Posts

Showing posts from October, 2023

चार अभियुक्तों को दिलाई गयी 03-03 वर्ष कारवास एवं 4500/-4500/- रु0 (प्रत्येक) को अर्थदण्ड की सजा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर:  दिनांक- 27.10.2023 को ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा मार-पीट व एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर 04 अभियुक्तों को दिलाई गयी 03-03 वर्ष कारवास एवं 4500/-4500/- रु0 (प्रत्येक) को अर्थदण्ड की सजा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना को0 पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/2002 धारा- 323/34/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट में दोषी अभियुक्त के विरुध्द स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा आज दिनांक 27.10.2023 को अभियुक्तगण 1. लल्लन चौहान, 2. रामायन चौहान, 3.नाटे चौहान, 4. छेदी चौहान पुत्रगण ज्वाला चौहान सकिनान बकुलहा ब्रह्मस्थान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को 03-03 वर्ष की सजा एवं 4500/-4500/- रु0 प्रत्येक को अर्थदण्ड से दण्डित किया गया अभियुक्त को स...

सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में छात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक  शाजहांपुर: उत्तर प्रदेश एसपी कॉलेज में पूरा छात्र सम्मेलन हुआ आयोजित  सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में पूरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का शुभारंभ सरदार पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों से हमें जो ज्ञान मिलता है वह आजीवन काम आता है आचार व्यवहार की शिक्षा हमेशा अविस्मरणीय रहती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यालय से सदैव जुड़े रहना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज के पढ़े हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं जो हमारे लिए गौरव की बात है। इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन में न दूसरों का अपमान करता है और न अपना अपमान सहन करता है उन्होंने का शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है इसलिए हमें हर हालत में उत्तम शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और नशीले पदार्थों के सेवन से सदैव दूर रहना चाहिए। सम्मेलन को पूर्व छात्र विशाल सक्सेना, अंकुर कटियार रजत मिश्रा...

न्याय न मिलने पर 1नवम्बर से पुनः आमरण अनशन पर बैठेगी पीड़िता

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग निवासिनी एक पीड़िता जिम्मेदारो की अनदेखी तथा एसडीएम पडरौना के आश्वासन के बावजूद भी दिए गए समय तक कोई सकारात्मक पहल न हो पाने की स्थिति में अपने काश्तकारी की भूमि पर कब्जा हेतु पुनः 1 नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठने हेतु जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उक्त गांव निवासिनी तरिकुन निशा की काश्तकारी की भूमि पर बगल  गांव के एक दबंग पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कब्जा कर लिया गया है।जिसके सन्दर्भ में पीड़िता हर जिम्मेदार के चौकठ पर माथा टेक अपनी भूमि पर कब्जा हेतु गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा थकहार कर पीड़िता 18 सितम्बर को  आमरण अनशन पर बैठी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसडीसीम ने शीघ्र ही मामले के निस्तारण का  लिखित आश्वासन दे अनशन समाप्त कराया।लेकिन एसडीएम द्वारा दिये गए समय से भी अधिक समय बीत जाने पर भी कोई कार्यवाई न होने से छुब्ध पीड़ित आगामी 1 नवम्बर से पुनः दुबारा आमरण अनशन पर बैठने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र...

थाना तरया सुजान पुलिस व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान खनिज(बालू) लदे 02 अदद ट्रक को किया गया सीज/चालान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को थाना तरया सुजान पुलिस व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान खनिज(बालू) लदे 02 अदद ट्रक को किया गया सीज/चालान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान मय टीम व जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान कुल 02 अदद ट्रक जिसमें बालू लदा था जिसका खनन सें संबंधित वैध प्रपत्र नही थे का सीज/चालान कर अन्य विभागो से सम्पर्क कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है चालान किये गये वाहनों का विवरण 1. वाहन ट्रक संख्या UP 53 FT 4917 2. वाहन ट्रक संख्या UP 53 ET 9595 कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम 2. जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह जनपद कुशीनगर मय टीम।

