Posts

Showing posts from September, 2022

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सेवा पखवाड़ा के तहत 40 मरीजो को गणमान्य व्यक्तियों ने लिया गोद

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के जिला क्षयरोग केंद्र के परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त  2025 मुक्त अभियान सेवा पखवाड़ा के तहत टीबी रोगियों के गोद लेने का कार्यक्रम का आयोजन जिलाक्षयरोग अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि नगर के मशहूर चिकित्सक डॉ द्वारिका प्रसाद ने कहा कि टीबी रोगियों को चिकित्सक के सलाह पर पूरे कोर्स की दवा ले कोर्स के बीच मे दवा छोड़ना घातक हो सकता है। इसलिये कभी भी दवा अपने मन से न छोड़े चिकित्सक की सलाह पर ही बंद करे। उन्होंने कहा कि दवा के साथ पौष्टिक आहार की भी जरूरत पड़ती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ औसाफ़ अहमद खान ने कहा कि जो भी व्यक्ति टीबी रोगियों को गोद ले रहे।उनका दायित्व है। कि छह माह तक या पूरे कोर्स भर प्रत्येक माह उनको पौष्टिक आहार दे तथा उनकी ख्याल रखे मरीज से नियमित संवाद कर उनका हाल चाल जानते रहे और यदि कोई दवा से सम्बंधित दिक्कत हो तो उसका निदान कराये कार्यक्रम को डॉ अजय शुक्ला,डॉ के पी गौंड़,डॉ रिजवानुल हक,डिप्टी सीएमओ डॉ एस प्रसाद,संयुक...

आधी रात को घर मे घुसकर 30 वर्षीय विधवा महिला की हत्या कर हत्यारे हुए फरार जांच में जुटी पुलिस

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना रामकोला के अंतर्गत  मेहदीगंज में आधी रात को एक 30 वर्षीय विधवा महिला की हत्या कर दी गई जबकि मौजूदा सरकार अपराध को रोकने के लिए तमाम शिकंजा कसने में लगी है। तथा पुलिस प्रशासन को हर तरह के खुली छूट देकर अपराध पर अंकुश लगाने पर फरमान जारी किया है। पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे लगता है। अपराधी प्रशासन को चुनौती दे रहा हो ऐसा ही मामला कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पपउर के मेंहदीगंज का मामला सामने आया है। जो  एक 30 वर्षीय विधवा महिला का बीते रात्रि को घर में घुसकर कर हत्या कर अपराधी फरार हो गए आप को बतादें कि मेंहदीगंज निवासिनी पूजा पत्नी राजेश 30 वर्षीय जिसके पति का दो वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी जो अपने दो नौनिहाल बच्चों और अपने छोटी बहन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही थी कि नवरात्र के दुसरे दिन बहन अपने दोनों भतिजों को लेकर अपने पिता के घर चकिया चलीं गयी और रात होने के कारण अपने पिता के पास रूक गयी उक्त कि घर पर अकेली पुजा रात में मोबाईल से बच्चों का हाल चा...

पंजाब पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 27 सितम्बर 2022 को प0 चम्पारण बगहा शादी की नीयत से प्रेम प्रसंग में पंजाब से भगाई गई युवती बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र के बथवरिया गांव में वैज्ञानिक अनुसंधान में मिला मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पश्चिमी चंपारण पहुंची। सोमवार को बगहा पुलिस के साथ टीम बनाकर पंजाब पुलिस द्वारा गांव पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भगाई गई लड़की को बरामद भी कर लिया। लेकिन इस पर ग्रामीण गुस्सा हो गए लोग हंगामा करने लगे पुलिस लड़की को लेकर लौटने लगी तो उग्र ग्रामीणों ने हंगामा तेज कर पुलिस पर हमला बोल दिया। भीड़ में शामिल युवकों ने लड़की को पुलिस से छुड़ा लिया पंजाब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा घटना में पंजाब पुलिस के एएसआई रवींद्र दुबे व पुलिस बल के जवान आंशिक रूप से जख्मी हो गए जख्मी का इलाज बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल में कराया गया।

