Posts

Showing posts from October, 2024

11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह हुआ आयोजित

Image
एम. ए. हक  26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: दिनांक 27.10.2024 को पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ की मेज़बानी में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 24.10.2024 से 27.10.2024 तक आयोजित चार दिवसीय 11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पी०टी०एस० गोरखपुर श्री संजय सिंह आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इससे पूर्व प्रतियोगिता के सभी टीमों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उ०प्र० पुलिस टीम के रूप में तैयार कर मुख्य अतिथि महोदय के सामने मलखंभ डेमन्स्ट्रेशन का प्रदर्शन किया गया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की 11 टीमों से कुल लगभग 321 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके नाम व प्रतियोगिता में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं- 1- पीएसी मध्य जोन।      41.10 अंक 2- पीएसी पूर्वी जोन।       34.96 अंक 3- पीएसी पश्चिमी जोन   29.06 अंक 4- लखनऊ जोन             19.40 अंक 5- वारणसी जोन...

थाना नेबुआ नौरगिया के पुलिस चौकी क्रांति चौराहा मडा़र बिन्दवालिया किया गया पीस कमेटी के बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को  थाना नेबुआ नौरगिया के चौकी क्रांति चौराहा मडा़र बिन्दवालिया पंचायत भवन पर बताते चलें सभी लोगों से बताया गया या सुझाव दिया गया की जो भी लोग लक्ष्मी पूजा छठ पूजा में कमेटी बनाई हुए हैं सभी लोगों शांतिपूर्वक भाईचारा बनाकर त्योहार को किसी भी प्रकार का आप लोग अगर कोई गलती करते हैं तुरंत अस्थनीय थाना अंतर्गत क्रांति चौराहा चौकी पर जो भी स्टाफ के लोग हैं बताने का काम करें चौकी प्रभारी अशोक शर्मा दीवान अलीम खान अखिलेश दीवान कांस्टेबल अरविंद सिंह अजय चौहान आदि लोग कांस्टेबल मौजूद रहे इसी क्रम में स्थानीय लोग शारदा नंद मिश्रा ,बिकाऊ राइनी, तूफानी प्रसाद जिला पंचायत ,मयंक मालवीय मुलुकद्दीन अंसारी, सिकंदर राइनी, आशुतोष पांडे, रवि शर्मा, गिरधारी गुप्ता।

मूर्ति विसर्जन के दौरान सफल रेस्क्यूपीएसी जवानों के साहस ने बचायी 42वर्षीय युवक की जान

Image
एम.ए. हक गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु/नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निरंतर ड्यूटी में  तैनात हैं। मूर्ति विसर्जन ड्यूटी हेतु एक सेक्शन मुख्य आरक्षी राजेंद्र वर्मा के हमराह घाघरा नदी भागलपुर में ड्यूटी सम्पादित कर रहे थे की आरक्षी श्यामेश्वर द्वारा देखा गया की एक व्यक्ति नदी में डूब रहा था जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी सतीस राय, श्यामेश्वर, अभय यादव,मिंटू कुमार ने नदी में छलांग लगाकर डूबते हुए *जयराम* को बाहर निकाल कर 30 मिनट तक लगातार CPR व प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया फिर कुशलता पुछकर कर परिवार के परिवार के सुपुर्द किया गया। बचाए गए व्यक्ति का विवरण-  नाम- जयराम भारती पिता का नाम- रामकलाभ उम्र 42 वर्ष  निवासी- पकड़ी लाला सलेमपुर, देवरिया बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की मूर्ति विसर्जन के दौरान वहाँ उपस्थित आम जन द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई, सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बाधायी ...