बाल विकास परियोजना नेबुआ नौरंगिया पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की बैठक

Image
मुसैयद अली की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के बाल विकास परियोजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने आज दिनांक 26-10-2023को एक आवश्यक बैठक की जिसमें पोषण टैकर और लम्बाई वजन टी0एच0आर0 होम विजिट एवं लाभार्थियों का आधार कार्ड और मोबाइल वेरीफाई के बारे में बताया गया तथा प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 सीता देवी मुख्य सेविका सुमित्रा श्रीवास्तव व  सेक्टर लीडर  शबनम खातून, प्रेम शीला मिश्रा, गायत्री देवी, विमला श्रीवास्तव,मीना देवी, अर्चना देवी,निलीमा सिंह, प्रियंका द्धिवेदी,संगीता तिवारी, सिंगारी देवी व विन्दू देवी आदि आगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रही।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूला पॉलिटेक्निक का छात्र

Image
एम. ए. हक उत्तर प्रदेश: हंडिया। प्रयागराज। कस्बा स्थित एक लाज में संदिग्ध परिस्थितियों में पॉलीटेक्निक का छात्र फांसी पर लटक गया। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के थाना निबैया के परसोनी गांव निवासी निखिल मधेसिया पुत्र परशुराम मधेशिया हंडिया पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। वह हंडिया स्टेशन रोड पर मौजूद एक लाज में रहकर पढ़ाई करता था बुधवार के दिन काफी देर तक जब छात्र कमरे के बाहर नहीं निकला तो पड़ोस में रह रहे छात्रों ने उसका दरवाज खटखटाया जवाब ना मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते छात्रों द्वारा घटना की जानकारी हंडिया पुलिस को दी मौक़े पर पहुंची हंडिया पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा कमरे के अन्दर निखिल छत के चुले में  रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रहा था आवश्यक कार्यवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जी०एफ० कॉलेज और पुलिस कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ दिया गया ज्ञापन

Image
एम. ए. हक  शाजहांपुर: दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को छात्र नेता रजत मिश्रा ने जिले के छात्र समुदाय को प्रभावित करने वाली असंवैधानिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई छात्रों के साथ जीएफ काॅलेज स्टाॅफ और पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार का समय के साथ निरंतर बढ़ता जा रहा है। शिकायती पत्रो एंव ज्ञापन के पहाड़ लग गये है परंतु प्रशासन की ओर से कार्यवाही के झूठे आश्वासन सच होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बीते दिनों कुछ छात्र शिक्षा प्रणाली और कानून प्रवर्तन के भीतर कथित कदाचार और भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर चिंताओं को प्रशासन को बताने के लिए आगे आए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के द्वारा ज्ञापित किया‌‌ ज्ञापन में गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज और स्थानीय पुलिस कर्मियों के खिलाफ 5 सूत्री शिकायत की रूपरेखा दी गई है। इन शिकायतों में जीएफ कॉलेज के भीतर वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार, जीएफ कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा छात्रों का आर्थिक-मानसिक शोषण और यहां तक कि छात्रों को झूठे मुकदमों में फंसाने के आरोप भी शामिल थे इसके अलावा, ज्ञापन में छात्रों ने बता...

थाना नेबुआ नौरंगिया मे एक दिन के लिए बनाया गया कु0 प्राची तिवारी को थाना प्रभारी

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 24.10.2023 को महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति फेज-04 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल की अनुमति से थाना नेबुआ नौरंगिया पर कु0 प्राची तिवारी निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया जो कि बीएससी नर्सिंग की छात्रा हैं। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश कार्यकारणी के निर्देश के क्रम में की गई बैठक