वर्षा के आगलगी की घटना में दो झोपड़ियां जलकर खाक। एक गाय झुलसी

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: दिनांक 28 सितम्बर 2022 को प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवालिया गांव में आग लगी की घटना में दो झोपड़ियां जल कर खाक हो गई है। खबर की पुष्टि पंचायत की मुखिया शैल देवी ने की है। वही उन्होंने बताया कि अचानक अगलगी की घटना में जीउत राम व उनके पुत्र प्रमोद राम की दो झोपड़ियां जल कर खाक हो गई है। जिसमें प्रमोद राम की एक गाय आग से झुलस गई वही घटना में आभूषण ,वस्त्र व फर्नीचर समेत लाखों की संपति जल कर खाक हो गई घटना के कारणों का पता नही चल सका है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने अग्नि पीड़ित का हाल जाना साथ ही उन्हें सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया है।

2 अक्तूबर गांधी जयंती समारोह की किया जा रहा तैयारी

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 27 सितंबर 2022 को 02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह सम्मान पूर्वक मनाए जाने के संबंध में तैयारी बैठक अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए गांधी जयंती समारोह को मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए इस क्रम में 02 अक्टूबर को कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए ए डी एम ने कहा कि प्रातः 8:00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गांधी जी के चित्र पर अनावरण व माल्यार्पण किया जाएगा। गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। अनावरण व माल्यार्पण के उपरांत खादी ग्राम उद्योग एवं रेशम से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया जाएगा इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी प्रातः 9:00 बजे क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अधिशासी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधि...

सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन अब 07 अक्टूबर 2022 को की गई निर्धारित

Image
एम. ए. हक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कुशीनगर में पूर्व सैनिकों /विधवाओं/ आश्रितों की समस्याओं का किया जाएगा निराकरण कुशीनगर: दिनांक 27 सितंबर 2022 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने  जनपद के सभी पूर्व सैनिकों विधवाओं तथा उनके आश्रितों को सूचित करते हुए बताया कि दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को अपराहन 01:00 बजे सैनिक बंधु की आयोजित बैठक जो जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कुशीनगर के बैठक हॉल में होना निश्चित किया गया था अब दिनाँक 07 अक्टूबर 2022 को निश्चित किया गया है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में सभी संबंधित अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रार्थना पत्र यथाशीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत करें व बैठक में समय में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अवसर का लाभ उठावें। इस संदर्भ में विशेष जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है संपर्क नंबर 05564-297193 7839553262, 9891825580

कुशीनगर के सांसद का ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया में रहा दौरा

Image
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने किया दौरा इसी बीच क्रांति चौराहा पर बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व महामंत्री रविंद्र नाथ दुबे द्वारा एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सांसद जी को ज्ञापन दिया गया, इस ज्ञापन में दर्शाया गया है कि चुनाव से पहले ही श्री दुबे जी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा था कि मड़ारबिन्दवलिया का बिन्दवलिया टोला संपर्क मार से जुड़ा नहीं है जिससे बरसात में आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए सांसद जी से यह दोबारा मांग किया गया है की राजेंद्र यादव महाविद्यालय से लेकर से लेकर कुट्टी टोला गांव तक मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाए ताकि पब्लिक को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो बीजेपी कार्यकर्ता जैसे रविंद्र नाथ दुबे, बिजेंदर तिवारी ,शिब्बन  शर्मा, शैलेश दुबे, रोशन यादव, कमला प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, बृजेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

लाभान्वित लाभार्थियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भेजी शुभकामनाएं, महेश रौनियार

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवारा दिवस के रूप में मनाए जाने के क्रम में पिपरा बाजार मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार आमजन के बीच पहुंच कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री को फोस्टकार्ड के माध्यम से शुभकामना सन्देश भेजवाया आप को बतादें कि 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से  माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुभकामना देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। इसी कड़ी में अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम हुआ जिसमे कैच द रेल के अंतर्गत जल संरक्षण जन जागरण अभियान चलाया गया इस दौरान मंडल संयोजक धनंजय तिवारी,प्रधान नरहरिया भोला जायसवाल, प्रधान पटेरा मंगलपुर आध्या राय, मंडल उपाध्यक्ष संजय राय, मंडल उपाध्यक्ष लल्लन जयसवाल, मंडल महामंत्री रामाज्ञा चौहान, शक्ति केंद्र संयोजक राजकुमार गुप्ता ,शक्ति केंद्र संयोजक ओमप्रकाश दुबे ,बूथ अध्यक्ष बृजेश राय,...

