Posts

Showing posts from November, 2022

सेवा हास्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय अहमद वालीबॉल प्रतियोगिता में शेषनाथ यादव द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट फाईनल मैच में आजमगढ़ ने विजय प्राप्त किया कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग (नन्दन छपरा) में सेवा  हॉस्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। जैसा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा हास्पीटल के सौजन्य से इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद व कोषाध्यक्ष डॉ0 परवेज अहमद द्वारा  वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस फाईनल मैच का उद्घाटन नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव के साथ हसनदार अली पुर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज सिंगहा द्वारा फीता काटकर किया गया। जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता कई बर्षो से  इस ग्रामीण अंचल में कराया जाता रहा है। जिसमें कुशीनगर देवरिया आजमगढ़ संन्तकबीर नगर आदि विभिन्न जनपद से आये हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। वालीबॉल प्रतियोगिता के दुसरे दिन अमरडोहा संन्तकबीर नगर और आई पी पी देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें अमरडोहा संन्तकबीर नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई कर फाइनल मुकाबले में पहुंची। ...

चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिको को किया गया जागरूक बनाया गया निर्माण श्रमिक कार्ड व नवीनीकरण

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  सहायक श्रम आयुक्त विजय प्रताप यादव के निर्देश पर बोओसी कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने तहसील कसया के शामपुर हटवा व पिपरा तिवारी में  चौपाल लगाकर निर्माण श्रमिकों को जागरूक किया गया   उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र श्रमिकों को योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी  पुत्री विवाह  शिशु मातृत्व व बालिका योजना संतरविदास योजना के बारे में जानकारी दी गई व   अधिक से अधिक नवीनीकरण करने पर भी जोड़ दिया गया  किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र, से कराया जा सकता है  उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इस कार्ड के बन जाने से पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा। श्रमिकों को चाहिए कि इसके लिए शीघ्र आवेदन कर बनवा लें।इस अवसर  पवन गोपाल सोमनाथ अनन्त लवकुश  बसन्त आय...

रोटरी क्लब ने गोद लिये 26 टीबी मरीजों को वितरित किया पौष्टिक आहार की पोटली

Image
एम. ए. हक राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग सदैव रहेगा: डॉ एम. एच. खान कसया -कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा संस्था रोटरी  क्लब कुशीनगर के द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के क्रम में महामहिम राष्ट्रपति के भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सा अधीक्षक से उपलब्ध क्षय रोगग्रस्त व्यक्तियों की सूची से 26 क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को गोद लिया गया। गोद लिए गए टीबी मरीजों को आवश्यक पोषक तत्वों मूंगफली, गुड़, चना, साबुत मूंग, गजक, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गयी टीबी मरीजों को 6 माह तक गोद लेने के संकल्प साथ रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों द्वारा टीबी के 26 मरीजों को गोद लिया गया। जिसमें राकेश जायसवाल ने 5, डॉ एमएच खान ने 1, वाहिद अली ने 1, संदीप रौनियार ने 3, विजय कृष्ण द्विवेदी ने 1, अजय कुमार सिंह ने 1, विजय कुमार गुप्ता ने 1, साहिल अहमद ने 3, राजीव जायसवाल लक्ष्य ने 1, दिनेश यादव ने 1, अंकुर तुलस्यान ने 2, गो...

थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा अवैध प्रतिबंधित लकड़ी के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.11.2022 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 19 बोटा अवैध प्रतिबंधित लकड़ी गुलर व पाकड़ की बरामदगी की गयी व मौके से एक अभियुक्त मुन्नीलाल पुत्र सुनरदेव प्रसाद सा0 जड़हां थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 436/2022 धारा 26(1) F भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 436/2022 धारा 26(1) F भारतीय वन अधिनियम गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नीलाल पुत्र सुनरदेव प्रसाद सा0 जड़हां थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।  विवरण बरामदगी 19 बोटा प्रतिबंधित लकड़ी पाकड़ व गुलर  गिरफ्तार करने वाली टीम 1.उ0नि0 श्री विनायक यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर। 2.का0 सोनू कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 3.का0 संतोष कुमार यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।

