Posts

Showing posts from August, 2025

पड़रौना चीनी मिल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सुरक्षा हेतू आवश्यक दिए निर्देश

Image
संवाददाता मुसैयद अली कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने 30 अगस्त 2025 को पड़रौना स्थित वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पड़रौना सहित जिला गन्ना अधिकारी के साथ किया निरीक्षण वहीं पर कुशीनगर गन्ना चीनी मील के बकाया भुगतान के क्रम मे DCO को दिए अवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने कहा कि बंद   चीनी मिल के चालू होने से रोजगार और विकास के अवसर मिलेंगे जबकि पड़रौना चीनी मिल वर्ष 2012 -13 से बंद पड़ी है। तथा गन्ना किसानों के बकाया की जानकारी लेते हुए उन्होंने पूर्ण विवरण जिला गन्ना अधिकारी को प्रस्तुत करने सहित बकाया भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मिल को पुनः चालू कराने हेतू अवश्यक जरूरतों की जानकारी लेते हुए कहा कि पडरौना चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्र में रोजगार की उमीदें बढ़ेंगी तथा जनपद में विकास के द्वार खुलेंगे उन्होंने चीनी मिल के संपत्तियों का मूल्यांकन करने एवं देनदारियों का आकलन प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान मिल के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र ...

जी.एफ. काॅलेज प्राचार्य द्वारा प्रवेश न दिया जाने का आरोप कार्यवाही नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

Image
एम. ए. हक शाहजहांपुर: दिनांक 27 अगस्त 2025 को जी.एफ. काॅलेज के खिलाफ आरोपों में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। आरोप है कि एडमिशन तक प्राचार्य प्रो० मोहसिन हसन अपनी मर्जी से देते हैं, जिसको मन होगा एडमिशन देंगे अन्यथा नहीं हाल ही में छात्र रजत मिश्रा ने कालेज प्राचार्य पर  भेदभाव करने आरोप लगा के बताया की‌ वह उनका एडमिशन नहीं होने दे रहे हैं। प्राचार्य आफिस मे जाके बात करने पर लास्ट तिथि पर टाला जा रहा इसी बात को लेकर छात्र रजत ने प्रशानिक अधिकारियों से शिकायत की तो प्राचार्य द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकीयां वा चीफ प्रॉक्टर की मिली भगत से तमाम झूठे आरोपों अभद्रता  व कुछ खास छात्र छात्रों अपने करीबी संबध बनाकर छेड़ खानी वा sc/st से झूठे प्राथर्ना पत्र या ज्ञापन दिलवाकर फसवाने की धमकी दी जाती है। छात्राओं का प्राचार्य आफिस में पूर्णतः प्रवेश वर्जित है। प्राचार्य द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया कि खुद ब्रह्मा भी उतर आये तब भी मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते कुछ ही दिनों पहले एक छात्र द्वारा कालेज परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किय...

दो छात्रों ने किया कुराने पाक हिफ्ज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट देवरिया: दिनांक 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को जामिया निज़ामिया फैजुल उलूम रामपूर महुआबारी देवरिया का छात्र मोहम्मद फैजान रजा ने 13 साल कि उम्र में 2 वर्ष में कुर आन पाक याद किया उसी जामिया के दोसरे छात्र हाफिज फिरोज ने14 वर्ष में कुर आन याद किया इस खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया दारुल उलूम के टिचर हजरत हाफिज व कारी गुलाम मुर्तुजा श्मशी ने कुर आन पाक कि तिलावत से महफिल को शुरू किया फिर दारुल उलूम के छात्रों ने नात शरीफ पढ़ा फिर दारुल उलूम के खतिबुल हिंद हजरत मौलाना शहिद अलीमी ने हाफिजे कुरआन कि फजीलत पर प्रकाश डालते हुए कारी गुलाम मुर्तजा श्मशी को मोबारक बाद दिए और साथ में सभी प्रबंधक मौलाना गुलाम मोहम्मद यासीन कादरी, हजरत मौलाना जकाउल्लाह, हजरत हाफिज व कारी गुलाम मुर्तुजा शम्सी, मास्टर मुख्तार अहमद, मौलाना शब्बीर हसन, मास्टर नुरुलहोदा, सैय्यद हाफ़िज़ शौकत  साहब, और बाहर से आने वाले ओलमाए कराम मौलाना सैफ अजहरी मौलाना अब्दुल कय्यूम मौलाना अमीरुद्दीन मरकजी मौलाना इस्लाम नूरी मौलाना आफताब अलीमी हाफिज सद्दाम हुसैन ओवैसी हाफिज बैतुल्लाह हाफिज अ...