ने0 नौ0 सा0 स्वा0 केंद्र के प्रभारी डा0 मंतोष कुमार द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन समाग्री का वितरण किया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पर 26 सितम्बर 2022 को एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा क्षय रोगियों को जिला समन्यवक रामबृक्ष गिरी के निगरानी में व CHC प्रभारी डा0 मंतोष कुमार  द्वारा न्यूट्रीशनल समाग्री का वितरण किया गया जिसमे मुगफली का दाना 1 कि0 ग्रा0 भुना हुआ चना 1 कि0 ग्रा0 गुड़ 1 कि0 ग्रा0 चने का सत्तू 1 कि0 ग्रा0 होर्लिक्स 1 कि0 ग्रा0 आदि समाग्री उपलब्ध रहा। वर्ष 2022 में विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया के नेतृत्व और परामर्श पर कुशीनगर के टीवी से ग्रषित 50 क्षय रोगियों को एक्शन एड के सहयोग से रामबृक्ष गिरी जिला समन्यवक एक्शन एड द्वारा गोद लिया गया था। उन रोगियों को एक्शन एड टीम द्वारा लगातार दवा का प्रयोग समय से करती रही। व उनके स्वास्थय सुधार हेतू केंद्र से दवा भी उपलब्ध कराती रही। इस अवसर पर सह जिला समन्यवक एक्शन एड, रामअवध, अखिलेश कुमार गौतम, भृगुरासन यादव प्रेरक, संदीप कुमार,ओमप्रकाश  तथा स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौजूद रही।

पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले में आज से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शरू, जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

Image
पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले में आज से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शरू, जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 26 सितम्बर 2022 को पश्चिमी चंपारण जिले मे आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गया है, पूरे नौ दिनों चलने वाले इस महापर्व में पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है l भक्त कलश रखकर मां की पूजा करते हैं l कई मंदिरों में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया है l श्रद्धालू,पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की में जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है मन्दिरों में सुबह से ही मां के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का आना शुरू हो चुका है,वही चौतरवा के कोट  माई के मंदिर परिसर में भी भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगने लगी देवी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालू लाइन लगाकर अपने बारी बारी का इंतजार करते दिखे पूरे जिले में प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रखने में मुस्तैद दिखा।

ने0 नौ0 सा0 स्वा0 केंद्र के प्रभारी डा0 मंतोष कुमार द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन समाग्री का वितरण किया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पर 26 सितम्बर 2022 को एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा क्षय रोगियों को जिला समन्यवक रामबृक्ष गिरी के निगरानी में व CHC प्रभारी डा0 मंतोष कुमार  द्वारा न्यूट्रीशनल समाग्री का वितरण किया गया जिसमे मुगफली का दाना 1 कि0 ग्रा0 भुना हुआ चना 1 कि0 ग्रा0 गुड़ 1 कि0 ग्रा0 चने का सत्तू 1 कि0 ग्रा0 होर्लिक्स 1 कि0 ग्रा0 आदि समाग्री उपलब्ध रहा। वर्ष 2022 में विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया के नेतृत्व और परामर्श पर कुशीनगर के टीवी से ग्रषित 50 क्षय रोगियों को एक्शन एड के सहयोग से रामबृक्ष गिरी जिला समन्यवक एक्शन एड द्वारा गोद लिया गया था। उन रोगियों को एक्शन एड टीम द्वारा लगातार दवा का प्रयोग समय से करती रही। व उनके स्वास्थय सुधार हेतू केंद्र से दवा भी उपलब्ध कराती रही। इस अवसर पर सह जिला समन्यवक एक्शन एड, रामअवध, अखिलेश कुमार गौतम, भृगुरासन यादव प्रेरक, संदीप कुमार,ओमप्रकाश  तथा स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौजूद रही।