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: दिनाक़ 22-10-2023 को शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति कुशीनगर के बुधापार्क में प्रदेश कार्यकारणी के निर्देश के क्रम में बैठक आहूत की गई,जिलाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने बैठक में संघठन द्वारा यूपी के प्रशिक्षित टेट,सी टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के भविष्य सरक्षण के लिए संघठन द्वारा किया जाने वाले प्रयास पर प्रकाश डाला, रमेश यादव जी, प्रताप नारायण मिश्र जी, मनोज मिश्र ने संघठन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के संबंध मे विचार व्यक्त किए,वही संघठन के जिला महामंत्री राजकुमार पाण्डेय जी ने संघठन द्वारा हायर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल जी द्वारा बहस कर पीड़ित यूपी के टेट उत्तीर्ण sm को न्याय दिलाने की बात कही,प्रदेश अध्यक्ष श्री गुड्डू सिंह जी ने फोन द्वारा बैठक को संबोधित किया गया और बैठक में उपस्थित शिक्षामित्रों के प्रश्नों का जवाब दिया और जीत के लिए आश्वस्त किया मनोज द्विवेदी ने कहा की टीम पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है, शासन से लेकर न्यायालय तक अपनी पीड़ा पहुंचा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है,हमे पूर्ण विश्वास है कि लोकप्र...

विधायकगण के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में आरडीएसएस की बैठक हुई संपन्न

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: मा0 विधायक हाटा मोहन वर्मा, मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, मा0 विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में माननीय विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, व विधायक प्रतिनिधि रामकोला द्वारा अपने- अपने विधान सभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के उपर से गुजर रहे एलटी लाइंस, 11 केवी,33 केवी की तारों के बारे में अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उपर जा रहे तारों का टीम बनाकर सर्वे कराने सहित एस्टीमेट तैयार करा कर  प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देशित किया। मा0 विधायक हाटा मोहन वर्मा ने जर्जर तारों की समस्या से अवगत कराया , जिसपर जिलाधिकारी ने कहा की जर्जर तारों को बदलना अत्यंत आवश्यक है। अतः इसे एक्सइएन विद्युत बदलवाना सुनिश्चित करें तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जनपद में चल रही विद्युत आपूर्ति व विद्युत अस्थिरता (फ्लक्चु...

मुख्यमंत्री जी द्वारा गोरखपुर में 22 अक्टूबर को बृहद रोजगार मेले का शुभारंभ

Image
एम. ए. हक  सौ से अधिक कंपनियां 15,000 से अधिक पदों पर करेंगी भर्तियां जनपद के इच्छुक युवा भी करें मेले में प्रतिभाग*  कुशीनगर: दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दिनांक-22.10.2023 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, गोरखपुर के परिसर में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार के कर कमलों द्वारा आयोजित किया जायेगा उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा लगभग 15,000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है, जिसमे हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एम0बी0एम0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, आई०टी०आई०, पालिटेक्निक इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिला सेवायोज...

बेगम अख्तर पुरस्कार" हेतु आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर 2023 तक निर्धारित

Image
एम. ए. हक  कुशीनगर: दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा / ठुमरी / गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को "बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू० 05.00 लाख (पांच लाख मात्र) की धनराशि एवं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया है कि "बेगम अख्तर पुरस्कार" हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप पर 15 नवंबर 2023 तक किया जा सकता है। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट  http://upculture.up.nic.in  पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 15 नवंबर को  सायं 05:00 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल, लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार के लिए अर्हताओ के विवरण में बताया है कि आवेदक उत्...

एनडीआरएफ ने पीजी कॉलेज तमकुही राज कुशीनगर के बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव का गुण

Image
एम. ए. हक  स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत छात्रों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण कुशीनगर: दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित किया गया 11 एनडीआरफ के *उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में रीजनल रिस्पांस सेंटर(आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला की अगवाई में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के अंतर्गत आज पीजी कॉलेज तमकुहीराज में एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर गले में फसी वस्तुओं को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो का अस्पताल से पूर्व उपचार, तात्कालिक स्टेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस राफ्ट बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण...

