Posts

Showing posts from July, 2024

कोटवा बिजली घर की ब्यवस्था चरम सीमा के वाहर

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                                जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के रामपुर कोटवा बिजली फिटर की ब्यवस्था बहुत ही दैनिक है जो सुबह आठ बजे लाइट कटने के बाद शाम 7 बजे तक लाइट नही मिली इस भीषण गर्मी में लोगों का तबियत खराब हो जा रहा है फोन करने पर लाइन मैन बोल रहे है भाईया अभी लाइट मिलेगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी  लाइट नही मिली है उपभोक्ताओ में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोश ब्यापत है बिजली के खिलाफ कभी भी धरना प्रदर्शन हो सकता है अगर लाइट में सुधार नही हुआ तो विशाल रूप पकड़  सकता है।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा जनपद के ग्राम प्रधानों को किया गया प्रशिक्षित

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में विकासखंड पडरौना, कसया, बिशनपुरा, हाटा, रामकोला, कप्तानगंज ,सेवरही, के ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रधानों को तकनीकी रूप से भी सक्षम होना आवश्यक है साथ ही साथ उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए इसी के निमित्त यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन भुगतान के संदर्भ में प्रधानों को जानकारी न होने के कारण भुगतान संबंधी बहुत सारी दिक्कतें आती हैं इसी को देखते हुए ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो प्रधानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ वित्तीय स्वीकृति में आने वाली समस्याओं  के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त होगी जिला पंचायत राज अधिकारी अ...

सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में आयोजित हुआ कारगिल विजय दिवस

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2024 को सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने अवगत कराया है कि आज कारगिल विजय दिवस की स्मृति पर कुशीनगर स्थित सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कारगिल में शहीद सैनिकों के अमर बलिदानों उनके योगदानों को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। विंग कमांडर श्री सक्सेना ने बताया कि आज देश के अमर सैनिकों के बलिदानों व महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके अद्भुत, अतुलनीय एवं सराहनीय योगदानों को संपूर्ण देश में याद किया जा रहा है। भारतीय सेना के त्याग एवं बलिदानों पर पूरे देशवासियों को गर्व है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे देश के सेना ने डटकर दुश्मनों का सामना किया है। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय जवानों के अदम्य शौर्य और साहस का लोहा पूरी दुनिया ने माना है।देश के प्रति उनका जज्बा हमें और आने वाली पीढ़ियों को सदा मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा उक्त अवसर पर पूर्व सैनिक मेजर डा० ए०के० बरनवाल, कैप्टल लाल बहादुर त्रिपाठ...

अधिकारी गण 30 दिनों के अंदर सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं

Image
एम. ए. हक  सूचना अधिकार कानून का उद्देश्य सद्भावनापूर्वक व सकारात्मक सोच के साथ सूचना प्रदान करना है। जन सूचना जनता का अधिकार है और आप सभी का दायित्व संविधान की भावना के अनुरूप कार्यवाही करना कुशीनगर: दिनांक 20 जुलाई 2024 को मा0 राज्य सूचना आयुक्त दिलीप कुमार अग्नीहोत्री द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में सूचना के अधिकार के संबंध में पुलिस विभाग एवं तहसील स्तरीय जन सूचना अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई मा0 आयुक्त द्वारा जन सूचना अधिकार के बारे में गहनता पूर्वक नियमो के बारे मे जानकारी दी।उसके बाद अधिकारीगणों को संबोधित करते हुए मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने उनकी सूचना के अधिकार के संबंध में बारी बारी से जिज्ञासाओं को शांत किया तथा इस क्रम में सूचना अधिकार के विधिक पहलुओं से  अधिकारीगणों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि ये मेरी पहली बैठक है इस लिये अधिकारी गण जन सूचना से संबंधित लंबित आवेदनों का  निस्तारण शीघ्र करा लें, उन्होंने आरटीआई के नियमो के विषय पर गहनता से विशेष व्याख्या किए। मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना देने में अनावश्यक विलंब ...