रोटरी ने पितृ विसर्जन पर किया पंच पल्लव का रोपण

Image
एम. ए. हक नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत हिरण्यवती नदी व श्मशान घाट की हुई साफ-सफाई अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा वन विभाग सामाजिक वानिकी प्रभाग, कुशीनगर एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सहयोग से नमामि गंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2022 के अंतर्गत कसया के हिरण्यवती नदी तट पर स्थित श्मशान घाट परिसर एवं नदी की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे नदी एवं शमशान घाट परिसर की सफाई की गई। नदी को स्वच्छ रखने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई इस दौरान रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों के द्वारा पितृ विसर्जन पर पंच पल्लव (पीपल, पाकड़, बरगद, आम, गूलर) के पौधे मंत्रोंच्चारण के साथ लगाए गए मंत्र का उच्चारण महर्षि अरविंद विद्या मंदिर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंद्रिका शर्मा ने किया और बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार पंच पल्लव को देवक के रूप में धारण करने वाले कुलों में, इसका उपयोग विवाह, अंतिम संस्कार और अन्य महत्वपूर्ण संस्कारों के लिए किया जाता है। रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि अंत्येष्टि स्थ...

रोटरी क्लब के पितृ विसर्जन पर किया पंच पल्लव का रोपण

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  नदी तट पर स्थित शमसान घाट व नदी की सफाई का चलाया गया अभियान कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा वन विभाग सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सहयोग से नमामि गंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2022 के अंतर्गत कसया के हिरण्यवती नदी तट पर स्थित श्मशान घाट परिसर एवं नदी की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे नदी एवं शमशान घाट परिसर की सफाई की गई। नदी को स्वच्छ रखने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों के द्वारा पितृ विसर्जन पर पंच पल्लव (पीपल, पाकड़, बरगद, आम, गूलर) के पौधे मंत्रोंच्चारण के साथ लगाए गए। मंत्र का उच्चारण महर्षि अरविंद विद्या मंदिर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंद्रिका शर्मा ने किया। और बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार पंच पल्लव को देवक के रूप में धारण करने वाले कुलों में इसका उपयोग विवाह, अंतिम संस्कार और अन्य महत्वपूर्ण संस्कारों के लिए किया जाता है।    रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ0 एमएच ...

नई दिशा के सदस्यों ने शहीद स्मारक की साफ सफाई को जन अभियान चलाने का किया प्रयास

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: रविवार दिनांक 25 सितंबर 2022 को कसयां नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व शहीद प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य अनवरत किया गया आप को बतादें कि नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार की भांति सितंबर माह के अंतिम रविवार को संस्था के अंग डॉ0 अनिल सोनी के संयोजन में कसया नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा की साफ-सफाई व धुलाई करते हुए भावांजलि भेंट किया। साफ-सफाई करने वालों में संस्था उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, व्यापारी नेता राजन कुमार जायसवाल इत्यादि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। जैसा कि नई दिशा के सदस्यों द्वारा नवंबर 2019 से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कसया नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व शहीद प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य अनवरत किया जा रहा है। इस संबंध में संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि आज का आजाद भारत शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन है। इनके योगदान को देखते हुए ही सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर इनकी स्मृति में स्मारक व प्रतिमा...