हॉस्पिटल संचालक ने सीएमओ पर लगाया 5 लाख रुपये मांगने का आरोप

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: हॉस्पिटल के नवीनीकरण और स्वास्थ्य मंत्री के बेटी की शादी में 5 लाख रुपये देने से सम्बंधित आरोप लगाकर एक हॉस्पिटल संचालक ने जिलाधिकारी कुशीनगर को लिखित शिकायती पत्र और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग को शपथ पत्र के साथ एक रजिस्ट्री पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के गढ़हिया बसन्तपुर गांव निवासी और कोटवा बाजार में स्थित खुशी हॉस्पिटल के संचालक राजू श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी कुशीनगर को एक लिखित शिकायती पत्र देकर और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को भेजे गए रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर पर हॉस्पिटल के नवीनीकरण और स्वास्थ्य मंत्री के बेटी की शादी में पांच लाख रुपये देने की मांग आदि की आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग किया है। दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार वर्ष 2015 से कोटवा बाजार में खुशी हॉस्पिटल का  संचालक नियमानुसार किया जाता है। जिसके नवीनीकरण और संचालन करने के नाम पर हमेशा अबैध धन की मांग किया जाता है। वर्ष 2023 में अबैध धन की मांग को पूरा नही...

ब्लॉक स्तर रैली उच्च जूनियर हाई स्कूल विद्यालय पर हुई सम्पन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के मड़ार बिन्दवलिया ग्राम सभा के उच्च जूनियर हाई स्कूल बरई पटटी के विद्यालय पर सम्पन्न हुई ब्लॉक स्तर रैली में मड़ार बिन्दवलिया की टीम विजेता रही जिसमें सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक उपस्थित रहे साथ में ब्लॉक प्रमुख प्रति निधी शेष नाथ यादव द्धारा खेल का उदघाटन किया गया साथ में ब्लॉक के वीओ भी उपस्थित रहे और सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज मे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाने वाले पत्रकार समाज का दर्पण भी होता है। उसे बड़े साहस के साथ व निष्पक्ष समाचार लिखना पड़ता ताकि उसे कोई उंगुली उठा न सकें उक्त विचार ग्रापए के तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि पद से विद्यार्थी महाविद्यालय जगदीशपुर पत्रकार सम्मान समारोह में कही उन्होंने कहा कि दैनिक अखबार निर्वाण टाइम्स समाचार पत्र द्वारा इस तरह का पत्रकार सम्मान समारोह पहली बार देखने को मिल रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बेचू बी ए ने कहा कि आज कि पत्रकारिता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है। अगर पत्रकार सोच समझकर कलम नहीं उड़ाया तो प्रशासन का उत्पीड़न स्वाभाविक है। वहीं दिनेश यादव ने कहा कि पत्रकारों को एक जुट होने की आवश्यकता है। अगर वह संगठित नहीं हुए तो माफियाओं द्वारा प्रताड़ित हो सकते हैं। निवार्ण टाइम के जिला प्रभारी मसरूर रिजवी ने कहा कि निर्वाण टाइम का यह सम्मान समारोह सभी समस्त पत्रकारों के एक जुट करने का एक अंनूठा पहल है। महराजगंज से आये निर्वाण टाइम के जिला प्रभारी मृतुन्जय मिश्रा ने कहा कि पत्र...

सिपाही की साहस ने बचायी एक वृद्ध की जान

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु/नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निरंतर ड्यूटी में तैनात हैं। दिनांक 11/10/2024 को सुबह ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी सत्यनारायण पाल द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति को राप्ती नदी रामघाट नौसढ में डूबता हुआ देखा गया जिसका तत्काल बचाव अभियान चलाते हुए उक्त मुख्य आरक्षी सत्यनारायण पाल व मुख्य आरक्षी सच्चिदानंद यादव द्वारा जान दांव पर लगाकर नदी में छलांग दी तथा डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचा लिया गया व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर परिवार के सुपुर्द किया गया। बचाए गए व्यक्ति का विवरण-  नाम– शंकर गुप्ता  उम्र- 50वर्ष ग्राम– बहरामपुर (गीडा थाना), जनपद- गोरखपुर। बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की आम जन द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई, सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बाधायी दी तथा भविष्य में भी ऐसे साहसी कार्य करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "विधान से समाधान" कार्याक्रम का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राष्ट्रीय महिला आयोग के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा कुशीनगर जिले के पडरौना ब्लाक में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्याक्रम का शुभारम्भ अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी व ब्लाॅक डेवलपमेंट ऑफिसर सुशील कुमार अग्रहरी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के संबंध में उन्होंने बताया की महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के तहत प्रदान किये गये बुनियादी कानूनी अधिकारों और उपायों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन स्थितियों में चुनौतियों का सामना करने के लिये उपयुक्त बनाया जा सके ब्लाॅक स्तर पर महिलाओं को विभिन्न अपराधों के मामलों में निवारण हेतु स्थानीय सक्षम अधिकारियों से सम्पर्क करने के सम्बन्ध में जागरू...