मंडलायुक्त व अपर आयुक्त सहित डीएम, सीडीओ जनप्रतिनिधिगण ने किया पौधरोपण

Image
एम. ए. हक  सांसों और वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है, पेड़ अवश्य लगाएं:-सांसद विजय दुबे मियावाकी पद्धति से कुश वन, मित्र वन, आद्रभूमि वन , आयुष व औषधि वन विकसित के डीएम ने दिए निर्देश! आइए हम सब मिलकर कुशीनगर को हरा भरा बनाएं एवं एक -एक पेड़ अवश्य लगाएं :-डीएम आम जनमानस से एक पेड़ लगाने व बच्चे की भांति सुरक्षित एवं संवर्धित करने की डीएम ने की अपील कुशीनगर: दिनांक 20 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पंचायत-मथौली के अन्तर्गत सिरसिया वार्ड नं0 6 महाराणा प्रताप नगर में मनरेगा पार्क के पीछे अन्त्येष्ठी स्थल के पास आज वृक्षारोपण का कार्य जिला प्रशासन, वन विभाग समाजिक वानिकी प्रभाग एवं नगर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान से कराया गया एवं राजा कुश के नाम पर कुश वन मियावाकी पद्धति से स्थापित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 सांसद कुशीनगर विजय दुबे, मा विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, रामकोला विनय गौड़ , हाटा मोहन वर्मा, एमएलसी रतनपाल सिंह, जनपद के नोडल अधिकारी आयुक्त गोरखपुर मण्डल अनिल ढींगरा एवं अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह ...

मास्टर रोल में आज दिनांक 20-07-2024 को देवता बाली ग्राम सभा में फर्जी तरीके से काम चल रह है

Image
नित्या नन्द की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा देवता बाली में आज दिनांक 20-07-2024 को पौधा रोपण व चक रोड भराई का काम चल रहा है जब की मीडिया की टीम हकीकत की जानकारी लेने पहुची तो उस जगह पर कोई मजदूर नहीं मिले न काम हुआ मिला एक चक रोड पर कुछ काम हुआ मिला 32 कदम उस जगह मास्टर रोल में 35 मजदूर दिखाया गया है और पौधा रोपण का कुछ नहीं पता चला, कागज में काम दिखाया जा रहा है कुछ और, लेकिन हकीकत में मौके पर कुछ और मिल रहा है जो जांच का बिषय बन रहा है।

मुहर्रम का त्यौहार अमन व चैन से मनाया गया

Image
 लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                                जनपद कुशीनगर  के थाना नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के क्रान्ति चौराहा पर ताजिया को कर्बला पर ले जाने के समय थानाध्यक्ष ने0 नौ0 हर्ष बर्धन सिंह अपनी मय फोर्स व चौकी के दिवान अब्दुल अलीम खां व अखिलेश कुमार द्धारा ताजिया को कर्बला तक पहुचाने में सहयोग रहा और त्यौहार शांति ढंग से मनाने का अपील किया गया और मोहर्रम का त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

मेरे इमाम हुसैन ने आखिरी दम तक नही छोड़ा सजदा - मुफ़्ती मुहम्मद शाहबाज आलम अशरफी

Image
     मुफ़्ती मुहम्मद शाहबाज आलम अशरफी          मौलाना इमरान अली इशाअती एम. ए. हक  इमाम हुसैन की याद में रोजा रखा जाए कुरान की तिलावत किया जाए लोगों को शरबत पिलाया जाए मजबूर यतीम की मदद की जाए - मुफ़्ती मुहम्मद शाहबाज आलम अशरफी इमाम हुसैन की याद उस तरह मनाएं की दुनियां इमाम हुसैन की हयात को पढ़े - मौलाना इमरान अली इशाअती कुशीनगर: गम्मे हुसैन ग़म भी हैं, ग़म की दवा भी हैं। इमाम हुसैन को याद करना हमारे लिए ख़ुशी की बात है। लेकिन अफ़सोस है। कि हम इमाम हुसैन को उस तरह से याद नहीं करते जैसे हमें करना चाहिए मुहर्रम उल हराम के दिन खुर्फात की महफिल सजा देते हैं। इमाम हुसैन  की याद उस तरह मनाएं की दुनियां इमाम हुसैन की हयात को पढ़ने लगे उस तरह न माने की लोग गुमराह की तरफ भागने लगे, इमाम हुसैन की याद में रोजा रखा जाए कुरान की तिलावत किया जाए लोगों को शरबत पिलाया जाए मजबूर यतीम की मदद की जाए एक भी तारीख ऐसी नहीं मिलती जिसमें मेरे इमाम के दरवाजे से कोई खाली हाथ गया हो हुसैन की याद में ढोल ताशे ताजिया और हर वह काम जो खिलाफ ए शर‌अ ...