विधवा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  जनपद कुशीनगर के खड्डा के महाराणा प्रताप चौक के निकट अनुसूचित जाति की विधवा के जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।शिकायत करने पर अब वृद्धा को हत्या की धमकी दे रहे हैं। खड्डा कस्बे के अंबेडकर नगर मुहल्ले की रहने वाली विधवा शांति देवी ने बताया कि कई साल पहले पति की मृत्यु हो गई है,एक पुत्र है जो मानसिक रूप से कमजोर है। कस्बा के महाराणा प्रताप चौक के पास उसकी जमीन है जिस पर उसके पट्टीदार किशोर पुत्र जगदेव,उमेश पुत्र किशोर इत्यादि ने जबरन झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है। जमीन पर जाने पर मारने के लिए दौड़ते हैं।अनेकों बार स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी न्याय मिलता न देख लाचार हो इस बाबत दिनांक 7अक्टूबर को खड्डा तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद खड्डा थाने में पुलिस एवं नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के मौजूदगी में समझौता हुआ जिसमें यह तय हुआ कि दिनाँक 13अक्टूबर 2023 तक जमीन को खाली कर देंगे लेकिन अभी तक दबंगों ने कब्जा नहीं हटाया है। वहीं दूसरी तरफ किशोर पुत्र जगदेव व उमेश पुत्र किशोर द्वारा बिहार...

नशे के हालत में सोनू गोड़ अपनी ही बाइक से गिरे हालत गंभीर

Image
लोरिक यादव की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के भुजौली बाजार थाना खड्डा  के रहने वाला सोनू गोड पुत्र शंकर गोड उम्र 28 वर्ष वह अपनी बाइक up 57 AU 4086 एचएफ डीलक्स है। वह नेबुआ रायगंज से खड्डा की तरफ जा रहा था तब तक नेबुआ रायगंज में वह अपने आप बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पता लगाने पर वह बहुत ही ज्यादा शराब पिया था।

अब पंचायत सहायक भी करेंगे ईकेवाईसी

Image
एम. ए. हक  ईकेवाईसी न कराने वाले किसान होंगे पी०एम० किसान सम्मान निधि से वंचित कुशीनगर: दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद में 120000 किसान ऐसे है। जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। अतः वे  किसान शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो जायेगें उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि वे तत्काल अपना ईकेवाईसी अपडेट करा लें ऐसे लोग अपने ग्राम के कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायक ग्रुप सी०, बी०टी०एम० ए०टी०एम०, पंचायत सहायक, बी०सी० सखी के माध्यम से ईकेवाईसी करा लें या फिर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ईकेवाईसी अपडेट करा सकते है। किसान अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर पी०एम० किसान एप्प डाउनलोड कर अपने आधार नंबर ......के द्वारा अपना फेसियल ईकेवाईसी करा सकते है। मोबाइल पर एप से इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया है कि इसके लिए सर्वप्रथम किसा...

शांति माहौल के बीच नवरात्रि पर्व पर निकली कलश यात्रा

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 15 अक्तूबर 2023 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को चौतरवा थाना क्षेत्र के सभी मंदिर एव कलश स्थापना का जलभरी यात्रा गंडकी नारायणी नदी के पावन तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश में जल भर कर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने दुर्गा पूजा के अलग अलग मंदिर कमेटी कलश स्थापना के अध्यक्ष के नेतृत्व में जय माता दी उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया नवरात्र के पहले दिन या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: मंत्र के साथ मां शैलपुत्री की पूजा आरंभ हुई।इसको लेकर थाना क्षेत्र के अधिकतर मंदिरों व घरों में कलश स्थापना के चलते भक्तिमय माहौल बना रहा। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर मां दुर्गा की आराधना की। दुर्गा मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन कर दुर्गा मां का पूजन कार्यक्रम शुरू किया गया।चौतरवा थानाध्यक्ष स पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जलभरी यात्रा को लेकर पुलिस प्रशा...

