प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई 3 बच्चे की मां, ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: बेतिया मझौलिया में मानवता को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है जहां वासना की भूखी तीन बच्चों की मां को एक अविवाहित युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अविवाहित युवक अपनी प्रेमिका 3 बच्चे की मां से मिलने देर रात्रि उसके घर में जा घुसा फिर क्या था उस समय महंगा पड़ गया जब उसके ससुर ने देख लिया ससुर ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में घर से बाहर निकाला ग्रामीणों ने इस दौरान पतोहू और उसके आशिक की जमकर धुनाई की तथा पतोहू का बाल काट दिया। इस संदर्भ में पतोहू के ससुर जौकटिया वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय नत्थू महतो के पुत्र अनुराग महतो ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि बीती रात्रि वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तो 9:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति उसके पतोहू के घर में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया गया। यह देख कर उसने ग्रामीणों को बुलाया और धक्का देकर दरवाजा खोला तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। घर में घुसे आशिक की पहचान जौकटिया चौक निवासी के रूप में की गई है। बताते...