बस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाईक चालक की हुई मौत
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 मई 2023 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र बुधईया बाजार के समीप बगहा बेतिया एनएच 727 चौतरवा व परसौनी के बीच बुधईया बाज़ार के समीप लोरिया की तरफ से आ रही गौरव ट्रेवल्स बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 पी 1566 ने बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए क्यू 7589 चालक को जोरदार टक्कर मार दी स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना चौतरवा थाना को दी मौके पर पहुँच कर गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए बगहा हॉस्पिटल भेजा जहाँ बगहा पहुचते ही डॉक्टरों ने जांच कर घायल को मृत घोषित कर दिया मृतक व्यक्ति की पहचान बसवारिया पंचायत बंगला टोला गांव निवासी सुदामा साह के 30 वर्षीय पुत्र बहारन उर्फ ओमप्रकाश साह के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बस व बाइक को जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के पिता सुदामा साह ने बताया कि एक माह पूर्व प्रदेश से अपने छोटे भाई की शादी में आया था अपने ससुराल लौरिया थाना क्षेत्र में जा रहा था कि दुर्घटना हो गई है। मृत व्यक्ति का दो बेटी व एक बेटा है बडा बेटा अंगद कुमार ...