हाथ-पैर और मुंह बांधकर युवक को झोपड़ी में बनाया बंधक, बेहोश मिला युवक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सोहरौना में युवक का हाथ पैर व मुंह बांधकर एक युवक को झोपड़ी में बंधक बनाया गया था उसके ऊपर से प्लास्टिक की चादर डाल दी गयी थी बाहर से झोपड़ी में ताला बंद था सोमवार को ग्रामीणों ने झोपड़ी से युवक की कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को जानकारी तब इसकी जानकारी हुई शनिवार की शाम से गायब युवक की तलाश में परिजन परेशान थे युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। होश में आने के बाद युवक का बयान दर्ज किया जाएगा खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी जगदीश गिरि के तीन पुत्रों में बड़ा गोपाल, दूसरे नंबर का गोविन्द व छोटा मुकुंद है। तीनों भाई शादीशुदा हैं। मुकुंद (40)के तीन छोटे बच्चे हैं। तीनों भाइयों की कुछ जमीन गांव के ही केला चौक पर है। उसी जमीन पर झोपड़ी बनी हुई है। बंटवारे को लेकर तीनों भाईयों में काफी समय से विवाद चल रहा है। परिजनों के अनुसार मुकुंद शनिवार की देर शाम अचानक लापता हो गया जानकारी होने पर घर वालों ने उसकी चारों तरफ खोजब...

जिले के समस्त नगरपालिका/नगर पंचायतों में साप्ताहिक बंदी के दिन हुए निर्धारित

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने जनपद के समस्त नगरपालिका /नगर पंचायतों में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक अधिष्ठानों में वर्ष 2025 के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गए हैं। उन्होने बताया कि नगरपालिका परिषद-पडरौना, नगर पंचायत सेवरही तथा लक्ष्मीगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर) को रविवार बंदी रहेगी। नगर पालिका परिषद कसया, कुशीनगर में स्थित समस्त दुुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर)  बुद्ववार को बंदी रहेग नगर पालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला, खड्डा, सुकरौली एवं फााजिलनगर में स्थ्ति समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) शनिवार को बंदी रहेगी।  नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) सोमवार के दिन बंदी रहेगी इसी प्रकार नगर पाल...

हुजूर आपके शहर में मेहमान बन कर आया, शौच लग गया तो आपके शहर में शौचालय नही है

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट इह पडरौना नगरिया तू देख बबुआ, सोने चांदी की डगरिया तू देख बबुआ जी हां ट्रिपल इंजन की सरकार है और पडरौना के सभी तिराहे चौराहे भी है और नगर के नगर पालिका अध्यक्ष, पडरौना क्षेत्र के सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय कुमार दुबे भी है और विकास की दौड़ में पडरौना नगर चिढ़ा रहा/रही है और बता रहा/रही है, कि मैं एक कॉलोनी नहीं हूं मैं एक मोहल्ला नहीं हूं  मैं एक गांव नहीं हूं मैं एक पडरौना बाजार हूं और इस बाजार में एक गांव से नहीं कई गांव से चलकर पडरौना में आते है, हुजूर मैं एक  मेहमान हूं, आपके खूबसूरत शहर में आया हूं, क्या आप हमें स्वागत नहीं करेंगे - पडरौना कहता है कि मैं एक बहुत बड़ा बाजार हूं यही नहीं यहां पर छोटे विद्यालय से लेकर बड़े विद्यालय पठन-पाठन के लिए सुसज्जित व्यवस्था भी है। जनता को अपना बना लो, सुविधा देकर दिल में बसा लो जनता को दिल में बसा कर, जीवन भर का ताज पहन लो कहना लाजमी होगा कि इस बाजार में अलग-अलग जगहों से लाखों की संख्या में बच्चे, महिलाएं बेटियां, पुरुष, बुजुर्ग और नौजवान मार्केट करने के लिए आते है...

