घाटन किया गया है इस खेल कुद स्टेडियम में गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे है जैसे देवेंद्र सिंह,राजू सिंह,सिपियन,अजीत, शैलेन्द्र, अभिषेक, हरिन्द्र व सभी ग्राम वासी उपस्थित थे।

वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज लीलाधर छपरा  में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं का मांगलिक प्रस्थान समारोह बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा पडरौना के विधायक  मनीष जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए। ने बच्चों को परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का मंत्र बताया। डॉक्टर धीरेंद्र राय  ने बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रेरक प्रसंग के माध्यम से अपना आशीर्वचन दिया पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।प्रधानाचार्य  सतीश त्रिपाठी ने आगत सभी अतिथियों को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रधान खजुरिया मारकंडे गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कक्षा 9वीं एवम 11वीं के कक्षाध्यापकों द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के कक्षाध्याप...

आबकारी दुकानों के अवसर करे ऑनलाइन आवेदन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 08 फरवरी 2023 को जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उoप्रo शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति 2023-24 के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में देशी मदिरा की 227 दुकानों के सापेक्ष 217, विदेशी मदिरा की 79 दुकानों के सापेक्ष 76, बीयर की 64 दुकानों के सापेक्ष 64, माडल शॉप की 06 दुकानों के सापेक्ष 06 एवं भांग की 15 दुकानों के सापेक्ष 13 दुकानों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से वर्ष 2023-24 के लिए नवीनीकृत की गयी इस प्रकार जनपद की कुल 391 दुकानों के सापेक्ष 376 दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से हुआ, जो कि 96.16 प्रतिशत है। अवशेष देशी मदिरा की 10, विदेशी मदिरा की 03 व भांग की 02 दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 28.02.2023 को ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा, जिस हेतु दिनांक 20.02.2023 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगें । अवशेष  आबकारी दुकानों पर आवेदन हेतु नये आवेदकों के लिए एक अवसर है। ई-लाटरी में भी बहुत आवेदन आने की सम्भावना है।

ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित बी०सी० सखी को खड्डा विधायक द्वारा किया गया साड़ी वितरण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ब्लॉक सभागार में 06 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित बी० सी० सखी को खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय द्वारा साड़ी वितरण किया गया जो कि बी०सी० सखी गांव में मनरेगा के लेनदेन करते हैं। व फिनो डिवाइस से गांव में खाता खोलते हैं। जोकि सरकार द्वारा इन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹4000 रुपए 6 माह तक मिलता है। जिसमें ब्लॉक में 54 बीसी सखी चयनित किए गए हैं। मौके पर बीसी सखियों ने खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय से प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत की मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से फोन से वार्ता कर संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने की बात कही मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी एडीओ आई एस बी अरविंद कुमार सिंह ब्लॉक मिशन मैनेजर व्यास प्रसाद, रोशन सिंह, शिवकुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, बी०डी०ओ० उषा पाल, ए०डी०ओ० पंचायत मोहन सिंह,  ए०पी०ओ० राकेश कुमार, रमेश चंद्र त्रिपाठीआदि मौजूद रहे।