Posts

Showing posts from May, 2023

बस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाईक चालक की हुई मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 मई 2023 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र बुधईया बाजार के समीप बगहा बेतिया एनएच 727 चौतरवा व परसौनी के बीच बुधईया बाज़ार के समीप लोरिया की तरफ से आ रही गौरव ट्रेवल्स बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 पी 1566 ने बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए क्यू 7589 चालक को जोरदार टक्कर मार दी स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना चौतरवा थाना को दी मौके पर पहुँच कर गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए बगहा हॉस्पिटल भेजा जहाँ बगहा पहुचते ही डॉक्टरों ने जांच कर घायल को मृत घोषित कर दिया मृतक व्यक्ति की पहचान बसवारिया पंचायत बंगला टोला गांव निवासी सुदामा साह के 30 वर्षीय पुत्र बहारन उर्फ ओमप्रकाश साह के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बस व बाइक को जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के पिता सुदामा साह ने बताया कि एक माह पूर्व प्रदेश से अपने छोटे भाई की शादी में आया था अपने ससुराल लौरिया थाना क्षेत्र में जा रहा था कि दुर्घटना हो गई है। मृत व्यक्ति का दो बेटी व एक बेटा है बडा बेटा अंगद कुमार ...

इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस, सर जमीने मंसूरगंज का एक रोजा अजीमुशान जलसा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 31 मई दिन बुधवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज  में इसलाहे मोआशरा कान्फ्रेंस का इनेअ्काद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम एशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबुल हसन नूरी मदरसा कोहर गड्डी जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत मौलाना मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी खड्डा कुशीनगर खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती, देवरिया खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम परतावल महाराजगंज खतिबे नौजवान मौलाना मोहम्मद तालिब रज़ा महराजगंज शायरे इस्लाम इम्तियाज बरेलवी शायरे गुलशने रजा शमशाद साहब कप्तानगंज कुशीनगर हजरत मौलाना सीराजुददीन परतावल हाफिज सलीम मंसूर गंज व अराकिने कमेटी की मौजूदगी में प्रोग्राम होना तय है आप हज़रात प्रोग्राम में शरीक हो कर जलसा को कामयाब बनाएं।

पल्स पोलियो का चलाया गया अभियान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के आंगनवाड़ी सेंटर आज दिनांक 28-5-20 23 को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया जिसमें अधिक से अधिक बच्चों को ड्राफ की दवा पिलाई गई इस अभियान में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी एवं आशा संगिनी और एनम की उपस्थिति रही पल्स पोलियो अभियान सुचारू रूप से सफल रहा।

थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत पूर्व प्रधान चर्चित हत्याकाण्ड” का खुलासा, मय आलाकत्ल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को थाना रामकोला,स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामकोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2023 धारा 302/120बी/34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित पूर्व प्रधान की नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए आलाकत्ल दो अदद भुजाली, 02 अदद, मोटरसाईकिल एच एफ डिलक्स, तीन अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया एवं घटना में सम्मिलित 03 शातिर अभियक्तों 1-अनुपम साहनी पुत्र रामनाथ साहनी सा0 खोटही चैत्री टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2-रामनाथ साहनी पुत्र स्व0 सूर्यबल्ली सा0 खोटही चैती टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व 3- रामबदन चौधरी पुत्र पारस चौधरी सा0 खोटही गंगया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आव...

पूर्व प्रधान की हत्या के 4 दिन पहले एसपी को आर्मी के जवान ने दिया था तहरीर लेकिन एसपी द्वारा नही की गयी कोई कार्यवाही

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट तहरीर पर की गयी होती कार्यवाही तो पूर्व प्रधान की शायद बच सकती थी जान कुशीनगर: जनपद के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा खोटही में पूर्व प्रधान राम हरख यादव की निर्मम हत्या की गई यह विवाद 16 तारीख को कप्तानगंज वंदेली चौराहा पर डॉक्टर उसके ड्राइवर से पूर्व प्रधान के लड़के आर्मी के जो जवान हैं उन्हीं से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे डॉक्टर व ओमप्रकाश साहनी व वैजनाथ साहनी द्वारा पूर्व प्रधान व उनके आर्मी जवान को घुड़की  धमकी व जान से मारने को कहां लेकिन कुशीनगर के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई लास्ट में 21-05-2023 को रात्रि 9बजे पूर्व प्रधान की धार दार हथियार से हमला कर दिया गया मजे की बात तो यह है कि खोटही के चौकी के पूरे स्टाप को मालूम था पूर्व प्रधान के बिषय में लेकिन पुलिस ने पूर्व प्रधान को पहचान नहीं सके बिना अनुमति के शिव को पोस्टमार्टम के लिए जिले को भेज दिया गया क्या एसपी साहब भारत के आर्मी जवान को क्या समझे की उनके तहरीर पर अमल नहीं किये जो जवान वार्डर पर रात दिन एक कर के आम आदमी की सुरक्षा में लगे रहते है लेकिन कुशीनगर के एसपी महोदय...

किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार के प्रांगण में भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के भारतीय जनता पार्टी पिपरा बाजार मंडल की कार्यसमिति की बैठक पिपरा बाजार किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में हुआ जिसमें प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा होने जा रहा है। जिस पर दृष्टिगत भाजपा  देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस महासम्पर्क अभियान को लेकर भाजपा रणनीतियां तैयार करने की कवायद में जुटी हुई है इसी क्रम में  पिपरा बाजार इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें मंडल में  30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत रणनीति तैयार किया गया बतौर मुख्य वक्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा मण्डल प्रभारी खड्डा के पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के दिन यानी 30 मई से से लेकर कार्यक्रमों संगठन द्वारा की योजना भी बना ली गई है। लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर महाअभियान के रूप यह कार्यक्रम पूरे एक महीने 30 मई से 30 जून तक चलेंगे। लोक...

विकास खंड सिसवा के ग्रामसभा अहिरौली के लोग दूषित पानी पीने के लिए हुए मजबूर

Image
संवादाता गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज जनपद के सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा अहिरौली में काफी दिनों से सरकारी हैंड पाइप खराब एवं पानी का निकासी ना होने के कारण काफी जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार ने ग्रामीण इलाकों में जल नल योजना चला रही है ताकि लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध पानी दिया जा सके वही खंड विकास अधिकारी एवं सचिव ग्राम प्रधान की लापरवाही की वजह से ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है वही गर्मी के मौसम में तमाम बीमारियों का दस्तक दे रहा है वही ग्रामीणों का कहना है इसकी शिकायत कई बार सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक इसकी जानकारी दिया जा चुका है इसके बावजूद भी खंड विकास अधिकारी या सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं ब्लॉक में बैठे कर्मचारी अधिकारी कितने गैर जिम्मेदाराना काम कर रहे हैं वही सरकार के योजनाओं को खोखला साबित कर रहे हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान का धारधार हथियार से निर्मम हत्या

Image
नित्यानंद की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोटहीं के पूर्व प्रधान रामहरख यादव का बीती रविवार की रात्री में हुई निर्मम हत्या सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा घटना स्थल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा स्थिति की जानकारी ली गयी एवं पुलिस टीमें गठित कर घटना के सफल  एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थानांतर्गत खोटही गांव के पूर्व प्रधान रामहरख यादव की रविवार की रात्रि उस समय घटना हुई जब वे एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तभी उनके ऊपर सुनियोजित ढंग से सुनसान जगह पर घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से उनके ऊपर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे हमले में उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी इस जघन्य अपराध की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई परिजनों ने इस मामले में दो पूर्व प्रधान प्रतिनिधियों और कुछ लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया हैं। वहीं ग्रामीणो ने रामकोला थाना के चौकी खोटहीं के मीली भगत होने के आरोप लगाते हुए कप्तानगंज ...

रसोइए पद पर विद्यालयों मे चयन हेतु करे 28 मई तक आवेदन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 18 मई 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामजियावन मौर्य ने जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित विद्यालयों में रसोईया चयन हेतु विज्ञप्ति सूचना मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित जनपद के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयो मे नामांकित छात्र संख्या के आधार पर रसोइयां चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऐसे अभ्यार्थी जिनसे सम्बंधित बच्चा उसी विद्यालय में अध्ययनत् है वे रसोईयां पद पर चयन हेत अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालय में कर सकते है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व से कार्य कर रहे रसोईयां यदि पात्र है, तो उन्हें वरियता दी जायेगी किसी अभ्यर्थी द्वारा चयन के विरुद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी, जो कि अपील प्राप्त होने के एक माह के अन्दर अपील का निस्तारण सुनिश्चित करेगें विस्तृत जानकारी के लिए सम्बंधित ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंत...