मुख्यमंत्री को पीड़िता ने शिकायत पत्र भेजकर की दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में साक्ष्य मिटाने हेतु जिला राजस्व अभिलेखागार से फड़वाया 1347 फसली के बंदोबस्त खतौनी से पन्ना आदेश के बाद भी दोषियों के विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई कोई कानूनी कार्रवाई फर्जीवाड़ा कर पीड़िता के बैनामा की भूमि को हड़पना चाहते हैं भूमाफिया पडरौना कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली अंतर्गत  रफी अहमद किदवई नगर छावनी पडरौना की निवासिनी हाजरा खातून पत्नी मुहम्मद नईम द्वारा मुख्यमंत्री, अपर प्रमुख सचिव राजस्व व जिलाधिकारी कुशीनगर को संयुक्त रूप से शिकायत पत्र भेजकर बैनामे की भूमि को प्रभावित कर हड़पने की नीयत से बनवाए गए फर्जी समझौता का पुल पोल खोलने वाले 1347 फसली के बंदोबस्त खतौनी को दोषियों द्वारा जिला राजस्व अभिलेखागार से दो पन्ना पड़वा दिया गया है जिसके संबंध में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मांग की गई है।पीड़िता द्वारा दिए गए संयुक्त रूप से पत्र के माध्यम से बताया गया है कि वह पडरौना तहसील के मौजा पडरौना मे खाता संख्या 410 व 411 में आराजी नंबर 2340/0.044 2352 मी. 0.089 कुल रकबा 0.0133 हेक्टेयर मे...

बाल विकास निदेशक लखनऊ द्वारा देवरिया के डीपीओ को सूचना देने का दिया आदेश

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद देवरिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र के माध्यम से बाल विकास निदेशक लखनऊ द्वारा जनसूचना को उनके नाम और पते पर समया अंतर्गत भेजने को कहा है देखना है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया द्वारा कितने समय में जनसूचना को  भेजते हैं अगर समय अनुसार नहीं भेजते हैं तो निदेशक साहब जिला कार्यक्रम अधिकारी  देवरिया के ऊपर कौन सी कार्रवाई करते हैं।

धनहा पुलिस ने नसे में चुर दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 23 नवम्बर 2022 को पश्चिमी चम्पारण बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में मंगलवार की शाम दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। धनहा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव की निर्देश के आलोक में शराब तथा उसके कारोबारियों के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। वही जांच के दौरान दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबियों की पहचान शनिचरी थाना क्षेत्र के शनिचरी गांव निवासी रमन कुमार पिता दीनानाथ महतो व बृजेश महतो पिता जयनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराबियों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

वरिष्ट पत्रकार ने खड्डा उप जिलाधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप

Image
  मुसैयद अली जिला संवाददाता की रिपोर्ट  जिलाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत के निवासी राज भूमि मेल के प्रदेश प्रभारी लकमुद्दीन अंसारी ने खड्डा उपजिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप श्री अंसारी ने बताया कि खड्डा तहसील में बीएलओ की मीटिंग चल रही थी जिसमें मैं उपस्थित था जिसमें पूर्व में बीएलओ के द्वारा मुझसे शिकायत किया गया था कि हमारा मानदेय समेत कई आगे का पूरा नहीं किया जा रहा है। गरुड़ा एप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है। कि सभी को इस एप्स से ही काम करना है। हम लोगो के पास धन नहीं मिल पाएगा तो कैसे इस एप्स से काम कर पाएंगे  जब मैने खड्डा उप जिलाधिकारी से इस बारे में जवाब लेना चाहा तो खड्डा उपजिलाधिकारी द्वारा मुझसे सवाल किया गया कि आप कौन हैं। तो मैंने जानकारी दिया कि मैं प्रेस से हूं तो उसके बाद उनके द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मीटिंग हाल से मुझे बाहर कर दिया गया और धमकी दी गई कि मैं आपके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराकर कार्रवाई करा दूंगी इससे पता चलता है। कि जब आज ...

पुराने गर्म कपड़े दान हेतु रोटरी क्लब ने लगाया स्टाल

Image
एम. ए. हक ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु रोटरी की एक पहल  कुशीनगर: रविवार सुबह कसया स्थित गांधी चौक पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक पहल किया गया है, जिसमें पुराने गर्म कपड़ो को लोगों से इकट्ठा कर जरूरतमंदों के मध्य बांटने हेतु एक अनोखा स्टाल गांधी चौक, कसया पर लगाया गया। यह स्टाल पूरे ठंडक तक लगा रहेगा। इस स्टाल का शुभारंभ रोटरी के संरक्षक राकेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि रोटरी द्वारा यह कार्यक्रम लगातार तीन वर्षों से चलाया जा रहा है जिससे अब तक हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने नगर वासियों से अपील किया कि अलमारियों और संदूकों में बंद आवश्यकता से अधिक अपने पुराने गर्म पहनने योग्य कपड़े अधिक से अधिक स्टाल पर दान करें, जिससे इस ठंड में जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी हो सके कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्...

आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी - निकाय चुनाव प्रभारी आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे लोग, आवेदन फार्मों की डिमांड बढ़ी - जिला अध्यक्ष ईo अजय कुमार यादव  कुशीनगर दिनांक 20 नवंबर 2022 को किया गया सम्मेलन 20 से 30 नवंबर तक 11 दिवसीय आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. जनसभाओं में आप कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी हरीनारायण चौहान ने* कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है। आप जिला महासचिव  मुकेश सुमन ने*...

