11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह हुआ आयोजित
एम. ए. हक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: दिनांक 27.10.2024 को पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ की मेज़बानी में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 24.10.2024 से 27.10.2024 तक आयोजित चार दिवसीय 11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पी०टी०एस० गोरखपुर श्री संजय सिंह आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इससे पूर्व प्रतियोगिता के सभी टीमों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उ०प्र० पुलिस टीम के रूप में तैयार कर मुख्य अतिथि महोदय के सामने मलखंभ डेमन्स्ट्रेशन का प्रदर्शन किया गया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की 11 टीमों से कुल लगभग 321 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके नाम व प्रतियोगिता में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं- 1- पीएसी मध्य जोन। 41.10 अंक 2- पीएसी पूर्वी जोन। 34.96 अंक 3- पीएसी पश्चिमी जोन 29.06 अंक 4- लखनऊ जोन 19.40 अंक 5- वारणसी जोन...