सांसद विजय दुबे की उपस्थिति में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी के मंडल पिपरा बाजार द्वारा 25 सितंबर  दिन रविवार को ग्राम सभा लीलाधरा छपरा में मेन रोड़ के प्राथमिक विद्यालय के बगल में ग्राम पंचायत सचिवालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाया गया।  साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बातों को भी सुना गया मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे अपने संबोधन में कहा कि अंत्योदय का नारा देने वाले दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा जो हिंदू राष्ट्रवाद है और भारतीय संस्कृति हिन्दू संस्कृति है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपनी परंपराओं और जड़ों से जुड़े रहने के बावजूद समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नवीन विचारों का सदैव स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गांव में हुआ था उनके पिता का नाम भगवती प्रसाद उपाध्याय और माता का नाम रामप्यारी था। उनके पिता रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर थे और माता धार्मिक प्रवृत्ति की थीं। दीनदयाल 3 वर्ष के भी नहीं हुए थे कि...

बाइक और साइकिल की टक्कर में दो सवार व्यक्ति घायल

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 25 सितम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा के पटखौली ओ पी थाना क्षेत्र के गोइती गांव के समीप चिमनी के पास साइकिल व बाइक की हुई जोरदार टक्कर में दो सवार व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। वही साइकिल सवार ने बताया कि मजदूरी कर के बगहा से सैल्ट्रिग के काम करके अपने घर वापस आ रहे थे कि गोइति गांव के चिमनी के पास एक बाइक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे साइकिल चालक और बाइक सवार दोनो घायल हो गए हैं। परिजनों को सूचना मिली तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया जिसका उपचार चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने किया और बताया कि दोनो व्यक्ति का स्थिति सामान्य है।घायल हुए व्यक्ति की पहचान बाइक सवार स्व दुक्खी बास्फोर के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू बासफोर खिरिया मच्छरगावा के रूप में हुई वही साइकिल चालक के पहचान शेषनाथ चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र चौधरी घर गोइती वार्ड संख्या 16 के रूप में हुई है।

जिले में 24 नवंबर तक धारा 144 लागू

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 24 सितम्बर 2022 को अपर जिला मजिस्ट्रेट देवी दयाल वर्मा ने बताया कि दशहरा (विजयदशमी). ईद-ए-मिलाद / बारावफात, दीपावली. गोबर्धन पूजा, छठ पूजा कार्तिक पूर्णिमा, सम्भावित नगर निकाय चुनाव 2022 व विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं व प्रतियोगी परिक्षा व अगामी त्यौहारों के दृष्टिगत लगने वाले भीड से शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था तथा लोक शान्ति भंग होने व परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकता पढ़ने पर उसके बाहर भी धारा-144 विस्तारित कर दी जायेगी। सुरक्षा से सम्बन्धित जो कठिनाई हो उसका निराकरण कर लिया जाय उपरोक्त के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखना आवश्यक है। इस संबंध निम्न प्रतिबन्धात्मक आदेश/निषेधाज्ञा पारित किया गया। 1. कोई भी व्यक्ति राजमार्ग सड़क जाम नही करेगा तथा जनपद सीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान / सार्वजनिक परिवहन / दुकानों / रिक्शा / टैक्सी आदि सामान्य परिवहन, को नही रोकेगा और न ही बन्द कराने का प्रयास करेगा। 2. किसी भी स्थान पर पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नही होग...

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 23 सितंबर 2022 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे थे उपस्थित लाभार्थीगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  राष्ट्र विकास, गांव, गरीब किसानों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। नि:सहाय परिवारों को  कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज की मुख्य विकास धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है। उन्होंने कहा कि बीते सालों में कई असाध्य रोग से ग्रसित ऐसे बीमारों के परिजन, नेता और अधिकारियों के दरवाजे पर गुहार लगाते थे, किंतु समुचित ढंग से उनको मदद नहीं मिल पाती थी। उन्हें खेत बेच कर या जीवन की सारी कमाई इलाज में खर्च करने को मजबूर होना पड़ता था। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से गरीब परिव...