दो दिवसीय दौरे पर बेतिया पहुंचे तेजस्वी यादव

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिमी चंपारण में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बेतिया के समीप अमवा मन पहुंचे और कहां की अमवा मन गेटवे ऑफ पश्चिमी चंपारण के रूप में विकसित किया जाएगा उन्होंने डीएम कुंदन कुमार एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा आदि के साथ वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया पर्यटन विभाग उन्हीं के जिम में है अमवामन का सौदयीकरन कर गोवा मुंबई के तरह बनाया जाएगा यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए बड़ा केंद्र बनेगा डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसके विकास क्षेत्र के लोगों का भी विकास होगा।

सरिसवा में टीबी मरीज का हुआ जाँच लगातार छह माह तक करें दवा का सेवन

Image
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया पश्चिमी चंपारण दिनांक 17 नवंबर 2022 को बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में टीबी मरीजों एवं उनके केयर गिवर के लिए केयर एंड सपोर्ट ग्रुप की बैठक पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सक डॉ लुक़मान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान डॉ लुक़मान ने कहा कि टीबी मरीज को लगातार छह माह तक दवा का सेवन करना चाहिए बीच मे दवा नहीं छोड़ना है, अन्यथा बीमारी ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता है।वहीं लैब तकनीशियन मोहम्मद जाहिद ने कहा कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और ईलाज फ्री में होता है। एसटीएस रंजन कुमार ने कहा कि टीबी मरीजों को सरकार द्वारा पांच सौ रुपये की पोषण राशि भी ईलाज के दौरान दी जाती है।कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार ने बताया कि अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन कम होना,रात में पसीना होना आदि के लक्षण दिखाई दे तो उन्हें सरकारी अस्पताल में अपनी जांच कराने की सलाह दें क्योंकि यह सब टीबी के लक्षण है।वही केएचपीटी के सामुदायिक सम...

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को रात्रिभोज करा कर रोटेरियन अंकित गर्ग ने मनाया अपना जन्मदिवस-

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: रोटरी क्लब कुशीनगर के निदेशक अंकित गर्ग ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धजनों को रात्रिभोज कराकर अपना जन्मदिवस बनाया और जन्मदिवस की खुशियों को वृद्धजनों के साथ साझा किया। इस अवसर पर रोटरी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। वृद्धजनों ने भी रोटरी के सदस्यों को पुनीत कार्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया रोटरी के निदेशक अंकित गर्ग ने बताया कि हम सभी रोटरी सदस्य प्रत्येक राष्ट्रीय एवं धार्मिक त्योहारों पर वृद्धाश्रम आते हैं और वृद्धों के साथ त्यौहार मनाकर अपनी खुशियों को साझा करते हैं। इसी क्रम में आज जन्मदिन पर भी वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने हम समस्त रोटरी सदस्य वृद्धाश्रम में उपस्थित हुए हैं। रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि विगत दो वर्षों से हम लोग लगातार सबका कुशलक्षेम लेने वृद्धाश्रम आ रहे हैं इस माह के प्रारंभ में ही छ: वृद्धजनों का मोतियाबिंद ऑपरेशन गोरखपुर में रोटरी द्वारा कराया गया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष सा...

श्रीफल के पेड़ से मोटरसाइकिल की टक्कर दो व्यक्तियों की मौत

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहे के समीप श्री शुभ नारायण उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पूरब मेन रोड पर श्रीफल का पेड़ मे जाकर मोटरसाइकिल चालक लड़ गए घटनास्थल पर है। दोनों व्यक्तियों का मौत हो गई दोनों व्यक्त तिलकवनिया घुघली क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र हरिप्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष व अर्जुन कुमार पुत्र श्याम सुंदर उम्र लगभग 25 वर्ष बताया गया है दोनों व्यक्तियों का शव एंबुलेंस के द्वारा घुघली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया वहां से पीएम के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया गया है यहां पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मदद किया गया है। पुलिसकर्मी में तैनात यस आई देवेंद्र प्रताप मिश्र, कांस्टेबल आशुतोष मिश्र, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल अनिल यादव व जनता जनार्धन उपस्थित रहे प्राप्त सूत्रों से पता चला है। की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे।

दंगल देखने के दौरान दो मोटर साइकिल मेला से गायब

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा देवता वाली से दिनांक 14-11-2022 को दंगल देखने से दो बाइक मोटरसाइकिल चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया पहला मोटरसाइकिल नंबर यूपी 57 AQ 0892 एचएफ डीलक्स बबलू पुत्र लल्लन यादव कोहर गड्डी थाना खड्डा व UP 57 AC 2795 हीरो इस्माट मुलुकद्दीन पुत्र इसहाक ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया बड़वा टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के निवासी है इस दोनों गाड़ी का एफ. आई. आर. दर्ज हो गया है। पुलिस गाड़ी का छानबीन कर रही है।