नगर पंचायत छितौनी के नव निर्वाचित चैयरमैन अशोक निषाद ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: नवसृजित नगर पंचायत छितौनी के नव निर्वाचित प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद निर्वाचित होने के बाद  लखनऊ पहुँचकर  नगर विकास व ऊर्जा मंत्री श्री ए.के शर्मा से उनके सरकारी आवास पर मिलकर अपने नगर के समग्र विकास के लिए आर्शीवाद मांगा मंत्री ने नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी अशोक कुमार निषाद ने बताया कि नगर पंचायत छितौनी में आवास,पेय जल, जल निकासी, धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि विकास के लिए धन की कमी नही होने दी जाएगी तथा निर्बाध रूप से विकास में कोई वादा नहीं आने दी जाएगी।

पुलिस थाना जटहां बाजार को मिली बड़ी कामयाबी 2 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15 मई 2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0न0 607/21 व मु0अ0सं0 88/21 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित वारंटी 1-बीरबल गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता साकिन अहिरौली थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर व मु0न0 30/2010 व मु0अ0सं0 20/10 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी 1-अलाउद्दीन मंसूरी पुत्र अहमद हुसेन साकिन चिरगोड़ा थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग 1-मु0न0 607/21 धारा 307 भादवि 2-मु0न0 30/2010 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट गिरफ्तार वारण्टीगण 1-बीरबल गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता साकिन अहिरौली थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर 2-अलाउद्दीन मंसूरी पुत्र अहमद हुसेन साकिन चिरगोड़ा थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने वाली टीम 1-उ0नि0 श्री यादवेन्द्र सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 2-उ0नि0 श्री रामकिशुन चौहान थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 3-उ0नि0 श्री महे...

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सुहेल आलम ने 91.8 % अंक लाकर किया क्षेत्र का नाम रौशन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के एम एम सेंट्रल एकेडमी  हाईस्कूल के छात्र सुहेल आलम ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 91.8% अंक लाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन आपको बता दें कि 12 मई 2023 को  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें नेबुआ रायगंज में एम एम सेंट्रल एकेडमी के हाई स्कूल के छात्र सुहेल आलम पुत्र मुनीर अहमद निवासी सौरहां बुजुर्ग ( जौरहीं ) निवासी ने तनमन लगाते  मेहनत से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम पाया साथ ही साथ इसी स्कूल के नूर सबा खातून ने 89.2% व शुभम गुप्ता 88. 2% आफरीन खातून 85% रागिनी तिवारी 81.8% आलोक शर्मा 80% अंक पाकर खुशी का इजहार किया। इस शुभ अवसर के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज तिवारी उप प्रधानाचार्य अर्घसेन गुप्ता व स्कूल के शिक्षक गण ने उन्हें मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में जो विद्यालय की स्थापना की गई है। वह आज सफलता की तरफ देखने को मिल रही है। उन्होंने पूरा श्रेय अध्यापक गण व अभिभावकों को दिया है। क्योंकि आज इन ...

नगर पंचायत घुघली में निर्दल प्रत्याशी संतोष जायसवाल ने जीत का बजाया डंका

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत घुघली में मतदाताओं के सहयोग से नगर पंचायत में जीत का बजाया डंका अपने प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश गुप्ता को 925 वोटों से हराकर विजय का डंका बजाया है संतोष जायसवाल नगर पंचायत घुघली में इसके पहले तीन बार नगर पंचायत का चुनाव हार चुके थे मतदाताओं के सहयोग से इस बार इन्होंने एक मिसाल कायम किया है जनता का सहयोग रहा आशीर्वाद मिला तो विकास का काम करा कर दिखाएंगे क्योंकि ए प्रत्याशी ईमानदार कर्मठ और शिक्षित प्रत्याशी जनता ने इस बार चुना है यह प्रत्याशी गरीब परिवार से मिलान करते हैं इन्होंने चुनाव में खर्च बहुत नाम मात्रा का किए हैं इनको देखकर वोटरों ने अपना मन बना लिया कर इस बार संतोष जायसवाल को वोट देकर विजई बनाएंगे जैसा वोटरों ने सोचा वैसा संतोष जायसवाल के साथ काम किया अब देखना है की संतोष जायसवाल चेयरमैन साहब मतदाताओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं क्या विकास का काम करते हैं और जनता के साथ क्या व्यवहार करते हैं जब की संतोष जायसवाल को 3585मत मिले है इनके  प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बीजेपी के रहे ओम प्रकाश गुप्ता 2660 मत पाके दूसरे स्थ...