किसान चौपाल का आयोजन पूर्वी लगुनाहा के बर्मस्थान के प्रगाण में किसानों के साथ किया गया बैठक

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 13 जुलाई 2024 को बगहा एक प्रखंड के बसवारीया पंचायत के पूर्वी लगुनहा वार्ड संख्या 11  ब्रम्हा स्थान के प्रगाण में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सत्यम कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक गौतम कुमार, किसान सलाहकार नागेंद्र यादव के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया वही सत्यम कुमार के माध्यम से मोटा अनाज बीज टीका कारण, प्रधान मंत्री किसान निधि पर किसानों  के बीच प्रकाश डाला गया, जैसे मक्का के खेती के लिए मुगा के खेत के तैयारी ,प्रमेद का चुनाव बीज चुनाव एव बुआई के समय बीज दर बीज उपचार पोशाक तात्य एव सिंचाई खर पतवार नियमतह फसल सुरक्षा किसानों के बीच बताई गई वही पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि सत्यम कुमार जी ने बताए हैं बीज उपचार एव मोटा अनाज मक्का मूंग के बारे सही उपचार किया जाय सत्यम जी मधु मक्खी के बारे में भी किसानों को सलाह दिए की आप लोग भी मधु मक्खी भी पाल सकते हैं। बैठक में बहारन यादव, भोला प्रसाद, उमेश यादव, ललन पटेल, कन्हैया चौधरी , विजय यादव , त्रिवेणी चौधरी, ललन बेलदार , जगरनाथ चौधरी नरेश यादव, और किसा...

विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर सुनी गयी गाँव की समस्या

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर ब्लॉक ने बुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया में आज दिनांक 12-07-2024 को पंचायत भवन में गाँव की समस्या गाँव में समाधान की बैठक की गई जिला से सीडीओ महोदया के बताऐ अनुसार  बातो पर चर्चा की गयी  पंचायत भवन परिसर में ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारी की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया। शुक्रवार को ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया था चौपाल के बैठक में गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास, राशन, नालि की सफाई, शौचालय निर्माण पर चर्चा कर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और ग्राम के सचिव दिलीप कुमार व टुन्ना पांडेय और गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पारस यादव सदस्यों अर्जून, लल्लन, विष्णु, गिरधारी, साबिर, चानपती, बासुदेव, इंदल, चन्द्र, दुख्खी, कुबेर, राम ध्यान, कुंदन आदि उपस्थित रहे।

शिक्षा ही विकास का स्रोत है। आज के व्यक्ति शिक्षा से ही नहीं बल्कि विकास से भी दूर होता जा रहा है। - मुफ्ती सहबाज रजा

Image
एम.ए. हक  कुशीनगर: शिक्षा ही विकास का स्रोत है। अगर कोई व्यक्ति शिक्षा से ही नहीं बल्कि विकास से भी सबसे ज्यादा दूर होता जा रहा है अपने बुज़ुर्गों का रास्ता भूल गए यही कारण है कि हम इस युग में सफलता की छाया तक नहीं पा पाते हैं, हम केवल अपने मुंह से सफल होना चाहते हैं, जबकि इमाम जाफ़र सादिक कहते हैं कि शिक्षा के बिना एक जानवर की तरह और अल्लाह कहता है कि यदि आप आस्तिक हैं तो सफलता की गारंटी है और यदि कोई व्यक्ति अध्ययन नहीं करता है, तो उसे कैसे पता चलेगा कि आस्तिक होने की शर्त क्या है शिक्षा से दूरी यह राष्ट्र के कुछ हुकमरान इसे बड़े गर्व के साथ कर रहा है और वे सोचते हैं कि वे सफलता की ओर जा रहे हैं, जबकि यह गलत है और यह गलतफहमी है, अगर हम अपना राष्ट्र और अपनी सफलता चाहते हैं, तो इमाम राष्ट्र के राजा हैं। शिक्षा प्राप्त करें और हमारे इमामों और सत्य के विद्वानों का सम्मान करें। 

पेड़ पौधों का मानव सहित संपूर्ण ब्रह्मांड के लिये विशेष महत्व- सेनानायक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वृहद् स्तर पर किया गया पौधारोपण पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों से संपूर्ण विश्व इसके प्रयास में अग्रसर है। इसी क्रम में पृथ्वी की आन-बान-शान इन पौधों का वाहिनी परिसर में रोपण (पौधारोपण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेनानायक श्री आनन्द कुमार आईपीएस, सहायक शिविर पाल श्री कमलेश गुप्ता, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम,लिची जामुन व नीम  का पौधारोपण किया। सेनानायक महोदय ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और प्रकृति को संतुलित रखने में पौधों का सबसे बड़ा योगदान है, वेद भी हमें  प्रकृति का  संरक्षण करने के लिये प्रेरित करते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं।  पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।  मानव और पर्यावरण का अत्यं...

