Posts

Showing posts from August, 2024

6 वर्षीय बालिका बेत्तिया रेलवे स्टेशन से हुई लापता

Image
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के देवान टोली के रहने वाली 6 वर्षीय बालिका सबाना खातून दिनांक 25/08/2024 को बेतिया रेलवे स्टेशन से भटक गई काफी खोजने के बाद भी नही मिली बेतिया रेलवे थाने में आवेदन भी दिया गया लेकिन बालिका को खोजने में रेलवे थाना को अभी तक सफलता नही मिल पायी है। घर वाले काफी परेशान है। नोट: किसी सज्जन को पता लगे तो रेलवे थाना बेतिया या मो0 - 7654628593, 9415377854, 9838145574 पर सूचना देवे

राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया शिविर का अयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: 29 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024- 2025 के क्रियान्वन के क्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29.08.2024 को ए०डी०आर० भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शिविर का अयोजन किया गया श्री सचिव द्वारा बताया गया कि साल 2012 में भारत सरकार ने भारतीय खेलों में उनके योगदान को मान्यता देने के लिये मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया इस दिन उनके असाधारण समर्पण, आत्म-अनुशासन और जुनून का जश्न मनाया जाता है, जो पूरे देश के एथलीटों को प्रेरित करता है। श्री सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का थीम है "शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को बढ़ावा देने के लिये। यह इस बात पर जोर देता है कि कोई कैसे सामाजिक बंधनों को मजबूत कर सकता है, एकता को तेज कर सकता है और समावेशिता का समर्थन कर सकता है। आगे उन्होनें बताया कि हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में यह राष्ट्रीय ख...

आईटीआई में द्वितीय चरण के प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों हेतु ऑनलाइन आवेदन

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 29 अगस्त 2024 को आलोक कुमार मौर्य प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर ने अवगत कराया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में सत्र अगस्त-2024 द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार / संस्थानवार / व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट: http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2024 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षरण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है, कि वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक "प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश के उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों ...

महामहिम राज्यपाल महोदया के कर कमलों द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को किया कीट प्रदान

Image
एम.ए. हक कुशीनगर: दिनांक 29 अगस्त 2024 को जनपद गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल के कर कमलों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से जनपद कुशीनगर के 20 उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री  को कीट प्रदान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी उपस्थित रही। आयोजित समारोह के अंतर्गत 100 किट्स विश्वविद्यालय ने दिया तथा 100 किट्स जनपद स्तर से दिया गया । इस प्रकार दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनबाड़ियों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु जिला प्रशासन कुशीनगर एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से कुल 200 किटों का वितरण किया गया महामहिम राज्यपाल महोदया ने कहा कि आंगनबाड़ियों द्वारा देश की भावी पीढ़ी को समर्थ बनाने हेतु किया गया प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर के जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। यह एक सकारात्मक सोच है इसके परिणाम भी अच्छे होंगे ज...

नहीं संभाला जा रहा चौकी प्रभारी से घुघली चौकी की कमान

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट महाराजगंज: जनपद के घुघली बीते दिनों नगर के सबसे व्यस्त जगह रेलवे ढाला के पास अजय कौसौधन के दुकान में टिनसेड तोड़कर चोरो ने चोरी का अंजाम दिया इसके बीते महीना में भी चोरों ने छह जगह चोरी का घटना का अंजाम दिए लेकिन आज तक उन घटनाओं का कोई भी पर्दाफाश घुघली की पुलिस नहीं कर पाई ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान तो लगते हैं। पुलिस सो रही है। चोर जाग रहे हैं। इस बात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।  आर. बी. एम न्यूज़ टीम महाराजगंज

थमने का नाम नही ले रहा बालू खनन का काम

Image
गणेश वर्मा की रिपोर्ट घुघली के बगल में रानीपुर मझौवा रायपुर पुल नदी में हो रहा है। बालू खनन महाराजगंज: जनपद के घुघली कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझौआ में बालू खनन आपने जोरों पर हैं एक तरफ सरकार सख्त आदेश दे रखा है कहीं पर भी अवैध बालू खनन ना हो वहीं पर चौकी के थानों की मदद से बालू माफिया का हौसला इतना बुलंद है रात के अंधेरे में अपने काम को बड़े अच्छे ढंग से अंजाम दे रहे हैं वहीं पर किसान परेशान है और पुलिस वाले मालामाल है ऐसा नहीं है इसकी जानकारी पुलिस एवं जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है सबकी मिली भगत से यह काम जोरों पर चल रहा है अब देखना यह है सरकार के आदेशों का कितना पालन हो रहा है या सरकार की आदेशों का धजिया उड़ाया जा रहा है। आर. बी. एम न्यूज़ टीम महाराजगंज