विभिन्न योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने हेतु तिथि संशोधित

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: 09 अक्टूबर 2024 को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुन्दर इकनौरियां ने शासन द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2024 के क्रम में बताया की जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की तिथि विस्तारित की गयी है। उन्होने बताया कि PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTs request extension fo date for submission of applications-31-10-2024 उन्होंने उक्त के क्रम में जनपद के समस्त विद्यालय को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

501 कुआरी कन्याओं के साथ बाजे गाजे और जयकारे के बीच निकली भव्य कलश यात्रा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 03अक्टूबर 2024 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक के बसवारिया पंचायत में बसवारिया दुर्गा मंदिर स्थान में दुर्गा पूजा को लेकर 501 कुआरी कन्याओं ने ऐतिहासिक करजनिया बेलवा हरहा नदी 501 कुआरी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा तथा पूजा मंडप में लाया इसी दौरान श्रद्धालु भक्ति धुनो पर भक्ति भाव धिरकते देखे गए। तथा पूरा वातावरण माता के जयकारों से गूंजीत होता रहा। इस जल शोभा यात्रा में अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मुखिया जी रौशन तिवारी उप मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह अजय यादव भोला जी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

हर्षोउल्लास से 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर ने गाँधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
एम. ए. हक  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन  26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर अहिंसा से हो सकता है विश्व का बड़ा से बड़ा परिवर्तन गोरखपुर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर सेनानायक आनंद कुमार आईपीएस के उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया महोदय ने महापुरुषों को पुष्प अर्पण कर कोटि कोटि नमन कर कर्तव्यनिष्ठा,ईमानदारी और निष्पक्षता से देश सेवा की शपथ ली तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलायी एवं गांधी जी के स्वस्थ भारत ,स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किया और उनकी सराहना की तथा वाहिनी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की मिज़ाज पुरसी की व उन्हें फल वितरण करते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की तत्पश्चात् महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों व अध्यापकगण से मुलाक़ात की तथा इस शुभ अवसर पर वाहिनी के तरफ़...

दीवानी न्यायालय परिसर में गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को दीवानी न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज मो० रिजवान अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनायी गयी। प्रभारी जिला जज मो० रिजवान अहमद ने दीप प्रजव्लित कर शुभारम्भ किया। प्रभारी जिला जज ने श्री गांधी जी व श्री शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके विचारो व आदर्शों को उपस्थित सभी के मध्य प्रकट किया। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। प्रभारी जिला जज ने बताया कि गांधी जी स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर थे, इसलिये हम सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग होना चाहिये इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण अपर जिला जज (एस०सी०/एस०टी०) सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला जज दिनेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा, सिविज जज (सीनियर डिविजन)...