निर्वाचन दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र

Image
डा0 लल्लन शर्मा की रिपोर्ट कुशीनगर 18वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का जनपद कुशीनगर में दिनांक 04.06.2024 को सकुशल समापन होने के पश्चात जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने  निर्वाचन में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में जनपद कुशीनगर के 22000 से अधिक अधिकारी / कार्मिकों और 15 लाख मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई लोकतंत्र के महापर्व की सफलता में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और ईमानदारी प्रशंसनीय रहा है। इस समन्वित प्रयास के दौरान हमने न केवल मतदान पार्टी प्रस्थान व मतगणना के दिन प्रतिकूल मौसमी प्रभाव के बावजूद सकुशल कर्तव्य सम्पादन किया, अपितु चुनाव को सुलभ बनाने के लिए नवाचार प्रयोग यथा बूथ पर पेयजल, छाया इत्यादि की व्यवस्था स्थापित कराना, सुविधा किट तथा वोटर साथियों के सहयोग से हमारे प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना हुई। आप द्वारा कार्मिकों/अधिकारियों के व्यवस्थित प्रबंधन, अनुशासन स्थापित करने तथा चुनाव के प्रत्येक चरण में सभी से समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव को शां...

लोक अदालत की तैयारी की की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Image
एम. ए, हक  कुशीनगर: दिनांक 09 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन व इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी मोहम्मद रिजवान अहमद, अपर जिला जज कोर्ट नंबर 1 द्वारा जजशिप कुशीनगर के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक अदालत की तैयारी की की समीक्षा की। इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने अधिक से अधिक मामलों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।  इनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि पिछले लोक अदालत से भी ज्यादा मामलों का निस्तारण इस लोक अदालत में किया जाएगा इस बैठक में मुख्य  न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन विजय वर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन कसया मयंक प्रकाश, सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी रामेश्वर दयाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन कसया नीतिका महाजन, सिविल जज जूनियर डिवीजन अजीत कुमार मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया संजय कुमार, अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना नाग...

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न जगहों पर बसवारिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी, रोजगार सेवक द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट  बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 09 जुलाई 2024 को बगहा प्रखंड एक के बसवारिया  पंचायत में मुखिया रौशन तिवारी व रोजगार सेवक प्रेम नाथ जी, उप मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक दर्जन फलदार वृक्ष उगाएं गये इस संबंध में मुखिया रौशन तिवारी ने बताया की पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधारोपण आवश्यक है। वृक्ष से धुप में राहत मिलती है तथा फल भी खाने हेतु प्राप्त होता है। पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु आप सभी भी पेड़ लगाए एवं सहयोग करें मौके पर वार्ड सदस्य एव, ग्रामीण उपस्थित रहे।

201 कुमारी कन्याये पिपरा भठहिया गांव में श्रीराम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ निकला कलश यात्रा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 09 जुलाई 2024 को बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा - रुपवलिया पंचायत के पिपरा भठहिया गांव स्थित रा0 प्रा 0 विद्यालय के समीप श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य रुप से कलश यात्रा जुलूस निकाली गई जुलूस में हाथी घोड़े बैण्ड बाजा के साथ ही जय श्री राम जानकी व हनुमान जी की गगनभेदी जयघोषों से पुरा वातावरण गुंजायमान रहा जुलूस में साधु संतों की टोली ने भी जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए शामिल रहे वही श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने भक्ति गीतों व नारों से जुलूस को भावविभोर किया जुलूस पिपरा भठहिया गांव से जैनी टोला, मोती टोला गांव समेत विभिन्न गांवों की भ्रमण कराते हुए जुलूस को जैनी टोला गांव के समीप तिरहुत गंडक नहर से जल भर कलश यात्रा जुलूस को पुनः महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां महायज्ञ के आचार्य पंडित ब्रह्मा नंद मिश्रा सहित विद्धान पंडितों ने महायज्ञ व श्री राम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की शुभारंभ की कलश यात्रा जुलूस में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में,बगहा ...