25बर्ष पहले हुए समझौता को नही मानते राम नरेश के घर वाले

Image
नित्यानंद की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के नौका टोला में रास्ते के विवाद को लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती दुलारी देवी द्वारा समझौता कराया गया था जिसमें सुदामा रामनरेश नगई द्वारा समझौता इस प्रकार हुआ था कि डेढ़ हाथ सुदामा व डेढ़ हाथ रामनरेश द्वारा रास्ता दिया गया था आज के डेट में रामनरेश के पुत्र पूजन व उनके परिवार जनों द्वारा नही माना जा रहा है उस रास्ते में पूजन अपना दीवार चलाने जा रहे है इसी मेंटर को लेकर पूजन मुख्यमंत्री के वहां गये थे अगर पूजन रास्ता नही देते हैं तो नग ई के परिवार जन घर से बाहर नही निकल सकते है जो न्याय हित में उचित नही है इस विवाद को देखते हुए दिनांक 13-10-2023 को ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा बैठक की गयी थी लेकिन राम नरेश के परिवार जनों द्वारा पंचायत को मानने को तैयार नहीं है।

छात्र नेता रजत मिश्रा प्रोफेसरीय विरोध के बावजूद गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज समिति के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन के साथ सार्थक बातचीत में लगे हुए हैं।

Image
एम. ए. हक शाजहांपुर: घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, छात्र नेता रजत मिश्रा ने प्रोफेसरों के एक समूह के कड़े विरोध का सामना करने के बावजूद, गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज समिति के अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन के साथ रचनात्मक बातचीत करके सुर्खियां बटोरीं 11 अक्टूबर, 2023 को हुई बैठक, इसके होने से पहले विवादों और बहस में घिरी हुई थी। प्रतिष्ठित संस्थान के कई प्रोफेसरों ने रजत मिश्रा जैसे छात्र नेता के कॉलेज समिति के अध्यक्ष के साथ चर्चा करने के विचार पर कड़ा विरोध व्यक्त किया था। उन्होंने तर्क दिया कि इस तरह की बातचीत स्थापित व्यवस्था को बाधित कर सकती है और शैक्षणिक माहौल को खतरे में डाल सकती है। हालाँकि, छात्र अधिकारों और चिंताओं की वकालत के लिए जाने जाने वाले रजत मिश्रा अविचलित रहे। उन्होंने बैठक को प्रशासनिक निकाय और छात्र समुदाय के बीच की दूरी को पाटने के एक अवसर के रूप में देखा। उनके विचार में, छात्रों और कॉलेज के कामकाज दोनों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के समाधान के लिए रचनात्मक चर्चा आवश्यक थी सैयद मोइनुद्दीन के दौरे की खबर पाकर रजत मिश्रा ने उनसे मिलने का प्रयास करा ...

25 बर्ष पहले हुए समझौता को नही मानते राम नरेश के घर वाले

Image
नित्यानंद की रिपोर्ट: जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के नौका टोला में रास्ते के विवाद को लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती दुलारी देवी द्वारा समझौता कराया गया था जिसमें सुदामा रामनरेश नगई द्वारा समझौता इस प्रकार हुआ था कि डेढ़ हाथ सुदामा व डेढ़ हाथ रामनरेश द्वारा रास्ता दिया गया था आज के डेट में रामनरेश के पुत्र पूजन व उनके परिवार जनों द्वारा नही माना जा रहा है उस रास्ते में पूजन अपना दीवार चलाने जा रहे है इसी मेंटर को लेकर पूजन मुख्यमंत्री के वहां गये थे अगर पूजन रास्ता नही देते हैं तो नग ई के परिवार जन घर से बाहर नही निकल सकते है जो न्याय हित में उचित नही है इस विवाद को देखते हुए दिनांक 13-10-2023 को ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा बैठक की गयी थी लेकिन राम नरेश के परिवार जनों द्वारा पंचायत को मानने को तैयार नहीं है।