सेनानायक महोदय 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर द्वारा हर्सोल्लास से मनाया गया श्री कृष्णजन्मोत्सव

Image
एम. ए. हक श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: दिनांक 26-08-2024 की संध्या को श्रीमान सेनानायक महोदय 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर श्री आनन्द कुमार आईपीएस के निर्देशन में हर वर्ष की भाति इज वर्ष भी वाहिनी में पूरे उत्साह, धूम-धाम, हर्सोल्लास तथा भक्तिभाव के साथ श्री  कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया जहां वाहिनी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई व झांकी तैयार किया गया सर्वप्रथम सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में स्थापित राधा-कृष्ण जी की पूजा कर/ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया तदोपरांत वाहिनी के जवानों तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई महोदय द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया गया तथा वहाँ उपस्थित आमज़न द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वाहिनी मंदिर में हवन पूजन किया गया श्री कृष्ण भगवान के दरबार में आये हुए समस्त भक्तजनों/आगन्तुकों को चरणामृत  एवं प्रसाद वितरण किया गय...

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षकों का होगा चयन

Image
एम. ए. हक  रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक करें आवेदन कुशीनगर: दिनांक 27 अगस्त 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान, के पत्र दिनांक 06-06-2024 के क्रम में बताया की रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराये जाने हेतु जनपद के 20 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षकों को 03 माह (प्रतिदिन 40 मिनट) तक प्रशिक्षण कार्य हेतु अधिकतम कुल धनराशि रु० 15000/- मानदेय दिया जायेगा उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की योग्यता प्रमाण-पत्र हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य करने के इच्छुक हो वे दिनांक 05 सितम्बर, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप पर) जिला विद्यालय निरीक्षक, कुशीनगर कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप...

ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 👉 कुशीनगर के शूटरों ने की थी बिहार के जदयू नेता विभव राय की हत्या। 👉 सुपारी लेकर कुशीनगर के अपराधियों ने मारी थी विभव राय को गोली। 👉  जदयू नेता की हत्या के मामले में बगहा पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शेष 2 की तलाश जारी। 👉 बिहार की बगहा पुलिस ने विभव राय हत्या मामले में रवि प्रकाश पुत्र गिरिजा शंकर यादव नौका टोला, थाना - कोतवाली पडरौना, विजय यादव उर्फ टाइगर पुत्र रामसेवक यादव, जानकीनगर सोहनरिया, थाना - रविंद्रनगर धुस, विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह, रामकोला वार्ड नं 9, थाना - रामकोला तथा नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह, खैराटोला, थाना - भितहा, जनपद - पश्चिमी चंपारण को गिरफ्तार किया है। 👉 बगहा पुलिस को अभी फरार चल रहे अभियुक्तों मंटू सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह, खैरवा टोला, थाना - भितहा तथा गौरव, जानकीनगर सोहनरिया, थाना - रविंद्रनगर धुस, जनपद - कुशीनगर की तलाश जारी है। 👉 ग्राम खैरवा के वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह ने वर्चस्व को लेकर करायी थी विभव राय की हत्या।

डीएम व एसपी की उपस्थिति में थाना रविंद्रनगर धूस आयोजित हुआ समाधान दिवस

Image
एम. ए. हक  प्रार्थना पत्रों को विश्वनीय, पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण:-डीएम समाधान दिवस में 07 प्रार्थना पत्रों में से 05 का निस्तारण हुआ तत्काल कुशीनगर: दिनांक 24 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में थाना रविंद्रनगर धूस में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व राजस्व व पुलिस विभाग को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए उन्होंने कहा की प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशील रहे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जो आपके क्षेत्राधिकार के बाहर हो तत्काल प्रार्थी को अवगत कराए जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया आज के समाधान...

