Posts

Showing posts from February, 2022

धर्म-अध्यात्म को लेकर Koo App पर चर्चा तेज, यूजर्स को मिल रहा भक्ति का आनंद

Image
एम. ए. हक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को मंदिरों के दर्शन, लाइव आरती समेत ध्यान-योग आदि की मिल रही जानकारी इन्दौर: दिनांक 28 फरवरी 2022: यों तो देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर मनोरंजन, खेल, राजनीति, कला, संस्कृति आदि विषयों पर यूजर्स और दिग्गज हस्तियां नियमित रूप से विचार-विमर्श और अभिव्यक्ति के जरिये एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। लेकिन इस देसी सोशल मीडिया मंच पर धर्म और अध्यात्म के फॉलोअर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है। कू ऐप पर देश के प्रमुख धर्मस्थल और आध्यात्मिक गुरुओं की मौजूदगी है, जिनमें बद्रीनाथ धाम, सोमनाथ मंदिर, माता वैष्णोंदेवी मंदिर, सिद्धांगना माता, रामचंद्रपुर मठ, इस्कॉन मंदिर समेत सद्गुरु, सतपाल जी महाराज, सद्गुरु श्री रितेश्वर जी, अवधेशानंद जी समेत कई शामिल हैं।  सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर सद्गुरु (@sadhguruhindi) के पास धर्म-अध्यात्म श्रेणी में सर्वाधिक फॉलोअर्स हैं। फिलहाल इनकी संख्या 16 लाख से ज्यादा है। जबकि इसके बाद सद्गुरु का ही दूसरा हैंडल ( @SadhguruJV) है, जिस पर करीब ढाई लाख फॉलोअर्स मौजूद हैं। फिर स्वामी अव...

मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के रूप में निम्न वैकल्पिक दस्तावेज मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा

Image
एम. ए. हक ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा कुशीनगर: दिनांक 27 फरवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र दस्तावेजों में प्रमुख रूप से आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्...

योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु जनता से वोट मागते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष

Image
एम. ए. हक भाजपा अबकी बार तीन सौ पार: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर:  गोरखपुर शहर विधानसभा से योगी आदित्यनाथ जी महाराज को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने हेतु सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास राजेंद्र नगर पश्चिमी, तुरहाबारी, लच्छीपुर व गोकुलधाम आदि मोहल्ले में जनसम्पर्क अभियान चलाया जन सम्पर्क के दौरान मोहल्ले के बच्चों के बीच मे पहुंचकर अभिभावकों व आस पास के लोगो को योगी जी के पक्ष मे मतदान करने के लिए अपिल किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत एक माह से भाजपा को समर्थन करते हुए प्रचार प्रसार मे लगे हुए हैं। बच्चों को हैट टोपी, मास्क खिलौना, पट्टे, झण्डा पर्चा, आदि वितरित कर रहे हैं तथा बच्चों ने प्रसन्न होकर योगी मोदी जिंदाबाद,भाजपा को वोट दो, योगी आदित्यनाथ जी को जिताना हैं फिर से मुख्यमंत्री बनाना हैं का जयघोष किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत कि सरकार बनायेगी,और तीन सौ के पार सीट जीतेगी योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास देखने को मिला हैं,भ्रष्टा...

स्थापना दिवस पर एम्प्लॉयीज़ को मिली सफलता तथा गुणवत्ता को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

Image
एम. ए. हक 16 वर्षों का साथ फरवरी 2022: भारत की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 संबंधित उद्योग में इस माह 16 वर्षों का लम्बा सफर तय कर चुकी है। 27 फरवरी को स्थापना दिवस के मौके पर कंपनी के वरिष्ठ सदस्यों ने नए सदस्यों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने अनुभव साझा किए। एकता और एकजुटता की अवधारणा को सर्वोपरि रखते हुए, पीआर 24x7 ने अपने स्थापना दिवस पर टीम के निष्ठा भाव को बरकरार रखने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया। इसके साथ ही सीएसआर गतिविधि के चलते वृद्धजनों के लिए तम्बोला आदि खेलों का आयोजन किया तथा कई उपहार दिए। देश के अन्य राज्यों में कार्यरत सदस्यों ने भी वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए। टीम के अहम् सदस्य और प्रोडक्शन मैनेजर, वीडियो; आसिफ पटेल को स्टैंड आउट परफॉर्मर के रूप में पुरस्कृत किया गया टीम को संबोधित करते हुए, पीआर 24x7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा, "मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को उनके निरंतर समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद् और बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मेरी टीम के अथक प्रयासों का ही परिण...