गाँधी जयंती पर 6 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतो के प्रधानों को डीएम ने किया पुस्कृत

Image
एम. ए. हक  -टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में करे सहयोग ताकि जनपद हो टीबी मुक्त-डीएम -टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल अवश्य भेजे-सीएमओ -रोग से घृणा करे रोगी से नही-डीटीओ कुशीनगर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गाँधी के 155वी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 6 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा गाँधी जी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो भी ग्राम प्रधान सम्मानित हो रहे है, उनका दायित्व और बढ़ जाता है क्योंकि अब आप सभी को नियमित रूप से जो व्यक्ति टीबी के लक्षणों वाले दिखे उनकी जाँच एवं उपचार अपने नजदीकी सरकारी अस्पतालों में कराते रहे और प्रयास करे कि आप का ग्राम पंचायत लगातार टीबी मुक्त रहे, ताकि आप आगे भी पुस्कृत होते रहे। उन्होंने ने कहा कि एक समय था जब टीबी एक गंभीर बीमारी हुआ करती थी लेकिन आज इसका इलाज संभव है। टीबी के जीवाणु लगभग सबके शरीर में विद्यमान होते है। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन पर यह ज्...

जिले में भव्य पूर्वक मनायी गयी देश के दो महापुरूषों की जयंती

Image
एम. ए. हक  डीएम ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को दी बधाई महान विभूतियों के विचारों, आदर्शों, संदेशों, प्रेरणाओं को हम सब आत्मसात करें। -डीएम कुशीनगर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा कलेक्ट्रेट में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 155वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर 2 अक्टूबर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दोनों महान विभूति की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखें कार्यक्रम के संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक है। महात्मा गां...

थाना रामनगर इस्पेक्टर की गाड़ी से एक 6 वर्षीय बालक की मौत भागने के दौरान, दो बकरी को भी कुचला

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया में थाना की गाड़ी के साथ रामनगर इस्पेक्टर अभय कुमार का वाहन किसी कांड के जांच में जा रहा था अचानक टेसरहिया बथवरिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ सीता राम यादव के टोला के पास एक 6 वर्षीय बालक को चालक ने ठोकर मार दिया ठोकर लगने के साथ ही बालक की मौत हो गई चालक तेज रफ्तार से वाहन भागने लगा आगे दो बकरियों को भी ठोकर मार कर मौत के मुंह में डालते हुए मौके से फरार हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई मृत अनुराग कुमार यादव उम्र आठ वर्ष पिता अजय कुमार यादव वार्ड संख्या आठ टेसरहिया बथवरिया पंचायत के सीताराम के टोला थाना बथवरिया का निवासी है। मृतक के पिता गोरखपुर में है वह गोरखपुर में मजदूरी करते है। मृतक का बड़ा पुत्र था तथा एक छोटा गोद में है। लोग मरी बकरियों को लेकर बथवरिया थाना में जाकर इंसाफ की मांग कर रहें है। लोगों ने अंचल निरीक्षक के चालक की ऐसी लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। मामले में बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार नदी थाना...

डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया 26 वाहिनी पिएसी गोरखपुर बी दल

Image
एम. ए. हक  जाँबाज़ सिपाहियों ने बचायी जान गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु को देखते हुए निरंतर निगरानी कर रहे हैं। निगरानी व बाढ़ राहत प्रशिक्षण के दौरान दलनायक श्री राणा प्रताप चौहान के नेतृत्व में एक सिपाही द्वारा एक व्यक्ति को राप्ती नदी राजघाट नौसढ में डूबता हुआ देखा गया जिसका तत्काल बचाव अभियान HCM सत्यनारायण पाल के हमराह मे भेजा गया तथा डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया गया बचाए गए व्यक्ति का detail-  नाम– विकास चौहानs/o शंभू चौहान ग्राम–उनवल बाजार (गीडा थाना) तथा वहीं बाढ़ राहत दल की दूसरी टीम पीसी चन्द्रभान शाह के हमराह नहान ड्यूटी हेतु एक सेक्शन HC मनोज सिंह के हमराह घाघरा नदी गौरा(बरहज थाना) में ड्यूटी सम्पादित कर रहे थे की आरक्षी जितेंद्र कुमार द्वारा देखा गया की एक लड़की नदी में डूब रही थी जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी जितेंद्र कुमार, आशीष शाही, उमेश यादव, मनोज शुक्ला के द्वारा अभियान चलाया गया तथा लड़की को सकुशल बाहर निकाल कर परिवार के सुपु...