चेहल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नामित किए गए मजिस्ट्रेट जनपद में

Image
एम. ए. हक  सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 2 पर्यवेक्षक, 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,13 पर्यवेक्षक, 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती कुशीनगर: दिनांक 24 अगस्त 2024 को जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी/डोल मेला के दृष्टिगत दिनांक 25 से 26 अगस्त 2024 के समाप्ति तक त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर निकाय क्षेत्रवार/ तहसील / पुलिस चौकीवार नियुक्त किए हैं। जिलाधिकारी ने तहसील व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कसया, नगर क्षेत्र फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, तमकुहीराज, दुदही, हाटा,सुकरौली व मथौली हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में प्रेम कुमार राय अपर जिलाधिकारी( न्यायिक) को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र पडरौना, कप्तानगंज, रामकोला,खड्डा, छितौनी  हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में वरून सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (दक्षिणी) को नामित किया गया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को ...

बाल साहित्यकार पुरस्कार योजना अंतर्गत करें आवेदन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 अगस्त 2024 को आर.पी. सिंह, आई.ए.एस. निदेशक,उत्तर प्रदेश हिन्दी सस्थान ने अवगत कराया है की उ0प्र0 हिंदी संस्थान द्वारा संचालित वाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत बर्ष 2023 के लिए दिये जाने वाले दस बाल साहित्य सम्मानों सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डॉ. रामकुमार वर्मा वाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक फड़के वाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगति चतुर्वेदी वाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाँ आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया की संस्तुतिकर्ता का स्पष्ट नाम-पता, दूरभाष सहित तथा जिसके नाम की संस्तुति की जा रही है, उसका जीवनवृत्त संस्तुति प्रपत्र के साथ संलग्न होना अनिवार्य है। प्रत्येक सम्मान की धनराशि इक्यावन हजार होगी उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ ...

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों के स्थानान्तरण पर रोक

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 22 अगस्त 2024 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऊ0प्र0 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बताया की आयोग द्वारा पूर्व में उपलब्ध करायी गयी समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को प्रस्तावित था। इस सन्दर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 16 अगस्त, 2024 के माध्यम से समय-सारिणी उपलब्ध करायी है, जिसके अनुसार एकीकृत निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन 29.10.2024 को होगा उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य दिनांक 29.10.2024 से प्रारम्भ होकर अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 तक चलेगा, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। उक्त कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि तक स्थानान्तरण करने पर रोक लगा दी गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त...

05 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेकस्वर्गाधिष्ठित अधिवक्ताओं को डीएम ने किया नमन

Image
एम. ए. हक  3 मृतक अधिवक्ताओं के  आश्रितों को दिया गए 05 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक स्वर्गाधिष्ठित अधिवक्ताओं को डीएम ने किया नमन, कहा अधिवक्ताओं का समाज में योगदान सराहनीय एवं अतुलनीय लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का दिखाया गया सीधा प्रसारण कुशीनगर: दिनांक 18 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश रिजवान अहमद एवं सत्यपाल सिंह प्रेमी की अध्यक्षता तथा बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट, एवं दीवानी न्यायालय के अध्यक्षगण की उपस्थिति में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को  मा० मुख्य मंत्री जी द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की जाने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अधिवक्तगणों , सम्बन्धित आश्रितों, कलेक्ट्रेट पटल सहायतों की उपस्थिति में दिखाया गया। कार्यक्रम में मोहसिना खातून पत्नी स्व० मुजीबुल्लाह सिद्दीकी, निवासी- छावनी पूर्वी पडरौना, अर्चना शाही पत्नी स्व० संदीप किशोर शाही निवासी गौरी जगदीश, सुमन श्रीवास्तव पत्नी स्व० रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, निवासी पिपरा कनक द्...