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव ने किया महिला जागरूकता शिविर का आ आयोजन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 09 जुलाई 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में ए०डी०आर भवन में महिला हाइजिन एवं सेनेटरी पैड विषय पर जनजागरूकता शिविर आयोजन किया गया इस शिविर में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरीत किया गया। परिवार नियोजन हेतु कंडोम और माला एन गर्भ निरोधक गोलियां वितरीत की गयीं और महिलाओं को साफ-सफाई, सुरक्षा तथा माहवारी के दिनों में साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया इसी क्रम में बालिकाओं के सुरक्षा तथा उनकी शिक्षा हेतु इस शिविर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही लिंग चयन तथा महिला उत्पीड़न सम्बन्धि सामाजिक दोष एवं अपराध को जड़ से उन्मुलित करने हेतु जनजागरूकता एवं महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी दी गयी इस शिविर में आमजनमानस महिलायें तथा न्यायालय की महिला अधिवक्तागण उपस्थित रहीं और विधिक सहायता प्राप्त करने के अधिकार को समझते हुये महिलाओं द्वारा प्रश्न भी पूछा गया जिसका सचिव  शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा प्रश्नों के उत्तर देते हुये उनके अधिकारों के साथ-साथ उनकी जिज्ञास...

अपने जन्म दिन के मौके पर हर साल के जैसे इन साल भी गरीबो मे बाटे जरुरत की चिझे - डा0 आनन्द तिवारी

Image
संवाददाता कुशीनगर  अपने जन्म दिन के मौके पर हर साल के जैसे इन साल भी गरीबो मे बाटे जरुरत की चिझे - डा0 आनन्द तिवारी कुशीनगर: जनपद के माने जाने वाले समाज सेवी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा मे कार्यरत डा0 आनन्द तिवारी जी अपने जन्म दिन के मौके पर गरीबो मे जरुरत की चिझे बाटे लोगो ने बताया की हर साल 08 जुलाई को अपने जन्म दिन के मौके पर गरीबो को खाना खिलाते हैं और वस्त्र व अन्य जरुरत की समान बाटते रहते हैं और हमेसा लोगो के सुख दुख में सहयोग करते रहते हैं संवाददाता से बात चित करते हुए लोगो ने श्री तिवारी जी को खुब आशीर्वाद दिया और डा0 आनन्द तिवारी जी के लम्बी आयु के लिये ईश्वर से प्रार्थना किये।

डीएम ने किया स्वस्थ पृथ्वी और स्वस्थ मानव जाति के उदघोष के साथ ऐतिहासिक व पौराणिक पारिजात वृक्ष का पौधरोपण

Image
डा0 लल्लन शर्मा की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनांक 08 जुलाई को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में स्वस्थ पृथ्वी और स्वस्थ मानव जाति के उदघोष के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता रखने वाली पारिजात वृक्ष व साल का पौधरोपण किया गया उन्होंने कहा की सभी के कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है। पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए तथा पर्यावरण को संरक्षित करने में पेड़ पौधे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। इसलिए हम सभी को शुभ कार्यक्रमों में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए प्रकृति एवं पर्यावरण को स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं रमणीय बनाने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है। पौधे पर्यावरण को संतुलित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। हमारे आसपास जितना अधिक पेड़ पौधे होंगे हमारा पर्ययावरण उतना ही अधिक स्वच्छ और सुंदर होगा उन्होंने बताया कि पारिजात वृक्ष (किन्तूर) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बाराबंकी ज़िले के अंतर्गत किन्तूर ग्राम में स्थित एक गोरखचिंच का वृक्ष है। भारत सरकार द्वारा संरक्षित यह वृक्ष सांस्कृ...

बगहा सिरौना गांव में अज्ञात वाहन द्वारा 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 08 जुलाई 2024 को चौतरवा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरावा थाना क्षेत्र के एन एच727 चौतरवा बगहा मुख्य मार्ग में सिरौना गांव में एक अज्ञात वाहन द्वारा रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सिरौना गांव निवासी रामायण सोनी की करीब 26 वर्षीय पुत्र संदीप सोनी को गांव के कुछ दूरी में ठोकर मार भागने में सफल रहा ,राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त  मिली के एक ब्यक्ति की मौत ही गयी है। जो सड़क के किनारे बाइक के पास गिरा पड़ा हुआ है इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने देखा तो पता चला कि उपरोक्त गांव का उपरोक्त ब्यक्ति का पुत्र है आनन फानन में परिजनों ने अनुमण्ड अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सक ने मृत बताया उसके बाद उसकी पोस्टमार्टम कराया गया उसके पिता रामायण सोनी ने बताया कि मेरे तीन पुत्रो में सबसे छोटा है 2021 में उसकी शादी हुई उसकी एक पुत्री है जो एक वर्ष की है खुशी कुमारी ,पत्नी निशा देवी का रो रो के बुरा हाल है। शव पहुचते ही गांव में मचा कोहराम।