नि:शुल्क कटे होंठ व कटे तालु की सर्जरी के लिए गोरखपुर भेजे गए दो पीड़ित

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से दुदही विकास खंड के दो बच्चों को कटे होंठ व कटे तालु की नि:शुल्क सर्जरी के लिए शुक्रवार को गोरखपुर स्थित सावित्री अस्पताल भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के आरबीएसके की बी टीम के चिकित्सक डा. सुभाष यादव व डा. पूनम यादव ने बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्वत निवासी वैष्णवी पुत्री रत्नेश सिंह व पडरौन मंडुरही निवासी शोएब पुत्र अमजद अंसारी जन्मजात उक्त रोग से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज में तीन दिन का समय लगेगा नि:शुल्क सर्जरी के बाद पीड़ित ठीक हो जाएंगे और आगे का जीवन आत्मविश्वास के साथ बिताएंगे। इसके पूर्व गोसाई पट्टी निवासी रितिक पुत्र रामनिवास पटेल व दुबौली निवासी संजना वर्मा पुत्री बुद्धु वर्मा का सफल इलाज गत सितंबर माह में हो चुका है। डा. यादव ने अपील की कि इस बीमारी से पीड़ित पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आरबीएसके व स्माइल ट्रेन के संयुक्त अभियान मे उपचार के लिए जागरुकता हेतु जनसामान्य को जिम्मेदारी निभानी होगी।

मंडार बिन्दवलिया में निकाल गया कलश यात्रा

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया में आज दिनांक 13-10-2023को ग्राम प्रधान व एड़ियों पंचायत के द्धारा पंचायत भवन से लेकर ब्लॉक तक कलश यात्रा गांजा बाजा व धूमधाम से निकाला गया लोगो ने चढ बढ़ कर भाग लिया गया मेरा माटी मेरा देश के तहत घर घर से मिट्टी लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंच कर शोभा बढ़ाया गया तथा देश को संबोधित किया गया।

क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री से समाजिक कुंभ स्थल पर सुविधाओं की किया मांग

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर  , सुविधाओं के विकास की मांग की है। कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर माँ नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर भेंट कर समाजिक कुंभ स्थल पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग की है। लिखित पत्र में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है। कि धार्मिक महत्व की ऐतिहासिक नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर मौनी अमावस्या, कार्तिक पूर्णिमा व चैत्र वरिणी पर्व पर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। छितौनी- बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर प्रत्येक वर्ष मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले माँ नारायणी सामाजिक कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए घाट, सीढ़ी, श्रद्धालु ...

मनाया गया महात्मा गांधी व शास्त्री जी का जन्मदिन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट नगरपालिका परिषद पडरौना कार्यालय के प्रांगण में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व लाल बहादुर में शास्त्री की जन्मजयंती के अवसर पर अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा झण्डारोहण कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गयी व सभागार में सभी आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के पश्चात प्रभात फेरी निकालते हुए तिलक चौक होते हुए जलकल भवन में पुनः ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा सहित अन्य सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। नपाध्यक्ष ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए ग्राम व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि140 करोड़ जनसंख्या की संयुक्त ताकत से ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। साथ ही नपा के सभी सफाई नायकों व सफाई सेवकों को 15...

सेनानायक श्री कुन्तल किशोर के अध्यक्षता में मनाया गया महात्मा गांधी जी का जन्मोत्सव

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  26वी वाहिनी पीएसी गोरखपुर गोरखपुर: 02 अक्टूबर 2023 को सेनानायक महोदय श्री कुन्तल किशोर आईपीएस के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया महोदय ने महापुरुषों को पुष्प अर्पण कर कोटि कोटि नमन कर कर्तव्यनिष्ठा,ईमानदारी और निष्पक्षता से देश सेवा की शपथ ली तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलायी एवं गांधी जी के स्वस्थ भारत ,स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किया और उनकी सराहना की इस अवसर पर प्रभारी सैन्य सहायक मो. इक़बाल सिद्दीक़ी ,दलनायक श्री विनय कुमार राय, शिविरपाल श्री लूदर सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक श्री संदीप यादव सहित वाहिनी के सभी अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