पिकअप के तेज रफ्तार के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 12 नवम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक व बसवरिया चौक के बीच एन एच 727 मुख्य मार्ग पड़री मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक महिला को टक्कर मार दिया महिला जख्मी होकर गड्ढे में जा गिरी वही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप को पकड़ लिया गया हालांकि ड्राइवर भागने में सफल रहा वही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चौतरवा थाना पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंच चौतरवा थाना की पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल बगहा भेज दिया वही इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी हिरधा देवी पति शिवनाथ गिरी के रूप में हुई है। वही पिकअप को जप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

सनराईज इण्टरमीडिएट कॉलेज के बच्चो ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए

Image
आरीह खान की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महदेवा के सनराईज इण्टरमीडिएट कॉलेज के बच्चे आज फिर से ब्लाकिए अस्तर कबड्डी प्रतियोगिता में विशनपुरा ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किए  जीत की खुशी में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरमान खान, हरिंद्र पाल, रईस अंसारी, कहकशा खान, किरन गोंड और सभी अध्यापक गण हौसला अफजाई करते हुए बच्चो को सम्मानित किए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया में सुनी गयी फरियादियो की समस्यायें

Image
 एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 12 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एवं  पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों  को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु  निर्देश दिए गए जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों को संबंधित क्षेत्रों में विवादित जमीन/ भू कब्जा/पट्टे की भूमि से संबंधित सभी लम्बित समस्याओं की सूची एक सादे पेज पर तत्काल बनाने को निर्देशित किया व उनकी उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया थाना समाधान दिवस में पुलिस व राजस्व संबंधित 31 मामले आये जिसमें 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया 27 राजस्व में 09 का निस्तारण तथा पुलिस के 04 मामलों में 03 मामले निस्तारित हुए, शेष मामले में त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान जो समस्याएं प्राप्त होती हैं। उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप  व गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्त...

ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शैलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ संपन्न

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर जिले के तहसील कसया अंतर्गत संविलियन विद्यालय मैनपुर कोट पर ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुआ कार्यक्रम में विकासखंड कसया के अंतर्गत आने वाले कुल सात न्याय पंचायतों की विजयी टीम प्रतिभा की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक कुशीनगर पंचानन पाठक( पी एन पाठक) वअध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कसया सत्येंद्र कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि- डॉ0 मनोज जैन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक कुशीनगर पंचानन पाठक ने कहा व्यक्तित्व के विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भी अहम भूमिका है क्यों कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है खेल से सामूहिक नेतृत्व की भावना विकसित होती है ऐसे होनहार बच्चों केअभिभावक व अध्यापक बधाई के पात्र हैं जिनके बच्चे इतना सुंदर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक राजीव नयन त्रिवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं में अपार प्रत...

गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर जिले के तमकुही राज नगर पंचायत में *गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ* अभियान के तहत पदयात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव ने किया इस पदयात्रा में प्रांत के प्रवक्ता नुरुल हुदा जी और नगर के प्रभारी एडवोकेट रमाकांत कुशवाहा जी और साथ में भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव जी मौजूद रहे इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार का एक हीं काल केजरीवाल केजरीवाल निकलो घरों मकानों से जंग लड़ो बेइमानाओ से जैसे नारे लगाए यह पदयात्रा लगभग 5 किलोमीटर तक चली जिसमें युवाओं छात्रों खासकर व्यापारी बंधुओं का बहुत बड़ा सपोट रहा व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए इस पदयात्रा में जिले के महासचिव मुकेश सुमन जिले के वरिष्ठ नेता ताज मोहम्मद अंसारी और एडवोकेट ओम प्रकाश जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जानकी प्रसाद यादव जी ने कहा आम आदमी पार्टी नगर का विकास करेगी और यहां हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के काम करेगीl

बगहा चीनी मिल चालू व पेराई शुरु होते ही 2 किलों मीटर लगा जाम

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 11 नवम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले के ही बगहा के तिरुपति चीनी मिल की पेराई सत्र शुरु होते ही गुरुवार को बगहा नगर मे 2 किलों मीटर लंबा जाम लग गया चीनी मिल में पेराई का कार्य शुरू हुआ, वैसे ही किसानों के द्वारा गन्ना लदे ट्रैक्टर और बैल गाड़ियों की लगातार नगर से होकर जाने पर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया यह जाम स्टेशन से होते हुए ध्रुव टॉकीज तक और इधर डुमवलिया तक जाम लगा रहा जिसके कारण नगर में राहगीरों और लोगों को काफी देर जाम में फंसे रहे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण सड़कों पर से नहीं हटाया गया है। जिसके कारण यह जाम लंबा लग रहा है। पूर्व एसडीएम द्वारा नगर में जाम को हटाने के लिए स्टेशन से ढाला तक अतिक्रमण हटाया गया था वही पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण दोबारा लोगों द्वारा सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण सड़क संकरी हो गई और बड़ी-बड़ी ट्रक और गाड़ियां आने जाने के कारण लगातार नगर के लोगों को जाम का सामना करना पड़ा है। वही नगर के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए जिससे अति...