फैजुल उलूम में दस्तारबंदी 14 मई को परेवाटार कुशीनगर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलूम परेवाटार पोस्ट अहिरौली बाजार में 14 मई दिन इतवार बाद नमाजे ईशा अजीमुश्शान जलसए दस्तारबंदी का प्रोग्राम मौलाना अल्हाज मुहम्मद हबीबुर्रहमान  मिस्बाही सज्जादानशीं खानकाहे निजामिया अग्या की सरपरस्ती में रखा गया है साथ ही साथ बता दें कि एदारा हाजा के प्रिंसिपल मौलाना सुफी मुहम्मद शर्फुद्दीन अलीमी की सदारत व हाफिज मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर की निजामत में होगा मदरसा हाजा के नाजिमे आला नियाज़ अहमद सिद्दीकी ने बताया कि प्रोग्राम में अल्हाज मौलाना मसऊद बरकाती जामिया अशरफिया मुबारकपूर व मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कलकत्ता व मुहम्मद न‌ईमुद्दीन अजीजी , मौलाना नूरुल्लाह कादरी, अशहर अजीजी मुबारकपूरी, कारी शकील अहमद निजामी, मुहम्मद रफीकुल्लाह समेत कुरबो जवार से कसीर तादाद में ओलमा व शोअ्रा की शिरकत हो रही है।

आग लगने से तीन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाक

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 10 मई 2023 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवारिया थाना क्षेत्र के बंगला टोला गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गया घर मे रखें सभी सामन जलकर नष्ट हो गया घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि बंगला टोला गांव निवासी अरविंद यादव, राजू यादव, रंजीत यादव तीनो पिता घुरभारी यादव का घर जलकर राख हो गया है। वही पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व बी.डी.सी प्रतिनिधि प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से बताया कि आगलगी की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाना में कम से कम दो अग्निशमन की व्यवस्था होना जरूरी है। आज जो आगलगी की घटना हुई है यदि अग्निशमन की वाहन समय से पहुँच जाती तो आग से कुछ बचाव जरूर होता चौतरवा थाना समेत बिभिन्न थाना में विगत दिनों कांग्रेस नेता द्वारा अग्निशमन की मांग किया गया था किंतु अब तक कोई सुनवाई नही की गई।

हर्षोउल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय राजभूमि मेल समाचार पत्र की स्थापना दिवस

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: आज दिनांक 09 मई 2023 को राष्ट्रीय समाचार पत्र राजभूमि मेल के स्थापना दिवस हर साल के तरह पडरौना मे धूम धाम से मनाया गया जिसमे उत्तर प्रदेश व बिहार प्रदेश के सभी पदाधिकारी व रिपोर्टर गण उपस्थित रहे स्थापना दिवस समाहरोह मे राजभूमि मेल ( RBMNEWS ) के प्रधान सम्पादक श्री एम. ए. हक ने अख़बार के नियम / नियममालियों के संबंधित जानकारी दिये और श्री हक ने बताया की राजभूमि मेल समाचार पत्र की स्थापना 09 मई 2016 मे किया गया था जो आज 07 वर्ष पुरा हुआ सम्पादक महोदय ने सभी पदाधिकारी व रिपोटर गण को सम्मानित करते हुए अच्छे कार्य की निर्वाहन पर बधाई दिये व आधे दर्जन नये पदाधिकारियों को आईडी कार्ड जारी किये वही अखबार के विधि सलाहकार श्री विजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने मीडिया एक्ट की जानकारी देते हुए सभी लोगो को अखबार के प्रति सक्रियता से कार्यो को निर्वाहन करने की सलाह दिये समाहरोह मे उपस्थित अखबार के प्रधान सम्पादक श्री एम. ए. हक व विधि सलाहकार श्री विजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, सह सम्पादक श्री लकमुद्दीन अंसारी, मंडल प्रभारी नियाजुद्दीन अंसारी, जिला...