जनपद कुशीनगर के उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया देवरिया जेल का निरीक्षण

Image
एम. ए. हक जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक व जेल निरीक्षक द्वारा किया गया संयुक्त निरीक्षण विभिन्न बैरकों के कैदियों से मुलाकात कर उनके मामले के विधिक पहलू और समस्याओं से हुए अवगत कुशीनगर: दिनांक 23 सितम्बर 2022 को मा0 जिला जज कुशीनगर अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मा0 चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट रविकांत यादव,   पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल  के द्वारा आज देवरिया जेल का निरीक्षण किया गया  जेल परिसर में जाकर सभी उच्चाधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी, उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जिला जज महोदय द्वारा कैदियों से बात की गयी और पूछा गया कि  कोई दिक्कत तो नहीं है, स्वास्थ्य सुविधाएं समय से मिलती है कि नहीं, जमानत की क्या स्थिति है, वकील की जरूरत तो नहीं है। सभी उच्चाधिकारियों ने देवरिया जेल में कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात कर उनके मामले के विधिक पहलुओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ की ,उनके जमानत के संदर्भ में जानकारी ली तथा उनका समाधान भी बताया उन्होंने कुछ कैदियों के आवेदन भी स्वीकार किय...

तेंदुआ/बाघ द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने पर वन विभाग की टीम द्वारा चलाया सघन अभियान

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2022 को प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2022 की  रात्रि को ग्राम हरपुर शोभा माफी छपरा में तेंदुआ/बाघ  द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चलाते हुए इस बात की जांच की गई। घायलों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रथम दृष्टया लकड़बग्घा अथव भेड़िया होने की संभावना प्रतीत होती है। प्रभागीय वनाधिकारी ने आसपास के क्षेत्रों के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा स्थानीय ग्राम प्रधान को मार्गों पर बल्ब लगाने एवं घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ करने, समूह में निकलने व सूर्योदय के पूर्व व सूर्यास्त के बाद खुले में शौच न जाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं वृद्ध के प्रति विशेष सावधानी बरती जाए इस प्रकार की किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें इस संदर्भ में क्षेत्रीय वन अधिकारी खड्डा मोबाइल नंबर 9415331232  एवं प्रभागीय वन अधिकारी कुशीनगर मोबाइल नंबर 9838358975 पर भी सूचित किया जा सकता है।

तेंदुए के आतंक से आधा दर्जन लोग हुए घायल व पकड़ने हेतू वन विभाग की टीम द्वारा छानबीन जारी

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना रामकोला के अंतर्गत ग्राम सभा कुइयां व हरपुर माफी में 22 सितम्बर 2022 बृहस्पतिवार को शाम सात बजे के बाद तेंदुए ने आतंक मचा दिया जैसा कि तेंदुए ने सबसे पहले कुइयां गांव में घुसते ही बुधई पुत्र मागी के भैंस को मारकर रामबदन पुत्र डेबा कि बकरी को मारते गांव में बढ़ते चला गया जिससे तेंदुए के हमले से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।आप को बतादें कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे कुइयां व हरपुर माफी के घटना को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई जैसा कि तेंदुए ने कुइयां गांव निवासी इसरावती पत्नी रामसुरत(60)वर्ष रामवासी पुत्री रामसुरत ( 30) वर्ष  मीरा देवी मीरा देवी पत्नी रामधनी(45) वर्ष शीतल पुत्र नन्दलाल ( 8 ) वर्ष को घायल कर उसके बाद ग्राम सभा हरपुर माफी के टोला शोभा छपरा के गांव में घुसे तेंदुए ने हसीबुन नेशा पत्नी हदीश (60) वर्ष  व तबस्सुम नेशा पत्नि मुसाहेब (30) इन घायलों में से हसीबुन नेशा को तेंदुए ने इतना जख्मी कर दिया कि उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को...