कोटवां बाजार में जन सभा को सम्बोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Image
सभा को सम्बोधित करते हुए असुद्दीन ओवैसी साहब         कोटवा बाजार सभा मे उपस्थित लोग विधानसभा खड्डा में लोगो की हुजूम ओवैसी साहब के इंतजार में मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विधानसभा खड्डा के कोटवां बाजार के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की विशाल जनसभा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जन सभा को संबोधित करते हुए देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बताते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वादे करती है। वहीं पर उन्होंने जन सभा  को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देख लिया भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई बढ़ाकर लोगों को परिसानियों का सामना खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरसों का तेल की कीमत आसमान छू रहा है। और भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि हम हर गरीब तक मुक्त राशन पहुंचा रहे हैं। इस बात पर ओवैसी ने कहा कि ₹600 का अगर मुफ्त राशन मिलता है। तो 14 00...

पडरौना विधानसभा में AIMIM के जन सभा मे उमड़ा जनसैलाब

Image
      सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष  समय 04:10 बजे मंछा छापर हेलीकॉप्टर से उतरे      प्रत्यासी जावेद साहब व पार्टी कार्यकर्ता एक झलक - जनसभा में उमड़ी लोगो की तात एम. ए. हक AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असुद्दीन ओवैसी साहब हेलीकॉप्टर से 4:10 बजे पहुचे पडरौना विधानसभा के मंछा छापर जनसभा में। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुशीनगर में दो जगह सभा को किये सम्बोधित। AIMIM के सभा मे कई लोगों ने दूसरी पार्टी छोड़ कर पतंग का थामा दावन। कुशीनगर: जनपद के विधानसभा 330 पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत मंछा छापर नेहरू इंटर मीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की विशाल जनसभा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जन सभा को संबोधित करते हुए हक व हकूक की बाते कहे और कहे की मजबूरी में नही मजबूती के लिए वोट करे पडरौना विधानसभा के विकास के लिए पतंग पर बटन दबाकर जावेद साहब को जिताकर लखनऊ भेजने की अपील किये लाखो लोगो की ...

बी एन किड्स अकेडमी के बच्चों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता पोस्टर अभियान

Image
एम. ए. हक मतदाता कि चेतना को जागृत करने का कुशल माध्यम है पोस्टर अभियान: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने व वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के बुद्धिजीवी लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय भी मतदाता जागरूकता संदेश देने में विगत माह से ही पूर्ण रूप से समर्पित व तत्पर है. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय वर्तमान विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता संदेश दे रहे हैं तथा गोरखपुर व आस पास के जिलों में जन जागरूकता रैली, पर्चे बांटकर,हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा घर घर जन सम्पर्क कर मतदाताओं से अपने अपने मतदान के दिन बुथ केन्द्र पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मतदाता जागरूकता में कोई कसर नहीं छोड़ रहे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्राइमरी, जूनियर,स्कूल इण्टर व तथा महाविद्यालयों में पहुंच कर बच्चों को अपने परिवार रिस्तेदारों व आस पास के लोगों को जागरूक करने हेतु संकल...

खाना बनाने के बाद लगा आग झोंपड़ी जलकर हुई राख

Image
आरिह खान की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुरा खुर्द मे लगी आग खाना बनाने के बाद तकरीबन 11:00 बजे रात में लगी आग विनोद गौड़ के घर से लगी तथा संजय कुशवाहा का भी घर जला खाने का सामग्री जलकर राख हो गया ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू किया गया।

बिक्रमा यादव को भारी मतों से जिताने के लिये ओमप्रकाश राजभर, संजय सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य् ने जनता से की अपील

