6 वर्षीय बालिका बेत्तिया रेलवे स्टेशन से हुई लापता
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट बिहार: मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के देवान टोली के रहने वाली 6 वर्षीय बालिका सबाना खातून दिनांक 25/08/2024 को बेतिया रेलवे स्टेशन से भटक गई काफी खोजने के बाद भी नही मिली बेतिया रेलवे थाने में आवेदन भी दिया गया लेकिन बालिका को खोजने में रेलवे थाना को अभी तक सफलता नही मिल पायी है। घर वाले काफी परेशान है। नोट: किसी सज्जन को पता लगे तो रेलवे थाना बेतिया या मो0 - 7654628593, 9415377854, 9838145574 पर सूचना देवे