मझौलिया पीस कम्युनिटी का अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का हुआ चयन

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गूरचूरवा के रहमानिया एकेडमी मे बेतिया पीस कम्युनिटी के नेतृत्व के द्वारा अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन हुआ इस मीटिंग में आए सभी सदस्यों के द्वारा सभी गरीब एवं असहाय लोगों का मदद करने का वादा किया गया इस मीटिंग में आए सभी सदस्यों का कोशिश यही था कि जितना हो सके बच्चों को तालीम से जोड़ा जाए  शेख मुस्ताक आलम (सरक्षक)  नफीस आलम ( अध्यक्ष)  टीपू सुल्तान ( सचिव)  मोहम्मद शाहिद उर्फ लालबाबू ( कोषाध्यक्ष)  सय्यद जावेद ( कोर मेंबर)  अशरफ आलम ( कोर मेंबर)  जुम्मन साई ( कोर मेंबर)  छोटन हसन ( कोर मेंबर)  फैयाज अहमद खान ( कोर मेंबर)  इमाम-उल-हक साई ( कोर मेंबर)  आफाक अहमद ( कोर मेंबर)  आजाद आलम कोर मेंबर मुस्लिम जमाल शास्त्री संरक्षक मुन्ना खान संरक्षक अरसद सरहदी संरक्षक नेयाज आलम साईं संरक्षक हुकुम मियां संरक्षक गठन के बाद मिठाइयां एक दूसरे को खिलाकर खुशियां मनाते हुए मजबूती से गठन को निर्वाहन करने की संकल्प लिया गया।

किसान सम्मान निधि हेतु चलेगा महाअभियान

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 08 मई 2023 को उप निदेशक कृषि आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ जिन पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है उनके लिए कृषि विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा इसके तहत विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाएंगे और सम्मान निधि से जुड़ी किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे आगामी 22 मई से 10 जून तक कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग मिलकर पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी संक्षिप्तीकरण अभियान चलाएंगे। इसमें सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके पूर्व 20 मई तक समस्त प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में योजना के लाभ से किसी भी कारण से वंचित किसानों की सूची तैयार करवाएंगे जिससे शिविर के दौरान किसान अपने पूर्ण अभिलेखों जैसे खतौनी, बैंक पासबुक और आधार के साथ मौके पर उपस्थित होकर अभियान का लाभ उठा सकें। किसान अपनी ग्राम पंचायत में शिविर के आयोजन का दिनांक अपनी ग्राम पंचायत के प्राविधिक सहायक से प्राप्त कर सकते हैं। शिविर पंचायत भवनों पर आयोजित किए जाएंगे।

ग्राम सभा पिपरा बर सिवान में चकरोड के भराई में हो रहे घटिया काम

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा बर सिवान के बड़ी मुगल टोली गांव के पूरब तरफ चकरोड की भराई में हो रहे घटिया काम सड़क पर मतीन ऑफ अकबर चकरोड पर जमे दूब को तिल कर मिट्टी इधर उधर कर  दिया जा रहा है जिससे चकरोड कितना दिन चल सकता है यह मनरेगा के काम का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा फर्जी तरीके से पैसा का बंदरबांट किया जाएगा जबकि उस चकरोड पर नियम यह है कि 2 घन मीटर माटी एक लेबर का होता है महिला अगर वर्कर है तो उसको डेढ़ घन माटी काटने का नियम है एपीओ महोदय आप श्रीमान जी से निवेदन है की इस ग्राम सभा में जाके हो रहे चकरोड की भराई का गुणवत्ता जान ले की मिट्टी किस गुणवत्ता के वजह से कम पड़ रही है ऐसे ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी काम करते रहे तो ग्राम सभा का क्या विकास होगा।

आईजीआरएस संख्या 40018923007719के गलत निस्तारण के संबंध में

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा दिउलिया मनिया छापर में बन रहे कूड़ा दान निस्तारण केंद्र में लग रहे घटिया ईट व सामग्री को खंड विकास अधिकारी को आईजीआर एस का निस्तारण करना था खंड विकास अधिकारी स्वयं न जाकर विनोद कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी को जांच करने के लिए लगाई गई थी जिसमें इतने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जांच कर आख्या प्रस्तुत किया गया है। जो विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का खुलेआम दिखाई दे रहा है। क्या ऐसे अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाए दे रहा हैं। तो ग्राम सभा का विकास कैसे होगा ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय की भविष्य में ऐसी गलती ना हो सके ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी रहेंगे तो सरकार का पूरा धन दुरुपयोग करके हजम कर जाएंगे जब की अस्पष्ट दिखाई दे रहा है। कि कुड़ा दान निस्तारण केंद्र की किस क्वालिटी का ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इस जांच उपरांत में गांव के लोग क्या बताएंगे जब अधिकारी ही उसी ईट व सामग्रयो का जांच नहीं कर पाते हैं। तो आ...