घोटाले का खुल रहा पर्दाफाश

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सन 2017 से 7 परियोजनाओं में चल रहे फोर व्हीलर गाड़ी का खुल रहा पोल दो नवम्बर को राज्य सूचना आयोग से मिली सूचना से यह स्पष्ट होता है कि सात परियोजना मे सात सी0 डी0 पी0 ओ0 होना चाहिए जबकि दो परियोजनाओं में डबल चार्ज दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है कि सातो परियोजना में फर्जी तरीके से गाड़ी कागज में चला कर भुक्तान ले लिया गया है। जबकि किसी गाड़ी मालिक को पता नहीं है। कि हमारी गाड़ी किस परियोजना में लगाई गई है। जबकि टेंडर जो लिया था उसका फर्म फर्जी है। इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है उसी फर्म से जिला कार्यक्रम अधिकारी व सहयोगियों द्वारा दो सत्रों में लगभग 10 लाख के करीब मुक्तान किया गया है जिसको बचाने के  लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महाराजगंज द्वारा खड़यंत्र  रचा जा रहा है। सूचना के माध्यम से हमें पता चला कि बाल विकास परियोजना निचलौल में श्री मनोज कुमार शुक्ला मीठौरा में मनोज कुमार शुक्ला अतिरिक्त चार्ज, जबकि नौतनवा में श्रीमती अनीता यादव पनियरा में श्री विजय प्रकाश चौधरी  परतावल में...

चौतरवा की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 10 नवम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बृहस्पतिवार को परसौनी चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर दिन बुहस्पतिवार को दस लीटर चुलाई शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।साथ ही पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। वही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के बरियरवा गांव निवासी उपेंद्र यादव व दूसरा पप्पू यादव के रूप में की गई है।वही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

कारागार में मनाया गया विधिक सेवा दिवस

Image
एम ए हक कुशीनगर: दिनांक 09 नवंबर 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित महा अभियान *हक हमारा भी तो है* दिनांक 31.10.20220 से 13.11.2022  के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में जेल में निरुद्ध बंदियों के विधिक जागरूकता हेतु जिला कारागार देवरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विधिक सेवा दिवस मनाया गया। प्रशांत कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा बंदियों को विधिक जानकारी देते हुए जेल में उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बंदियों के खाने व नाश्ते के बारे जानकारी ली एवं उनके समस्याओं को सुना। बंदियों के अधिवक्ताओं के बारे में जाना एवं बताया की किसी बंदी के पास अधिवक्ता नही है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा ले सकता है और उनके जमानत के बारे में भी जानकारी ली। राजकुमार वर्मा, जेलर, वंदना त्रिपाठी, डिप्टी जेलर, राजकुमार वर्मा, लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर आदि उपस्थित रहें।

ब्रेजा कार ने तेज रफ्तार के कारण एक व्यक्ति को रौंदा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 09 नवम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग सड़क के नोरागिया थाना क्षेत्र के समीप हरदिया चौकी के समीप हुई ब्रेजा कार से दुर्घटना में एक राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वही कार में सवार लोग फरार बताये जा रहे हैं। वही ब्रेजा कार बगहा दो प्रखंड के पंचायत जमुनापुर टड़वालिया मुखिया का बताया जा रहा है। जो मुखिया संघ के अध्यक्ष है। मृत व्यक्ति हरदिया निवासी प्रहाद के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलिय अस्पताल में भेज दिया है।

नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संभाला जनपद कुशीनगर का कार्यभार

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 08 नवम्बर 2022 को  नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर  विधिवत कार्यभार ग्रहण किया नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूर्ण की। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी दस्तावेजों का मिलान किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष जाकर अधिकारीगणों से औपचारिक परिचय लिया जिलाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में हुई अनौपचारिक बैठक में  राजस्व, स्वास्थ्य, विकास विभाग से संबंधित जानकारियां संबंधित अधिकारियों से ली इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 देवी दयाल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डी सी मनरेगा, डी सी एन आर एल एम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी सी एल सोनकर, तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

महिला साइकिल यात्री प्रीति मस्के का रोटरी कुशीनगर ने किया स्वागत

Image
एम. ए. हक पाकिस्तान बॉर्डर से चीन बॉर्डर तक 3810 किमी की यात्रा पर हैं प्रीति महिलाओं की सफलता उम्र की मोहताज नहीं कम उम्र की लड़कियां तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही हैं, तो वहीं उम्र दराज महिलाएं, परिवार और गृहस्थी संभालने के साथ ही उद्योग जगत, एथलेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इन्हीं दमदार महिलाओं में पुणे की रोटेरियन प्रीती मस्के का नाम भी जुड़ गया है। प्रीति मस्के 1 नवंबर 2022 से अपनी साइकिल यात्रा का आरंभ पाकिस्तान सीमा के कोटेश्वर (गुजरात) से किया है जो चीन सीमा के कीवीथू (अरुणाचल प्रदेश) तक 3810 किलोमीटर की दूरी तय कर के पूरी होगी इस दौरान मंगलवार कुशीनगर में राजमार्ग 28 पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया प्रीति ने रोटरी के सदस्यों के साथ अपने यात्रा की रोचक घटनाएं साझा की उन्होंने बताया कि वे खुद रोटेरियन है। इन्होंने लोगों को अंगदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अंगदान जागरूकता अभियान के नारे के साथ इस साइकिल यात्रा को समर्पित किया। उनके साथ और भी साथी सुनील मोकाल, मयंक मीणा, संदीप...