डीएम के निर्देश पर किडनी निकालने वाला मामले मे जांच रिपोर्ट पर नया मोड़

Image
  मुसैयद अली की रिपोर्ट डीएम के निर्देश पर सीएमओ द्वारा गठित टीम ने प्रस्तुत की जांच रिपोर्ट जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्यवाही -डीएम कुशीनगर: जनपद के कोटवा में स्थित न्यू लाइफ केयर से संबंधित जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वायरल खबर के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त जॉच टीम का गठन किया गया संयुक्त जॉच टीम द्वारा दिनांक-18.08.2025 के द्वारा डा० आर०डी० कुशवाहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एवं डा० सीमांत कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०स्वा० के०, नेबुआ नौरंगिया, (कोटवा), टीम द्वारा सोसल मिडिया पर वायरल विडियो जो न्यू लाईफ केयर हास्पिटल, नेबुआ नौरंगिया (कोटवा), के द्वारा पीड़ित अलाउद्दीन पुत्र साकिर निवासी रामपुर (उपाध्याय टोला) थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर का किडनी निकाले जाने के सम्बन्ध में जॉच / निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय हास्पिटल बन्द था। पीड़ित के शिकायत के सम्बन्ध में दूरभाष पर वार्ता की गयी तदोपरान्त पीड़ित द्वारा जांच टीम को राम मनोहर लोहिया, लखनऊ की ओ०पी०डी० पर्ची दिनांक 26.05.2025 उपल...

पूर्व माध्यमिक विद्यालय अन्ध्या पर संकुल बैठक हुआ संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: कसया वीओ- जनपद के विकास खण्ड कसया के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अन्ध्या पर अगस्त माह की संकुल बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम की बैठक में मुख्य अतिथि रहे- खण्ड शिक्षा अधिकारी कसया-अशोक कुमार यादव, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि- खण्ड शिक्षा अधिकारी कसया- अशोक कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक नेटवर्किंग पर चर्चा के साथ-साथ गणित किट,अवधारणात्मक शिक्षण की दिशा में कदम कैसे बढ़ाएं,साथ ही डिजिटल शिक्षण योजना के विषय पर विस्तृत जानकारी दिए कार्यक्रम में संकुल शिक्षक गण- शैलेश कुमार त्रिपाठी,ध्रुव नारायण सिंह, महेश कंरणधार, राज किशोर सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि- नागेंद्र त्रिपाठी व राकेश त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन- प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार त्रिपाठी व वकील सिंह ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षक वर्ग में- अशोक कुमार दूबे, बृज नारायण प्रसाद गोड़, रामकेवल, दुर्गेश शर्मा, पु...

प्रतिभाओं को निखारने वाला खेल मैदान बदहाल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत मंडार विन्दवलिया में मेजर ध्यानचंद मिनी स्टेडियम उपेक्षा का शिकार है। जिससे इस मैदान की हालत बदतर हो गई है। वर्तमान में मैदान की इस हालत को देखकर खिलाड़ियों खेल प्रेमियों और सुबह व्यायाम करने वालों के चेहरे पर मायूसी है। यह इस ग्राम पंचायत का इकलौता खेल मैदान है। जो बरसात के दिनों में तालाब बन जाता है। इसे लेकर खिलाड़ी और खेल प्रेमियों में प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। कहने को तो यह खेल का मैदान है। लेकिन इस मैदान को देखने से ऐसा लगता है। कि यह मैदान तलाब और पशुओं का चारागाह है। स्थानी ग्रामीणों का कहना है। कि सरकार खेल मैदान को विकसित करने की बात कहती है। लेकिन इस ग्राम पंचायत में यह सपना बनकर रह गया है। खेल मैदान के कारण खिलाड़ियों का खेल से नाता टूट रहा है। आपको बताते चले कि इस मिनी स्टेडियम में लगे हुए खेलकूद सामग्रियों का पता ही नहीं है। इस मिनी स्टेडियम में चारों तरफ घास फूस उग गए हैं। वही उत्तर प्रदेश सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके खिलाड़ियों के प्रति...