बगहा अनुमंडल अन्तर्गत क्षेत्रों में आन बान शान से लहराया गया तिरंगा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 15 अगस्त 2024 गुरुवार को बगहा अनुमंडल अन्तर्गत क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आधिकारी गण,जनप्रतिनिधिगण और संस्थान के प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। अनुमंडल मुख्यालय, एसपी कार्यालय,थाना परिसर, प्रखंड मुख्यालय,व्यापार मंडल, बाल विकास परियोजना,विधुत आपूर्ति प्रशाखा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,नगर परिषद कार्यालय,प्रखंड संसाधन केंद्र,पंचायत भवन,पशु चिकित्सालय, सरकारी और गैर सरकारी समेत विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।

26वीं वाहिनी पीएसी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान पूर्वक फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Image
एम. ए. हक 🇮🇳 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ दी गई गार्द की सलामी 🇮🇳 सेनानायक श्री आनंद कुमार आईपीएस महोदय ने अधिकारियों एव कर्मचारियों को दिलाई शपथ गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस 2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर  ध्वजारोहण/पदक व‌ प्रशंसा चिन्ह किया वितरण 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर  सेनानायक महोदय श्री आनंद कुमार आईपीएस के द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ गार्द की सलामी दी गई तदोपरांत सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई महोदय ने अपने उद्बोधन में भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के गौरवमयी इतिहास को दोहराते हुए क्रांतिकारियों के बलिदान और त्याग को नमन किया तत्पश्चात् वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्राप्त हुए पदक व प्रशंसा चिन्ह को प्रदान करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा गार्द को मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पार शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार मेजर श्री धर्मेंद्र सि...

78वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने किया ध्वजारोहण

Image
एम. ए. हक  डीपीआरसी भवन में सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मुख्य अतिथि मा0 विधायक पडरौना, डीएम व एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया गया सम्मानित सभी विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वालों अधिकारियों/ कर्मचारियों को किया गया सम्मानित छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया सुंदर सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण कुशीनगर: 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रध्वज का अभिवादन एवं राष्ट्रीय गान व गीत का गायन किया गया।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों के...

बसवारिया पंचायत के मुखिया जी एवं कार्यपालक सहायक, रोजगार सहायक द्वारा स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पौधा रोपण का कार्य किया

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 15 अगस्त 2024 को बगहा प्रखंड एक के बसवारिया पंचायत में मुखिया रौशन तिवारी व रोजगार सेवक प्रेम नाथ, कार्यपालक मंजीत जी के द्वारा स्वतंत्र दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक दर्जन फलदार वृक्ष उगाएं गये इस संबंध में मुखिया रौशन तिवारी ने बताया की पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधारोपण आवश्यक है। वृक्ष से धुप में राहत मिलती है। तथा फल भी खाने हेतु प्राप्त होता है। पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु आप सभी भी पेड़ लगाए एवं सहयोग करें मौके पर वार्ड सदस्य और सैकड़ों जन संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायतमझौवा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरा मे बृक्षारोपण कार्य समपन्न

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार दिनांक 14 अगस्त2024 को बगहा 1 के मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मूसहर के द्वारा पर्याबरण संरक्षण के लिएराजकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरा के प्रा़गंण में बृक्षारोपण कार्य किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारीजी के द्वारा पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को इस पुनीत  कार्य के लिए उत्प्रेरित किया गया ।इस पुनीत कार्य में प्रधानाध्यापक के साथ समाजसेवी बिजय गाईन ,सुनीलयादव ,चित्रसेनबाला स्वक्षता प्रवेक्षक अजय कुमार,कृषि सलाहकार रंजीत ठाकुर एवं पंचायत के तमाम गणमान्यलोग उपश्थित रहे।

वृक्षरोपण कार्यक्रम संपन्न बसवारिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी एव ठाकुर जी ने किया वृक्षरोपण

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 14 जुलाई 2024 को बुधवार को बगहा प्रखंड एक के बसवारिया  पंचायत में मुखिया रौशन तिवारी व रोजगार सेवक प्रेम नाथ जी, द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक दर्जन फलदार वृक्ष उगाएं गये।इस संबंध में मुखिया रौशन तिवारी ने बताया की पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधारोपण आवश्यक है।वृक्ष से धुप में राहत मिलती है तथा फल भी खाने हेतु प्राप्त होता है। पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु आप सभी भी पेड़ लगाए एवं सहयोग करें। मौके, ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देवरिया ज़िला जेल में राष्ट्रपर्व मनाने की हुई पहल