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला ने किया जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 30.09.2024 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कारागार के बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय व महिला बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों के भाेजन, साफ-सफाई, चिकित्सा, सुरक्षा तथा उनको दी जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जेल मेन्यू के अनुसार भोजन, नाश्ता आदि दिया जाय जेल में निरूद्घ बन्दियों से उनके समस्याओं के बारे में पूछने पर बन्दियों द्वारा कोई समस्या नही बताया गया अपर जिला जज/सचिव द्वारा बताया गया कि अगर किसी बन्दी की पैरवी हेतु उनके अधिवक्ता नही है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता ले सकता है। निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बन्दियों से मिला गया एवं जो बन्दी रिहाई के पात्र है। उनको रिहा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी बन्दियों से मिलकर उनके टिकट का अवलाेकन कर मुकदमें की स्थिति को जाना गया कारागार में स्थित लीगल एड क्लिनिक का ...

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत किट का किया गया बितरण

Image
एम. ए. हक  👉 से प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया बाढ़ राहत किट का  वितरण, सक्रियता से चलाए जा रहे है कम्युनिटी किचन 👉आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590, 9454416282 एवं-1077 कुशीनगर: जनपद में गण्डक नदी में नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा, जिससे की सालिकपुर, महादेवा, मरचहवा, शिवपुर, अहिरौली दान, पिपराघाट, नारायणपूर, हरिहरपुर, बसंतपुर भगवानपुर का एक टोला, सोहगी बरवा आदि ग्रामों में जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हुए है। जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्धता से सक्रिय होकर ग्रामवासियों को सहायता प्रदान कर रहा है। शासन के निर्देश के क्रम में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में ग्रामवासियों के बीच बाढ़ राहत सामग्रियों का वितरण किया जाना है। इस क्रम में तहसीलदार खड्डा के द्वारा तहसील खड्डा के प्रभावित ग्रामसभाओं सालीकपुर, महादेवा आदि में 250 किट का वितरण किया तथा तहसीलदार तमकुहीराज के द्वारा अहिरौली दान में 285 बाढ़ राहत किट का वितरण किया सभी प्रभावित ग्राभाओं में कम्युनिटी किचन भी सक्रियता से शासन के निर्देश के क्...

डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया 26 वाहिनी पिएसी गोरखपुर बी दल

एम. ए. हक  जाँबाज़ सिपाहियों ने बचायी जान गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु को देखते हुए निरंतर निगरानी कर रहे हैं। निगरानी व बाढ़ राहत प्रशिक्षण के दौरान दलनायक श्री राणा प्रताप चौहान के नेतृत्व में एक सिपाही द्वारा एक व्यक्ति को राप्ती नदी राजघाट नौसढ में डूबता हुआ देखा गया जिसका तत्काल बचाव अभियान HCM सत्यनारायण पाल के हमराह मे भेजा गया तथा डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचाया गया बचाए गए व्यक्ति का detail-  नाम– विकास चौहानs/o शंभू चौहान ग्राम–उनवल बाजार (गीडा थाना) तथा वहीं बाढ़ राहत दल की दूसरी टीम पीसी चन्द्रभान शाह के हमराह नहान ड्यूटी हेतु एक सेक्शन HC मनोज सिंह के हमराह घाघरा नदी गौरा(बरहज थाना) में ड्यूटी सम्पादित कर रहे थे की आरक्षी जितेंद्र कुमार द्वारा देखा गया की एक लड़की नदी में डूब रही थी जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी जितेंद्र कुमार, आशीष शाही, उमेश यादव, मनोज शुक्ला के द्वारा अभियान चलाया गया तथा लड़की को सकुशल बाहर निकाल कर परिवार के सुपुर्द किया गया बचाई गई लड़...