जरा सी बारिश में रा0, प्रा, विद्यालय छोटकीपटी जानेवाला रास्ता पूरी तरह कींचड़ युक्त स्कूल बन जाता है तालाब

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 सितम्बर 2022 को बगहा बिहार सरकार में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करना, कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन दावों की हकीकत स्कूलों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बड़गांव पंचायत स्थित छोटकी पट्टी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिन तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ते तक नहीं हैं। जो अनुमंडल मुख्यालय से 10 और प्रखंड मुख्यालय से करीब 06 किलोमीटर दूर छोटकी पट्टी गांव में स्थित है। जो सरकार के वादो की बानगी पेश करता है। इस स्कूल तक जाने का रास्ता पानी और कीचड़ से भरा पड़ा है। जरा सी बारिश होने से तालाब बन जाता है। ऐसे में बच्चे, शिक्षक और शिक्षिकाएं कीचड़ से होकर स्कूल तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब की बात यह भी है। कि विद्यालय के समीप सरकार पंचायत भवन भी है। जहां जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता का भी आना जाना रहता है। जाने में कीचड़ व पानी की जल जमाव के कारण काफी मशक्कत झेलनी पड़ती हैं। विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय एक ऐसी जगह पर बना ...

जरीना खातून बनी वार्ड संघ की पंचायत अध्यक्ष

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 23 सितम्बर 2022 को बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंद्राहाँ रूपवलिया पंचायत के सेरा बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को स्थानीय वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने की जबकि संचालन रंजीत कुमार राव ने किया इस बैठक में 15 वार्ड सदस्य स-शरीर उपस्थित रहे जबकि अन्य दो वार्ड सदस्य कतिपय कारणों से इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके हालांकि दूरभाष के माध्यम से पल पल की खबरों से अवगत होते रहे इस बैठक में सर्वसम्मति से सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्या जरीना खातून पति बिहारी मियां पर भरोसा जताते हुए अपना अध्यक्ष मनोनीत किया तत्पश्चात तालियों की गड़गड़ाहट से नव नियुक्त वार्ड संघ के पंचायत अध्यक्ष जरीना खातून का स्वागत – अभिनंदन किया।इस दौरान जरीना खातून ने कहा कि  पंचायत के विकास को ध्यान में रखते हुए वार्ड सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य के लिए संघर्ष करूंगी उन्होंने वार्ड सदस्यों से कहा आप लोगों के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी मौ...

किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें  रासेयो के सभी स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पोषण माह 2022 के थीम महिला और स्वास्थ्य व बच्चा और शिक्षा पर अपना वक्तव्य देते हुए श्री धनंजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से छोटे बच्चों और महिलाओं के पोषण संबंधी सुधार के लिए किया जाता है।जिससे कुपोषण की चुनौती का समाधान किया जा सके।प्रधानाचार्य श्री  अश्वनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत अपने आस पास में सभी महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे मे जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि अच्छे पोषण से ही अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है। और अच्छे स्वास्थ्य से अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसी क्रम में रासेयो के छात्रों ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक श्री भूपेंद्र कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री संजय गौतम...

पकड़ियार बाजार के समीप खजुरिया शाखा गण्डक नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया  के अंतर्गत पकड़ियार बाजार के समीप खजुरिया शाखा गण्डक नहर में  22 सितम्बर 2022 बृहस्पतिवार को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती की शव पानी में तैरती हुई मिली। जिसकी सूचना थाना नेबुआ नौरंगिया को दी गई सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पर पहुंच कर नहर में तैरती शव को लोगों की मदद से  नहर से बाहर निकलवाया जबकि शव के उपर एक भी वस्त्र नहीं थे मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी शव को निवस्त्र अवस्था में  देख कर लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग चुकी थी शव का शनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतू भेंज दिया।

मकान की छत का ढ़लईया कर लौट रहे मिक्सर मशीन की पहिया टूट कर पलट जाने से तीन लोग हुए घायल