लखनऊ, हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद CM योगी का आदेश

Image
एम. ए. हक उत्तर प्रदेश: कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा, अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो निजी अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी-नवनीत सहगल ACS सूचना आपके  शहर के जिम्मेदार फोन न उठाएँ तो सीधे इन नंबरों पर कॉल करके मदद मांगे क्योंकि अब किसी को तो जवाब देना ही होगा :  Yogi Adityanath  0522- 2236181, 2289010, 2236167, 2235435, 2235735, 2236838  Keshav Prasad Maurya  0522-2238217 Brijesh Pathak 0522-2238088, 2213272  उत्तर प्रदेश  हाई कोर्ट के  आदेशानुसार सभी जिलाधिकारी व्हाट्सआप पर ऑन लाइन कर दिए गए हैं ।सीधे डीएम के व्हाट्सएप पर शिकायत कर सकते हैं .उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के संपर्क...* *District Magistrate Uttar Pradesh CUG* *No's* *Sl.No District CUG No.* *1 DM Agra 9454417509* *3 DM Aligarh 9454415313* *4 DM Allahabad 9454417517* *5 DM Ambedkar Nagar 9454417539* *6 DM Amroha 9454417571* *7 DM Auraiya 9454417550* *8 DM Azamgarh 9454417521* *9 DM Badaun 9415908422* *10 DM Baghpa...

पत्रकारों ने नायब दरोगा के खिलाफ एसपी कुशीनगर को सौंपा ज्ञापन

Image
लक मुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुशीनगर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक से मिलकर नायब दरोगा पर कार्यवाही की मांग किया पूरा मामला यह है। कि रविवार को एक मामले की जानकारी लेने नेबूआ नौरंगिया थाने पहुंचे आधा दर्जन पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया गया पत्रकारों ने जब पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो धक्के देकर थाने से बाहर निकाल दिया गया इसकी लिखित शिकायत एसपी, आईजी, डीजीपी, मुख्यमंत्री व भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली, मानवाधिकार को भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल मे एक अप्रैल 2021 को महिला के गलत सर्जरी की खबर कवरेज करने कुछ पत्रकार गए थे जहां अस्पताल संचालक सहित उनके सहयोगियों द्वारा कैमरा तोडने के साथ बदसलूकी किया गया था, पीड़ित पत्रकारों ने स्थानीय थाने की पुलिस को तहरीर दिया था पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया गया था पत्रकारों ने मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक, भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली को शिकायत पत्र भेजा था मामले की जां...

अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हुई ,मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 07 नवम्बर 2022 को बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा पुलिस जिले चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा पतीलार मुख्य मार्ग के एचपी गैस एजेंसी के समीप एक अज्ञात पिकप की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की पुष्टि पतीलार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने की है। घटना की सूचना पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलिय अस्पताल में भेज दिया गया है। वही थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में मृत व्यति की पहचान चैनपुर पतीलार गांव निवासी मकसूदन यादव है। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

बथवारिया की पुलिस ने दो लीटर चुलाई शारब के साथ एक धंधेबाज को किया, गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 07 नवम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बथवरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला मठिया गांव निवासी मुखी चौधरी का पुत्र ऋतु रंजन चौधरी बताया गया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया की गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा गया।

रोटरी क्लब ने मनाई देव दीपावली

Image
एम. ए. हक दीपों और रंगोली से जग मागा उठा श्रीनाथजी शिव मंदिर का घाट कसया कुशीनगर : रोटरी क्लब कुशीनगर की ओर से सोमवार को कसया स्थित श्रीनाथजी शिव मंदिर स्थित छठ घाट पोखरे पर धूमधाम के साथ देव दीपावली मनाई गई। मंदिर परिसर व छठ घाट आदि में 11111 दीये जलाए गए। दीपों की रोशनी से पूरा परिसर जगमगा उठा। वहीं शिक्षिका रश्मि जायसवाल एवं दीपिका सोनकर और अन्य के द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाई गई और घाटों को सुसज्जित किया गया था। श्रद्धालुओं ने दीये जलाकर पूजा-अर्चना की और इस त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। दीपदान के बाद सभी उपस्थित भक्तों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस आयोजन में इस्कान ट्रस्ट, कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति का भी भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथजी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ पारसनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्रों की मानें तो भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था त्रिपुरासुर का वध कार्तिक मास की पूर्णिमा को हुआ था। इसी की खुशी में देवताओं ने पृथ्वी पर आकर शिवगंगा तट पर पूजा-अर्चना कर अनेकों दीपक जलाएं इसलिए इसे देव दीपावली कहा...