बैंककर्मी से लूट की सामान के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता  कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सरपतही सरकारी स्कूल के समीप बीते 25 अप्रैल की रात एक निजी बैक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूट के सामान के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी सिद्धार्थ शंकर राय जो पडरौना किसी निजी बैक में कार्य करते है। जो बीते 25 अप्रैल को देर रात अपने घर आ रहे थे कि उक्त गांव के समीप अज्ञात चोर उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक व मोबाइल छीन फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस उक्त तीन बदमाशों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनके तलास में लगातार प्रयासरत रही कि इसी कड़ी में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना में शामिल चोर राष्ट्रीय राज मार्ग पकड़ कही जा रहे है तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष अपने हमराही सहयोगियों के साथ सुरजनगर बाजार पहुच बैरियर लगा संदिग्धों की चेकिंग करने लगे इसी कड़ी में ...

शांति व सौहार्द पूर्वक सम्पन्न कराएं अधिकारीगण-प्रेक्षक- निकाय चुनाव

Image
एम. ए. हक मतदान के दौरान अराजकता फैलाने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही-डीएम कुशीनगर: दिनांक 02 मई 2023 को नगर निकाय चुनाव को  सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक अनिल कुमार व जिलाधिकारी रमेश रंजन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को ब्रीफ कर निर्वाचन दौरान आने वाले विभिन्न परिस्थितियों /बारीकियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिससे शांति सौहार्द पूर्वक सकुशल मतदान संपन्न कराया जा सके प्रेक्षक अनिल कुमार ने आज पुलिस लाइन में अधिकारियों/पुलिस नौजवानों को ब्रीफिंग के दौरान चुनाव में कानून व्यवस्था को कायम रखने पर जोर देते हुए  कहा कि ये चुनाव स्थानीय स्तर से जुड़ा होने के कारण बहुत अहम है, संवेदनशील क्षेत्रों में सजग रहने की जरूरत है, सुरक्षा तंत्र मजबूत रखें,व मतदान के दौरान सक्रिय रहें। किसी बूथ पर आचार संहिता का उलंघन न हो, किसी भी परिस्थिति में मतदान कार्य न रुके। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक दो घण्टे पर मतदान का प्रतिशत अवश्य उपलब्ध कराएं, मतदान पश्चात सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की ...

तृतीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

Image
एम. ए. हक रेंडमाइजेशन दौरान सभी 678 मतदान पार्टियों को आवंटित हुआ बूथ कुशीनगर: दिनांक 02 मई 2023 को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत  के चुनाव में कुल 611 मतदान पार्टियों सहित रिजर्व में लगे कार्मिकों का बूथ आवंटन की प्रक्रिया (तृतीय रेंडमाइजेशन) प्रेक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ए डी एम देवी दयाल वर्मा की उपस्थिति में एनआईसी में सम्पन्न  कराया गया रेंडमाइजेशन दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, रिजर्व में लगे पार्टियों का बूथवार आवंटन,रुट चार्ट आदि की जानकारी ली गई व रेंडमाइजेशन पश्चात प्रिंट निकलवाकर अवलोकन भी किया गया विदित हो कि 03 नगर पालिका परिषद में व 10 नगर पंचायत  मतदान हेतु  चुनाव को निर्विवाद संपन्न कराने के लिए 611 पार्टीयां सहित 10 प्रतिशत रिर्जव के साथ कुल 678 पार्टियां बनाई गई हैं। प्रेक्षक महोदय द्वारा इस अवसर  सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आरओ/उप जिला मजिस्ट्रेट को मो0न0 सर्कुलेट करा दिया जाय ताकि मतदान पार्टियां गंतव्य स्थान ...

मड़ारबिन्दवलिया में हो रही मुसलाधार बारिश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में हो रहे मुसलाधार बारिश व पड़ रहे हल्का सा ओले मौसम ने बदली अपनी मिजाज हवा में है ठंडक राजभूमि मेल प्रेस के सह सम्पादक ने बारिश में भीग कर ले रहे बारिश का आनन्द हवा में होती रही परिवर्तन कभी पछुआ तो कभी पूरूआ का रहा असर खेतों में लगा पानी मौसम हुआ सुहाना आम लोगों ने लिया बारिश का आनन्द।