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 22 सितम्बर 2022 बुधवार शाम छः बजे सौरहां बुजुर्ग निवासी महेन्द्र साहनी की मिक्सर मसीन का पहिया टुट कर पलट जाने से तीन लोग हुए घायल आप को बतादें कि  दर्जनों लोग बेलवां घाट से छत की ढ़लईया कर लौट रहे ढ़ोलहां से बड़ी गण्डक नहर पकड़कर नन्दन छपरा के तरफ आ रहे थे कि नन्दन छपरा पुल से पहले कुछ ही दुरी पर मिक्सर मसीन का पहिया अचानक टुट कर पलट जाने के कारण ट्रैक्टर पर बैठे दर्जनों लोगों में से राकेश पुत्र गुनई, छोटू पुत्र श्री किशुन व शिवकुमार निवासी सौरहां बुजुर्ग तीन लोग घायल हो गए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पलटे हुए मिक्सर मसीन को सीधा कराकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया भेजवाया उक्त मौके पर गस्त कर रहे थाना नेबुआ नौरंगिया की पुलिस सोनू कुमार व धर्मेन्द्र यादव ने मौके का जायजा लिया जिससे यह पता चला कि गनीमत रही कि रोड़ ही पर मिक्सर मसीन पलटने के कारण  बड़ी घटना से बाकी लोग बच गए।

बगहा मे विचित्र मछली देखने को सैकड़ों लोगों की भीड़

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 सितम्बर 2022 को बिहार: प0 बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनाचरी गांव में विचित्र मछली को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई है। मछुवारे ने बताया कि मछली के चार आंख तथा एरोप्लेन जैसा उनकी बनावट देख कर लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में लोग इस मछली को देखने आ रहे हैं। वही मछुवारे ने बताया कि पास तालाब में यह मछली जाल में फसी हुई मिली है।

बथावरिय शेरा बाजार राम जानकी मंदिर परिसर में कुश्ती का हुआ आयोजन

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 सितम्बर2022 को बथवारिया बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के शेरा बाजार राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता में बक्सर की शिवांगी ने इलाहाबाद के रौशनी को पटखनी देकर कुश्ती प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शको ने तालियां बजाकर कर महिला पहलवानों की स्वागत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। हरियाणा की सपना यादव को बनारस की पिंकी ने पटखनी देकर बाजी मारी। गोरखपुर की खुशी ने लखनऊ की राधा को पटखनी मार कर दंगल को रोमांचक बना दिया। तथा दर्शकों से खुब बहाबाही लूटी। महिला पहलवानों  की शानदार मुकाबले व प्रदर्शन को देख दर्शक खुब तालियां बजाकर दमदार स्वागत किया। सतन पहलवान , आत्मा पहलवान , राजहरण पहलवान ने पटखनी देकर बाजी मारी। तथा दर्जनों की संख्या में मौजूद महाराष्ट्र , गुजरात , दिल्ली , हरियाणा , उतर प्रदेश , नेपाल व बिहार के नामचीन पहलवानों ने अपनी कला व अभिनय की प्रदर्शन किया। तथा दर्शकों ने तालियां...

टेम्पु और ट्रक की टक्कर में टेम्पु मे सवार 5 व्यक्ति बुरी तरह जख्मी

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 सितम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले अंतर्गत बगहा के पशु अस्पताल के सामने समीप ट्रक और टेंपो की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है जिसमें दो की स्थिति गंभीर है सोमवार की देर शाम को एन एच 727 जो बगहा बेतिया मार्ग के अनुमंडलीय पशु अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में बाइक चालक को बचाने के क्रम में टेंपो वाले ने सीधा टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपू में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं घटना के समय मौजूद लोगों ने सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा। जख्मों में मस्तान टोला निवासी साजिद खान, मजीद खान, चौतरवा बड़गांव निवासी  अभय कुमार, मडवाडी टोला निवासी गौरव कुमार, परसौनी निवासी प्रिंस कुमार शामिल है। सभी का इलाज डॉक्टर विनय कुमार ने किया इधर इस मामले में पुलिस जांच कर रही है ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बगहा के लिए टेम्पु आ रही थी। जिस पर 5 लोग सवार हो गए। जैसे ही टैंपू आगे बढ़ी रिमझिम बारिश शुरू हो गई ।इसी बीच जैसे ही टैंपू पशु ...

बथावरिया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक धाधेबाज को किया गिरफ्तार

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 19 सितम्बर 2022 को बथवारिया बगहा पुलिस जिले के बथवरिया थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार कारोबारी नौका टोला टेसरहिया गांव निवासी महंथ बीन का पुत्र जयप्रकाश बीन बताया गया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी  के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा गया।