पुलिस ने किया पत्रकारों के साथ बदसलूकी, आक्रोश

Image
लकमुद्दीन अंसारी  प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस ने रविवार को एक मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे आधा दर्जन पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया। पत्रकारों ने जब पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो धक्के देकर थाने से बाहर निकाल दिया। इसकी लिखित शिकायत एसपी, आईजी, डीजीपी, मुख्यमंत्री व भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली,मानवाधिकार को भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल मे 27 मार्च 2021को महिला के गलत सर्जरी की खबर कवरेज करने कुछ पत्रकार गए थे जहां अस्पताल संचालक सहित उनके सहयोगियों द्वारा कैमरा तोडने के साथ बदसलूकी किया गया था, पीड़ित पत्रकारों ने स्थानीय थाने की पुलिस को तहरीर दिया था,पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया गया था,पत्रकारों ने मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक,भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली को शिकायत पत्र भेजा था,मामले की जांच एएसआई कैलाश यादव को मिला था,जिसमे पीडित पत्रकारो से बिना ब्यान के ही रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया था,मामले की जानका...

भूमिहीन महादलितो में जिलाधिकारी द्वारा बगहा प्रखंड एक अंतर्गत बसावरिया पंचायत के 130 लोगो का सौपा गया बंदोबस्ती पर्चा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 05 नवम्बर 2022 चौतरवा बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतीलार पंचायत के पीएपसी परिसर मे आज विषेश राजस्व कैम्प का आयोजन किया गया राजस्व शिविर मे भूमिहीन महादलितो के बीच अभियान बसेरा के तहत कुल 130 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया है। बंदोवस्ती पर्चा प्राप्त करने वालो में कैशल्या देवी, कुंती देवी, इंदु देवी, उर्मिला देवी, प्रभु मुसहर, चंदा देवी, बहुनी देवी, सुनापति देवी, रीना देवी, सोहन मुसहर, शिवनाथ ,मुसहर, ज्योति देवी, किशोरी देवी, पूनम देवी , अनिता देवी, आदि नाम सामिल है। इस अवसर पर राजीव कुमार, एस डी एम बगहा श्रीमती अनुपमा सिंह डीसी एलआर श्री नीरज दास वरीय उप समाहर्ता श्री रवि प्रकाश, बी ड़ीओ श्री कुमार प्रशात सी ओ श्री अभिषेक आनंद सहित पतीलार एव बसवरिया पंचायत के माननीय मुखियागण सहित लाभार्थी एव ग्रामीण उपस्थित रहे।

आदतन आर टी आई डालने वालों पर गिरेगी गाज

Image
एम. ए. हक थोक में आर टी आई की सुनवाई अगले वर्ष से जिले में होगी आरटीआई का उद्देश्य पारदर्शिता और भ्रष्टाचार का खात्मा है। उचित आरटीआई का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो थोक के भाव में लगाई गई आरटीआई का होगा एकमुश्त निस्तारण आरटीआई बोझ नहीं है यह एक दायित्व है। भाव और भावना से कार्य करें, सद्भाव पूर्ण तरीके से आरटीआई का निस्तारण हो कुशीनगर: दिनांक 05 नवंबर 2022 को माननीय राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कुशीनगर व जनपद देवरिया के राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के जन सूचना अधिकारियों सहायक जन सूचना अधिकारियों व संबंधित पटल सहायकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई जनपद कुशीनगर से शिक्षा संबंधी 95 मामले राजस्व संबंधी 116 व चिकित्सा संबंधी 22 मामले तथा जनपद देवरिया से शिक्षा संबंधी 302 चिकित्सा संबंधी 88  तथा राजस्व के 415 मामले थे मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने कहा  कि थोक में आरटीआई की सुनवाई अगले वर्ष से अब जिले में होगी आरटीआई का उद्देश्य पारदर्शिता और भ्रष्टाचार का खात्मा है। मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने आ...