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट ओमप्रकाश राजभर संजय सिंह चौहान स्वामी प्रसाद मौर्य् का बिशुनपुरा के मनसा छापर में हुआ आगमन मंच के माध्यम से बिक्रमा यादव को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता से की अपील  कुशीनगर: जनपद के विकासखंड बिशनपुरा के मनसा छापर के नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज मैैैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त होना विकास की पहली शर्त होती है। योगी सरकार बड़ी बड़ी दावा करती है। की मेरी सरकार मे गुण्डे माफिया ,दुबक गये और मेरी सरकार मे जनता खुशहाल है।  लेकिन जनता भी सच्चाई जान रही है। कि इस सरकार में हमें लालच देकर हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। लेकिन इस बार जनता ने ठान लिया है। कि उत्तर प्रदेश में इस बार अखिलेश यादव की सरकार लानी है। और जनता अपना पूरा समर्थन अखिलेश यादव को कर रही है। पूर्व कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने संबोधन में कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान की ऐसी पार्टी है जो  जो एक दूसरे की एकता को तोड़ने का काम करती है। और इस सरकार में दलितों और पिछड़ों का कोई भी उद्धार नहीं होता है। ब...

राजस्थान बजट पर उठी आवाजें, घोषणाएं नहीं- काम करिए गहलोत जी

Image
एम. ए. हक राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के एक दिन बाद ही इसके खिलाफ आवाज उठने लगी हैं। जहां कुछ विभागों द्वारा बजट घोषणा की सराहना की गई है, तो कुछ इसे झूठे वादों की झड़ी बता रहे हैं। बजट में कई बड़े वादे किए गए हैं जो वास्तव में सराहनीय है। लेकिन सरकार द्वारा पेश किए गए पिछले बजट के तीन बड़े वादे आज तक अधूरे पड़े हुए हैं, जिससे नए वादों के पूरे होने की कम ही गुंजाइश लोगों को दिखाई पड़ रही है।।देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर यह मुद्दा ज्वालामुखी के लावा की तरह गरमाया हुआ है। बजट पर कई न्यूज़ चैनल्स तथा नेतागणों ने इस मंच पर अपने विचार रखे हैं। भारत के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक, इंडिपेंडेंट न्यूजवायर आईएएनएस ने कू करते हुए कहा है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को 50 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी गहलोत का #बजट शिक्षा और स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा आपने एक रास्ता दिखा दिया ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर आपने कांग्रेस शासित राज्यों के लिए एक उदाहर...

महान समाज सुधाकर संत गाडगे बाबा को उनके जन्म दिवस (23 फरवरी 1876) पर बहुजन सोशल फ्रंट परिवार की ओर से कोटि कोटि नमन।के,के बौद्ध

Image
एम. ए. हक बीसवीं सदी के समाज-सुधार आन्दोलन में जिन महापुरूषों का योगदान रहा है, उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण नाम बाबा गाडगे का है। बुद्धिजीवियों का ध्यान बाबा गाडगे के तरफ न जाने से उनका नाम ज्यादा प्रकाश में नहीं आ सका लेकिन अब विद्वानों का ध्यान उधर गया है। और बाबा गाडगे के बारे में लिखा जा रहा है एवं समाज सुधार आन्दोलन में उनके योगदान को रेखांकित किया जा रहा है। संत गाडगे बाबा अगर देखा जाय तो बाबा गाडगे संत कबीर और रैदास की परंपरा में आते हैं। उनकी शिक्षाओं को देखकर ऐसा लगता है कि वे कबीर और रैदास से बहुत प्रभावित थे। यह संयोग ही है कि संत रैदास और गाडगे बाबा की जयंती एक ही महीने में पड़ती है। गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी, 1876 ई0 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले की तहसील अंजन गांव सुरजी के शेगाँव नामक गाँव में कहीं सछूत और कहीं अछूत समझी जाने वाली धोबी जाति के एक गरीब परिवार में हुआ था।उनकी माता का नाम सखूबाई और पिता का नाम झिंगराजी था। बाबा गाडगे का पूरा नाम देवीदास डेबूजी झिंगराजी जाड़ोकर था। घर में उनके माता-पिता उन्हें प्यार से ‘डेबू जी’ कहते थे। डेबू जी हमेशा अपने साथ मिट...