मदरसा में नयी दिशा द्वारा पौधरोपण का आयोजन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को कसया तहसील स्थित मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलूम परेवाटार में शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जन के साथ पौधरोपण कर उन्हें प्रकृति के प्रति जागरूक किया गया नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि मानव और प्रकृति में घनिष्ठ सबन्ध है। अपने स्वार्थ के लिए मानव ने प्रकृति का दोहन किया है जिसके दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल रहे। उन्होंने कहा कि यदि हम प्रकृति के साथ रहेंगे तो प्रकृति भी हमारे साथ रहेगी। प्रकृति के संरक्षण हेतु अधिकाधिक पौधे लगाने और बचाने होंगे इस अवसर पर ग्राम प्रधान इसरार अहमद, मो0 शमशाद अहमद, कृष्णमोहन, पेशकार गौड़, तबारक अली, नुरुल्लाह अहमद, अब्दुल्लाह, शमशाद खान, नुरूलहसन, हसमुद्दीन अंसारी, मन्नन खान, राशिद खान, प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

डी0एम0 एसपी व खड्डा विधायक ने किया रेता श्रेत्र का भ्रमण‌

Image
लकमुद्दीन अंसारी रिपोर् कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किया गांव का निरीक्षण - ट्रैक्टर पर सवार होकर - डीएम और एसपी कुशीनगर  - ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायज़ा - नेपाल द्वारा बड़ी गंडक नदी नारायणी में पानी छोड़े जाने से कुशीनगर में आया बाढ़,  - अचानक नदी में पानी बढ़ने से रेता इलाके में काम करने गए 20 से अधिक लोग पानी में फंसे  - पानी मे फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए SDRF की प्रशासन ने मांगी मदद  - रेता क्षेत्र में खेतों में काम करने गए थे फंसे हुए सभी लोग  - वापसी में नारायणी का जलस्तर बढ़ने से बच्चें, - महिलाएं और पुरुष के साथ बुजुर्ग भी फंसे  - नेपाल ने बीते दिन बड़ी गंडक नदी में 4.40 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा - खड्डा तहसील के शिवपुर रेता इलाके का मामला

केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी ने गजे बजे के साथ सड़क मार्ग पहुंचे बगहा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बगहा पश्चिमी चंपारण 07 जुलाई 2024 केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को बनाए जाने पर पश्चिमी चंपारण की धरती पर रविवार को भाजपा जदयू गठबंधन के कार्यकर्ताओ एन एच 727 मुख्य मार्ग में जगह जगह फूल माला की त्यारी की गई थी परसौनी फार्म एव बसवारिया पंचायत के बुधाया बाजार के समीप केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी का गजे बजे के साथ किया गया स्वागत।वही पार्टी कार्यकर्ताओ मे सामिल बसवरिया पंचायत मुखिया रौशन तिवारी , पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह , और कार्यकर्ता माझोआ पंचायत, के पचायत समिति संतोष प्रसाद केशरी , बबलू मिश्र ,सुदामा खरवार, दरोगा प्रसाद , और जानता  भी फुल माला से केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी को माला पहना कर स्वागत किये 

3 लाख क्यूसेक पानी, छोड़ा वाल्मीकि बैराज गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, प्रशासन हाई अलर्ट

Image
  प्रमोद साह के रिपोर्ट  बगहा पश्चिमी चंपारण 06 जुलाई 2024 बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से शनिवार की शाम 6 बजे लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया है। जिसको लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह ने सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की एसडीएम ने सभी पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही संभावित बाढ़ इलाकों में पदाधिकारी की तैनाती की गई बाढ़ से पूर्व किसी भी तरह की तरह अप्रिय घटना होने या संभावित होने पर प्रशासन को सूचना देने को कहा गया है। जिसके आधार पर प्रशासन बाढ़ बचाव के लिए उचित कार्य करेगा एसडीएम ने बताया कि देवघाट नेपाल से लगभग 5 लाख 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसे संभावित वाल्मीकि बैराज पहुंचने में शनिवार  11 बजे रात्रि में पानी छोड़ा जाएगा जिसको लेकर एसडीएम ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और प्रखंड पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता और कई पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद थे जिन्हें बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम ने कई दिशा निर्देश दिए हैं । जिसमें तटबंध के निरंतर निरीक्ष...