आरोप्लांट खराब होने से पेयजल की बड़ी दिक्कत

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत मंडार विन्दवलिया के मां भुवनेश्वरी कोट स्थान पर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आमजन को शुद्धपेयजल मुहैया कराने के लिए लाखों की लागत से आरो वाटर एटीएम स्थापित किया गया था लेकिन कई वर्षों से खराब है। मौसम में तल्खी बढ़ने के साथ लोगों को प्यास सताने लगी है। लेकिन उन्हें मीठा जहर पीने की लाचारी है। सक्षम लोग तो बोतल बंद पानी खरीदकर अपना काम चलाते नजर आ रहे हैं। लेकिन हाशिए व मध्यमवर्गीय लोग आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं। ऐसे ही विकास खण्ड के अंदर हर जगह लगे आरो प्लांट का बुरा हाल है। जहां सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके हर जगह आरो प्लांट का निर्माण कराया ताकि लोगों को शुद्ध और मीठा पानी मिल सके लेकिन वही लापरवाह जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की चलते लोगों को शुद्ध जल नसीब नहीं होता है। बार-बार लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी मौन पड़े रहते हैं। जबकि यहां आरो प्लांट कई वर्षों से बंद पड़ा है। वहीं इसके तरफ किसी का ध्यान आज तक नहीं गया  जब कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा लगवाया गया आरो ...

जी एफ कालेज के छात्र ने डीएम को सौंपा गंभीर ज्ञापन

Image
एम. ए. हक कॉलेज प्रशासन पर भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप शाहजहांपुर: जी एफ कॉलेज‌ के खिलाफ छात्रों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्रों का शोषण करने की सूचनाएं बढ़ती जा रही है‌‌। इसी क्रम में बीते दिन जी एफ कॉलेज‌  के छात्र रजत मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक गंभीर ज्ञापन सौंपकर कॉलेज प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्ञापन के अनुसार, रजत मिश्रा ने कॉलेज से बीएससी और पीजीडीसीए की पढ़ाई पूरी की है और इस सत्र में एमए समाजशास्त्र में प्रवेश लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में अन्य छात्रों का प्रवेश और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, लेकिन उनके मामले में जानबूझकर टाल-मटोल किया जा रहा है। रजत ने आरोप लगाया कि स्व-वित्त पोषित प्रवेश काउंटर से उन्हें हिन्दी विभागाध्यक्ष के पास भेजा गया, जहां से प्राचार्य के पास जाने को कहा गया। प्राचार्य से बड़ी मुश्किल से मिलने के बाद भी उन्हें आज-कल कहकर टाल दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्राचार्य ने उनके प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करत...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा कला में संचालित अनन्या पाली क्लिनिक एंड चाईल्ड केयर अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत, कार्यवाही की मांग को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर अड़े हुवे है।

एसजीसी के प्रबंध निदेशक ने दुर्गा मंदिर का किया शिलान्यास और पौधरोपण

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मंशछपरा गांव में शनिवार को एक धार्मिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसजीसी के प्रबंध निदेशक पवन कुमार दुबे रहे, जिन्होंने नव-निर्मित श्री दुर्गा मंदिर का विधिवत शिलान्यास पंडित धनंजय शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन मित्र जितेन्द्र गोपाल यादव के नर्सरी से आये हुवे तीन पेड़ बन चुके पीपल और पाकड़ का पौधरोपण भी किया स्थानीय ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहित करना रहा इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया जिसमें राकेश मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, गणेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान संजय गुप्ता, शत्रुधन कुमार, सत्यनारायण यादव, मैनेजर यादव, विनोद गुप्ता, लल्लन चौधरी, छेदी गौंड और बहादुर कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों...