Image
एम. ए. हक  पड़रौना कुशीनगर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन मा. डा.उमेश शर्मा के निर्देशानुसार समिति के प्रतिनिधि मंडल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद देवरिया कारागार पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज देवरिया कारागार अधीक्षक प्रेम सागर तथा जेलर राज कुमार वर्मा को भेंट किया देवरिया कारागार में तिरंगा,एवं महिला बंदियो व उनके बच्चों को चॉकलेट बिस्किट, केक ,ट्रॉफी ,आदि बाटा गया वही समिति के पदाधिकारियों ने देवरिया जेल अधीक्षक को समिति द्वारा जिला जेल में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य में भी समिति के नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में विशेष प्रान्तीय सचिव मयंक सिंह व पर्यवेक्षक राज सिंह, पुलिस पब्लिक समन्वयक अमित कुमार यादव, दीपक अग्रवाल, राहुल विश्वकर्मा शामिल रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर स्पर्श घात से 3 व्यक्तियों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त किए

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को ग्राम सभा सपहा थाना रामकोला तहसील कप्तानगंज में विद्युत स्पर्श घात से 3 व्यक्तियों अमरजीत शर्मा, राकेश कुशवाहा व शन्नी शर्मा की दुखद मृत्यु हो गई, जिसका स्थलीय अवलोकन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मौके पर पहुंचकर किया गया मौके पर जिलाधिकारी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किए उक्त सूचना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन टीम को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह के दृष्टिगत हरी झंडी दिखाकर सचल प्रचार वाहनों को किया रवाना - सीडीओ

Image
एम. ए. हक  नियमित साफ सफाई, जागरूकता और स्वच्छता ही है डेंगू से बचाव के उपाय: सीडीओ 12 से 18 अगस्त तक मनाया जायेगा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह कुशीनगर: दिनांक 12 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट से जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सचल प्रचार वाहनों हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने दिखाकर किया साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया भी उपस्थित रहें 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सचल प्रचार वाहन नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर डेंगू से बचाव व जागरूकता का संदेश देते हुए आसपास स्वच्छता एवं नियमित साफ-सफाई करने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे इस दौरान मच्छरों पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कर डेंगू रोग नियंत्रण अभियान में आपसी समन्वय से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ...

राष्ट्रीय लोक अदालत का 14 सितंबर को होगा आयोजन

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: दिनांक 12 अगस्त 2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने समस्त जनपदवासियों को अवगत कराया है कि दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं वाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। अतः जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध है कि दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावें साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये है, उनको प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करावें राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

सेनानायक की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ हर घर तिरंगा यात्रा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: भारत सरकार के आदेशानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर दिनांक 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाये जाने के क्रम में आज दिनांक 13.08.2024 को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर श्रीं आनन्द कुमार आईपीएस महोदय द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया यह तिरंगा यात्रा क्वार्टर गार्ड से प्रारंभ कर , फ़ैमिली लाइन आवास, पुलिस मॉडर्न स्कूल, पी०टी०एस०, चारफाटक ब्रिज, रेलवे कॉलोनी, कौवा बाघ, सरस्वती पुरम होते हुए  फिर वापस पीएसी वाहिनी कैम्प तक पूर्ण किया गया इस अवसर पर शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश कुमार गुप्ता, प्रभारी दलनायक श्री अखिलेश कुमार सहित वाहिनी के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इस रुट मार्च में प्रतिभाग किया गया।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन

Image
एम. ए. हक आयोजन के साथ वीर शहीदों को किया गया नमन गोरखपुर: आज दिनाँक 09/08/2024 को मा० मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ”काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह” का सकुशल आयोजन कर संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों के आयोजन के साथ वीर शहीदों को नमन करने के क्रम में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वाहिनी ब्रास बैंड द्वारा शहीदों की याद में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कैप्टन रामसिंह द्वारा बनाये गये राष्ट्र धुनों का वादन किया गया, संपूर्ण वाहिनी परिसर में वृहद् स्तर पर सफ़ाई अभियान चलाया गया, उसके बाद अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक-एक पेड़ लगाये गये तत्पश्चात् वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों  को “काकोरी एक्शन पर बनी लघु फ़िल्म” दिखाया गया इस अवसर पर सहायक सेनानायक श्री संजय सिंह,शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेन्द्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।