विश्व रोटरी दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल का 117वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
एम. ए. हक रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने केक काटकर दी एक दूसरे को बधाई कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों द्वारा विश्व रोटरी दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल का 117वां स्थापना दिवस बुधवार को कुशीनगर स्थित एक होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब के संरक्षक राकेश जायसवाल द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने कहा कि 23 फरवरी 1905 में स्थापित रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को सतत संचालित कर रहा है। रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक, गैर धार्मिक स्वयंसेवी संस्था है। पल्स पोलियो जैसी घातक बीमारी को भी विश्व से साफ करने में रोटरी क्लब का अहम योगदान है। कोई भी व्यक्ति जो समाज सेवा करना चाहता है रोटरी क्लब कुशीनगर में अपनी सहभागिता दे सकता है। रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने बताया कि रोटरी क्लब निरंतर 117 वर्षों से पूरे विश्व में सेवा कार्यो को संपादित कर रहा है।...

युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने चलाया मतदाता जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान

Image
एम. ए. हक मतदान हमारी नैतिक जिम्मेदारी: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक चौराहे पर जन जागरूकता हेतु संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान युवा समाजसेवियों ने  जनता से आगामी 3 मार्च को गोरखपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करने कि अपिल किये, तथा गोरखपुर जिला में 80 प्रतिशत मतदान करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। पहले मतदान फिर जलपान के उद्देश्य से सैकड़ों मतदाता जनता ने हस्ताक्षर कर वोट प्रतिशत बढ़ाने कि सहमति प्रदान किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र के महा पर्व में जनता के एक एक वोट बहुमूल्य है जिनको मतदान के दिन घर से बाहर निकल कर मताधिकार का स्वेच्छा से प्रयोग करना चाहिए। युवा मतदाता देश के कर्णधार है जिनको महाअभियान में सहयोग करना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में एक सारथी बन कर देश के विकास में योगदान करना चाहिए इस दौरान महासचिव अखिलेश मल...

भासपा के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता रानी बिन्द का रहा दौरा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा 329 के मड़ारबिन्दवलिया के लोनिया पट्टी में महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता रानी बिंद ने लोगों के बीच नोनिया पट्टी गांव में जनसंपर्क किया और अशोक चौहान के लिए लोगों से वोट मांगी लोगों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आशीर्वाद मिला अशोक चौहान का लोगों के प्रति विश्वास जागृत हो रहा है और लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं साथ में महातम सिंह चौहान पृथ्वी चौहान विधानसभा खड्डा अध्यक्ष  अमित कश्यप और साथ में कुछ और लोग थे जो संपर्क लोगों से बराबर  बनाते रहे।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा चखनी भोज छपरा टोला नौगावा के प्राथमिक विद्यालय के छात्रा छात्राएं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चले रैली में छात्राएं देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता का नारा लगाते हुए कई ग्राम  जगहों भ्रमण किए विद्यालय के अध्यापक ने कहा कि सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है। भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते। छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक सहित तमाम संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।

विश्व शांति के लिए ग्रामीणों द्वारा हवन यज्ञ का किया गया आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा सागर गोसाइ मे महायज्ञ का किया जा रहा है आयोजन जिसमे 501 कन्या द्वारा सागर गोसाइ से चल कर बगही कुटी से जल भरा गया इस अवसर पर ग्राम सभा के लोगो ने यज्ञ की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि हवन यज्ञ का आध्यात्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक महत्व भी है। यज्ञ के द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैलाए जाते हैं, उनसे हवा में घूमते हुए असंख्य रोग-कीटाणु सहज ही नष्ट हो जाते हैं। साधारण रोगों एवं महामारी से बचने का यज्ञ एक सामूहिक उपाय है इस यज्ञ मे प्रमोद कुमार मधेसिया सूर्यभान राव आशीष जनार्दन रामस्वरूप राजेंद्र राव मनोज दुर्गा गुप्ता अशोक सहित समस्त ग्रामीण रहे मौजूद।

पूरी गल बात' पंजाबी गाने का टीज़र रिलीज़, टाइगर-मौनी रॉय की सिज़लिंग केमिस्ट्री ने बढ़ाई धड़कन

Image
एम. ए. हक पंजाब: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कुछ समय पहले अपने आगामी गाने 'पूरी गल बात’ का ऐलान किया था फैंस टाइगर के पहले पंजाबी सिंगल की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे इस इंतजार को कुछ कम करते हुए टाइगर ने हाल ही में देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर इस गाने का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में उनकी और एक्ट्रेस मौनी रॉय की सिज़लिंग केमिस्ट्री फैंस के मिजाज़ को गुलाबी करने का वादा करती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर टाइगर ने टीज़र शेयर करते हुए कहा है। खूबसूरत और प्रतिभाशाली मौनी रॉय के साथ काम करने का सौभाग्य मिला! मेरा पहला पंजाबी सिंगल poorigalbaat आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।❤️ टाइगर श्रॉफ ने दी है आवाज बता दें कि 'पूरी गल बात' सॉन्ग को टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज दी है। इस मायने से यह सॉन्ग और भी खास बन जाता है। यह टाइगर का पहला पंजाबी सिंगल सॉन्ग है, जिसमें वे मौनी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, गुलाबी रंग मिजाज़ को मस्ताना कर रहा है। इस तरह से टीजर लोगों को पसंद आ रहा है। यह वी...