15 अगस्त 79 स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा मड़ारबिन्दलिया में फहराया गया तिरंगा झंडा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                 जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दलिया के मदरसा अनवारूल वलूम में ग्राम प्रधान श्री रविन्द्र यादव व ग्राम सदस्य साबिर अहमद व उनके साथी एवं ग्राम सभा के सम्मानितगण लोग साथ रह कर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया तथा राष्ट्र गान गाया मदरसा के प्रबंधन जनाब निजामुद्दीन अंसारी उर्फ मोहन व खजान्ती जनाब मुबीन अंसारी उर्फ फौजी व गाँव के तमाम गणमान्य लोग पुराने प्रबंधक व खजान्ती मौजूद रहे।

गणेशी पट्टी जामा मस्जिद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
एम. ए. हक  नमस्कार सभी उपस्थित महानुभावों को, कुशीनगर: पडरौना क्षेत्र के गणेशी पट्टी जामा मस्जिद मे आज की सुबह 15 अगस्त, जब घड़ी ने नौ बजे का समय दिखाया, हमारे हुसैनी जामा मस्जिद के प्रांगण में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला हमने देशभक्ति की भावना को श्रद्धा-सहित मनाने के लिये तिरंगा झंडा फहराया इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती शाहबाज़ आलम अशरफी साहब (इमाम) कारी मुहम्मद साबिर अली साहब, मोहम्मद असलम अंसारी जी, प्रधान रफ़ीक़ अंसारी जी, सलामुद्दीन, जमालुद्दीन, फखरेआलम, डा, यूसुफ, कारी शाबीर अली, साहबजान अली, अख्तर अली, मौजूद्दीन अली, इज़हार अली, रोज़द्दीन अली, शरीफ अली सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे उनकी मौजूदगी ने यह संदेश मजबूती से दिया कि मस्जिद धार्मिक स्थापना के साथ-साथ देशभक्ति का स्थान भी हो सकती है। जहाँ हम धर्म और राष्ट्र प्रेम को एकसाथ उभारते हैं। यह तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि उस बलिदान की कसौटी है। जो हमारे पूर्वजों ने देकर हमें यह आज़ादी दिलाई मस्जिद के प्रांगण में तिरंगा फहराकर हम एक साथ यह श्रृद्धा और प्रेम व्यक्त कर...

थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.08.2025 को थाना को0 हाटा पुलिस द्वारा मु0नं0 1285/23 धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित वारण्टी दुर्गेश सिंह पुत्र उमा सिंह निवासी थरुआडीह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग मु0नं0 1285/23 धारा 128 सीआरपीसी (मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत) गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश सिंह पुत्र उमा सिंह निवासी थरुआडीह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्र0नि0 श्री रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 2. उ0नि0 श्री दिव्यांशु पाण्डेय थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 3. का0 राजकुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर  4. का0 नवनीत सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

कुशीनगर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने वाले कुल 05 शातिर अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 04.08.2025 को जनपद कुशीनगर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने वाले कुल 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए भारी मात्रा में कूट रचित सरकारी मुहरें, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, लैपटाप तथा 5100 /- रुपये नगद बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधारकार्ड बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 05 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटॉप (विभिन्न कंपनियों के), 6 मल्टीमीडिया व एंड्रॉयड मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के), 10 कूट रचित सरकारी मुहरें, 19 फर्जी आधार कार्ड, 15 कूट रचित जन्म प्रमाण पत्र, तथा अपराध से अर्जित 5100/- रुपये नकद (भारती...