विशाल दंगल का किया गया आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड विशुनपुरा के पडरौना पनियहवा एन० एच०28 बी के किनारे स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पिपरा बुजुर्ग प्रांगण मे एकादशी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल व मेला के पहले दिन आयोजन किया गया आयोजित दंगल मे पहली कुश्ती धनौजी के वीर मुहम्मद व अडरौना के जाहिद के बीच हुआ जिसमे वीर मुहम्मद ने जाहिद को पटखनी दे असमान दिखा दिया,धनौजी को किशन बभनौली ने आसमान दिखाया, तो वहींं तरकुलहा के पहलवान राजू व बिहार के मुकेश के बीच हुई, जिसमें राजू ने मुकेश को आसमान दिखा दिया। अन्य मुकाबले में देवरिया के धर्मेंद्र ने पडरौना के राकेश को, महाराजगंज के चंदन ने बिहार के मृत्युंजय को, बैद्यनाथपुर के मुकेश ने किशुनपट्टी के लालबाबू को, महाराजगंज बरवा ने सुदर्शन पडरौना को चित कर अपनी-अपनी कुश्ती जीत ली दंगल मे पडरौना, महाराजगंज, बिहार व क्षेत्रीय पलहवानों ने अपना दम-खम दिखाया मुख्य अतिथि श्री श्री 108 श्री श्री शत्रुघ्न दास जी महाराज व विशिष्ट अतिथि भाजपा पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार,पूर्व प्रधान अख्तर हुसैन शंभू मिश्रा ने पहलवानों से हाथ मिलाक...

दुबई में हॉट अटैक से इनोद शर्मा की हुई मौत

Image
लकमद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के टोला दुसाधी पट्टी के निवासी हैं। दिनांक 24 अक्तूबर 2022 को इनोद शर्मा पुत्र बद्री शर्मा को इसी रात आकाशमीक मृत हो गई जबकि घर पर इसकी सूचना मिली तो घर के लोग रोते बिलखते परेशान रहे जब जी दुबई के कपिल के द्वारा इनोद शर्मा का pm करा कर शव दिनांक 04 नवंबर 2022 को शव घर पहुंचा सुबह 10 बजे उनका दाह संस्कार कर दिया चार भाइयों में तीसरे नंबर के इनोद शर्मा थे चारों भाइयों में सबसे होनहार और चंचल थे।

कैम्पस साक्षात्कार से 56 बच्चों का हुई चयन

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज के चंद्रावती देवी निजी आद्यौगिक शिक्षण संस्थान बेलवा तिवारी में 56 शिक्षार्थियो का चयन जेबी एम ओजिहरा ऑटोमोटिव इंडिया बेंगलौर तथा कैप्रो इंजीनियरिंग इंडिया अहमदाबाद द्वारा लिए गए कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से किया गया परिजनों सहित के क्षेत्रवासियों ने चयनित बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस आशय की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से संस्थान के प्रधानाचार्य ने दी।

पति पत्नि व पुत्री को कुछ लोगो द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घायल किया

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  पीड़ित द्वारा मानवाधिकार आयोग, पुलिस अधिक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाया कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया बेलवा घाट मे एक परिवार के पति पत्नि व पुत्री को कुछ लोगो द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया,पीडित ने पुलिस को तहरीर देने पहुचा तो वहां दो पुलिस कर्मी द्वारा तहरीर बदलवा दिया गया,पीड़ित द्वारा मानवाधिकार आयोग, पुलिस अधिक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।नेबुआ नौरंगिया थाना के बेलवा घाट निवासी रूद्र प्रताप सिंह ने मानवाधिकार आयोग,पुलिस अधिक्षक को दिये गए तहरीर मे बताया है की 30अक्टूबर को उनके दरवाजे पर रखा हुआ ईट सहित अन्य सामग्री को पट्टिदारो द्वारा गायब कर दिया गया है,जिसकी जानकारी उन्होंने ने पट्टिदारो से लेना चाहा तो पट्टिदारो द्वारा उनको और उनकी पत्नि सहित पुत्री को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया,गांव के कुछ लोगो ने घायलो को कोटवा अस्पताल लेजाया गया जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था अस्पताल से ईलाज के बाद जब था...

कलयुग का असर पढ़े पूरी खबर

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट  कुकुर्म के मुल्जिम जेल से जमानत पर घर आने के बाद पत्नि सहित बच्चे को मारपीटकर घर से निकालने का किया प्रयास स्थानीय थाना के एक गांव निवासी बेटे के साथ किये गए कुकुर्म के मुल्जिम जेल से जमानत पर घर आने के बाद पत्नि सहित बच्चे को मारपीटकर घर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है,पीडित पुत्र ने पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला नेबुआ नौरंगिया थाना के नेबुआ गांव का है,उक्त गांव निवासी एक कलयुगी पिता हरिओम ने अपने ही मासूम बच्चे अभिषेक 13 वर्ष को बार बार हवस का शिकार बनायाजा रहा था,पिता के करतूत से आजिज आकर पुत्र बाहर रहे अपने भाई के पास घर छोडकर चला गया था,पिता द्वारा अपहरण का तहरीर पुलिस को दी गई थी,11 दिसंबर 2022 को तत्कालीन थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय मामले का खुलासा जब किया तो सभी की आखे खुली रह गई, खुलासा मे बच्चे पिता के हैवानियत करतूतों के बारे मे बताया था,पुलिस बच्चे के ब्यान के अधार पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर पिता को जेल भेज दिया था,दस माह बाद जमानत पर छुटकर आने के बाद...