वोटिंग के लिए दिखा उत्साह, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें

Image
एम. ए. हक पंजाब: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए रविवार शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। कुल 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं, इस दौरान पंजाब में वोटिंग के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए फोटो शेयर कीं। साथ ही अन्य मतदाओं से अपील भी की कि आप अपना मत अवश्य दें। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह लोगों ने वोट डालने के बाद रिएक्ट किए हरसिमरत कौर बादल ने प्रकाश सिंह बादल का फोटो शेयर कर सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि किसी भी पोती के लिए गर्व का क्षण कांग्रेस नेता मालविका सूद ने वोट देने के बाद देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर लिखा कि सत श्री अकाल, नमस्कार! मैं अपनी मत का उपयोग करने आई हूं। आप सभी आएं और जल्द से जल्द अपने मत का प्रयोग करें। आइए मिलकर मोगा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विकास, प्रगति और कल्याण को चुनें। पंजाब में वो...

मतदाता जन जागरूकता संदेश अभियान चला रहे गोरखपुर के युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय

Image
एम. ए. हक घर घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे: कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर: मतदाता जन जागरूकता संदेश अभियान के तहत गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने *बी एन किड्स अकेडमी जूनियर हाईस्कूल स्कूल* के छात्रों व अध्यापकों के बीच पहुंचे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान उपस्थित स्कूल के बच्चों में मतदान जागरूकता संदेश से परिचय कराया,तथा उनको अपने परिवार रिस्तेदारों व आस-पास  के बड़े बुढ़े व जवानों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. स्कूल में जूनियर तक के सैकड़ों बच्चों ने मतदान जागरूकता पर्चा व हैण्ड पोस्टर लेकर समाज में मतदान करने के लिए जनमानस में संदेश देने हेतु संकल्प लिए मतदान है। महादान को समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने लोकतंत्र के लिए हितकर बताया तथा राष्ट्र के विकास व उत्थान में सहयोगी बनने कि सीख दिये। युवा समाजसेवी ने छात्रों को अपने परिवार द्वारा मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्लोगन का प्रयोग किया जिसमे *आपका मतदान लोकतंत्र कि जान। छोड़ो अपने सारे काम चलो पहले करें ...

चंपारण के लाल ने किया कमाल

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट सकीबुल ने जिले का किया नाम रोशन बिहार: पूर्वी चंपारण मोतिहारी के रहने वाले सकीबुल गणी ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास बनाया बिहार टीम की तरफ से खेलते हुए सकीबुल ने मिजोरम के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मैच में ही तिहरा शतक लगाया 387 गेंदों पर 341 रन बनाए यह कारनामा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था सकिबुल के इस प्रदर्शन से पूरे चंपारण में खुशी की लहर है और चंपारण वासियों के लिए गर्व की बात है।

कुर्मी पट्टी में अज्ञात लोगों द्वारा मारा गया नीलगाय मौके से मोटरसाइकिल बरामद

Image
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर कुर्मी पट्टी के नौका टोला में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा नीलगाय को मारा गया है। जिस पर ग्रामीणों द्वारा 112 पर पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पुलिस बल पहुंच कर नीलगाय को अपने कब्जे में ले लिया तथा गन्ने के खेत से पुलिस बल द्वारा UP 57 AF 4930 नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मारने वाले संदिग्ध लोगों की जांच एवं ग्रामीणों से पूछताछ किया तथा थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरिजेश कुमार उपाध्याय से जब दूरभाष पर इस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे फोर्स द्वारा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। तथा दोषियों पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया की कभी भी इस तरह की घटना होती है। तो पुलिस बल को सूचित करें मौके पर कां सूरज कुमार कां गणेश निषाद हेड कां अरविंद गिरी  हे का अमित शर्मा कां अमित कुमार यादव का विनोद यादव का अमित सिंह एवं ग्रामीण पवन मिश्रा लक्ष्मी नारायण यादव सुभाष राजभर बबलू राजभर कुबेर मिश्रा सूरज चौहान तीरथ  या...

