कोटवा बिजली घर की ब्यवस्था चरम सीमा के वाहर
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के रामपुर कोटवा बिजली फिटर की ब्यवस्था बहुत ही दैनिक है जो सुबह आठ बजे लाइट कटने के बाद शाम 7 बजे तक लाइट नही मिली इस भीषण गर्मी में लोगों का तबियत खराब हो जा रहा है फोन करने पर लाइन मैन बोल रहे है भाईया अभी लाइट मिलेगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी लाइट नही मिली है उपभोक्ताओ में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोश ब्यापत है बिजली के खिलाफ कभी भी धरना प्रदर्शन हो सकता है अगर लाइट में सुधार नही हुआ तो विशाल रूप पकड़ सकता है।