राजकुमार पाण्डेय बने शिक्षामित्र संघ के कुशीनगर जिलाध्यक्ष

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  श्री पाण्डेय सन् 2006 में शिक्षामित्रों के लिए लखनऊ के जेल में भी बिताये थे  3 दिन कसया कुशीनगर आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के निर्देश पर विकासखंड कसया के संविलियन विद्यालय पोखारभिंडा के शिक्षा मित्र राजकुमार पाण्डेय को संघ के कुशीनगर का जिलाध्यक्ष के पद पर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा वह कार्यकारी प्रदेश महामंत्री उमेश कुमार पाण्डेय द्वारा नामित किया गया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा मित्र हित में जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा सभी शिक्षामित्रों  की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा बताते चलें कि शुरू से ही संघ के प्रति समर्पित रहे श्री पाण्डेय सन् 2006 में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिले के पदाधिकारी थे उस समय लखनऊ मे विशाल धरना प्रदर्शन था जिसमें वे लखनऊ के जेल में तीन दिनों तक रहे थे श्री पाण्डेय इसके पूर्व संघ के जिला कोषाध्यक्ष के पद पर थे जिलाध्यक्ष नामित किए जाने पर रामकु...

विद्यालय में मनाई गई गाँधी जंयती, चला स्वच्छता अभियान

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट   जनपद कुशीनगर के एनएच 28 पर फाजिलनगर के निकट स्थित पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जंयती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रंबधक ई० ओ०पी० सिंह ने झंडारोहण किया तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह ने भी दोनों महापुरुषों के चित्र को पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रबंधक ईo ओ०पी० सिंह ने कार्यक्रम में आगे बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई तथा स्वच्छता के संदेश को दूसरों तक पहुंचाने के लिए सभी काे प्रेरित भी किया प्रबंधक श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने हमेशा स्वच्छता पर विशेष बल दिया क्योंकि जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ ईश्वर का वास होता है।स्वच्छता हम सभी की नैतिक जिम्मे...

महात्मा गांधी जयंती पर चित्र कला को प्रदर्शित किया गया

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट भैसही विद्यालय पर बच्चों ने कला कौशल दिखाया  कसया कुशीनगर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भैसही में सोमवार को एआर एपी मोहम्मद सुफियान आरफी के देख रेख में महात्मा  गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान एआरएपी मोहम्मद सुफियान आरफी के देख रेख में बिधालय के छात्र छात्राओं  द्वारा स्वच्छता जागरुकता सम्बंधित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया और बच्चों को स्वच्छता अभियान के लिए संकल्प दिलाया गया और बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए गति बिधि के द्वारा संकल्प बृक्ष को दिखाया गया और बच्चों को अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए महात्मा गांधी जयंती पर बापू को स्वचछाजलि दिया गया और संकल्प लिया गया इस दौरान एआरएपी मोहम्मद सुफियान आरफी द्वारा स्वच्छता पर चित्र कला को बनाने वाले सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीना मल्ल  सहायक अध्यापक सोनी सेठ, आनंद मिश्र, शिक्षा मित्र कांति वर्मा, रिजवानुल्लाह अंसारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता यादव, सुनीता राय आदि मौजूद रहे।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद दूसरे पक्ष के पति-पत्नी, बेटा-बेटी सहित पांच की हत्या

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में एक परिवार की पांच लोगों समेत छह लोगों की हत्या की गई है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई मौके पर पुलिस पहुंच गई। देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह भूमि के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच गई। वहां धारदार हथियार और असलहों से लैस लोगों ने पति, पत्नी दो बेटी, एक बेटे को मार डाला। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके डीएम, एसपी सहित कई थानो की पुलिस पहुंच गई रुद्रपुर कोतवली के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे के पास है। जिसका विवाद काफी समय से दोनों पक्षों में चला आ रहा है। इसमें प्रेम ने धान की रोपाई कराई थी सुबह विवादित भूमि पर प्रेम गए थे और इसी बीच सत्य प्रकाश से विवादित भूमि को लेकर बहस हो गई। देखते ही धारदार हथियार से पूर्व जिला पंचायत सदस...