अहमदाबाद ब्लास्ट केसः वर्ष 2008 में मचे आतंक की दहशत भरी चीखें अब जाकर शांत हुईं

Image
एम. ए. हक वर्ष 2008 में मचे आतंक की दहशत भरी चीखें अब जाकर शांत हुई हैं। अहमदाबाद सीरियम बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। इसके अलावा अदालत ने 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने इन लोगों को पहले ही दोषी करार दे दिया था और आज सजा का ऐलान किया। स्वदेश माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू पर आज कोर्ट के इस फैसले की कई नेताओं आदि ने सराहना की है।  प्रसार भारती न्यूज़ सर्विसेस ने कू करते हुए कहा है: यह विशेष अदालत 2005 के सीरियल बम विस्फोट मामले में 3 दोषियों में से अगर मौत की सजा सुनाती है। भाजपा के सोशल मीडिया सह-संयोजक मनन दानी ने कू के माध्यम से कहा: "सत्यमेव जयते" अहमदाबाद विस्फोट मामले में 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का फैसला काबिले तारीफ है। "जय श्री राम" गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल कू करते हुए कहा: अहमदाबाद विस्फोट मामले में 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस फैसले ...

देखें लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाने वाली तस्वीरें और वीडियो

Image
एम. ए. हक पंजाब: कहा जाता है पंजाब एक राज्य नहीं है बल्कि एक भावना है। कुछ इसी तरह चुनाव प्रचार के बीच देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर इन्हीं भावनाओं को महसूस करने के साथ देखा जा सकता है। पंजाब में चुनाव मतदान की तारीख 20 फरवरी है और शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसके चलते सभी दलों ने सोशल मीडिया पर इन्हीं भावनात्मक जुड़ाव की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। आप भी देखें कौन किस तरह की तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहा है। देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी मां के लिए लिखा कि मेरे पहले गुरु और मार्गदर्शक मेरे पहले गुरु और मार्गदर्शक वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान पटियाला-सरहिंद रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया ऐप कू पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले ने रुककर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। पटियाला-सरहिंद रोड आ...

कुशीनगर में बड़ा हादसा, अचानक स्‍लैब टूटने से कुएं में गिरे 22 लोग, नौ बच्‍चों समेत 13 की मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा हादसा एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्‍लैब टूटने से उस पर खड़े करीब 22 लोग कुएं में गिर गए इनमें दो महिलाओं और नौ बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है। कि हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के नौरंगिया के स्कूल टोला के रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी तय है। बुधवार की रात हल्‍दी की रस्‍म निभाई जा रही थी परिवार और पास-पड़ोस की महिलाएं गांव के कुएं पर मटकोड़ करने गई थीं इस दौरान कई बच्‍चे भी उनके साथ थे मटकोड़ का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कुएं की जगत और उस पर रखे स्‍लैब पर चढ़ गए ज्‍यादा भार पड़ने से अचानक से स्‍लैब टूट गया स्‍लैब पर खड़े बच्‍चे और महिलाएं कुएं में गिर गईं हादसे में मरने वाले बच्‍चों की उम्र 5 से 15 साल बतायी जा रही है। दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में कुछ लोग घायल हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहु...

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल डीएम ने दिए जांच के आदेश

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मोतिहारी में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है। इस बीच कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए सरकार के दावे की पहली दिन ही पोल खुल गयी।मोतिहारी में प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के एक घण्टे पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र देखने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर व शहर में भीड़ उमड़ गयी। वायरल प्रश्नपत्र के जवाब का फोटोस्टेट लेकर परिजन परीक्षार्थियों तक पहुंचाते नजर आए। वही कुछ लोग इसे अफवाह बताकर इसपर ध्यान नहीं दिए। जबकि प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने पर प्रथम वायरल प्रश्नपत्र सही पाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच टीम का गठन किया बताते चलें की इंटर की परीक्षा के प्रथम दिन गाड़ी की लाइट जलाकर परीक्षा होने की अभी जांच चल रही थी कि दूसरा मामला मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटा पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। समय से पूर्व होने के कारण प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों तक पहुँच गया। वायरल प्रश्न...

विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने प्रत्याशी उठा रहे बहुभाषी सोशल मीडिया कू ऐप का फायदा

Image
एम. ए. हक पांच चुनावी राज्यों के 300 से ज्यादा प्रमुख राजनेता चुनाव प्रचार के लिए देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का कर रहे इस्तेमाल नेशनल, 22 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। आगामी 10 फरवरी से पहले चरण के मतदान के साथ इस सियासी संग्राम का बिगुल बज जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी रैलियों-जनसभाओं पर लगाई गई रोक और प्रचार के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तेजी से चुनाव प्रचार देखने को मिला है। आलम यह है कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप का कई तरीकों से फायदा उठाया जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी कू ऐप के जरिये जनता से बेहतर ढंग से जुड़ रहे हैं। इन स्टार प्रचारकों की कू ऐप पर मौजूद प्रोफाइल ना केवल इन दलों के प्रत्याशियों को प्रचार में फायदा पहुंचा रही है, बल्कि स्वयं किसी ...

रवि बिश्नोई के T20 में दमदार डेब्यू पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- जय श्रीराम

Image
एम. ए. हक राजस्थान: घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी लेग स्पिन से दिग्गजों को मुरीद बना चुके रवि बिश्नोई ने अब टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर लिया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में चुना गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रवि को डेब्यू कैप सौंपी। वे टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले 95वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। बिश्नोई की इस उपलब्धि पर पाकिस्तान के क्रिकेटर ने जय श्रीराम बोलकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।  इसके लिए तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप के माध्यम से बिश्नोई को शुभकामनाएँ दी हैं: प्रसार भारती न्यूज़ सर्विसेज ने कू करते हुए जानकारी दी: रवि बिश्नोई ईडन गार्डन्स में पहले #INDvWI मैच में भारत के लिए अपना T20 डेब्यू कर रहे हैं। एथलीट तथा क्रिकेट प्रेमी रौशन राज राजपूत सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपनी पोस्ट में कहते हैं: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई को बधाई। क्रिकेट कमेंटेटर तथा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने ...

ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे जो समाज में निराश्रित, असहाय और जरूरतमन्दों के उत्थान के प्रति गंभीर हो-

Image
एम. ए. हक रोटरी क्लब कुशीनगर की बैठक में लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई कुशीनगर: समाज का हर वर्ग विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अपनी अपनी कसौटी पर कस रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने को तैयार हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर ने बुधवार कुशीनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए जनमानस से अपील की। सभी रोटेरियन एक बात पर सहमत दिखे कि बिना किसी भेदभाव के रोजगार का सृजन करने वाले, ईमानदार, शिक्षित और सर्व सुलभ को ही अपना रहनुमा चुनेंगे इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद व क्षेत्रवाद से उठकर सर्वसमाज की भलाई और लोकतंत्र की रक्षा करने वाले को ही विधायक चुनेंगे अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने कहा कि शहर और गाँव के विकास के साथ आने वाली प्रमुख समस्याओं के साथ-साथ आम आदमी के जीवन की मुश्किलों को आसान करने वाले जनप्रतिनिधि को ही चुनना सही होगा कार्यक्रम का संचालन रोटर...

ईश्वर की भक्ति और सेवाभाव ने बना दिया संत शिरोमणि

Image
एम. ए. हक राजस्थान/गुजरात: हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पूरे देश में संत रविदास बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानी माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास का जन्म हुआ था इतिहासकारों के अनुसार, भारत देश में कई महान संत और कवि हुए हैं। लेकिन, संत रविदास उन महापुरुषों में से एक हैं, जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को आत्मज्ञान, एकता और भाईचारे का संदेश दिया संत रविदास से प्रभावित होकर ही कई लोग भक्ति के मार्ग से जुड़े गुजरात तथा राजस्थान के कई बड़े नेता महान संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेसी माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू के माध्यम से शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इसी बीच गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री, भूपेंद्र पटेल ने कू करते हुए कहा है: समाज में हमेशा समानता और भाईचारे का उपदेश देने वाले भक्ति आंदोलन के महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री, अशोक गेहलोत ...